Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

शिमला घूमने आए पर्यटकों की कार HRTC बस से भिड़ी, दो लोग घायल

बस चालक ने पर्यटकों पर दर्ज कराई FIR

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में HRTC बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पर्यटकों से भरी कार ने बस को टक्कर मारी है। हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हुए हैं। बस चालक पदम सिंह ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

हिमाचल पुलिस के 5 अधिकारियों को सम्मान, एक राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

जानकारी के अनुसार HRTC बस चालक ने बताया कि वह सवारियों को लेकर सोलन से शिमला आ रहा था। 103 रोड के पास यूपी नंबर की तेज रफ्तार बलेनो कार ने बस को टक्कर मार दी। अचानक लगी टक्कर से बस में सवार दो लोगों को मुंह और नाक में चोटें आई हैं। हादसे के दौरान बस में 12 लोग सवार थे जिनमें दो को ही चोटें आईं, जबकि बाकी 10 लोग यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ड्राइवर लापरवाह तरीके से गाड़ी चला रहा था, जिस कारण यह हादसा पेश आया। बस चालक पदम सिंह की शिकायत पर बालूगंज पुलिस ने यूपी से शिमला घूमने आए पर्यटकों के खिलाफ 270, 337 IPC और 184 MV एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।

दिल्ली में बजा कांगड़ा जिला का डंका : डीसी डॉ. निपुण जिंदल को राष्ट्रीय पुरस्कार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

HRTC चालक यूनियन का बड़ा आरोप, ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला

15 फरवरी तक वरिष्ठता सूची को अपडेट करने का दिया अल्टीमेटम

शिमला। एचआरटीसी चालकों की वरिष्ठता सूची 2017 से अपडेट नहीं हुईं है, जिससे चालक खासे गुस्से में हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने एचआरटीसी ड्राइवरों की पदोन्नति में घपले का भी आरोप लगाया है। यूनियन का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन ने पिछले 6 साल से ड्राइवर की वरिष्ठता सूची का नवीनीकरण नहीं किया है, जिससे हजारों ड्राइवरों के साथ धोखा हो रहा है। यूनियन ने एचआरटीसी प्रबंधन को 15 फरवरी तक वरिष्ठता सूची को अपडेट करने का समय दिया है। अगर तब तक यह सूची तैयार नहीं होती है, तो उसके बाद यूनियन गेट मीटिंग करेगी और हड़ताल पर जाएगी।

आईटी रूल्स में संशोधन मामला-भड़की कांग्रेस, मीडिया पर खतरा दिया करार

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि एचआरटीसी ड्राइवर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन नहीं मिल रही है। चहेतों को सूची को दरकिनार कर प्रमोशन दी जा रही है। 2017 के बाद वरिष्ठता सूची को अपडेट नहीं किया गया है। यह ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन 15 फरवरी तक इंतजार करेगा। फिर भी अगर निगम प्रबंधन नहीं जागता है तो उसके बाद 23 फरवरी तक गेट मीटिंग की जाएगी। 23 के बाद ड्राइवर यूनियन हड़ताल कर चक्का जाम करेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

HRTC यात्रियों को परोसा जा रहा था खराब और महंगा खाना- ढाबा ब्लैकलिस्ट

क्षेत्रीय प्रबंधकों को समय-समय पर औचक निरीक्षण को कहा
शिमला।हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि यात्रियों द्वारा एचआरटीसी अधिसूचित ढाबों व रेस्तरां में खराब गुणवत्ता वाला भोजन परोसे जाने के विषय में प्राप्त हो रही प्रतिक्रियाओं पर संज्ञान लेते हुए सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रबंधक निदेशक यह सुनिश्चित करेंगे कि एचआरटीसी बसों में प्रदेश के भीतर और बाहर यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिसूचित ढाबे व रेस्तरां में गुणवत्तापूर्ण व उपयुक्त दरों पर भोजन परोसा जाए।
केंद्रीय विश्वविद्यालय ‘ऑर्किड’ पर करेगा शोध-3 साल में 50 लाख होंगे खर्च 
उन्होंने कहा कि अंबाला के समीप मयूर ढाबे के खिलाफ यात्रियों द्वारा खराब व निर्धारित दरों से अधिक दरों पर भोजन परोसे जाने बारे शिकायत की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मयूर ढाबे को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा ढाबा मालिकों को ढाबों में सफाई व गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा भोजन की निर्धारित दरों की सूची प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
संदीप कुमार ने कहा कि राज्य परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को शु़द्ध, स्वच्छ और निर्धारित दरों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन सुनिश्चित करवाना विभाग की प्राथमिकता है और इस दिशा में विभाग हर संभव प्रयास करेगा।

हिमाचल सीमेंट फैक्ट्री विवाद: मंत्री की लगाई ड्यूटी-OPS नोटिफिकेशन भी जल्द 
https://youtu.be/uS1sIFkXkQs
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Kangra State News

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया

धर्मशाला। धर्मशाला से शिमला अब नाइट वोल्वो की सुविधा मिल गई है। बस सर्विस शुरू हो चुकी है। वोल्वो बस वाया दाड़ी, शीलाचौक, कांगड़ा, ज्वालाजी, नादौन, हमीरपुर, भोटा, घुमारवीं, घाघस और दाड़लाघाट चल रही है।

धर्मशाला से बस रात साढ़े 9 बजे शिमला के लिए रवाना होगी और सुबह करीब 5 बजे शिमला पहुंचेगी। कांगड़ा से रात सवा दस, ज्वालाजी से 11 बजकर 35 मिनट, नादौन से 11 बजकर 50, हमीरपुर से रात साढ़े 12, घुमारवीं से रात डेढ़ बजे, दाड़लाघाट से सवा तीन बजे शिमला के लिए रवाना होगी।

युवक बर्थ डे मनाने जा रहा था मनाली, हादसे में गई जान-तीन दोस्त घायल

ऐसे ही शिमला से भी रात साढ़े 9 बजे धर्मशाला के लिए रवाना होगी। सुबह करीब 5 बजे धर्मशाला पहुंचेगी। हमीरपुर में रात दो बजे, कांगड़ा में सुबह करीब चार बजे पहुंचेगी। नादौन से करीब अढाई बजे, ज्वालाजी से करीब 2 बजे और रानीताल से करीब साढ़े तीन के आसपास रवाना होगी।

धर्मशाला से शिमला किराए की बात करें तो करीब 932 रुपए किराया लगेगा। शिमला से धर्मशाला करीब 923 रुपए किराया लगेगा। कांगड़ा से शिमला करीब 852 रुपए, ज्वालाजी से 719 रुपए किराया लगेगा।

गाय का दूध 80 तो भैंस का 100 रुपये लीटर की दर से खरीदेगी सुक्खू सरकार

UPSC ने 111 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, करें आवेदन-ये लास्ट डेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से मिला HRTC परिचालक संघ

प्रदेश के प्रथम उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी
धर्मशाला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC)  परिचालक संघ के राज्य प्रतिनिधिमंडल ने आज धर्मशाला में संघ के अध्यक्ष कृष्ण चंद के नेतृत्व में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से भेंट की तथा अपनी मांगों से भी अवगत करवाया।
नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया बोले – पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे
डिप्टी सीएम ने उनकी उचित  मांगें पूर्ण करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए हम सभी को कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करना होगा।
इन सेवानिवृत्त कर्मियों का दर्द-पूर्व सरकार ने बनाया बेवकूफ, सुक्खू सरकार से आस
प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को सम्मानित किया तथा प्रदेश के प्रथम उप-मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी। इस अवसर पर संघ के राज्य महामंत्री यशवंत सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Solan State News

हिमाचल : डंगे से टकराई HRTC बस-चालक ने पहले ही कर दिया था आगाह

शमलेच के पास हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

सोलन। चंडीगढ़ से शिमला जा रही HRTC बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डंगे से जा टकराई। बस में करीब 35 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को चोटें आई हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Breaking: नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा की डेटशीट जारी

बता दें कि हादसा सोलन पुलिस स्टेशन के तहत पड़ती सपरून पुलिस चौकी के तहत शमलेच के पास हुआ है। करीब साढ़े 4 बजे HRTC की बस चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रही थी।

शमलेच के पास तकनीकी खराबी के चलते चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क किनारे डंगे से जा टकराई। बताया जा रहा है कि उतराई होने के चलते बस ने अचानक रफ्तार पकड़ ली और चालक बस से नियंत्रण खो बैठा।

Job Breaking : भरे जाएंगे प्रिंसिपल कॉलेज कैडर के 25 पद, करें आवेदन

बस से नियंत्रण खोने से पहले चालक ने सवारियों का आगाह कर दिया था और सीटें पकड़कर बैठने के लिए कहा। सवारियों ने कस कर सीटें पकड़ लीं। चार लोगों को ज्यादा चोटें आई बताई जा रही हैं।

मामले की सूचना मिलने के बाद सपरून पुलिस चौकी से स्टाफ मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी। एसडीएम सोलन और आरटीओ भी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि अगर बस दूसरी साइड जाती तो गहरी खाई में गिर सकती थी।

बड़ा फैसला: कांगड़ा में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक 

UGC-NET के लिए करें आवेदन, यह लास्ट डेट-इस दिन होगी परीक्षा

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला: HRTC टेंपो ट्रैवलर व टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी हो वापस

नागरिक सभा ने निगम अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

शिमला। नागरिक सभा ने  एचआरटीसी (HRTC) टेंपो ट्रैवलर व टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग की है। सभा ने एचआरटीसी (HRTC) टैक्सियों,  टेंपो ट्रैवलर के संचालन व बस किराए तथा लोकल बस सेवा शुरू करने आदि के संदर्भ में हिमाचल पथ परिवहन निगम महाप्रबंधक पंकज सिंघल व डिप्टी डिवीजनल मैनेजर देवा सेन नेगी से मिला व उन्हें ज्ञापन सौंपा। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो आंदोलन तेज होगा।

CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं से पहले जारी किया एक जरूरी नोटिस-जानिए डिटेल 

नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, सचिव हेमराज चौधरी, उपाध्यक्ष टेक चंद व सह सचिव विक्रमजीत सिंह प्रिंस ने कहा है कि पूरे शिमला शहर में एचआरटीसी टेंपो ट्रैवलर व टैक्सियों के किराए में की गई भारी वृद्धि अनुचित है। यह किराया वृद्धि 60 प्रतिशत से भी ज़्यादा है। सीटीओ से विजयनगर व शिवनगर तक इस सेवा का किराया 30 से बढ़ाकर 50 कर दिया गया है तथा टूटू से 40 रुपये किराया वसूला जा रहा है, जोकि किसी भी रूप में मान्य नहीं है।

शिमला में पार्किंग स्थलों और ओवर ब्रिज का होगा निर्माण होगा

शिमला शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इस सेवा में भारी किराया वृद्धि की गई है। इस किराया वृद्धि से जहां एक ओर यात्रियों पर भारी आर्थिक बोझ पड़ेगा, वहीं दूसरी ओर किराया वृद्धि से इस सेवा का संचालन बुरी तरह प्रभावित होगा, क्योंकि भारी किराया वृद्धि से आम जनता इन टेंपो ट्रेवलर व टैक्सियों में सवारी नहीं करेगी। कम सवारियों के कारण अंततः यह सरकारी सेवा बंद करनी पड़ेगी, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों सहित आम जनता को भारी नुकसान होगा। इसलिए एचआरटीसी प्रबंधन को यह किराया वृद्धि तुरंत वापस लेनी चाहिए।

हिमाचल में जल्द शुरू होगा सहकारी सभाओं का कंप्यूटरीकरण

नागरिक सभा सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, टूटू इकाई अध्यक्ष राहुल चौहान, सचिव हेमराज चौधरी, उपाध्यक्ष टेक चंद व सह सचिव विक्रमजीत सिंह प्रिंस ने कहा है कि शिवनगर टूटू से मालरोड सीटीओ तक की एकमात्र टैक्सी सेवा का रूट बदलकर शिवनगर से ओल्ड बस स्टैंड शिमला किया जा रहा है। यह कदम जनता विरोधी है व इस से मालरोड सीटीओ जाने वाले सीनियर सिटीजन, महिलाओं, बच्चों सहित आम जनता को नुकसान होगा। इस कदम पर तुरन्त रोक लगाई जाए व टैक्सी का संचालन यथावत किया जाए।

टूटू शिमला नगर निगम के परिधि में आने वाला सबसे बड़ा उपनगर है। जनसंख्या के दृष्टिकोण से टूटू व मज्याठ वार्डों के लिए एकमात्र टैक्सी सेवा के अलावा एक अन्य अतिरिक्त एचआरटीसी टैक्सी सेवा शुरू की जाए। टूटू को छोड़कर शिमला शहर के अन्य बड़े कस्बों के लिए दो या दो से ज़्यादा टैक्सियां लगाई गई हैं तो फिर टूटू से ही यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला का सबसे बड़ा उपनगर होने के बावजूद भी टूटू क्षेत्र एचआरटीसी लोकल बस सेवा से पूरी तरह वंचित है। यहां के लिए एक भी लोकल बस नहीं चल रही है, जबकि शिमला शहर के लगभग हर क्षेत्र के लिए लोकल बसों का प्रबंध है।

6 अक्टूबर 2022 को  भी इन मांगों को प्रबंध निदेशक के समक्ष रखा गया था परन्तु दो महीने बीतने के बावजूद भी इन मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मांग की है कि तुरंत प्रभाव से हर एक घंटे में एक एचआरटीसी (HRTC) बस सेवा शिवनगर व दूसरी बस सेवा जतोग से टूटू होते हुए ओल्ड बस स्टैंड शिमला से शुरू हो। यह बस सेवा बच्चों की स्कूल टाइमिंग के मध्यनज़र सुबह सवा सात बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक हो।

प्रतिनिधिमंडल में  बालक राम, रंजीव कुठियाला, राम प्रकाश, राकेश कुमार, दर्शन लाल, कपिल नेगी, प्रताप चंद, नरेश कुमार, सुरेश कुमार, विमल कुमार व शब्बू आलम आदि  भी शामिल रहे।

वहीं, नागरिक सभा की टूटू इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मांगपत्र के संदर्भ में सोमवार तक ठोस निर्णय लिया जाएगा व नागरिक सभा की मांगों को पूर्ण किया जाएगा।

हिमाचल: जुकाम, बुखार और गले में हो खराश तो जाएं अस्पताल-करवाएं टेस्ट 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Technology Shimla

इलेक्ट्रिक वाहन: शिमला में खुलेंगे 5 चार्जिंग स्टेशन, 3 कंपनियों से करार

सरकार प्रदेश में लागू करेगी इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी
शिमला। हिल्स क्वीन शिमला में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही शहर में पांच चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए तीन कंपनियों के साथ करार कर लिया है। जल्द ही इन्हें खोलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि शिमला को प्रदूषण मुक्त बनाने व खर्चा कम करने के लिए शहर में पांच चार्जिंग स्टेशन खोले जाएंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशन खोलने को लेकर स्थान चयनित कर लिए हैं। सरकार ने भी इसके लिए निर्देश दिए हैं। राजस्थान की कंपनी शहर में दो स्टेशन खोलेगी। इसमें एक नगर निगम की टूटीकंडी पार्किंग जबकि दूसरा बालूगंज में खोला जाएगा।
 इसी तरह ईएसएल कंपनी आईजीएमसी नाले के पास बनी नगर निगम पार्किंग और ढींगरा इस्टेट बालूगंज में चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। वहीं, तीसरी कंपनी सनफ्यूल चौड़ा मैदान में चार्जिंग स्टेशन बनाएगी।  सरकार ने भी इलेक्ट्रिक बसों के साथ ही अन्य चार्जिंग से चलने वाले वाहनों की संख्या बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है।
भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड और खरीद को देखते हुए शहर में पांच स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। आशीष कोहली ने कहा कि जल्द ही शहर में चार्जिंग की सुविधा मिलने से शहरवासियों के साथ साथ सैलानियों को भी फायदा होगा। बता दें कि
सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी को लागू करने के लिए कदमताल शुरू की है। हाल ही में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने अपने बयान में कहा था कि परिवहन विभाग के घाटे को कम करने के लिए यह पॉलिसी कारगर साबित होगी। एचआरटीसी भी इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के साथ ही अन्य विभाग भी इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

पांगी से कल्पा जा रही HRTC बस सवार से चिट्टा बरामद

ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने लगाया था नाका

शिमला। हिमाचल की शिमला पुलिस ने नशे के खिलाफ विशेष मुहिम छेड़ रखी है। पुलिस ने नशा तस्करों की धरपकड़ तेज कर दी है। नशे के खिलाफ इस अभियान में ताजा मामला के अनुसार पुलिस ने एचआरटीसी (HRTC) की बस से एक चिट्‌टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पांगी-कल्पा रूट वाली बस में सवार था। आरोपी से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

HPBose ने टैट के इन विषयों के एडमिट कार्ड किए जारी-करें डाउनलोड

 

बता दें कि ऑकलैंड टनल के पास पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान HRTC बस को चेकिंग के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान आरोपी से चिट्टा बरामद किया गया। एएसपी शिमला सिटी रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान चला रखा है, जिसके तहत हाल ही में एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। यह युवक एचआरटीसी (HRTC) बस से जा रहा था। चेकिंग के दौरान इसके पास से 9.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया गया है।

हिमाचल: JOA IT की इस परीक्षा का नहीं मिला एडमिट कार्ड तो करें ऐसा

 

उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के प्रति सजग है। लोगों से अपील करती है कि इन नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। साथ ही एएसपी रमेश शर्मा ने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में स्कूल में अवकाश के चलते लोग शहर से बाहर जा रहे हैं, ऐसे में लोग अपने घरों को छोड़ने से पहले पड़ोसियों को बता कर जाएं। घर में किसी भी प्रकार की नकदी और कैश को छोड़कर ना जाएं। किसी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर उसकी सूचना पुलिस को दें।

Breaking: हिमाचल में बारिश-बर्फबारी के आसार-पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

रोज पड़ने वाले डेढ़ करोड़ रुपये के व्यय में आएगी कमी
शिमला। हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में करीब एक हजार शून्य बुक वैल्यू के वाहनों को चरणबद्ध ढंग से विद्युत चालित वाहनों से बदला जाएगा। नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में इलेक्ट्रिक बसें भी निगम के बेड़े में शामिल की जाएंगी। यह बात उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन की टेस्ट ड्राइव के अवसर पर संबोधित करते हुए कही।
डिप्टी सीएम ने कहा कि  उन्होंने गत दिवस परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम को 1,350 करोड़ रुपए के भारी भरकम घाटे की बात सामने आई है। इस घाटे को कम करने में इलेक्ट्रिक वाहन नीति सार्थक सिद्ध होगी। इससे परिवहन निगम पर प्रतिदिन पड़ने वाले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के व्यय में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि शुरुआती चरण में हिमाचल पथ परिवहन निगम के घाटे को कम करते हुए इसे कम से कम नो प्रोफिट नो लॉस की स्थिति तक लाया जाए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन निगम के वॉल्वों बसों के बेड़े को भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम से बाहर लगभग 125 वॉल्वो वाहन प्रतिदिन चल रहे हैं। परिवहन विभाग को इन वाहनों के पंजीकरण से लेकर इनके संचालन की प्रक्रिया के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें