Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

IGMC में छुट्टी पर जा रहे डॉक्टर, कहीं लोगों को न झेलनी पड़े परेशानी

30 दिसंबर तक चलेगा डॉक्टरों का अवकाश

शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आईजीएमसी में आज से आधे डॉक्टर ओपीडी और वार्डों में नहीं मिलेंगे। इसकी वजह से मरीजों को बीमारी के साथ डॉक्टरों की कमी से भी परेशानी झेलनी पड़ सकती हैं। वजह है डॉक्टरों की समर और विंटर वेकेशन।

आपदा के दौरान डॉक्टरों की गर्मियों में मिलने वाली एक सप्ताह की छुट्टियां रद्द कर दी गई थीं। इस अवकाश को अब अस्पताल प्रबंधन दे रहा है। 16 से 22 दिसंबर तक पहले चरण में 136 और 24 से 30 दिसंबर तक 153 डॉक्टर दूसरे चरण में अवकाश पर जाएंगे।

HRTC पेंशनर्स का सरकार के खिलाफ मोर्चा : 21 दिसंबर को करेंगे विधानसभा का घेराव

उसके बाद दो जनवरी से शीतकालीन अवकाश पर फिर से दो चरणों में डॉक्टर जाएंगे जो कि 18 मार्च तक अवकाश पर रहेंगे। इससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। हालांकि, आईजीएमसी प्रशासन व्यवस्था को आम दिनों की भांति चलाने का दावा कर रहा है।

आईजीएमसी की प्रिंसिपल डॉक्टर सीता ठाकुर ने कहा कि समर सीज़न में छुट्टियां रद्द हो गई थी जिस वजह से दिसंबर माह में 1-1 हफ्ते की छुट्टी पर चिकत्सक जाएंगे। ये छुट्टियां 16 से शुरू होंगी। पहला बैच 16 से 22 दिसंबर तक छुट्टी पर जाएगा।

मीट से 50 गुना ज्यादा ताकत और प्रोटीन देती है ये सब्जी, जानें ककोड़ा के फायदे

23 को कॉमन डे रहेगा। 24 से 30 दूसरा बैच छुट्टी जाएगा। इसके बाद 2 जनवरी से विंटर वेकेशन शुरू हो रही हैं जो हर साल होती है। 19 मार्च से अस्पताल में सभी डॉक्टर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान मरीजों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी हर विभाग में आधे डॉक्टर मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *