Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

सुजानपुर डबल मर्डर केस : फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी रिटायर्ड फौजी

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बीड़ बगेहड़ा गांव में मां-बेटे की गोली मारकर जान लेने वाले रिटायर्ड फौजी चंचल सिंह को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्राथमिक पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 35 साल पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बंदूक अपने कब्जे में ले ली है।

शिमला : पत्नी की जान लेने वाले आरोपी ने कैथू जेल में की खुदकुशी

शनिवार सुबह फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची। सुजानपुर से सतपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम बारीकी से शुक्रवार को हुए घटनाक्रम की जांच करने में लगी हुई है। वहीं, घटनास्थल पर दीवारों पर जगह-जगह गोली चलने के बाद छर्रे के निशान मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में पिछले 35 साल से छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। केस सुजानपुर में SDM की कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन शुक्रवार को लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया। दोनों परिवारों की आपस में रिश्तेदारी थी, लेकिन यह रिश्तेदारी कट्टर दुश्मनी में बदल गई है।

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल 

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि जांच जारी है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दोनों घायल ससुर और बहू को हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। गोलीबारी में मारे गए मां-बेटे का आज पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे और शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक करण कटोच का एक भाई आर्मी में है जिसे सूचना दे दी गई है। गोलीबारी में करण की मां विमला देवी की भी मौत हुई है, जबकि करण के पिता अजीत कुमार और करण की पत्नी ममता देवी घायल हुए हैं। पुलिस ने चंचल के खिलाफ धारा 302 IPC के तहत हत्या का केस दर्ज किया है।

सिर्फ खाने में डालने के काम नहीं आती हींग, और भी हैं कमाल के फायदे, जानें 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चंचल और पीड़ित परिवार आपस में रिश्तेदार और एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों जमीन पर अपना हक जताते हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दोनों पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि चंचल सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

करण कटोच अपनी मां विमला देवी व पत्नी-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। चंचल सिंह मकान की छत पर खड़ा था, वहीं से उसने गोलियां चला दीं। करण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य तीनों को छर्रे लगे। विमला को सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। करण की पत्नी व पिता का इलाज चल रहा है।

गांव में जिस जगह पर शुक्रवार देर शाम गोलीबारी हुई, उस स्थान पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस की टीम भी SP आकृति शर्मा की अगुवाई में देर रात छानबीन करती रही। मकान की छत से जहां से गोलीबारी की गई, वहां से खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल

हमीरपुर। हिमाचल के जिला हमीरपुर में दो पक्षों में चले आ रहे जमीनी विवाद में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इसमें एक परिवार के मां और बेटे की मौत हो गई। ससुर और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा का है। घटना शुक्रवार शाम 4:30 के करीब की है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले-विपक्ष ने डाली नई रिवायत, सत्ता छिन जाने का है गुस्सा 

बता दें कि दो परिवारों में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में भी यह विवाद लंबित है। घायल हुए अजीत सिंह (66) के अनुसार उनकी पत्नी विमला देवी (59) खेत से मिर्ची तोड़ रही थी। पड़ोसी चंचल सिंह बंदूक लेकर वहां पर पहुंच गया।

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, क्या-क्या हुआ, पढ़ें

पूर्व सैनिक चंचल सिंह ने उसकी पत्नी पर गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गई। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा करण उर्फ लक्की (36) कमरे से बाहर आया। आरोपी चंचल ने उस पर भी गोली चला दी। बाद में बहू ममता (32) और अजीत सिंह को भी गोली मारी। गोली लगने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायलों को सुजानपुर पहुंचाया। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी चंचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। सुजानपुर अस्पताल में करण कटोच और उसकी मां विमला ने दम तोड़ दिया। एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा और डीएसपी सुनील दत्त ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News Crime State News

इंश्योरेंस कंपनी का सर्वेयर और क्षेत्रीय प्रबंधक 5 लाख रिश्वत लेते धरे, मांगे थे 12 लाख

फैक्ट्री के बीमा दावे को जल्द जारी करने को मांगी थी

चंडीगढ़/शिमला। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज एक बीमा सर्वेयर (Insurance Surveyor) और द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी चंडीगढ़ के एक क्षेत्रीय प्रबंधक को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है।

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, चंडीगढ़ के एक बीमा सर्वेयर के खिलाफ शिकायतकर्ता के बीमा दावे को जल्द जारी करने और उसके करीबी अधिकारी (द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, चंडीगढ़ के एक क्षेत्रीय प्रबंधक) द्वारा उच्च न्यायालय में अपील दायर करने से रोकने के लिए 12 लाख की रिश्वत मांगने को लेकर मामला दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता की फैक्ट्री में 2010 में आग लग गई थी।

हिमाचल विधानसभा सत्र: जोश में भूले, दर्शकदीर्घा में नहीं बजा सकते ताली

सीबीआई ने जाल बिछाया और उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता से 5 लाख की रिश्वत लेते हुए सर्वेयर को पकड़ लिया। उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक को भी पकड़ा गया है। CBI ने आज दोनों आरोपियों के चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित परिसरों में तलाशी ली, जिसमें अब तक निवेश से संबंधित कुछ दस्तावेज और लॉकर की चाबियां आदि बरामद हुई हैं।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को कल विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामलों, शिमला के समक्ष पेश किया जाएगा। CBI सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के परवाणू में 2010 में एक निजी फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस दौरान करोड़ों का नुकसान हुआ था।

न्यू इंडिया कंपनी से इस निजी फैक्ट्री की इंश्योरेंस की गई थी। ये मामला कुछ समय तक कोर्ट में चला। कोर्ट ने आदेश दिए कि न्यू इंडिया कंपनी फैक्ट्री को एक करोड़ रुपए इंश्योरेंस दें।

हिमाचल विधानसभा : डिनोटिफाई मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल के पास हिमाचल का भी चार्ज है। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 कार्यालय में बैठते हैं। ऐसे में उसने उक्त फैक्ट्री के इंश्योरेंस का पैसा जारी करने के एवज में 12 लाख रिश्वत मांगी थी। CBI की शिमला टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

हिमाचल : फर्जी दस्तावेज़ बनाकर MBBS में ली एडमिशन, बिलासपुर का युवक गिरफ्तार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा: पैसे और गहने चोरी मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी दो गिरफ्तार

पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज हुआ था मामला

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में घर से पैसे और गहने चोरी के मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं। मामले में कार्रवाई जारी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

बता दें कि पुलिस थाना धर्मशाला में 22 दिसंबर को एक घर से अंजान व्यक्तियों द्वारा कैश और सोने व चांदी के गहने चोरी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की जांच को एक एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने मामले की जांच में दो व्यक्तियों की संलिप्ता पाई।

Himachal: पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क

 

टीम ने चोरी के मामले के एक आरोपी मुहम्मद इकबाल पुत्र शमील अहमद निवासी वार्ड नंबर चार तुम्बु लाहड़ी थाना और तहसील बिलावर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को कंड करडियाणा (योल) से धर दबोचा। वहीं, दूसरे आरोपी को शकूर अहमद पुत्र मोहम्मद आयूष निवासी वार्ड नंबर दो मलाहर तहसील और जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं।

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी-यहां देखें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल में पति ने पीट-पीट कर मार डाली पत्नी, पश्चिम बंगाल निवासी

शिमला। हिमाचल में पति द्वारा पत्नी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। राजधानी शिमला के समरहिल में पति द्वारा पत्नी की निर्मम पिटाई से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के निर्मल उराव ने करीब 30/40 दिन पहले किराए का कमरा लिया था।

हिमाचल: फरवरी में होगी HAS मुख्य परीक्षा , आवेदन की तिथि बढ़ाई

आपसी कहासुनी के बीच अपनी पत्नी पुशीता को इतना पीटा की कमरे में ही उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नी पुशीता की उम्र करीब 27/28 साल बताई जा रही है। पुलिस द्वारा शव को आईजीएमसी (IGMC) ले जाया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निर्मल उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Job Breaking: आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया-26 तक आवेदन

धार्मिक स्थलों में घरेलू दरों पर बिजली शुल्क लेने पर होगा विचार : सीएम सुक्खू

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल पेपर लीक केस : सरकार के एक्शन से अभ्यर्थी खुश, लगाई यह गुहार

पहले हो चुकी परीक्षाएं रद्द न करने की मांग
शिमला। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की फंक्शनिंग को सस्पेंड कर दिया है और भर्तियों पर भी रोक लगा दी है।
सरकार के इस निर्णय से एग्जाम की तैयारियां कर रहे और एग्जाम पास कर चुके अभ्यर्थियों काफी खुश हैं, लेकिन दूसरी तरफ परीक्षा रद्द होने संबंधित चिंता भी सता रही है। अभ्यर्थियों ने शिमला सचिवालय पहुंचकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से परीक्षाओं को रद्द न करने की गुहार लगाई है।
हिमाचल : पेपर बेचने का धंधा, बेशर्म लोगों की चांदी-होनहार अभ्यर्थियों से बड़ा धोखा
अभ्यर्थियों ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है, जिसका वे स्वागत करते हैं। चयन आयोग के अंदर अगर पेपर लीक माफिया काम रहा है तो कई वर्षों से एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों को रोजगार कैसे मिलेगा।
सरकार पूरे मामले की गहन्नता से जांच कर दोषियों को सलाखों के पीछे डाले, लेकिन जो एग्जाम हो चुके हैं, जिन बच्चों ने मेहनत से एग्जाम पास कर लिया है, उनकी भर्ती रद्द न की जाए।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

हिमाचल : पेपर बेचने का धंधा, बेशर्म लोगों की चांदी-होनहार अभ्यर्थियों से बड़ा धोखा

जूनियर ऑडिटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर पेपर लीक की भी है सूचना
शिमला। कहते हैं कि लावारिस पशुओं के फसलों को बचाने के लिए खेतों में बाड़ लगाई जाती है, पर बाड़ ही फसलों को खाने लगे तो बेचारा किसान क्या करे। ऐसा ही हिमाचल में होनहार अभ्यर्थियों जो अपनी पढ़ाई की बूते नौकरी पाना चाहते हैं के साथ हुआ है। जी हां, हम बात कर कर हैं पेपर  लीक मामले की।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 पेपर लीक का मामला उजागर होने के बाद आशंका जताई है कि हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कर्मियों से मिलीभगत से यह कदाचार काफी समय से चल रहा है।
हिमाचल : 29 दिसंबर से बिगड़ने वाले हैं मौसम के मिजाज, बारिश-बर्फबारी की संभावना
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 व आगामी परीक्षाओं का मामला तो सामने आ गया पर पहले हुई चयन प्रक्रियाओं का क्या। ये चयन पक्रियाएं भी अब संदेह के घेरे में हैं। पेपर खरीद कर परीक्षा पास कर नौकरी पाने के कई मामले उजागर हो सकते हैं।
पेपर बेचने का यह धंधा बेशर्म और पैसे के लोभी लोगों के लिए चांदी है और होनहार अभ्यर्थियों के साथ बड़ा धोखा है। हैरानी की बात यह है कि हजारों वेतन ले रहे लोग ऐसा कर रहे हैं।
एक होनहार अभ्यर्थी दिन रात एक करके परीक्षा की तैयारी करता है और परीक्षा देता है। उसके बावजूद भी वह नौकरी हासिल नहीं  कर पाता। उसके मन में यही सवाल रहता है कि इतनी मेहनत कर भी कुछ हासिल न हो सका। पर उस अभ्यर्थी को शायद यह नहीं मालूम होता है कि पेपर ही लीक हो चुका है।
अगर किसी परीक्षा में ऐसा मामला उजागर भी हो जाता है तो होनहार छात्रों के साथ हुए इस धोखे के लिए कैसे न्याय मिलेगा। सवाल यह भी है कि अगर आयोग में ऐसा लंबे समय से चल रहा था तो पूर्व की सरकारों ने उस ओर ध्यान क्यों नहीं दिया। सरकार ने पिछली परीक्षाओं की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। विजिलेंस के डीआईजी शिवकुमार टीम का नेतृत्व करेंगे। अब पुरानी परीक्षाओं के मामले में क्या सामने आते यह देखना बाकी है।
मामला सामने आने के बाद कहीं न कहीं युवाओं में भर्तियों पर से विश्वास उठता जाएगा। क्योंकि काफी हद तक ऐसा माना जाता था कि आयोग के माध्यम से होने वाली भर्तियों में धांधली की संभावना काफी कह है।
अब भर्तियों पर युवाओं का विश्वास कैसे कायम होगा, यह सुक्खू सरकार के सामने बड़ी चुनौती है।  हालांकि, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 पेपर बेचने का मामला सामने आने के बाद सुक्खू सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और आयोग के कामकाज को सस्पेंड कर दिया है।
साथ ही सचिव और उप सचिव को हटाकर एडीएम हमीरपुर को आयोग में ऑफिसर इन स्पेशल ड्यूटी तैनात किया है। वहीं, आगामी चयन प्रक्रियाओं पर आगामी आदेश तक रोक लगी दी है। पर पहले हुई चयन प्रक्रियाओं पर संदेह बरकरार है। अगर उन परीक्षाओं में भी ऐसा ही कदाचार हुआ है तो क्या वह उजागर हो पाएगा, यह बड़ा सवाल है।
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 के बाद जूनियर ऑडिटर और कम्प्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी  लीक होने की सूचना है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Hamirpur State News

HPSSC : नौकरी के लिए करना होगा इंतजार, सभी भर्ती प्रक्रियाएं स्थगित

सरकार ने आगामी आदेश तक की स्थगित

हमीरपुर। सरकारी नौकरी को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अब नौकरी के लिए इंतजार करना होगा। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक होने के बाद सुक्खू सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है।

सरकार ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया है। सभी चल रही और लंबित भर्ती प्रक्रियाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने के आदेश दिए हैं। आगामी लिखित परीक्षाएं और मूल्यांकन प्रक्रियाएं स्थगित हो गई हैं।

JOA IT पेपर लीक केस में बड़ी अपडेट : HPSSC के सचिव हटाए, एडीसी हमीरपुर की तैनाती

हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के कामकाज को निलंबित करने के बाद सरकार ने एडीसी कम एडीएम हमीरपुर को HPSSC में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात किया है। वह अपने पद से अतिरिक्त रूप से ये कार्यभार देखेंगे। आयोग में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

 

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/hpssc-1.pdf” title=”hpssc”]

 

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर और डिप्टी सेक्रेटरी को भी हटा दिया गया है। इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इन्हें पर्सनल (पूल) विभाग को रिपोर्ट करनी होगी। पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित कर दिया गया है।

HPPSC ने प्लांट इंजीनियर की अस्थाई रिजेक्ट लिस्ट जारी की

नए साल के जश्न को शिमला आने की सोच रहे तो जरूर पढ़ें यह खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime State News

JOA IT पेपर लीक केस में बड़ी अपडेट : HPSSC के सचिव हटाए डिप्टी सेक्रेटरी पर भी गिरी गाज

एडीसी हमीरपुर ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात

हमीरपुर। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 पेपर लीक मामले में सुक्खू सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के कामकाज को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सरकार ने एडीसी कम एडीएम हमीरपुर को HPSSC  में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी तैनात किया है। वह अपने पद से अतिरिक्त रूप से ये कार्यभार देखेंगे।

आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर और डिप्टी सेक्रेटरी को भी हटा दिया गया है। इन अधिकारियों के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। इन्हे पर्सनल (पूल) विभाग को रिपोर्ट करनी होगी। पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी महिला उमा आजाद को निलंबित कर दिया गया है।

JOA IT पेपर लीक मामला : काफी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक साक्ष्य मिले

इसके अलावा सरकार ने आगामी और पेंडिंग भर्ती प्रक्रिया पर अगले आदेश तक भी रोक लगा दी है। आयोगा में कार्यरत सभी कर्मचारियों को ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर ने कहा कि JOA IT पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक करने वाले वरिष्ठ सहायक को निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद उसका मुख्यालय कहां तय होगा यह विजिलेंस कार्रवाई की आगामी बैठक में तय होगा।

गौर हो कि पैसे लेकर पेपर लीक करने के मामले में विजिलेंस ने शुक्रवार को आयोग की वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके छोटे बेटे निखिल आजाद, घर पर काम करने वाले नीरज, दो अभ्यर्थियों तनु शर्मा और अजय शर्मा के अलावा दलाल संजीव कुमार को गिरफ्तार किया था, जिन्हें हमीरपुर कोर्ट ने 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। इस मामले में जल्द ही और भी कुछ गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

HPPSS ने प्लांट इंजीनियर की अस्थाई रिजेक्ट लिस्ट जारी की

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/Suspension_SSC-HAMIRPUR.pdf” title=”Suspension_SSC HAMIRPUR”] [pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/OSD-SSC-HAMIRPUR_3.pdf” title=”OSD SSC HAMIRPUR_3″] [pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/Orders-HAS-SSC-HAMIRPUR_4.pdf” title=”Orders HAS SSC HAMIRPUR_4″]

JOA IT मामले में बड़ा खुलासा : पहले से ही हल कर रखे थे प्रश्न पत्र
यहां पढ़ें मामला विस्तार से –

शुक्रवार (23 दिसंबर) को हिमाचल के हमीरपुर में विजिलेंस की टीम ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक, उनके बेटे और अन्य को 2 लाख 50 हजार रुपए लेकर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 के हल प्रश्न पत्र बेचते रंगे हाथ पकड़ा था।

विजिलेंस थाना हमीरपुर में मामले को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। संजय (दलाल) नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से 25 दिसंबर को होने वाले जेओए आईटी आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने की बात कही थी। 23 दिसंबर को विजिलेंस हमीरपुर ने स्वतंत्र गवाहों के साथ एक ट्रैप टीम का गठन किया।

संजय (दलाल) ने शिकायतकर्ता से एनआईटी हमीरपुर में मिलने के लिए दोबारा संपर्क किया और उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हमीरपुर स्थित गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद के घर ले गया। उसने अपने बेटे निखिल आजाद के साथ दलाल को पहले से हल प्रश्न पत्र प्रदान किए। उसी वक्त विजिलेंस की टीम ने उन्हें नकद और प्रश्नपत्रों के साथ पकड़ लिया। हमीरपुर विजिलेंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी आगे की जांच की जा रही है।

JOA IT मामले में बड़ा खुलासा : पहले से ही हल कर रखे थे प्रश्न पत्र

बता दें कि जेओए आईटी आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 का पेपर रविवार 25 दिसंबर को था। आयोग ने मई 2022 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी आईटी (JOA IT) के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे।

अक्टूबर 2022 में 121 पद जोड़े जाने के बाद पदों की संख्या 319 हो गई। इन पदों के लिए 1,03,344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। मामला सामने आने के बाद हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पेपर रद्द कर दिया गया।

पैसे लेकर जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 का प्रश्न पत्र देने के मामले में विजिलेंस ने अब तक 6 आरोपियों को पकड़ा है। इसमें हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद, उनका बेटा निखिल आजाद, संजीव शर्मा, नीरज, अजय शर्मा और तनु शर्मा शामिल हैं।

आरोपियों के घर और अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश देकर तलाशी ली जा रही है। अब तक की जांच में विजिलेंस की टीम ने कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। इसके अलावा काफी मात्रा में नकदी के साथ अन्य आपत्तिजनक साक्ष्य भी विजिलेंस की टीम के हाथ लगे हैं।

इंडियन ऑयल में 1,700 से अधिक पदों पर भर्ती-हिमाचल के लिए इतने पद

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Shimla

हिमाचल: चरस के साथ पकड़े दोषी को 34 दिन की कैद-10 हजार जुर्माना

2018 का है मामला, पुलिस स्टेशन नाहन में हुआ था दर्ज

शिमला। हिमाचल में पिछले हफ्ते में नशा तस्करी के दो मामलों में कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार दिया है। एक मामले में कोर्ट ने आरोपी को दोषी करार देते हुए 34 दिन के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 10 हजार जुर्माना लगाया है। मामला 20 अगस्त 2018 का है। पुलिस स्टेशन नाहन सिरमौर में मामला दर्ज हुआ था।

सीएम सुक्खू का क्वारंटाइन पीरियड खत्म, इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

मामले के अनुसार पुलिस ने चंद्रशेखर पुत्र ओम प्रकाश निवासी शिलानी चौरा निचार किन्नौर को 329 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था। जांच के बाद पुलिस ने जिला एवं सत्र न्यायालय नाहन में 29 सितंबर 2018 को आरोप पत्र दाखिल किया था। इसके बाद मामला कोर्ट में चला। सबूतों के आधार पर कोर्ट ने ने 22 दिसंबर के फैसले में आरोपी को दोषी ठहराया।

हिमाचल: 24 घंटे में 10 हजार से अधिक वाहनों ने क्रॉस की अटल टनल

 

एक अन्य मामले में कोर्ट ने दोषी को 5 साल का कठोर कारावास और 50 हजार जुर्माना लगाया है। मामला 5 फरवरी 2016 का है। हिमाचल के पुलिस थाना मनाली में केस दर्ज हुआ था। आरोपी पूरन चंद पुत्र लाल चंद निवासी गांव बिश्टबिहार क्यास कुल्लू को 505 ग्राम चरस के साथ धरा था।

शिमला में क्रिसमस की धूम, पर्यटकों का उमड़ा हुजूम-दिखे मायूस

पुलिस ने जांच के बाद 31 अगस्त 2016 को आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था। इसके बाद मामला कोर्ट में चला। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय कुल्लू ने 23 दिसंबर के फैसले से आरोपी को दोषी ठहराया और उक्त सजा दी।

इंडियन ऑयल में 1,700 से अधिक पदों पर भर्ती-हिमाचल के लिए इतने पद

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें