18 दिसंबर 2023 तक किए जा सकते हैं आवेदन
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने माइनिंग इंस्पेक्टर (Mining Inspector) और असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर (Assistant Mining Inspector) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए विज्ञापन नोटिस जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट www.hppsc.gov.in/hppsc पर 18 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
हिमाचल : वन मित्र भर्ती प्रक्रिया इस तिथि से होने वाली है शुरू, हो जाएं तैयार
बता दें कि ये पद हिमाचल उद्योग निदेशालय के तहत अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। इसमें माइनिंग इंस्पेक्टर क्लास -3 के 5 पद हैं। इन पदों में 4 अनारक्षित हैं। वहीं, एससी के लिए एक रिजर्व है। असिस्टेंट माइनिंग इंस्पेक्टर क्लास-3 के 8 पदों पर भर्ती होगी। इसमें अनारक्षित 3 हैं। एससी के लिए दो, ओबीसी, एसटी और ईडब्ल्यूएस के लिए एक-एक पद आरक्षित है।
आवेदन ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे। आवश्यक योग्यता और दिशा निर्देश की जानाकारी विस्तृत विज्ञापन में मिलेगी। विस्तृत विज्ञापन जल्द हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव डीके रतन ने की है।
हिमाचल : सिक्योरिटी गार्ड, ऑपरेटर सहित इन 421 पदों पर नौकरी का मौका-जानें डिटेल
होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल मामला : सीएम सुक्खू बोले – हक के लिए लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
उत्तरकाशी : 7 दिन बाद सब्जी, रोटी, दाल व चावल खाएंगे सुरंग में फंसे मजदूर
हिमाचल कैबिनेट : जल शक्ति विभाग में 4500 पदों पर भर्ती की मंजूरी