Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर मिली सूचना, पुलिस ने धरा आरोपी

शिमला में चिट्टा किया बरामद
शिमला। नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए हिमाचल पुलिस की कार्रवाई जारी है। वहीं, नशे के कारोबार को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी को ड्रग फ्री हिमाचल ऐप शुरू की है। इस ऐप में जानकारी सांझी की जा सकती है। इसकी ही प्रकार की एक जानकारी के आधार पर शिमला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चिट्टे के साथ एक को दबोचा है।
हिमाचल मौसम अपडेट: ये 3 दिन 4 जिलों में येलो अलर्ट-जानिए क्यों
बता दें कि खलीनी में नशे के कारोबार से जुड़ी एक शिकायत ड्रग फ्री हिमाचल ऐप पर मिली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खलीनी निवासी एक युवक को 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ दबोच लिया। न्यू शिमला थाना में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।
क्या है ड्रग फ्री हिमाचल ऐप
हिमाचल पुलिस ने ड्रग फ्री हिमाचल नामक मोबाइल ऐप शुरू की है। इसमें सूचना देने वाले की पहचान पुलिस भी नहीं कर सकती है। ऐसे में हिमाचल में लोग इस ऐप पर नशे के बारे में सूचना देने लगे हैं। इस साल काफी शिकायतें नशे से संबंधित पुलिस को मिल चुकी हैं, जिन पर कार्रवाई भी हुई है।