ऊना। जिला ऊना के हरोली उपमंडल के गांव ईसपुर में एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां ट्रैक्टर व बाइक में टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए है। घायलों को पीजीआई रेफर किया गया है।
आसमान छू रहे सिलेंडर के दाम, अब चुप क्यों हैं स्मृति ईरानी ?
जानकारी के अनुसार हादसा वीरवार देर शाम पेश आय़ा है। ईसपुर के नौंन मंदिर के संपर्क मार्ग पर तीन बाइक सवार युवक ऊना की ओर जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी बाइक टकरा गई। घटना में तीनों युवक बाइक से गिरकर घायल हो गए।
स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को व एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया।
बड़ी खबर : दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बने गौतम अडानी, एलन मस्क से एक कदम पीछे
हादसे में घायल युवकों की पहचान 17 वर्षीय पंडोगा निवासी और 17-18 वर्षीय अरनियाला निवासी के रूप में हुई है। ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।