Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest business Solan State News

हिमाचल में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट देने का विरोध

परिवहन विभाग के इस फैसले की पुरजोर निंदा की

नालागढ़। हिमाचल में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट देने का निजी बस ऑपरेटरों ने विरोध जताया है। सरकार से ऐसा न करने की मांग की है।

निजी बस ऑपरेटर्स की एक विशेष बैठक नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ राजेश पराशर की अध्यक्षता में हुई। इसमें निजी बस ऑपरेटर को आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा हुई।

नड्डा बोले- राम मंदिर निर्माण में हिमाचल का बड़ा योगदान, पालमपुर में पारित हुआ था प्रस्ताव

 

 

इसके साथ ही नालागढ़ निजी बस ऑपरेटर यूनियन ने एक प्रस्ताव पारित किया और सरकार को भेजा है।

प्रस्ताव के अनुसार हिमाचल प्रदेश के इतिहास में आज दिन तक कभी भी बाहरी राज्यों के स्थाई निवासियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट जारी नहीं किए जाते थे।

लेकिन, पिछले दिनों प्रदेश सरकार द्वारा बाहर से आने वाली ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट की गाड़ियों पर स्पेशल रोड टैक्स लगाया गया है, ताकि प्रदेश को कर की प्राप्ति हो सके।

हिमाचल में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, प्लंबर, मल्टी पर्पस वर्कर के 9 हजार पदों पर होगी भर्ती

 

जिन लोगों की बसें बाहरी राज्य से नालागढ़ और बद्दी में आती हैं, अब उन्हें हिमाचल परिवहन विभाग ने प्रदेश में ही परमिट देना शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इसका हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ नालागढ़ के निजी बस ऑपरेटरों ने भी कड़ा विरोध किया है। परिवहन विभाग के इस फैसले की पुरजोर निंदा की है।

निजी बस ऑपरेटरों ने हिमाचल प्रदेश सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट जारी करने पर रोक लगाई जाए।

शिमला : सेल्स ऑफिसर के पदों के लिए होंगे साक्षात्कार, 20800 व 32900 रुपए मिलेगी सैलरी

 

 

अगर ऐसा न हुआ तो हिमाचल प्रदेश के लोगों का व्यवसाय छिन जाएगा। इसके अलावा बैठक में एचपी 02 की बसों का स्पेशल रोड टैक्स निर्धारित करने के लिए जारी अधिसूचना पर भी चर्चा हुई है।

हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष राजेश पराशर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें एचपी 02 की बसों का स्पेशल रोड टैक्स निर्धारित किया गया।

अधिसूचना में लिखा गया है कि यह अधिसूचना 1 दिसंबर 2023 से लागू होगी और प्रदेश सरकार द्वारा 2 वर्ष तक एचपी 02 की गाड़ियों का स्पेशल रोड टैक्स लेने की प्रक्रिया को अमलीजामा नहीं पहनाया गया।

हिमाचल में बाहरी राज्यों के व्यक्तियों को ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट देने का विरोध

 

अब जब निजी बस ऑपरेटर अपनी एचपी 02 की गाड़ियों का टैक्स जमा करने के लिए आरटीओ कार्यालय जा रहे हैं तो जब वह अपनी गाड़ी का नंबर डालकर टैक्स जमा करने के लिए कहते हैं तो विभाग की साइट में बस का पिछले दो वर्ष का टैक्स और ब्याज जुर्माने सहित भरने को कहा जा रहा है, जबकि नोटिफिकेशन लागू होने की तिथि 1 दिसंबर 2023 है और विभाग जनवरी 2021 से टैक्स मांग रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विषय को भी हिमाचल प्रदेश सरकार व परिवहन विभाग के ध्यान में लाना चाहते हैं कि इसका भी हाल तत्काल किया जाए, ताकि समय पर लोग अपनी गाड़ियों के परमिट पासिंग और टैक्स जमा करवा सकें, जो पिछले 2 वर्ष का टैक्स जुर्माने और ब्याज के साथ मांगा जा रहा उसे बस ऑपरेटर देने के लिए तो तैयार है परंतु सरकार द्वारा तय नहीं किया गया कि कितना टैक्स लेना है।

ऐसी स्थिति में उनसे ब्याज और जुर्माना वसूल करना बिल्कुल गलत बात है। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव मनोज राणा , ओपी ठाकुर, किशन सिंह सैनी, जितेंद्र सिंह चंदेल, नसीब सिंह सैनी ,बलकार सिंह, हरनेक सिंह और नालागढ़ निजी बस आपरेटर संघ के अध्यक्ष व नालागढ़ कोऑपरेटिव सोसाइटी ट्रक यूनियन के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर भी शामिल रहे।

 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती को लेकर अपडेट

हिमाचल लोक सेवा आयोग ने विभिन्न पदों के पर्सनैलिटी टेस्ट का शेड्यूल किया जारी

हमीरपुर : वर्ष 2024 के लिए दो स्थानीय अवकाश घोषित-आदेश जारी

कांगड़ा : कृषि के साथ आर्थिकी भी मजबूत कर रहीं वीरता की महिलाएं

HPBOSE : 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा प्रश्न पत्र डिमांड को लेकर बड़ी अपडेट

कांगड़ा : तिरंगे में लिपटा आया लाल, मां ने दूल्हे की तरह सजाकर दी अंतिम विदाई

हिमाचल कैबिनेट बैठक : नए साल के पहले दिन 3 बड़े तोहफे, बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत

चंबा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 274 पदों पर होंगे साक्षात्कार

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका : 17 मार्च को परीक्षा, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

Job : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर निकाली भर्ती-जानें

कांगड़ा में 0 से 5 वर्ष के 38 हजार बच्चों के नहीं बने आधार कार्ड, चलेगा विशेष अभियान
हिमाचल में प्राइवेट जॉब के लिए eemis पोर्टल पर कैसे करें पंजीकरण और आवेदन-जानें
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

डिप्टी सीएम का ऐलान-ट्रांसपोर्ट बैरियर में शुरू होगी ऑटोमेटिक नंबर प्लेट सत्यापन प्रणाली

मानव हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन विभाग इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा राजस्व अर्जित करेगा। परिवहन विभाग ने 775 करोड़ का लक्ष्य रखा है, जिसमें से अब तक 323 करोड़ अर्जित किए गए हैं।

मां चिंतपूर्णी मंदिर में VIP दर्शन : 26 दिन में 40 लाख रुपए की आय

विभाग ने ऑनलाइन ई ऑक्शन प्रणाली से वीवीआईपी नंबरों को बेचकर 6 करोड़ कमाए हैं। इसके अलावा डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ट्रांसपोर्ट बैरियर में ऑटोमेटिक नंबर प्लेट सत्यापन प्रणाली लगाने का भी ऐलान किया है।

Breaking : कांगड़ा में तीन देसी कट्टे, 40 कारतूस और नशीली दवाइयां बरामद

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ऑटोमेटिक नंबर सत्यापन प्रणाली से तेज गाड़ी चलाने, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, आरसी सहित सारा रिकॉर्ड विभाग के पास आ जाएगा।

मानव हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। इससे विभाग को चोरी को कम करने और रेवेन्यू को बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा एचआरटीसी और ट्रांसपोर्ट का हेल्प डेस्क नंबर आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा।

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- पर्यटकों के लिए सुरक्षित हिमाचल, आ सकते हैं भ्रमण पर

एचआरटीसी में लगेज पॉलिसी को लेकर कहा कि लगेज पॉलिसी इसलिए लाई, ताकि जो लोग एचआरटीसी के माध्यम से व्यापार कर रहे, उनसे पैसा लिया जा सके। अगर कोई व्यक्ति बस में सफर नहीं कर रहा है और कुछ सामान बस में भेज रहा है, उसका एचआरटीसी को पैसा मिलना चाहिए।

 

ऊना : सिक्योरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती, 19 हजार तक वेतन

 

जॉब अलर्ट : हमीरपुर में ऑपरेटर और एसोसिएट के 100 पदों पर होगी भर्ती

 

कुल्लू : पतलीकूहल से दिल्ली दौड़ी वोल्वो बस, पहले मंडी से हो रहा था संचालन

 

हिमाचल : IIT Mandi में फर्स्ट ईयर के छात्रों से रैगिंग, 72 स्टूडेंट्स के खिलाफ कार्रवाई

 

हिमाचल में उपभोक्ताओं को झटका : राशन डिपुओं में महंगी हुई दालें

 

 

हिमाचल का श्री बृजराज स्वामी मंदिर : यहां एक साथ विराजमान हैं श्री कृष्ण और मीरा

 

दिल्ली जाने और हिमाचल आने वाले यात्री ध्यान दें, HRTC बसों को लेकर बड़ी अपडेट 

 

 

शिक्षा विभाग में 11 से 25 सितंबर तक छुट्टियों पर रोक, रविवार को भी बुलाया जा सकता है

हमीरपुर में कर्मचारी चयन आयोग के स्थान पर होगा ‘राज्य चयन आयोग

हिमाचल हाईकोर्ट में भरे जाएंगे 40 पद, क्लर्क के 15 पदों पर होगी भर्ती
SBI में 6160 अपरेंटिस पदों पर निकली भर्ती, हिमाचल के लिए 200 पद 
लेडी अफसर ओशिन का एक्शन : संधोल में रात के अंधेरे में अवैध खनन पर कार्रवाई
SJVN में फील्ड इंजीनियर और ऑफिसर के 153 पदों पर निकली भर्ती
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

2025 तक हिमाचल बनेगा देश का पहला ग्रीन राज्य : सीएम सुक्खू

दो साल में 60 प्रतिशत बसें होंगी इलेक्ट्रिकल

 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पर्यावरण को साफ व स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए काम कर रही है। इसी कड़ी में आज सीएम ने शिमला रिज पर परिवहन विभाग के 11 इलेक्ट्रिक वाहनों को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक किया जाएगा।

आम आदमी को बड़ा झटका : अमूल ने तीन रुपए बढ़ाए दूध के दाम

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देश में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश में भी गर्मी बढ़ रही है। डीजल से यह हो रहा है। प्रदेश में 21 लाख के करीब वाहन पंजीकृत है। पर्यावरण को साफ व प्रदूषण मुक्त रखने के लिए परिवहन विभाग को पूरी तरह इलेक्ट्रिक बनाया जा रहा है। यह करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य बन गया है जहां परिवहन विभाग पूरी तरह इलेक्ट्रिक बन गया है।

एक साल में सभी विभागों को इलेक्ट्रिक वाहन दे दिए जायेंगे। 2025 तक हिमाचल पहला ग्रीन स्टेट बन जायेगा। हिमाचल में दो सालो में 60 प्रतिशत बसों को  इलेक्ट्रिकल कर दिया जाएगा। इससे घाटे में चल रहे परिवहन विभाग फायदे में आ जाएगा।

नूरपुर ड्रग गैंग केस: मौत का सामान बेच कमाए पैसों से बनवा रहा था सोने के गहने

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल : पेयजल योजना व स्रोत को नुकसान पहुंचाने पर होगा FIR का प्रावधान

विधायक प्राथमिकता बैठक में बोले मुख्यमंत्री सुक्खू

शिमला। हिमाचल के शिमला में विधायक प्राथमकिता बैठक के दूसरे दिन के प्रथम सत्र में जिला कांगड़ा और किन्नौर के विधायकों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि गुड गवर्नेंस के लिए गुड गवर्नमेंट का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों की प्राथमिकताएं बजट की दिशा तय करती हैं, ऐसे में सभी विधायक अपनी योजनाएं भविष्य की चुनौतियों के अनुरूप प्रस्तावित करें और सरकार का सुशासन प्रदान करने में सहयोग करें।

जयराम बोले-कर्ज का रोना बंद करे सरकार, डेढ़ माह में डेढ़ हजार करोड़ लिया लोन

उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं और योजनाओं के साथ-साथ अन्य सुझाव भी दें, सरकार उन पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की शिकायतों को प्रभावी ढंग से सुलझाने और कुशल प्रशासन प्रदान करने के लिए वर्तमान सरकार तत्परता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन से पानी की योजनाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हो रही हैं, अधिकारी इस समस्या के समाधान के लिए ब्लूप्रिंट तैयार करें और अगर पानी की योजना व स्रोत को नुकसान पहुंचता है तो इस पर एफआईआर दर्ज करने का भी प्रावधान किया जाए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल को हरित राज्य बनाने में सभी विधायकों से अपने बहुमूल्य सुझाव एवं सक्रिय सहयोग का आग्रह किया है।

हिमाचल : निजी होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025 तक हिमाचल प्रदेश को हरित राज्य घोषित करने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में राज्य में विद्युत चालित वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में जल्द ही पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए वाहन खरीद कर विभाग को उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी एक साल के भीतर सभी सरकारी वाहन इलेक्ट्रिक वाहनों से बदलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केवल आवश्यकतानुसार ही डीजल चालित वाहनों की खरीद के लिए मुख्य सचिव स्तर पर सीमित अनुमति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए प्रदेशभर में चार्जिग स्टेशनों की स्थापना की जा रही है। इसके लिए अभी तक 110 स्थल चिन्हित किए जा चुके हैं जबकि लगभग 700 सरकारी भवनों में भी इन चार्जिंग स्टेशनों के लिए स्थल का चुनाव किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम के बेड़े में भी चरणबद्ध ढंग से विद्युत चालित वाहनों को जोड़ा जाएगा, ताकि सार्वजनिक परिवहन में इनके उपयोग को बढ़ावा दिया जा सके।

विधायक प्राथमिकता बैठक में हिमाचल प्रदेश में नए दृष्टिकोण के साथ पर्यटन विकास को बढ़ावा देने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार कांगड़ा जिला को पर्यटन राजधानी के रूप में स्थापित करेगी। उन्होंने यहां पर्यटन सर्किट के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने के दृष्टिगत पर्वतमाला व अन्य परियोजनाओं के माध्यम से प्राथमिकताएं देने का भी आग्रह किया। धर्मशाला, ज्वालामुखी, फतेहपुर तथा शाहपुर के विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पर्यटन विकास के लिए अपनी प्रमुखताएं भी गिनाईं।

धर्मशाला में हिमानी चामुण्डा रोपवे, नड्डी में पर्यटन विकास, पौंग डैम में पर्यटन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा एशियन विकास बैंक के माध्यम से ज्वालाजी मंदिर तथा नगर के सौन्दर्यकरण के लिए संबंधित विधायकों ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं।

नदियों एवं खड्डों में अवैध खनन पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को इसकी रोकथाम के लिए व्यापक कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलों एवं सिंचाई परियोजनाओं के निश्चित दायरे में खनन गतिविधियों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है। उन्होंने जलशक्ति विभाग को खड्डों में बाढ़ प्रबंधन के दृष्टिगत उचित स्थानों पर चेक डैम निर्मित करने के भी निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की परियोजनाओं में हो रही देरी से संबंधित चर्चा में कहा कि प्रदेश सरकार परियोजना कार्य पूर्ण करने की समय सीमा निर्धारित करेगी और इसके लिए निविदा होते ही कार्य पूरा करने की तिथि भी निश्चित कर ली जाएगी। स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़े मामलों पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने इन विभागों के पुनर्गठन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इसके लिए दीर्घकालिक सोच के साथ ठोस एवं सार्थक कदम उठा रही है।

यूनियन बैंक में नौकरी का मौका : स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती 

प्रदेश में नशे की रोकथाम एवं नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांगड़ा तथा अन्य जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़ी निगरानी के लिए पुलिस व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए पड़ोसी राज्यों से लगते क्षेत्रों में निगरानी तंत्र को और मज़बूत किया जा रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

रोज पड़ने वाले डेढ़ करोड़ रुपये के व्यय में आएगी कमी
शिमला। हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में करीब एक हजार शून्य बुक वैल्यू के वाहनों को चरणबद्ध ढंग से विद्युत चालित वाहनों से बदला जाएगा। नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति में इलेक्ट्रिक बसें भी निगम के बेड़े में शामिल की जाएंगी। यह बात उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहन की टेस्ट ड्राइव के अवसर पर संबोधित करते हुए कही।
डिप्टी सीएम ने कहा कि  उन्होंने गत दिवस परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें हिमाचल पथ परिवहन निगम को 1,350 करोड़ रुपए के भारी भरकम घाटे की बात सामने आई है। इस घाटे को कम करने में इलेक्ट्रिक वाहन नीति सार्थक सिद्ध होगी। इससे परिवहन निगम पर प्रतिदिन पड़ने वाले लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के व्यय में भी कमी आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास रहेगा कि शुरुआती चरण में हिमाचल पथ परिवहन निगम के घाटे को कम करते हुए इसे कम से कम नो प्रोफिट नो लॉस की स्थिति तक लाया जाए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि परिवहन निगम के वॉल्वों बसों के बेड़े को भी सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निगम से बाहर लगभग 125 वॉल्वो वाहन प्रतिदिन चल रहे हैं। परिवहन विभाग को इन वाहनों के पंजीकरण से लेकर इनके संचालन की प्रक्रिया के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

डिप्टी सीएम ने जल शक्ति व परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की

विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई

शिमला। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज यहां जल शक्ति तथा परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा की, जिनमें दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

शिमला संडे मार्केट में दबिश, बिना कार्ड सामान बेच रहे लोगों पर कार्रवाई

जल शक्ति विभाग की बैठक को सम्बोधित करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर पूर्ण समर्पण एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने कार्यों का निर्वहन करें और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में निरन्तर प्रयासरत रहें।

बैठक में विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई। बैठक में सचिव जल शक्ति अमिताभ अवस्थी, विभाग के प्रमुख अभियन्ता सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

जयराम सरकार में आउटसोर्स में हुआ सबसे बड़ा घोटाला-जांच करवाए सरकार

इसके उपरान्त, उप-मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभागीय कार्यप्रणाली व विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को और सुलभ एवं सुगम बनाने की दिशा में एक नई सोच एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने पर बल दिया।

बैठक में प्रधान सचिव परिवहन आरडी नज़ीम, निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप, हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

अर्की : जघाणा के पास गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर गई जान

मनाली : खखनाल में ढाई मंजिला मकान में भड़की आग, सामान जलकर राख

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें