वित्तीय स्थिति के मध्यनजर अभी भुगतान संभव नहीं है
शिमला। पेंशनरों को डीए/एरियर भुगतान को लेकर हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हाथ खड़े कर दिए हैं। वित्तीय हालत खराब होने के चलते अभी हिमाचल पथ परिवहन निगम पेंशनरों को डीए/एरियर का भुगतान करने की स्थिति में नहीं है। यह जानकारी हिमाचल विधानसभा के मानसून सत्र में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के पूछे सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दी है।
यह भी पढ़ें :- भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी वरुण कुमार को 75 लाख इनाम देगी हिमाचल सरकार
जवाब में बताया गया कि वर्तमान में निगम में कुल 6,578 पेंशन फेमिली पेंशनभोगी हैं। पेंशनरों की 204.53 करोड़ रुपये अदायगी शेष है। वर्तमान में निगम की वित्तीय स्थिति कोविड 19 के कारण बहुत ज्यादा खराब हालात में है, जिस कारण मासिक वेतन एवं पेंशन के भुगतान के लिए भी निगम, सरकार पर निर्भर है। निगम की वित्तीय स्थिति को मध्यनजर रखते हुए वर्तमान में डीए/एरियर का भुगतान करना संभव नहीं है। वित्तीय स्थिति ठीक होने पर लंबित भुगतान को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के पूछे सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दी है।