Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला: HRTC बस में लगी आग, स्कूल के बच्चों को छोड़कर आ रही थी वापस

पूजारली से सवारियां लेकर जा रही थी पुराना बस स्टैंड

शिमला। राजधानी शिमला में लिफ्ट के समीप एचआरटीसी (HRTC) की बस नंबर एचपी 63-6776 में अचानक आग लग गई। यह बस पूजारली से पुराना बस स्टैंड जा रही थी। बस यात्रियों से पूरी तरह से भरी थी। बस लिफ्ट के समीप जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए रुकी तो इंजन में आग लग गई। देखते ही देखते बस से धुएं की लपटें निकलने लगी।

हिमाचल कैबिनेट बैठक की अगली तिथि तय, इस दिन होगी

बस में अफरा-तफरी मच गई और सभी सवारियां समय रहते नीचे उतर गईं। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

HPPSC: असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी और कंप्यूटर प्रोग्रामर पर्सनैलिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित

एचआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। एचआरटीसी के उप मंडलीय प्रबंधक देवा सेन नेगी ने बताया है कि यह बस स्कूल के बच्चों को छोड़ने गई थी और पूजारली से सवारियां लेकर वापस बस स्टैंड की ओर आ रही थी। लिफ्ट के समीप चालक ने जैसे ही सवारियों को उतारने के लिए बस को रोका तो बस के इंजन में आग लग गई। उन्होंने कहा कि यह आग शॉर्ट सर्किट होने से लगी है। आग से बस को तो नुकसान हुआ है, लेकिन सभी सवारियां सुरक्षित हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Solan State News

सोलन में हादसा- टक्कर के बाद HRTC बस के नीचे आया बाइक सवार-गई जान

अर्की पुलिस थाना की टीम जांच में जुटी

सोलन। एचआरटीसी (HRTC) बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई है। हादसा सोलन जिला के अर्की पुलिस थाना के तहत पावघाटी के पास हुआ है।

दिल्ली से धर्मशाला इंडिगो की फ्लाइट शुरू, हरी झंडी दिखाकर की रवाना

बता दें कि एचआरटीसी (HRTC) की बस जामली से शिमला जा रही थी। सोलन जिला के पावघाटी के पास बस और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बस के नीचे आ गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।

हिमाचल बिजली बोर्ड को मिले 55 असिस्टेंट इंजीनियर, रिजल्ट हुआ घोषित

बाइक सवार की पहचान नीरज (24) पुत्र रमेश निवासी साई बलेरा के रूप में हई है। हासे की सूचना पुलिस थाना अर्की जिला सोलन को दी गई। सूचना मिलने के बाद अर्की पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में HRTC के 31 डिपो, 10 सब डिपो-3,142 बसें

विपिन परमार के सवाल के जवाब में दी जानकारी

शिमला। हिमाचल में एचआरटीसी (HRTC) के 31 डिपो और 10 सब डिपो हैं। इनमें कुल 3,142 बसें हैं। सरकार द्वारा डीजल बसों की इलेक्ट्रिक बसों में बदलने बारे विचार किया जा रहा है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सुलह के विधायक विपिन परमार के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने दी है।

बजट सत्र: हिमाचल मिशन डिनोटिफाई के मुद्दे पर सदन में हो रही चर्चा

सवाल के जवाब में बताया गया कि सरकार द्वारा 10 जनवरी 2022 को एक नई योजना हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिक पॉलिसी 2022 जारी की गई है। यदि इस योजना में कोई कमी महसूस की जाती है तो सरकार द्वारा इसमें संशोधन या नई इलेक्ट्रिक पॉलिसी बनाने पर विचार किया जाएगा।

ऊना: गगरेट के स्कूल मैदान में पलटा ट्रेलर-मचा हड़कंप

चार्जिंग प्वाइंट की रुपरेखा इस बात पर निर्भर करेगी कि कितनी बसों को एक समय में चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज करना है। एक चार्ज्ड इलेक्ट्रिक बस द्वारा तय किलोमीटर बस में उपलब्ध बैटरी की क्षमता पर निर्भर करती है। वर्तमान में बाजार में 150 Kwh से लेकर 250 Kwh तक की बैटरियों वाली बसें उपलब्ध है जोकि लगभग 150 किलोमीटर से लेकर 250 किलोमीटर तक चल सकती है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla State News

HRTC चालक वायरल वीडियो मामला : कई सवाल, पुलिस की कार्यप्रणाली भी कटघरे में

चालक से नाक रगड़वाकर मंगवाई गई माफी

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला के जुब्बल के सावड़ा और पुलिस चौकी सरस्वती नगर के वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक में एचआरटीसी चालक और कार चालक के बीच कहासुनी होती दिख रही है, दूसरे में पुलिस की मौजूदगी में एचआरटीसी चालक से नाक रगड़वाकर माफी मंगवाई जा रही है। दोनों ही वीडियो में कई सवाल हैं। वीडियो खुद ही इस बात को बयां कर रहे हैं।

अगर आप एचआरटीसी चालक और कार वाले के बीच कहासुनी वाला वीडियो देखें तो पास को लेकर कहासुनी हो रही है। कार की साइड पास को जगह है पर कार चालक भी बीच सड़क कार खड़ी कर अड़ गया है। कार चालक ने एचआरटीसी चालक को बोला कि वह गाड़ी निकालकर बताए।

कांगड़ा : नगरोटा बगवां में पिकअप में घुसे बांस, चालक की मौके पर गई जान

कार चालक ने ऐसा बोला वीडियो में एचआरटीसी चालक यह बोलता नजर आ रहा है। कार में सवार एक युवक रॉड लेकर गाड़ी से निकलता भी दिख रहा है। हालांकि, एचआरटीसी चालक गाड़ी पर चढ़ा, उसका हम समर्थन नहीं करते हैं पर कार वाले की गलती को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं।

हिमाचल सरकार ने डिनोटिफाई किए 19 कॉलेज, 286 मिडिल-हाई व सेकेंडरी स्कूल

अब बात करते हैं दूसरे वीडियो की। इस वीडियो में लोग इकट्ठे होकर चालक से नाक रगड़वा रहे हैं। पुलिस कर्मी भी खड़े हैं। क्या इसे सही कहा जा सकता है। क्या सच में एचआरटीसी चालक का अपराध इतना संगीन था कि एक कर्मचारी को ऐसे जलील किया जाए। इन वीडियो को देखकर आपका क्या मत है, कमेंट कर जरूर बताएं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest

पठानकोट-सनवाल रूट पर HRTC बस की ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 40 यात्री

ड्राइवर ने नागमणि के पास पेड़ से टकरा दी बस

चंबा। जिला चंबा में पठानकोट-सनवाल रूट पर सुरंगानी के पास HRTC बस की ब्रेक फेल हो गई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बस में 40 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार जब बस पठानकोट से सनवाल आ रही थी तो सुरंगानी स्थित नागमणि के पास बस की ब्रेक ने काम करना छोड़ दिया।

IGMC को मिली नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

बस उतराई में थी, जिसके चलते ड्राइवर ने बस नागमणि के पास पेड़ से टकरा दी, जिससे बस वहीं रुक गई। बस में करीब 40 से अधिक यात्री मौजूद थे जोकि सुरक्षित हैं। इसके बाद सभी यात्रियों को सावधानी के साथ बस से उतार लिया गया।

चालक और परिचालक द्वारा बस की ब्रेक फेल होने की जानकारी एचआरटीसी के अधिकारियों को दी गई। वहीं, बस में सवार यात्री अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क करने में जुट गए और इसके बाद किसी तरह वहां से गंतव्य को निकले।

Categories
Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : HRTC चालक की दबंगई, गाड़ी पर चढ़कर की तोड़फोड़, वीडियो वायरल

शिमला। HRTC कर्मियों की दादागिरी के मामले प्रदेश में काफी बढ़ गए हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला में सामने आया है। एक HRTC चालक ने बस पास को लेकर एक गाड़ी वाले के साथ मारपीट कर दी। किसी ने इस सारे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल भी होने लगा जिसके बाद एक और वीडियो सामने आया जिसमें चालक गाड़ी के मालिक से माफी मांगता नजर आ रहा है। क्या है सारा मामला आपको बताते हैं विस्तार से ….

जानकारी के अनुसार जुब्बल के सावडा में सरकारी बस और गाड़ी के पास को लेकर मामूली बहस मारपीट में बदल गई। चंद्रपूर निवासी रोहित राजटा ने सावडा पुलिस चौकी में दी शिकायत मे बताया कि उनकी हाटकोटी कैंची के पास, थरोच से रोहड़ू आ रही HRTC बस चालक के साथ पास को लेकर बहस हुई।

बहस के बाद चालक ने डंडे से उस गाड़ी पर चढ़ गया और मारपीट करने लगा। उसने गाड़ी में तोड़-फोड़ भी की। स्थानीय पंचायत के उप प्रधान विक्की चांजटा ने जांच की मांग की और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने जब दोनों को पुलिस चौकी बुलाया तो पुलिस के कहने पर बस ड्राइवर ने रोहित से माफी मांग ली जिसके बाद शिकायत वापस ली गई। शिकायतकर्ता का कहना है किसी के पेट पर लात नहीं मारना चाहता इसलिए शिकायत वापस ली।

‘पप्पू पेजर’ से ‘कैलेंडर’ तक …. बेहद यादगार रहा सतीश कौशिक का सफर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Shimla State News

HRTC चालक पदों पर भर्ती : विभाग ने तय किए ये नियम, अप्लाई करने से पहले पढ़ें

160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई आवेदनकर्ता की लंबाई

शिमला । हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवरों के 276 पदों पर भर्ती के लिए नए नियम तय हो गए हैं। आवेदनकर्ता की लंबाई जहां 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है, वहीं ऐसे उम्मीदवार को एंट्री नहीं दी जाएगी, जिन्हें पहले किसी ऑफिस से निष्कासित किया गया हो। इसके अलावा कोर्ट का कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए। HRTC प्रबंधन की ओर से इस बार की भर्ती में इन नियमों को शामिल किया गया है।

सोलन : JBT के बैच वाइज भरे जाएंगे 16 पद, 4 मार्च को होगी काउंसलिंग

फिजिकल और मेंटल सर्टिफिकेट देना होगा

आवेदन करने वाले उम्मीदवार को फिजिकल और मेंटल दोनों तरह के सर्टिफिकेट देने होंगे। भर्ती में पारदर्शिता लाने के लिए HRTC प्रबंधन की ओर से इस तरह के कदम उठाए गए हैं। हालांकि, यह सर्टिफिकेट सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों से लिए जाएंगे, जो सभी तरह के टेस्ट पास कर भर्ती हो चुके होंगे।

हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

300 रुपये रहेगी अप्लाई करने की फीस

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये फीस रहेगी। शिमला, मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला के ऑफिस में फार्म जमा करवाए जा सकते हैं।

10वीं पास, HTV लाइसेंस, 3 साल का अनुभव जरूरी

HRTC में ड्राइवर बनने के लिए 10वीं पास होना जरूरी है। भारी वाहन यानि HTV का लाइसेंस होना जरूरी है। इसी तरह किसी भी बड़े वाहन को चलाते हुए 3 साल का अनुभव भी जरूरी है। MD संदीप कुमार ने बताया कि निगम में कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर 276 पदों पर पर ड्राइवरों की भर्तियां निकली है। इसकी जानकारी वेबसाइट पर भी उपलब्ध करवा दी गई है।

2 साल का कॉन्ट्रैक्ट, 15360 रुपए सैलरी

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में ड्राइवरों का 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट होगा। इसके बाद इन्हें रेगुलर कर दिया जाएगा। 15360 रुपए मासिक सैलरी दी जाएगी। हिमाचल के किसी भी डिपो में नौकरी जॉइन करनी होगी।

7 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी है। नियुक्ति के बाद 15 हजार 360 रुपए वेतन मिलेगा। 276 पदों में 98 सामान्य वर्ग, 50 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति और 28 ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

Video : HRTC बस कंडक्टर के साथ महिला ने की बहसबाजी-मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

महिला की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

शिमला। राजधानी शिमला में एचआरटीसी बस कंडक्टर के साथ महिला की बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक महिला कंडक्टर के साथ जहां गाली-गलौज कर रही है, वहीं वह उसके साथ मारपीट भी करती नजर आ रही है।

कंडक्टर ने मामले में अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। थाने में एचआरटीसी कंडक्टर पवन कुमार ने शिकायत दी कि वह बीते बुधवार को ढली से संजौली जाने वाली एक बस में ड्यूटी पर था।

घुमारवीं में सतलुज नदी में गिरी जीप, तेज बहाव में बहे दो युवक

बताया जा रहा है कि ढली में एक महिला अपने बच्चे के साथ बस में चढ़ी। महिला ने कहा कि बच्चे का पास है। ऐसे में महिला ने बच्चे का पास दिखाया। बस पास में स्पेलिंग मिस थी, इस मामले को लेकर महिला और कंडक्टर में कहासुनी हो गई।

वहीं, सवारियों ने महिला द्वारा कंडक्टर के साथ की जा रही बदसलूकी का वीडियो बना दिया। हालांकि, कुछ देर के बाद महिला बस से उतर गई, इसके बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल कंडक्टर की ओर से दी गई शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

हिमाचल: बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career State News

HRTC में चालक के 276 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अनुबंध आधार पर अस्थाई होगी नियुक्ति

शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) में 276 पदों पर चालकों की भर्ती होगी। यह भर्ती अनुबंध आधार पर अस्थाई होगी। इच्छुक अभ्यर्थी 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

जनजातीय क्षेत्रों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च रखी है। नियुक्ति के बाद 15 हजार 360 रुपए वेतन मिलेगा। 276 पदों में 98 सामान्य वर्ग, 50 अनुसूचित जाति, 11 अनुसूचित जनजाति और 28 ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं।

खन्ना बोले- भूलें न कांग्रेसी, इंदिरा गांधी ने भी लगाया था BBC पर प्रतिबंध

योग्यता की बात करें तो 10वीं पास आवेदन कर सकते हैं। भारी वाहन का वैद्य लाइसेंस और भारी परिवहन वाहन चालक का तीन साल का अनुभव होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु एक जनवरी 2021 को 18 से 45 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।

हिमाचल सीमेंट कंपनी विवाद- बैठक फिर बेनतीजा, दाम पर ट्रक ऑपरेटर्स अड़े 

HPPSC: इन स्क्रीनिंग टेस्ट के रिजल्ट आउट, ये अभ्यर्थी रहे सफल 

सीएम सुक्खू ने दौरा रद्द कर पांगी भेजा हेलीकॉप्टर, एयरलिफ्ट किया गंभीर मरीज

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Una State News

पंडोगा से चंडीगढ़ HRTC बस सेवा शुरू : क्या रहेगा समय और रूट-पढ़ें

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दिखाई हरी झंडी

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हरोली विधानसभा क्षेत्र के पंडोगा से चंडीगढ़ के लिए HRTC की सीधी बस सेवा का शुभारंभ हो गया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को नई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। पंडोगा-हरोली-चंडीगढ़ बस सेवा सुबह 4:45 पंडोगा से चलेगी और ट्रिप्पल आईटी सलोह, लॉ कालेज बढ़ेड़ा, हरोली, टाहलीवाल, अजौली से होते हुए वाया श्री आनंदपुर साहिब, चंडीगढ़ पहुंचेगी।

शिमला : एसपी ऑफिस के पास मोबाइल शॉप में चोरी, लाखों के फोन उड़ा ले गए

HRTC की ये बस प्रतिदिन सुबह 4.45 बजे चलेगी, जो हरोली में सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी और चंडीगढ़ से वापस शाम 3.20 बजे रवाना होगी। इस बस सेवा का भदसाली, ट्रिपल आईटी सलोह, हरोली, टाहलीवाल से अजौली से आनंदपुर साहिब में स्टॉपेज रहेगा, जिससे क्षेत्र की जनता को आने-जाने में सुविधा होगी।

ऊना में भीषण अग्निकांड : झुग्गी में भड़की आग, दो बच्चे-दो किशोर जिंदा जले

पंजाब के होशियारपुर से सटा पंडोगा जिला का सीमावर्ती गांव है। पंडोगा निवासियों सहित आसपास के ग्रामीणों तथा ट्रिप्पल आईटी सलोह में शिक्षा ग्रहण करने रहे विद्यार्थियों की चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू करने की लंबे अरसे से मांग चल रही थी। इस बस सेवा के शुरु होने से जहां एक ओर इन विद्यार्थियों को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ में उपचार के लिए जाने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का विस्तारीकरण और सुधारीकरण किया जाएगा ताकि लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पंडोगा-पंजावर सड़क को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी। पंडोगा और पंजावर को जोड़ने वाली यह क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क है। सड़क का बेहतरीन रुप से सुधारीकरण करके इसे जनता को समर्पित किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धर्म स्थलों पर श्रद्धालुओं को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों को सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा ताकि श्रद्धालु आसानी से विभिन्न धार्मिक स्थलों पर दर्शनार्थ आ-जा सकें। इसी दिशा में ईसपुर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दमामिया में भी सुविधाओं का इजाफा किया जाएगा। ईसपुर से दमामिया के लिए शीघ्र ही सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए विधायक प्राथमिकता के तहत 7 करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा सलोह से भदसाली तथा हरोली से कर्मपुर सडकों का भी निर्माण किया जाएगा।

 

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली-रामपुर पुल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। इस पुल पर सोलर लाईट्स स्थापित कर दी गई हैं। पर्यटकों व आगंतुकों की सुविधा के लिए यहां रेन शैल्टर, फूड कोर्ट और सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा।

 

इसके अलावा पुल के समीप स्टेडियम के निर्माण के लिए भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं ताकि यहां आने वाले बच्चे, युवा व अन्य लोगों को शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए सैर करने के साथ-साथ व्यायाम करने के लिए उचित स्थान मिल सके। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव अशोक ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, एसडीएम हरोली विशाल शर्मा, आरएम एचआरटीसी सुरेश धीमान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें