Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

शिमला घूमने आए पर्यटकों की कार HRTC बस से भिड़ी, दो लोग घायल

बस चालक ने पर्यटकों पर दर्ज कराई FIR

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में HRTC बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के पर्यटकों से भरी कार ने बस को टक्कर मारी है। हादसे में बस में सवार दो लोग घायल हुए हैं। बस चालक पदम सिंह ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

हिमाचल पुलिस के 5 अधिकारियों को सम्मान, एक राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

जानकारी के अनुसार HRTC बस चालक ने बताया कि वह सवारियों को लेकर सोलन से शिमला आ रहा था। 103 रोड के पास यूपी नंबर की तेज रफ्तार बलेनो कार ने बस को टक्कर मार दी। अचानक लगी टक्कर से बस में सवार दो लोगों को मुंह और नाक में चोटें आई हैं। हादसे के दौरान बस में 12 लोग सवार थे जिनमें दो को ही चोटें आईं, जबकि बाकी 10 लोग यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ड्राइवर लापरवाह तरीके से गाड़ी चला रहा था, जिस कारण यह हादसा पेश आया। बस चालक पदम सिंह की शिकायत पर बालूगंज पुलिस ने यूपी से शिमला घूमने आए पर्यटकों के खिलाफ 270, 337 IPC और 184 MV एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगामी जांच कर रही है।

दिल्ली में बजा कांगड़ा जिला का डंका : डीसी डॉ. निपुण जिंदल को राष्ट्रीय पुरस्कार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें