Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : दिवाली मनाने घर आया था सैनिक, हादसे ने छीन ली सांसें

भतीजा गंभीर रूप से घायल, आईजीएमसी में भर्ती

शिमला। जिला शिमला के चौपाल उपमंडल के तहत एक दुखद हादसा हुआ है। एक सैनिक दिवाली का त्योहार मनाने के लिए परिवार के साथ अपने पैतृक गांव जा रहा था लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। सड़क हादसे में सैनिक की मौत हो गई वहीं उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया।

चंबा : दिवाली की रात रावी में समाए दो युवक, एक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

यह हादसा चौपाल से तीन किलोमीटर पहले नर्सरी के पास हुआ। यहां पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लुढ़क गई। हादसे में सैनिक 34 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र दुला राम निवासी गांव गुम्मा डाकघर बौर तहसील नेरवा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि 14 वर्षीय भतीजा आदित्य पुत्र बंसी लाल निवासी गुम्मा हादसे में घायल हो गया। आदित्य को सिविल अस्पताल चौपाल से प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी पहुंचाया गया।

जेपी नड्डा की बुआ का निधन, बिलासपुर में किया गया अंतिम संस्कार

जानकारी के अनुसार सेना में कार्यरत दिनेश कुमार परिवार सहित दिवाली मनाने के लिए अपने पैतृक गांव जा रहा था। सभी लोग दो वाहनों में सवार थे। एक वाहन में सैनिक दिनेश कुमार और उसका भतीजा ही बैठे हुए थे, जबकि अन्य लोग दूसरी गाड़ी में सवार थे। दिनेश की कार नंबर HP 52-1147 में वह और उसका भतीजा आदित्य सवार थे, जबकि दिनेश की पत्नी व दो बेटे दूसरी कार में सवार थे।

रविवार शाम चौपाल के समीप नर्सरी में दिनेश की कार अनियंत्रित होकर सड़क से 30 फीट नीचे लुढ़क गई। हादसे में दिनेश और आदित्य बुरी तरह घायल हो गए। दोनों को सिविल अस्पताल चौपाल से आईजीएमसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही दिनेश ने दम तोड़ दिया।

दिवाली पर शिमला के बाजारों में दिखी रौनक, अच्छा रहा कारोबार, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद सेना के जवान भी पैतृक गांव पहुंचे, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार नेरवा श्याम ठाकुर भी मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को फौरी राहत प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *