Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ से कांगड़ा इस दिन से चल सकती है ट्रेन

रेलवे विभाग ने तैयारियां कीं शुरू

ऋषि महाजन/नूरपुर। पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर एक बार फिर ट्रेन की छुक छुक सुनाई देगी। रेलवे विभाग ने नूरपुर रोड (जसूर) से गुलेर और बैजनाथ पपरोला से कांगड़ा ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। कोपड़लाहड़ के पास रेलवे ट्रैक के बरसात में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से कांगड़ा से गुलेर के बीच अभी इंतजार करना होगा।

हिमाचल के इन पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

सूत्रों से मिली जानकारी से अनुसार नूरपुर रोड (जसूर) से  ट्रेन सुबह 6 बजे और साढ़े 12 बजे  गुलेर के लिए चलाई जा सकती है। वहीं, बैजनाथ पपरोला से सुबह 8 बजकर 35 मिनट और डेढ़ बजे ट्रेन चलाने की योजना है। गुलेर से 9 बजे करीब ट्रेन नूरपुर रोड (जसूर) के लिए निकलेगी। रेलवे विभाग ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही फाइनल टाइम टेबल जारी हो सकता है। इसके बाद तमाम औपचारिकताएं पूरे करके अगले माह जनवरी 2024 के पहले हफ्ते में ट्रेन सेवा शुरू किए जाने की संभावना है।

हिमाचल : राजेश धर्माणी और यादवेंद्र गोमा लेंगे मंत्री पद की शपथ, दोपहर बाद कार्यक्रम

बता दें कि चक्की रेलवे पुल टूटने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला ट्रेन सेवा शुरू की थी। पर इस बरसात में जगह-जगह लैंडस्लाइड होने नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला रूट पर भी रेल सेवा बंद हो गई। कांगड़ा के पास कोपड़लाहड़ में तो भूस्खलन के चलते रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी ही बह गई और सिर्फ पटरी ही लटकी रह गई। यहां पर रेल सेवा बहाल करने में वक्त लगेगा, लेकिन नूरपुर रोड से गुलेर और बैजनाथ पपरोला से कांगड़ा रेल सेवा अगले माह तक बहाल की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *