Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

मनाली में फंसी हरियाणा रोडवेज की बसें, ड्राइवर व कंडक्टरों की बढ़ी मुश्किलें

यमुनानगर, चंडीगढ़, दिल्ली, कुरुक्षेत्र डिपो की बसें फंसी

 

शिमला। बाढ़ के चलते उत्पन्न हालातों के बीच हरियाणा रोडवेज की बसें मनाली में फंसी हैं। हरियाणा रोडवेज के कर्मियों को बसों के साथ फंसे ड्राइवरों व कंडक्टरों की चिंता रही है। हरियाणा रोडवेज के फेसबुक पेज पर डाली पोस्ट इसे प्रमाणित कर रही है। पोस्ट में लिखा है कि जैसा की आप सभी जानते हैं कि इन दिनों हिमाचल के मनाली में क्या हो रहा है और क्या भयानक तबाही हुई है। सैकड़ों वाहन नहर में बह गए, काफी लापता हो गए और काफी लोग वहीं फंसे हुए हैं। उनके साथ ही अभी भी बहुत सी हरियाणा रोडवेज की सरकारी बसें भी मनाली में फंसी हैं। नेशनल हाईवे पूरी तरह तबाह हो जाने कारण वह वापस भी नहीं आ पा रहे हैं।

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 180 पदों पर भर्ती

यमुनानगर, चंडीगढ, दिल्ली, कुरुक्षेत्र डिपो की बस 9 तारीख से मनाली में फंसी हुई है। इनके आलावा भी काफी और बसें फंसी हुई हैं। ड्राइवर, कंडक्टर 5 दिन से बस के अंदर रहने को मजबूर हैं। क्योंकि बस को अकेला भी नहीं छोड़ सकते हैं और वहां पर रहने की कोई उचित व्यवस्था भी नहीं है। ना ही किसी को ये पता था कि ये दिन आएंगे। ड्राइवर व कंडक्टर अपने साथ केवल एक जोड़ी कपड़े ही रखते हैं। क्योंकि अगले दिन वापसी होती है।पर मनाली में आई तबाही के बाद वहां से निकलने में कम से कम एक से दो माह का समय लग सकता है। ना स्टाफ के पास पर्याप्त धन राशि है, जिससे वहां पर अपना गुजारा कर सकें।

कांगड़ा : सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर और HR के 180 पदों पर भर्ती

इसलिए हमारा हरियाणा सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन है कि हिमाचल में फंसे हमारे ड्राइवर और कंडक्टर के लिए हिमाचल सरकार और मनाली प्रशासन से बातचीत करके स्टाफ के लिए उचित प्रबंध करवाई जाए। क्योंकि हिमाचल के दोस्तों से पता लगा है कि स्टाफ को वहां से निकलने में कम से कम एक-दो महीने का समय लगेगा। क्योंकि सारी सड़कें तबाह हो गई हैं। कोई रास्ता नहीं बचा है, जो मनाली को अन्य क्षेत्रों से जोड़ सके।
इसलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से निवेदन है कि हरियाणा रोडवेज के मनाली में फंसे ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए रहने – खाने की उचित व्यवस्था की जाए।

PRTC की 4 दिन से लापता बस ब्यास नदी में मिली, ड्राइवर की मौत-कंडक्टर लापता

हिमाचल और चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली HRTC बसों को लेकर नए आदेश जारी

 

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *