Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla

शिमला : गर्ल्स कॉलेज RKMV में भिड़ी ABVP-SFI की छात्राएं, रॉड व डंडों से किया हमला

मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज, जांच कर रही पुलिस

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला गर्ल्स कॉलेज RKMV में छात्र संगठन ABVP और SFI की कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस दौरान कई छात्राएं घायल हुई हैं। मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई है।  ABVP और SFI छात्राओं ने सदर थाने में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक RKMV कॉलेज में ABVP कैंपस इकाई की छात्राएं लौंगवुड में स्टॉल पर खड़ी मोमोज खा रही थीं। इसी बीच वहां पर SFI छात्राएं यहां पहुंच गए। इनके साथ कुछ SFI के छात्र कार्यकर्ता भी थे। इनके बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर दरात, रॉड व डंडों से हमला कर दिया।  इस हमले में तकरीबन एक दर्जन छात्राओं को गंभीर चोटें आईं और कुछ घायल छात्राएं आईजीएमसी में उपचाराधीन हैं।

राष्ट्रीय युवा संसद में पहले स्थान पर रहीं शिमला की आस्था, राज्यपाल ने नवाजा

ABVP की कार्यकर्ता पर्वी बस्टा ने मामला दर्ज करवाया है कि जब वे कुछ लड़कियों के साथ लौंगवुड में मोमोज खा रहे थे तो कुछ लड़कियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। यही नहीं, उन पर डंडों से भी हमला किया गया। यह सभी लड़के और लड़कियां SFI से संबंधित हैं।  पर्वी ने कहा कि एसएफआई को कन्या महाविद्यालय में बैन किया जाए और आउटसाइडर्स गुंडों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले-‘लोकतंत्र की हत्या कर रही सुक्खू सरकार’

उधर, SFI की कार्यकर्ता दीक्षा चौहान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वे कॉलेज कैंपस में महिला दिवस की तैयारी कर रहे थे उसी समय उसकी दोस्त मोनिका का फोन आया कि उस पर कुछ लड़कियों ने हमला किया है। जब वे चैक करने गए तो पाया कि ABVP की कार्यकर्ता उनके साथ मारपीट कर रही थीं। उन्होंने उन लोगों पर भी हमला किया।

हिमाचल में 286 स्कूल बंद : अभी और शिक्षण संस्थान बंद करने की तैयारी में सुक्खू सरकार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Crime Shimla

शिमला : पब्बर नदी में मिला युवक का शव, ‘हत्या या आत्महत्या’ जांच में जुटी पुलिस

अभी तक नहीं हो पाई पहचान

शिमला। जिला शिमला के रोहडू में पब्बर नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि रोहड़् पुलिस थाना के क्षेत्र मेंहदी के पास पब्बर नदी में एक युवक का शव पड़ा है।

ऊना : पीड़ा से कराह रही थी गर्भवती, स्टाफ ने एंबुलेंस में करवाया सफल प्रसव 

मृतक की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। शव को देखकर लग रहा है कि लंबे समय से पानी में पड़ा रहा। जिसकी वजह से शरीर फूल चुका है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है कि युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है।

सांसद सरोज पांडेय का दावा, सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी बीजेपी 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

ऊना युवती मर्डर केस : फिल्लौर से धरा आरोपी, गला घोंटकर ली थी जान

मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर मिला था युवती का शव

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला के पुलिस स्टेशन अंब के तहत मुबारकपुर-भरवाईं रोड पर घेवट बेहड़ में युवती मर्डर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामलवे की जांच को गठित एसआईटी ने आरोपी को फिल्लौर (जालंधर) से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को वीरवार रात को धरा।

ऊना : मुबारकपुर में गला घोंटकर फेंकी थी पंजाब की युवती

आरोपी महकदीप सिंह (21) फिल्लौर जालंधर का रहने वाला है। युवती भी फिल्लौर क्षेत्र की रहने वाली थी। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में ही पता चल पाएगा कि उसने इस वारदात को कब, क्यों और कैसे अंजाम दिया।

आरोपी ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि 23 जनवरी सोमवार को  ऊना जिला के  भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर उपमंडल अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे युवती का शव बरामद किया गया था।

ऊना के भरवाईं-मुबारकपुर रोड पर मिले शव की हुई पहचान, पंजाब की रहने वाली युवती

शव मुबारकपुर से भरवाईं की तरफ मुबारकपुर से करीब एक किलोमीटर आगे सड़क किनारे नीचे झाड़ियों में पड़ा मिला। मामले की सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी। युवती ने काली जीन, लाल रंग का स्वेटर पहन रखा था और उसके गले में मफलर भी लिपटा हुआ था।

पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर ही एक मोबाइल भी बरामद किया था। इसके अलावा पुलिस को घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिल पाया था। पुलिस ने मामले में एएसपी ऊना प्रवीण कुमार, डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद और एसएचओ पुलिस स्टेशन अंब आशीष पठानिया की अगुवाई में एसआईटी का गठन किया। एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।

परिजनों को लगा सहेली की शादी में गई है बेटी, आ गई मौत की खबर …

पुलिस से समक्ष सबसे पहले चुनौती युवती की पहचान थी। पुलिस टीम ने युवती की पहचान के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस थानों से किसी भी तरह की गुमशुदगी का मामला दर्ज होने की लॉग मांगी थी। इसके बाद युवती की पहचान हुई।

युवती की पहचान बलजीत कौर उर्फ नेहा उम्र 21 वर्ष पुत्री रामजी निवासी मोहल्ला संतोखपुरा तहसील व थाना फिल्लौर जिला जालंधर (पंजाब) के रूप में हुई। पहचान होने के बाद पुलिस ने युवती के परिजनों से संपर्क किया। पता चला कि नेहा घर पर परिजनों को ये बोलकर निकली कि वह सहेली की शादी में जा रही है।

पहचान होने के बाद पुलिस ने मेडिकल कॉलेज टांडा में युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती का मर्डर गला घोंटकर किया जाना बताया गया। युवती के गले में लिपटे मफलर से गला घोंटने के कयास लगाए गए।

Breaking – शिमला के नारकंडा में टकराई दो गाड़ियां, तीन पर्यटक घायल

इसके बाद एसआईटी ने आरोपी की धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिए। युवती की कॉल डिटेल खंगाली गई। गहन जांच के बाद पुलिस टीम आरोपी तक पहुंची। आरोपी को फिल्लौर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गौरतलब है कि युवती के पिता मजदूरी करते हैं। उनके दो बेटे और एक बेटी नेहा है। नेहा दसवीं तक पढ़ी थी और पढ़ाई के बाद घर पर ही रहती थी। 20 जनवरी को उसके भाई ने बहन नेहा को सेकंड हैंड मोबाइल खरीद कर दिया था।

21 जनवरी को नेहा ने मां से कहा कि वह सहेली की शादी में जा रही है और वह दो दिन बाद आ जाएगी। 23 जनवरी को नेहा का शव अंब के घेवट बेहड़ में सड़क किनारे बरामद किया गया। अंब थाना से 24 जनवरी को परिजन मौके पर पहुंचे जहां पर उन्होंने शव की शिनाख्त की।

शिमला घूमने आए पर्यटकों की कार HRTC बस से भिड़ी, दो लोग घायल

ASI और हेड कांस्टेबल के पदों के लिए आयु सीमा में छूट-आवेदन तिथि भी बढ़ी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल में पति ने पीट-पीट कर मार डाली पत्नी, पश्चिम बंगाल निवासी

शिमला। हिमाचल में पति द्वारा पत्नी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। राजधानी शिमला के समरहिल में पति द्वारा पत्नी की निर्मम पिटाई से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के निर्मल उराव ने करीब 30/40 दिन पहले किराए का कमरा लिया था।

हिमाचल: फरवरी में होगी HAS मुख्य परीक्षा , आवेदन की तिथि बढ़ाई

आपसी कहासुनी के बीच अपनी पत्नी पुशीता को इतना पीटा की कमरे में ही उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नी पुशीता की उम्र करीब 27/28 साल बताई जा रही है। पुलिस द्वारा शव को आईजीएमसी (IGMC) ले जाया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निर्मल उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Job Breaking: आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया-26 तक आवेदन

धार्मिक स्थलों में घरेलू दरों पर बिजली शुल्क लेने पर होगा विचार : सीएम सुक्खू

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Una State News

पंजाब में HRTC चालक पर तेज धारदार हथियार से हमला, यूनियन भड़की

मान सरकार को एक हफ्ते का दिया अल्टीमेटम

शिमला। पंजाब के नंगल क्षेत्र में एचआरटीसी (HRTC) चालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। चालक पर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया। चालक पर हमले की घटना से एचआरटीसी चालक यूनियन भड़क गई है।

यूनियन ने मांग की है कि पंजाब पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें, नहीं तो पंजाब में एचआरटीसी के रूटों पर पहिए रोक दिए जाएंगे। यूनियन ने पंजाब सरकार को एक हफ्ते का अल्टीमेटम दिया है।

Breaking: हिमाचल लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती

HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जोगिंदर नगर डिपो की बस देहरादून से आ रही थी। सोमवार देर रात्रि करीब 12 बजे चालक पर नंगल में तेज धारदार हथियार से हमला किया गया।

ऊना के संतोषगढ़ के पास टिप्पर चालक बस ड्राइवर पर हमला कर वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद एचआरटीसी परिचालक और चालक सड़क पर बैठ गए और सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची।

एग्जिट पोल से खुश हो ले भाजपा, 8 दिसंबर को बनेगी कांग्रेस की सरकार

HRTC चालक यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी अभी पंजाब पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस प्रकार की मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। चालक यूनियन मांग करती है कि जल्द से इस मामले में पंजाब पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई करे। अन्यथा HRTC चालक पंजाब में सेवाएं नहीं देंगे।

उन्होंने कहा कि यूनियन पंजाब सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम देती है। प्रबंधन के समक्ष भी यह मामला उठाया गया है। वहीं, मान सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिन के बाद जो भी सरकार सत्ता में आएगी यूनियन उसका पूरा समर्थन करेगी। सरकार के समक्ष कर्मचारियों के मुद्दे उठाए जाएंगे।

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने इन 4 पोस्ट का रिजल्ट भी निकाला

बिलासपुर : गोविंद सागर झील में डूबा युवक, नहाने उतरा था-फिसला पैर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

HPU में चले पत्थर-रॉड : कुछ छात्र घायल, छावनी बना कैंपस

ABVP और SFI कार्यकर्ताओं में हुई झड़प

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक बार फिर छात्र संगठनों के बीच हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह ABVP और SFI के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। घायलों को इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया है। विवि कैंपस में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस कैंपस में मौजूद है।

शिमला में PRTC बस ने कुचला राहगीर, धर्मशाला निवासी युवक की मौत

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 8:45 बजे समरहिल गेट पर खड़े ABVP और SFI के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दो कार्यकर्ताओं के बीच शुरू हुई बहस लड़ाई में बदल गई। दोनों के साथ और भी छात्र मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते दोनों तरफ से छात्रों ने एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया।

HPSSC: स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की Answer Key जारी

इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान ABVP के छात्र कैंपस की ओर भाग गए जिनके पीछे एसएफआई के छात्र भी चले गए। एसएफआई के छात्र समरहिल चौक की ओर वापस आ गए थे। उसके बाद एबीवीपी के 40-50 छात्र हाथ में पत्थर लेकर ऊपर से गेट की ओर आए और पथराव करने लगे।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

पुलिस बल ने उनको रोकने की कोशिश की लेकिन पथराव चलता रहा। इस दौरान SFI के 60-70 छात्र भी नीचे से रॉड इत्यादि लेकर आए तो एबीवीपी के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए। पीछे से एसएफआई के छात्र भी केमिस्ट्री डिपार्टमेंट में घुस गए और दोनों छात्र संगठन अंदर लड़ाई करने लगे। इस दौरान एबीवीपी के कुछ छात्रों को सिर पर चोट आई हैं। पुलिस बल विश्वविद्यालय में तैनात है।

हिमाचल विस चुनाव : 8 दिसंबर को ‘ड्राई डे’, इन शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी

छात्र संगठनों ने एक-दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। कुछ कार्यकर्ताओं का कैंपस में लोहे की रॉड और डंडे लेकर भी पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा : ठानपुरी की महिला के कातिल पति और भांजे को आजीवन कारावास

अदालत ने विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना भी लगाया
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के ठानपुरी क्षेत्र में महिला के कातिल पति और उसके भांजे को उम्रकैद की सजा सुनाई है, साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना भी किया है। मामला वर्ष 2016 का है। पुलिस के बाद मामला सीआईडी को सौंपा गया था। मामले में 20 अगस्त 2018 में चालान पेश किया गया था।
इसके बाद मामला कोर्ट में चला। 15 नवंबर 2022 को अपर सत्र न्यायालय, कांगड़ा की अदालत ने हत्या मामले में महिला के पति विनय कुमार पुत्र मखलोई राम निवासी ठानपुरी नगरोटा बगवां और उसके भांजे अश्वनी कुमार पुत्र पारस राम निवासी मुहलकड़ चाहड़ी नगरोटा बगवां जिला कांगड़ा को दोषी करार दिया है।
कोर्ट ने धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 20 हजार रुपए जुर्माने, धारा 201 के तहत 5 साल की कैद और 10 हजार जुर्माने व धारा 120B के तहत  6 माह की साधारण कैद और 8 हजार जुर्माने की सजा सुनाई है।
क्या था मामला
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत ठानपुरी की महिला शारदा देवी (44) जुलाई 2016 में रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थी। महिला के लापता होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में की गई थी। पर महिला का सुराग नहीं लगा।
इसके बाद महिला के मायके वालों ने मामले की जांच सीआईडी से करवाने की मांग की थी।  मामला सीआईडी को सौंपा गया। सीआईडी ने मामले की जांच शुरू की।
हिमाचल विस चुनाव: मतगणना एजेंट को फार्म नंबर-18 पर करें आवेदन
जांच के दौरान शक की सुई महिला के पति एचआरटीसी चालक विनय कुमार पर घूमी। सीआईडी ने पति को टारगेट कर मामले की जांच आगे बढ़ाई। पति को हिरासत में लिया गया। उससे सख्ती से पूछताछ की गई। पति विनय कुमार ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
विनय कुमार ने बताया कि उसने अपने भांजे ऑटो ड्राइवर अश्वनी कुमार के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मार कर दफना दिया है। मई 2018 में अश्वनी कुमार की निशानदेही पर शारदा देवी का कंकाल बरामद किया गया।  पति ने पूछताछ में बताया था कि उसकी अपनी पत्नी से नहीं बनती थी।
शाबाश : हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के 42 छात्रों ने पास किया नेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Crime Kangra Kullu State News

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

कांगड़ा के बीड और कुल्लू की तोष घाटी में खंगाला गया रिकॉर्ड
कांगड़ा/मनाली। श्रद्धा हत्याकांड दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है। एक तरफ जहां पुलिस के लिए सबूत जुटाना एक चेलेंज है, वहीं श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़ों को ढूंढना भी चुनौती है। श्रद्धा हत्याकांड की आंच हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली में पुलिस जहां श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों इकट्ठा कर रही, आफताब से लगातार पूछताछ जारी है और क्राइम सीन को खंगाल रही है। वहीं, हिमाचल, मुंबई, गुरुग्राम व देहरादून में सबूत जुटाए जा रहे हैं।
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला हिमाचल के कुल्लू और कांगड़ा जिला में घूमने आ चुके हैं। इसके चलते हिमाचल तक भी जांच की आंच पहुंची है। बिगत दिनों दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कांगड़ा जिला के बीड और कुल्लू जिले के मणिकर्ण की तोष घाटी पहुंची थी। आफताब और श्रद्धा अप्रैल में बीड़ और तोष में घूमने आए थे।
6 और 7 अप्रैल को आफताब और श्रद्धा तोष स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर व्हाइट लोटस गेस्ट हाउस की एक कैंपिंग साइट बुक करवाई थी। दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे तक गेस्ट हाउस के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान लिए और रिकॉर्ड भी खंगाला। जिस गेस्ट हाउस में ये दोनों रुके थे वहां के रजिस्टर में उनकी एंट्री नहीं थी।
गेस्ट हाउस संचालक कमली राम और नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि आफताब और श्रद्धा कपल बनकर यहां आए थे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये वे 6 अप्रैल शाम को यहां पहुंचे। अगले दिन दोनों तोष गांव के साथ ही कुटला में एक कैंपिंग साइट में रुके थे। उन्होंने इसकी पेमेंट गूगल पे से की।
नरेंद्र ने बताया कि आफताब का व्यवहार सामान्य था। उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह किसी की हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने आफताब की आधार कार्ड की कॉपी को भी कब्जे में लिया है, जिससे उसने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। हालांकि, पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे। गेस्ट हाउस में काम करने वाले दोनों युवक भी आफताब और श्रद्धा के दोस्त थे और उनके जरिये ही वह ऑनलाइन बुकिंग कर सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे।
गेस्ट हाउस मालिक ने समीर और जैन नाम के युवकों को उन्होंने दो माह तक यहां का जिम्मा सौंपा था। इस दौरान यही दोनों बुकिंग भी और कुकिंग भी करते थे। दिल्ली पुलिस ने तोष पहुंचकर गेस्ट हाउस का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। समीर और जैन ने ही आफताब और श्रद्धा को डील किया था। इस दौरान आफताब और श्रद्धा का आपस में व्यवहार कैसा था, यह इन युवकों के अलावा किसी और को पता नहीं होगा।
गेस्ट हाउस चलाने वाले युवकों से होगी पूछताछ
गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और स्थानीय पंचायत उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि समीर और जैन अप्रैल के शुरू में ही उनके गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आए थे और दोनों ने पूरे गेस्ट हाउस का कामकाज संभाला था। एक माह तक काम करने के बाद समीर अपनी बहन की शादी की बात कह कर मई में घर लौट गया था, जबकि जैन जून में मुंबई वापस चला गया।
उपप्रधान ने बताया कि आशंका है कि आफताब और श्रद्धा समीर और जैन के जरिये ही यहां पहुंचे होंगे। वे आपस में एक-दूसरे को जानते होंगे। यही कारण है कि युवकों ने दोनों का पंजीकरण भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में नहीं किया। अब दिल्ली पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस तोष के बाद मनाली के वशिष्ठ गई। ये दोनों वहां भी ठहरे थे। वशिष्ठ में भी पुलिस ने पूछताछ के बाद रिकॉर्ड लिया।

Categories
Top News KHAS KHABAR National News Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगी मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा, हड्डियां भी बरामद

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले में एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू जिला में जांच में जुटी है। वहीं, श्रद्धा के शरीर के अवशेष ढूंढना भी एक चुनौती बना हुआ है। मामले में पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।
आज दिल्ली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब महरौली के जंगल में पुलिस को मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला है। इसके अलावा मानव शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां भी बरामद हुई हैं।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अवशेष श्रद्धा के हो सकते हैं। हालांकि, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर जांच को भेज दिए हैं।
बता दें कि महरौली के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची। टीम ने जंगल का चप्पा छानना शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम को जंगल से कुछ अवशेष और हड्डियां बरामद हुईं।
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी आफताब को लेकर छतरपुर पहाड़ी इलाके पहुंची। यहां आफताब का घर है और  जहां पर उसने श्रद्धा की हत्या की थी।
आफताब के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।  कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया। घर से पुलिस कुछ साक्ष्य जुटाकर साथ ले गई।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के बाद 22 नवंबर को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।  इस दौरान पुलिस आरोपी के पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग  कर सकती है।