Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू में हादसा: अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार, युवक की मौत

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुल्लू जिले की रघुपुर घाटी में कार हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। बता दें कि राकेश कुमार (32) पुत्र बेली राम निवासी जैबाग किसी कार्य के लिए कार में सवार होकर जैबाग से आनी की तरफ जा रहा था। टकरासी पंचायत के जैबाग गांव के पास कार वीरवार सुबह सड़क से लुढ़कते हुए करीब 100 मीटर नीचे दूसरी सड़क पर जा गिरी।

चिंतनीय: शिक्षा के क्षेत्र में पहले से 11 स्थान पर लुढ़का हिमाचल, ये है बड़ा कारण

हादसे में चालक राकेश कुमार को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर उसके रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत

घुमा नामक स्थान पर हुआ हादसा

भरमौर। हिमाचल में चंबा जिला में कार के खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। मामला चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र की पुलिस चौकी गैहरा के अधीन क्षेत्र का है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है।

TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर 

बता दें कि बटवाड़ा निवासी संजीव कुमार (33) पुत्र भक्त राम कार में सवार होकर चूड़ी की तरफ आ रहा था। घुमा में कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में संजीव कुमार की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस चौकी गैहरा की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS ACCIDENT Top News Himachal Latest Hamirpur State News

नादौन : टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर, एक युवक की टांडा में मौत, 2 जख्मी

चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

नादौन। हमीरपुर जिला के नादौन शहर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर बुधवार रात एक टिप्पर और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत गई वहीं तीन अन्य गंभीर रूप में घायल हुए हैं। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग

जानकारी के अनुसार बजरी से भरा हुआ टिप्पर (HP-83 A 1268) नादौन शहर में नेशनल हाईवे से गुजर रहा था। पीछे से आ रही एक अप्लाइड फॉर स्कूटी टिप्पर के पिछले टायर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी पर सवार अजय कुमार निवासी गांव डोडरू सिल्ह, अश्वनी कुमार निवासी गांव दबकेड़ मझीण और संदीप कुमार बुरी तरह घायल हो गए।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

तीनों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया। स्कूटी चालक अजय कुमार ने मेडिकल कॉलेज टांडा में दम तोड़ दिया, वहीं अश्वनी कुमार को उसके परिजन होशियारपुर में उपचार के लिए ले गए हैं जहां वह उपचाराधीन है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

पुलिस ने इस आरोप में टिप्पर चालक किशोरी लाल निवासी दाहड़ पालमपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ योगराज चंदेल ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि स्कूटी चालक ने यदि हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें