Categories
Top News Himachal Latest Hamirpur State News

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज- कम होती दिख रही जोल सप्पड़ की दूरी-40 करोड़ जारी

अकादमिक ब्लॉक मार्च तो अस्पताल जून तक तैयार होने लक्ष्य

हमीरपुर। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का जिला हमीरपुर में एक मेडिकल कॉलेज और अत्याधुनिक अस्पताल की स्थापना का सपना अब तेजी से आकार लेने लगा है।

प्रदेश की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अभी पुराने क्षेत्रीय अस्पताल में चल रहे डॉ. राधाकृष्ण मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के लिए गांव जोल सप्पड़ में जारी नए अकादमिक परिसर एवं अस्पताल के निर्माण कार्य को युद्ध स्तर पर करवाने के लिए न केवल विशेष निर्देश जारी किए हैं, बल्कि यहां सभी भवनों के कार्यों को गति प्रदान करने लिए 40 करोड़ रुपये की धनराशि भी तुरंत जारी की है। मुख्यमंत्री के इस कदम से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को जल्द ही नया कैंपस और अस्पताल मिलने की उम्मीदों को बल मिला है।

हिमाचल: दो सड़क हादसों में 2 युवकों की गई जान- दो लोग हुए घायल

नादौन के विधायक के रूप में सुखविंदर सिंह सुक्खू कई वर्षों से जिला हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज और अत्याधुनिक अस्पताल के निर्माण के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए उन्होंने केंद्र में अपने व्यक्तिगत संपर्कों का भी इस्तेमाल किया और जब हमीरपुर को मेडिकल कालेज मंजूर हुआ तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव जोल सप्पड़ में पर्याप्त जमीन उपलब्ध करवाने में भी योगदान दिया।

मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन के हस्तांतरण में आ रही तमाम बाधाओं को दूर करने के लिए भी सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार सक्रिय रहे। 11 दिसंबर 2022 को प्रदेश के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू नियमित रूप से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के नए कैंपस में जारी निर्माण कार्यों की रिपोर्ट ले रहे हैं।

ऊना के शहीद अमरीक सिंह को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया नमन-बेटे ने सैल्यूट

इसी कड़ी में उन्होंने निर्माण कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए बीते दिनों बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल को भी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। यही कारण है कि हाल ही के दिनों में नए परिसर में विभिन्न भवनों के निर्माण कार्यों को गति मिली है।

अकादमिक ब्लॉक मार्च तक और अस्पताल ब्लॉक जून तैयार करने का लक्ष्य

मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी होने से जोल सप्पड़ में निर्माण कार्यों की गति तेज हो गई है। उन्होंने बताया कि अकादमिक ब्लॉक को मार्च के अंत तक और अस्पताल ब्लॉक को जून तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि नए परिसर में ओवर हैड ब्रिज और ट्रॉमा सेंटर इत्यादि के निर्माण को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे इस प्रोजेक्ट की लागत 384 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है।

 

प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कॉलेज के अन्य ब्लॉकों जैसे- मातृ-शिशु अस्पताल ब्लॉक, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, मेडिकल विंग और आवासीय ब्लॉक इत्यादि के निर्माण के लिए भी अतिरिक्त जमीन के हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। डॉ. सुमन यादव ने बताया कि कॉलेज प्रशासन हर हफ्ते निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

सुजानपुर डबल मर्डर केस : फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी रिटायर्ड फौजी

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बीड़ बगेहड़ा गांव में मां-बेटे की गोली मारकर जान लेने वाले रिटायर्ड फौजी चंचल सिंह को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्राथमिक पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 35 साल पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बंदूक अपने कब्जे में ले ली है।

शिमला : पत्नी की जान लेने वाले आरोपी ने कैथू जेल में की खुदकुशी

शनिवार सुबह फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची। सुजानपुर से सतपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम बारीकी से शुक्रवार को हुए घटनाक्रम की जांच करने में लगी हुई है। वहीं, घटनास्थल पर दीवारों पर जगह-जगह गोली चलने के बाद छर्रे के निशान मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में पिछले 35 साल से छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। केस सुजानपुर में SDM की कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन शुक्रवार को लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया। दोनों परिवारों की आपस में रिश्तेदारी थी, लेकिन यह रिश्तेदारी कट्टर दुश्मनी में बदल गई है।

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल 

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि जांच जारी है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दोनों घायल ससुर और बहू को हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। गोलीबारी में मारे गए मां-बेटे का आज पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे और शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक करण कटोच का एक भाई आर्मी में है जिसे सूचना दे दी गई है। गोलीबारी में करण की मां विमला देवी की भी मौत हुई है, जबकि करण के पिता अजीत कुमार और करण की पत्नी ममता देवी घायल हुए हैं। पुलिस ने चंचल के खिलाफ धारा 302 IPC के तहत हत्या का केस दर्ज किया है।

सिर्फ खाने में डालने के काम नहीं आती हींग, और भी हैं कमाल के फायदे, जानें 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चंचल और पीड़ित परिवार आपस में रिश्तेदार और एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों जमीन पर अपना हक जताते हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दोनों पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि चंचल सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

करण कटोच अपनी मां विमला देवी व पत्नी-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। चंचल सिंह मकान की छत पर खड़ा था, वहीं से उसने गोलियां चला दीं। करण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य तीनों को छर्रे लगे। विमला को सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। करण की पत्नी व पिता का इलाज चल रहा है।

गांव में जिस जगह पर शुक्रवार देर शाम गोलीबारी हुई, उस स्थान पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस की टीम भी SP आकृति शर्मा की अगुवाई में देर रात छानबीन करती रही। मकान की छत से जहां से गोलीबारी की गई, वहां से खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल

हमीरपुर। हिमाचल के जिला हमीरपुर में दो पक्षों में चले आ रहे जमीनी विवाद में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इसमें एक परिवार के मां और बेटे की मौत हो गई। ससुर और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा का है। घटना शुक्रवार शाम 4:30 के करीब की है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले-विपक्ष ने डाली नई रिवायत, सत्ता छिन जाने का है गुस्सा 

बता दें कि दो परिवारों में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में भी यह विवाद लंबित है। घायल हुए अजीत सिंह (66) के अनुसार उनकी पत्नी विमला देवी (59) खेत से मिर्ची तोड़ रही थी। पड़ोसी चंचल सिंह बंदूक लेकर वहां पर पहुंच गया।

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, क्या-क्या हुआ, पढ़ें

पूर्व सैनिक चंचल सिंह ने उसकी पत्नी पर गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गई। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा करण उर्फ लक्की (36) कमरे से बाहर आया। आरोपी चंचल ने उस पर भी गोली चला दी। बाद में बहू ममता (32) और अजीत सिंह को भी गोली मारी। गोली लगने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायलों को सुजानपुर पहुंचाया। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी चंचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। सुजानपुर अस्पताल में करण कटोच और उसकी मां विमला ने दम तोड़ दिया। एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा और डीएसपी सुनील दत्त ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें