Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

HRTC चालक यूनियन का बड़ा आरोप, ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला

15 फरवरी तक वरिष्ठता सूची को अपडेट करने का दिया अल्टीमेटम

शिमला। एचआरटीसी चालकों की वरिष्ठता सूची 2017 से अपडेट नहीं हुईं है, जिससे चालक खासे गुस्से में हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने एचआरटीसी ड्राइवरों की पदोन्नति में घपले का भी आरोप लगाया है। यूनियन का कहना है कि एचआरटीसी प्रबंधन ने पिछले 6 साल से ड्राइवर की वरिष्ठता सूची का नवीनीकरण नहीं किया है, जिससे हजारों ड्राइवरों के साथ धोखा हो रहा है। यूनियन ने एचआरटीसी प्रबंधन को 15 फरवरी तक वरिष्ठता सूची को अपडेट करने का समय दिया है। अगर तब तक यह सूची तैयार नहीं होती है, तो उसके बाद यूनियन गेट मीटिंग करेगी और हड़ताल पर जाएगी।

आईटी रूल्स में संशोधन मामला-भड़की कांग्रेस, मीडिया पर खतरा दिया करार

एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि एचआरटीसी ड्राइवर वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन नहीं मिल रही है। चहेतों को सूची को दरकिनार कर प्रमोशन दी जा रही है। 2017 के बाद वरिष्ठता सूची को अपडेट नहीं किया गया है। यह ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूनियन 15 फरवरी तक इंतजार करेगा। फिर भी अगर निगम प्रबंधन नहीं जागता है तो उसके बाद 23 फरवरी तक गेट मीटिंग की जाएगी। 23 के बाद ड्राइवर यूनियन हड़ताल कर चक्का जाम करेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

HRTC ड्राइवर यूनियन की चेतावनी : 29 तक मांगें पूरी न की तो थमेंगे बसों के पहिए

बस स्टैंड के बाहर किया जोरदार धरना प्रदर्शन

शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों के पहिए 29 मई को थम सकते हैं। परिवहन निगम के ड्राइवर यूनियन ने सरकार को 29 मई तक का अल्टीमेटम दिया है और यदि 29 मई 12 बजे तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो रात 12 बजे से बसें खड़ी कर 1 दिन की हड़ताल पर चले जाएंगे। बुधवार को शिमला ओल्ड बस स्टैंड में ड्राइवर यूनियन द्वारा गेट मीटिंग की गई और बस स्टैंड के बाहर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

हिमाचल में हत्या का सनसनीखेज मामला : 13 साल की नाबालिग को मारकर बेड बॉक्स में छिपाया शव

ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार यूनियन से कोई बात नहीं कर रही है। 12 मई से यूनियन  गेट मीटिंग का आयोजन कर रही है और गेट मीटिंग के माध्यम से  प्रदर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार वार्ता के लिए नहीं बुला रही है।

आज पूरे हिमाचल प्रदेश के कर्मचारियों से हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों से वर्चुअल बैठक की है जिसमे ये फैसला लिया गया कि 29 मई तक प्रदेश सरकार या प्रबंधन  वार्ता के लिए नहीं बुलाता है तो 29 मई रात 12 बजे से 30 मई रात 12  बजे तक काम छोड़ो आंदोलन करेंगे और काम बिल्कुल नहीं करेंगे।

हिमाचल पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला : अंतरराष्ट्रीय स्तर का गिरोह शामिल, नेपाल-बिहार से जुड़े तार

उन्होंने कहा कि यूनियन छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, एरियर जो पेंडिंग है उसे देने की मांग कर रही है, लेकिन परिवहन मंत्री निगम के बारे में नहीं सोचते हैं ना सुनना चाहते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि वह इसमें कड़ा संज्ञान लें और एचआरटीसी कर्मियों की सुध ले और यदि कोई वार्ता नहीं की जाती है तो 24 घंटे की काम छोड़ो आंदोलन के बाद उग्र आंदोलन करने से भी यूनियन पीछे नहीं हटेगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें