11 मामलों में दोषियों को किया गया दंडित
शिमला। हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में नशा तस्करी के 11 मामलों में 12 दोषियों को सजा हुई है। इसमें सबसे अधिक मंडी जिला से संबंधित हैं। सबसे अधिक एक दोषी को 11 साल की सजा सुनाई गई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्तद अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा मामले दर्ज कर पेशेवर तरीके से जांच की जाती है और उनके विरूद्ध में अभियोजन करके सजा दिलवाई जाती है।
कुल्लू दशहरा की ऐतिहासिक रथ यात्रा में शामिल होंगे पीएम मोदी
गत सप्ताह में मादक पदार्थों की तस्करी के 11 मामलों में अदालतों ने 12 दोषियों को सजा सुनाई है। इसमें से 6 जिला मंडी, एक-एक बिलासपुर, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लू और सोलन का है। इसमें जिला मंडी के थाना गोहर में पंजीकृत मामले में दोषी को सबसे अधिक 11 साल की सजा और एक लाख 10 हजार रुपए जुर्माना की सजा मिली है। यह पहला अवसर है कि एक सप्ताह के भीतर इतनी अधिक मात्रा में मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों में दोषियों को सजा सुनाई गई है।
हिमाचल मौसम अपडेट: ये दो दिन भारी बारिश की संभावना-येलो अलर्ट जारी
बता दें कि पुलिस महानिदेशक हिमाचल द्वारा मार्च 2021 से सप्ताहिक तौर पर प्रत्येक सोमवार को मादक पदार्थ अधिनियम में पुलिस कर्मचारियों द्वारा अदालतों में गवाही देने की समीक्षा की जाती है और यह सुनिश्चित किया जाता है कि एनडीपीएस एक्ट के मामलों में पुलिस कर्मचारी एवं अन्य गवाह समय पर गवाही दें। इस पहल के कारण मार्च 2021 से अब तक 8 हजार से अधिक पुलिस कर्मचारियों एवं करीब 2 हजार अन्य गवाहों ने अदालतों में गवाही दी है।