Categories
TRENDING NEWS Exam Top News Himachal Latest KHAS KHABAR State News

HPSSC: स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की Answer Key जारी

12 दिसंबर तक आयोग कार्यालय में भेजें आपत्तियां

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की छंटनी परीक्षा की आंसर की (Answer Key) जारी कर दी है। परीक्षा 4 दिसंबर को आयोजित की गई थी।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो तो वे लिखित साक्ष्यों के साथ 12 दिसंबर तक आयोग कार्यालय में भेज सकता है। आपत्तियां आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा भेजी जा सकती हैं। आयोग के निर्णय अनुसार ईमेल से भेजी आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिक की सीरीज और प्रश्न अवश्य लिखे।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/HPSSC-2.pdf” title=”HPSSC”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत

घुमा नामक स्थान पर हुआ हादसा

भरमौर। हिमाचल में चंबा जिला में कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मामला चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र की पुलिस चौकी गैहरा के अधीन क्षेत्र का है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

बता दें कि बटवाड़ा निवासी संजीव कुमार (33) पुत्र भक्त राम कार में सवार होकर चूड़ी की तरफ आ रहा था। घुमा में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में संजीव कुमार की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी गैहरा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Jobs/Career Shimla State News

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर

भरे जाएंगे विभिन्न 6990 पद

नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी (TGT), प्राइमरी टीचर (म्यूजिक), लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर सहित अन्य करीब 6990 पदों पर भर्ती शुरू की है। इन पदों के लिए 5 दिसंबर यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

हिमाचल: चुनाव नतीजों की तैयारी, कर्मचारियों की रहेगी बड़ी जिम्मेदारी

आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर ग्रेड दो आदि के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के लिए हिमाचल में हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला और सोलन में परीक्षा केंद्र होंगे।

शिमला: ERP सिस्टम को लेकर SFI का हल्ला, रैली निकाल नारेबाजी

बता दें कि इनमें पीजीटी के 1409, टीजीटी के 3176, लाइब्रेरियन के 355, प्राइमरी टीचर म्यूजिक के 303 और हिंदी ट्रांसलेटर के 11 पद शामिल हैं। 12वीं से लेकर मास्टर डिग्री करने वाले युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देंखे।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक…https://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN_03_02-12_2022_0.PDF

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

जयराम बोले-सर्वेक्षणों में भाजपा बना रही सरकार, मुकेश का पलटवार

कहा-सर्वे की हवा निकलेगी, हवाई साबित होंगे
ऊना।  हिमाचल के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने धनबल से जो सर्वे करवाएं हैं, उन सर्वे की हवा निकलेगी और मुख्यमंत्री जिन सर्वे का हवाला दे रहे हैं, वह सब हवाई साबित होंगे। यह बात नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कथन पर पलटवार करते हुए कही। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा को अपने काम पर यकीन नहीं है और भाजपा पूरी तरह से असफल सरकार साबित हुई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिस प्रकार से प्रदेश को कर्ज महंगाई और कुव्यवस्था माफिया की ओर धकेलने का काम किया है, उस सब से जनता तंग है।
हिमाचल: टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की गई जान-पति घायल
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ़ी है। कर्मचारियों के मसले हल नहीं हुए, बल्कि कर्मचारियों पर मुकदमें दर्ज कर दिए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र का डबल इंजन प्रदेश में काम नहीं कर पाया है, खराब रहा है, इसलिए प्रदेश की जनता ने इंजन को ही बदलने का काम किया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, सपने देखना बुरी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें जनता के जनादेश पर यकीन है, जनता का जनादेश सर्वोपरि होगा और जनता का जनादेश साफ है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत से आ रही है और भाजपा की विदाई जनता ने तय कर दी है।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी भाषा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चुनाव में भी तू तड़ाक के साथ हल्की टिप्पणियां करते रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को कांग्रेस की अधिक चिंता हो रही है, इसलिए प्रदेश में जहां भी जा रहे हैं वहां कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों की बात कर रहे हैं। सीएम 8 तारीख को देख लें कि उनकी कैबिनेट के कितने मंत्री हारते हैं, उसी से उन्हें आभास हो जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल की जनता देश में नई क्रांति का जनादेश दे रही है और जो हमारी फीडबैक है, कार्यकर्ताओं व नेताओं से चर्चा हुई है, हम दावे के साथ ठोक बजाकर कर कह सकते हैं कि पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सरकार बनाएगी।
क्या था मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने
सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में भाजपा की बैठक के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दावा किया है कि अभी तक के तमाम सर्वेक्षणों में भाजपा हिमाचल में फिर सरकार बना रही है। चुनाव नतीजों को चार दिन बचे हैं और हमें चुनाव नतीजों का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने यहा भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में करीब 10 नेता मुख्यमंत्री के दावेदार बने हैं। आठ नेताओं की कुंडलिया भी मंगवा ली गई हैं। ये नेता अपनी सीट को बचाने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में अपने आप को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करते रहे।
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

हिमाचल: टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, पत्नी की गई जान-पति घायल

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
ऊना। हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऊना जिला में सड़क हादसे में पत्नी की मौत हुई है। साथ ही पति को भी मामूली चोटें आई हैं। हादसा घालूवाल के पास हुआ है। अज्ञात टिप्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हरोली थाना में मामला दर्ज किया गया है।
हिमाचल मौसम अपडेट: ये 3 दिन 4 जिलों में येलो अलर्ट-जानिए क्यों
बता दें कि लमलैहड़ी के निवासी बख्शीश और रज्जू देवी बाइक पर आ रहे थे। घालूवास के पास तेज रफ्तार टिप्पर ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ओवरटेक करते साइट में चल रही बाइक को टक्कर मारी है। हादसे में रज्जू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई और बख्शीश को मामूली चोटें आईं। दोनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। जहां पर रज्जू देवी दम तोड़ दिया।
मामले की सूचना मिलने के बाद हरोली पुलिस थाना की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। टिप्पर का सुराग लगाया जा रहा है। हादसा शनिवार देर शाम का है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा।
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर मिली सूचना, पुलिस ने धरा आरोपी

शिमला में चिट्टा किया बरामद
शिमला। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस की कार्रवाई जारी है। वहीं, नशे के कारोबार को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप शुरू की है। इस ऐप में जानकारी सांझी की जा सकती है। इसकी ही प्रकार की एक जानकारी के आधार पर शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिट्टे के साथ एक को दबोचा है।
हिमाचल मौसम अपडेट: ये 3 दिन 4 जिलों में येलो अलर्ट-जानिए क्यों
बता दें कि खलीनी में नशे के कारोबार से जुड़ी एक शिकायत ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलीनी निवासी एक युवक को 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच लिया। न्यू शिमला थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
क्या है ड्रग फ्री हिमाचल ऐप
हिमाचल पुलिस ने ड्रग फ्री हिमाचल नामक मोबाइल ऐप शुरू की है। इसमें सूचना देने वाले की पहचान पुलिस भी नहीं कर सकती है। ऐसे में हिमाचल में लोग इस ऐप पर नशे के बारे में सूचना देने लगे हैं। इस साल काफी शिकायतें नशे से संबंधित पुलिस को मिल चुकी हैं, जिन पर कार्रवाई भी हुई है।
Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल मौसम अपडेट: ये 3 दिन 4 जिलों में येलो अलर्ट-जानिए क्यों

8 दिसंबर तक शुष्क रहेगा मौसम
शिमला। हिमाचल में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है औसत न्यूनतम औऱ अधिकतम  तापमान सामान्य रहे हैं।  आज सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग का -4.8 डिग्री और पिछले कल अधिकतम तापमान ऊना का 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा है।
देहरा: शादी में शिरकत करने जा रहे थे दो भाई-एक की मौत, एक घायल
हिमाचल में 8 दिसंबर तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। 8 दिसंबर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा और कुल्लू व मंडी के ऊपरी क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
वहीं, तीन दिन चार में येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 4, 5 और 6 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह से समय बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा. मंडी जिलों के एक दो स्थानों पर मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना जताई है। इसलिए वाहन चालक सुबह के समय सावधानी से आवाजाही करें।
हिमाचल में दिसंबर माह अब तक सूखा ही गुजरा है। बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। सभी जिलों में सामान्य बारिश की बात करें तो जिलों में सामान्य बारिश से 100 फीसदी कम बारिश हुई है। वहीं, एक अक्टूबर 2022 से 4 दिसंबर तक बारिश की बात करें तो सामान्य से 24 फीसदी अधिक बारिश हुई है। बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला और सोलन में अच्छी बारिश हुई है। हमीरपुर, किन्नौर, लाहौल स्पीति और ऊना में सामान्य से कम फीसदी बारिश हुई है।
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

देहरा: शादी में शिरकत करने जा रहे थे दो भाई-एक की मौत, एक घायल

डाडासीबा के पास स्कूटी स्किड होने से हुआ हादसा
देहरा। हिमाचल के जिला कांगड़ा में एक हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई है और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। घायल को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है। हादसा स्कूटी स्किड होने के चलते हुआ है। दोनों भाई शादी में शिरकत करने के लिए डाडासीबा जा रहे थे।
बता दें कि पंचायत सरड़ डोगरी के गांव मंगाली के सगे भाई विशाल (18) और साहिल(17) स्कूटी में सवार होकर डाडासीबा में शादी समारोह में जा रहे थे। डाडासीबा के पास आरा चौक और नंगल चौक के बीच स्कूटी सड़क स्किड हो गई और दोनों उल्टी दिशा में सड़क किनारे पत्थरों पर जा गिरे। इससे उनके सिर पर गहरी चोटें आईं। दोनों को डाडासीबा अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत के चलते दोनों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया।
जब तक दोनों को एंबुलेंस से पीजीआई ले जाया जाता विशाल ने दम तोड़ दिया। गंभीर घायल छोटे भाई साहिल को पीजीआई ले जाया गया। दोनों भाईयों के पिता की दो साल पहले मृत्यु हुई है। मां ही उनका पालन पोषण कर रही हैं। डाडासीबा पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
Categories
TRENDING NEWS Weather Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में बर्फबारी: ऩवंबर ने कर दिया कमाल, अब दिसंबर की बारी

बर्फबारी से पर्यटन कारोबार को मिली संजीवनी
शिमला। हिमाचल में नवंबर माह में हुई बर्फबारी पर्यटन कारोबार के लिए संजीवनी दिख रही है। दिसंबर के पहले हफ्ते में होटलों में ऑक्यूपेंसी 70 फीसदी से अधिक है। अब क्रिसमस और न्यू ईयर पर नजरें हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए होटलों में अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। अब तक 25 फीसदी बुकिंग क्रिसमस और न्यू ईयर पर हुई है। वहीं, आज वीकेंड पर शिमला में पर्यटकों की काफी भीड़ देखी गई। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या से भी दो चार होना पड़ा।
हिमाचल: सर्दियों में क्यों बढ़ते हैं कुत्तों और बंदरों के काटने के मामले-जानिए
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पर्यटक कारोबार पटरी पर लौट आया है। नवंबर माह में पहाड़ों पर हुई बर्फ़बारी के बाद से ही पर्यटकों की आमद बढ़ गई है। दिसंबर माह के पहले वीकेंड पर पहाड़ों की रानी शिमला में पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पड़ोसी राज्य चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं, जिसके चलते शिमला में होटलों में ऑक्यूपेंसी भी 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
नवंबर माह तक एक करोड़ 40 लाख पर्यटक पहुंचे
राजधानी शिमला के रिज और मालरोड पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश हैं और उन्हें इस बार अच्छा पर्यटन कारोबार होने की उम्मीद है। कोरोना के चलते दो साल कारोबारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन इस साल नवंबर माह तक एक करोड़ 40 लाख पर्यटक हिमाचल पहुंच चुके हैं और दिसंबर माह काफी पर्यटकों के आने की उम्मीद है। खासकर क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए काफी तादात में आ सकते हैं। अभी से ही पर्यटक क्रिसमस को लेकर एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं।
एक करोड़ 70 लाख पहुंच सकता है आंकड़ा
निजी होटल और पर्यटन निगम के होटल भी तैयारियो में जुटे हैं। पर्यटन निगम के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि इस साल काफी तादाद में पर्यटक हिमाचल आ रहे हैं और नवंबर माह तक एक करोड़ 40 लाख पर्यटक हिमाचल आ चुके हैं। दिसंबर माह में भी बर्फबारी देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आ सकते हैं। एक करोड़ 70 लाख का आंकड़ा पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल को लेकर लेटर निगम के होटलों में तैयारियां की जा रही हैं और पर्यटको के मनोरंजन की व्यवस्था की जा रही है।
पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत
वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ का कहना है कि इस साल पर्यटक काफी तादाद में आ रही हैं और यदि क्रिसमस नए साल पर बर्फबारी होती है तो पर्यटन कारोबारियों को काफी राहत मिलेगी। बर्फबारी देखने के लिए बाहरी राज्यों से काफी तादाद में लोग शिमला सहित प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि क्रिसमस और नए साल को लेकर अभी 25 फीसदी ही बुकिंग हुई है।
पहाड़ों की रानी शिमला में वीकेंड पर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं। रविवार को भी सुबह से ही पर्यटकों की आमद शुरू हो गई और शहर में जाम जैसी समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा। शिमला के विक्ट्री टनल से टूटीकंडी तक जाम लगा रहा और वाहन रेंगते हुए नजर आए। इससे 20 मिनट के सफर में एक घंटा का समय लगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला में डॉग एडॉप्शन योजना पर उठे सवाल, दहशत बरकरार

कुत्तों से परेशान जनता, नगर निगम निजात दिलाने में विफल
शिमला।  हिमाचल की राजधानी शिमला में बंदरों और कुत्तों की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहर के हर वार्ड में समस्या है। लोग इससे काफी परेशान हैं। आवारा कुत्तों की समस्या लगातार बढ़ने से दहशत भी बढ़ गई है। रात के समय ये मामले बढ़ जाते हैं। हालांकि, कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम ने डॉग एडॉप्शन योजना शुरू की है, जिसके तहत निगम आवारा कुत्तों को गोद लेने पर पार्किंग और गारबेज फीस की फ्री सेवा देता है। अब तक इस योजना के तहत करीब 150 लोग फायदा उठा चुके हैं। फिर भी समस्या जैसे पहले थी वैसे ही है। ऐसे में डॉग एडॉप्शन योजना पर भी सवाल उठ रहे हैं।
शिमला से कुल्लू-धर्मशाला नई फ्लाइट, शेड्यूल और किराया तय-जानिए
कई बार प्रशासन के समक्ष जनता गुहार लगा चुकी है, लेकिन कुत्तों के आतंक से कोई निजात नहीं मिल पाई है। राजधानी पर्यटन की दृष्टि से एक अलग महत्व रखती है, लेकिन शहर के ऐतिहासिक क्षेत्रों में बेसहारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी के जिला अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की अगर बात करें तो अकेले इस अस्पताल में पिछले 4 महीनों में 439 कुत्तों के काटने के मामले आए हैं।
संडे स्पेशल: नूरपुर सिविल अस्पताल की बड़ी उपलब्धि, जरूर पढ़ें खबर
अस्पताल के एमएस (MS) डॉ. लोकेन्द्र शर्मा ने बताया कि जानवरों के काटने में कोई कमी नहीं आई है, जो आंकड़ा पुराना है, उससे अधिक मामले आ रहे हैं। इसके अलावा नगर निगम की डॉग एडॉप्शन योजना के बाद भी इसमें कोई कमी नहीं आई है। उन्होंने बताया अकेले इसी अस्पताल में हर माह सैकड़ों मरीज जानवरों के काटने के पहुंचते हैं, जिन्हें एंटी रेबीज का टीका लगाकर वापस घर भेजा जाता है। इसके अलावा अस्पताल में रोजाना आठ से दस मामले आते हैं, जिनका मुफ्त में उपचार किया जाता है।
बंदरों और कुत्तों का आतंक शहर में इस कद्र बढ़ गया है कि माल और रिज में कुछ भी खाने पीने की चीज़ों को पर्यटकों और स्थानीय लोगों से छीन कर आसानी से भाग जाते हैं। नगर निगम शिमला ने आवारा कुत्तों से निजात पाने के लिए शिमला में डॉग एडॉप्शन योजना शुरू की है, जिसके तहत निगम आवारा कुत्तों को गोद लेने पर पार्किंग और गारबेज फीस की फ्री सेवा देता है। अब तक इस योजना के तहत करीब 150 लोग फायदा उठा चुके हैं, लेकिन शहर में समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है।
शिमला नगर निगम की  डॉग एडॉप्शन योजना के बाद भी शहर के सभी वार्डों में नवजात कुतों से लेकर बड़े आवारा कुत्तों की संख्या पर कोई लगाम नहीं लग पाई है, जिससे अब निगम की डॉग एडॉप्शन योजना पर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या निगम ने अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए यह योजना शुरू की है या फिर वाक्य ही शहर में आवारा कुत्तों की बढती संख्या पर लगाम लगी है, लेकिन शहर में नवजात कुत्तों और आवारा कुत्तों को देखते हुए प्रशासन के दावे खोखले साबित होते दिखाई दे रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जहां पर कुत्ते नहीं हैं। सुबह के समय बच्चों को अकेले स्कूल भेजना खतरे से खाली नहीं है। बच्चों पर कुत्ते हमला कर देते हैं। इन कुत्तों के लिए कोई न कोई नीति बनाई जानी चाहिए, ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। कुत्ते के काटने का सबसे ज्यादा खतरा महिलाओं और बच्चों को होता है ये ज्यादातर बच्चों पर ही हमला करते हैं। इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या के प्रति गंभीर नहीं है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें