Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

लंज स्कूल की मुस्कान ने कॉमर्स में हासिल किया 8वां स्थान, स्कूल में बांटी मिठाई

सफलता का श्रेय शिक्षकों और माता-पिता को दिया

लंज। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा टर्म-2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कांगड़ा जिला की राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज की जमा दो की छात्रा मुस्कान ने कॉमर्स में प्रदेश भर में 8वां स्थान प्राप्त किया है।

HPBose 12Th Result: मेरिट में लड़कियों ने मारी बाजी, 21 छात्रों ने लड़कों की बचाई लाज 

इससे लंज स्कूल में खुशी का माहौल है। स्कूल स्टाफ ने छात्रों को मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। मुस्कान के पिता जगरूप सिंह होशियारपुर में प्राइवेट नौकरी करते हैं व माता ममता देवी गृहिणी हैं।

ओशिन शर्मा ने फेसबुकिया चैनलों को दिखाया आईना, बोलीं – बदलाव लाना जरूरी

मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंज के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, स्कूल के स्टाफ व माता पिता को दिया है। मुस्कान ने 10वीं तक की पढ़ाई एसडी मॉडल स्कूल लंज में की है। मुस्कान ने कहा कि उनका सपना असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का है।

बता दें कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की मेरिट में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है। तीनों संकाय आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में पहले दस स्थान पर 110 छात्र स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इनमें 89 लड़कियां और 21 लड़के हैं।

आर्ट्स की बात करें तो पचास छात्र मेरिट में हैं। इनमें 45 लड़कियां हैं। पांच छात्र लड़कों की लाज रखने में कामयाब रहे हैं। कॉमर्स में 24 छात्रों में से 21 लड़कियां और मात्र 3 लड़के हैं। साइंस में लड़कों ने कुछ बेहतर प्रदर्शन जरूर किया है। मेरिट में 36 छात्रों में से 23 लड़कियां और 13 लड़कें शामिल हैं।

वहीं, हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के टर्म-2 रिजल्ट की मेरिट में इस बार सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। सरकारी स्कूलों से 12 लड़के व 55 लड़कियां शामिल हैं वहीं निजी स्कूलों के 34 लड़कियां व 9 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

मां बगलामुखी के दरबार पहुंचीं एक्ट्रेस प्रीति जिंटा, पूजा-अर्चना की

आर्ट्स मेरिट में चार छात्र मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें दो छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। कॉमर्स और साइंस की मेरिट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जगह बनाई है।

बता दें कि एक लाख 5 हजार 369 छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड टर्म 2 परीक्षा दी थी, जिनमें से 83,418 पास हुए हैं और 8,139 असफल रहे हैं। 13,335 की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है जो कि पिछले साल की तुलना में कम है।

मंडी में होंगे इंटरव्यू, 2 कंपनियां भरेंगी पद, 10वीं पास भी ले सकते हैं भाग

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

HPBose 12Th Result: मेरिट में लड़कियों ने मारी बाजी, 21 छात्रों ने लड़कों की बचाई लाज

परिणाम में सरकारी स्कूलों का रहा दबदबा

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) के 12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षा की मेरिट में इस बार भी लड़कियों का दबदबा रहा है। तीनों संकाय आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में पहले दस स्थान पर 110 छात्र स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इनमें 89 लड़कियां और 21 लड़के हैं। आर्ट्स की बात करें तो पचास छात्र मेरिट में हैं।

इनमें 45 लड़कियां हैं। पांच छात्र लड़कों की लाज रखने में कामयाब रहे हैं। कॉमर्स में 24 छात्रों में से 21 लड़कियां और मात्र 3 लड़के हैं। साइंस में लड़कों ने कुछ बेहतर प्रदर्शन जरूर किया है। मेरिट में 36 छात्रों में से 23 लड़कियां और 13 लड़कें शामिल हैं।

HPBose 12Th Result की जानकारी को फोन नंबर जारी-करें डायल

 

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose)  12वीं कक्षा आर्ट्स में ऊना डीएवी स्कूल की तरनीजा शर्मा, रूट मॉडल स्कूल करसोग की दिव्या ज्योति, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पोर्टमोर शिमला की नूपुर कायथ व राजकीय वरिष्ठ माध्यम पाठशाला जरवा जुनेली सिरमौर के जयेश 97.4 फीसदी अंक के साथ पहले नंबर पर रहे हैं।

कॉमर्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहन सिरमौर की वृंदा ठाकुर 98.4 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान पर आई हैं। साइंस की मेरिट में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घनेरी ऊना की ओजस्विनी उपमन्यु 98.6 फीसदी अंक लेकर पहले स्थान पर आई हैं।

HPBose 12Th Result : मेरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा, पिछले साल से कम रहा रिजल्ट

 

वहीं,हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) 12वीं कक्षा के टर्म-2 रिजल्ट की मेरिट में इस बार सरकारी स्कूलों का दबदबा रहा है। सरकारी स्कूलों से 12 लड़के व 55 लड़कियां शामिल हैं वहीं निजी स्कूलों के 34 लड़कियां व 9 लड़के मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। आर्ट्स मेरिट में चार छात्र मेरिट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इसमें दो छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। कॉमर्स और साइंस की मेरिट में सरकारी स्कूल की छात्राओं ने जगह बनाई है।

Breaking HPBose : 12वीं का रिजल्ट घोषित, रिकॉर्ड समय में जारी

बता दें कि एक लाख 5 हजार 369 छात्रों ने 12वीं कक्षा की बोर्ड टर्म 2 परीक्षा दी थी, जिनमें से 83,418 पास हुए हैं और 8,139 असफल रहे हैं। 13,335 की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 79.4 प्रतिशत रहा है जो कि पिछले साल की तुलना में कम है।

ओशिन शर्मा ने फेसबुकिया चैनलों को दिखाया आईना, बोलीं – बदलाव लाना जरूरी

छात्र बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242139 (मंडी, लाहौल स्पीति), 242140 (कांगड़ा), 242141 (शिमला, किन्नौर, हमीरपुर), 242142 (चंबा, बिलासपुर, कुल्लू), 242150 (ऊना, सोलन, सिरमौर) पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर एक लिंक में Term-11 Theory तथा दूसरे लिंक में Term-1 व Term-2 का Final Result पर उपलब्ध है।

HPBose 12Th Result : मेरिट में पहले स्थान पर 6 छात्र, सरकारी स्कूल के चार

बोर्ड के सचिव डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि जो परीक्षार्थी प्रथम अथवा द्वितीय अवधि की लिखित और प्रैक्टिकल परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है और परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड के अनुसार ही घोषित किया गया है।

उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं टर्म-2 की पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक छात्र संबंधित पाठशाला के माध्यम से केवल ऑनलाइन प्रणाली द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 4 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही मान्य होंगे तथा बिना शुल्क के आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

हिमाचल: रेलवे गेटकीपर के भरे जाएंगे 300 पद, हमीरपुर में होगी भर्ती रैली

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ

2,000 के नोट को लेकर आखिर RBI ने क्यों लिया यह फैसला-पढ़ें

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सरकार ने कॉलेज डिनोटिफाई कर बढ़ाई छात्रों की परेशानी, ABVP करेगी आंदोलन

समीक्षा योजना बैठक में तैयार की आंदोलन की रूपरेखा

शिमला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश (ABVP) का कहना है कि सरकार ने प्रदेश के कई कॉलेज बिना सोचे समझे डिनोटिफाई कर दिए हैं जिससे वहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी। ABVP ने समीक्षा योजना बैठक कर आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर ली है।

मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष दलों को लेकर अनुराग की बड़ी बात

ABVP के प्रांत मंत्री आकाश नेगी ने बताया कि 17 अप्रैल को जिला केंद्र व विश्वविद्यालय केंद्रों पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। हस्ताक्षर अभियान चलाकर डीसी एसडीएम के माध्यम से व वाइस चांसलर व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिए जाएंगे।

HPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर केमिस्ट्री के स्क्रीनिंग टेस्ट का रिजल्ट किया घोषित

 

25 अप्रैल को धरने दिए जाएंगे और 28 अप्रैल को सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। नेगी ने कहा कि सरकार ने द्वेष की भावना से प्रदेश के कई कॉलेज डिनोटिफाई किए हैं जिससे प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को प्रताड़ित होना पड़ रहा है।

धर्मशाला: दाड़ी में लगी मेले की रौनक, इस बार तीन दिन पहले होगा खत्म

अनुराग से मिले विक्रमादित्य, स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती में मांगा सहयोग

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल, छात्रों को शाम को गाड़ी से छोड़ने की होगी व्यवस्था

9 जगह चिन्हित कर विभाग के नाम रजिस्टर

शिमला। हिमाचल सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने कदमताल शुरू कर दी है। राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूलों के लिए सरकार ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है। हिमाचल में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल एसडीएम दप्तर के 3-4 किलोमीटर के दायरे में खोले जाएंगे।

हिमाचल में आज ऑरेंज अलर्ट, लाहौल स्पीति में बर्फबारी, कांगड़ा में बारिश जारी

इन स्कूलों में 4-5 राजकीय प्राथमिक स्कूलों के शिक्षा ग्रहण करेंगे। सरकार एक बच्चे पर 36 हजार रुपए खर्च करती है। स्कूलों में मिड-डे मील की व्यवस्था की है। अब इस योजना में अधिक पैसे का प्रावधान कर इन स्कूलों में भी दोपहर के भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

कुल्लू में हादसा: अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार, युवक की मौत

इन स्कूलों की स्थापना के लिए 50 बीघा या 100 कनाल भूमि का चयन किया जा रहा है। जहां सरकारी जगह उपलब्ध नहीं होगी वहां निजी भूमि खरीदकर इन स्कूलों की स्थापना की जाएगी औऱ इसके लिए हमने 300 करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है। 3-4 किलोमीटर दायरे में जिन 5-6 राजकीय प्राथमिक स्कूलों में जितने भी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन सभी छात्रों को राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल में शिक्षा दी जाएगी। 10-12 बीघा भूमि में छात्रों को खेलने के लिए खेल मैदान बनाने की व्यवस्था की जाएगी और ये मैदान भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार स्थापित किए जाएंगे।

 

अगर किसी छात्र का घर स्कूल से दूर होगा तो उसे शाम को गाड़ी से छोड़ने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी। इन स्कूलों की स्थापना के लिए 9 जगह चिन्हित कर विभाग के नाम रजिस्टर कर दी गई हैं। कांगड़ा के इंदौरा, जसवां परागपुर, पालमपुर, किन्नौर, ऊना, हरोली, कुटलैहड़, गगरेट और हमीरपुर के बड़सर में इन स्कूलों की स्थापना के लिए भूमि विभाग के नाम रजिस्टर हो गई है। 46 जगह एफसीए के कारण भूमि विभाग के नवाम रजिस्टर नहीं हो पाई है।

 

विभाग द्वारा भूमि क्लीयरेंस के आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दिए गए हैं। पहले फेज के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह क्लस्टर प्री नर्सरी से स्टार्ट होगा और इसमें प्राइमरी स्तर तक शिक्षा दी जाएगी। यह जानकारी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 27 मार्च को हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल में दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दो छात्रों को यूके में 40 लाख का पैकेज

हरिंगे काउंसिल एनजीओ में हुआ चयन

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के दो छात्रों ज़ैद सरवर और सईद फहद को कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से यूके स्थित हरिंगे काउंसिल एनजीओ में ‘सामाजिक कार्यकर्ता’ के रूप में चयनित किया गया है।

सुक्खू बोले: पूर्व सरकार के समय हुई अनियमितताओं को लेकर लाएंगे श्वेत पत्र

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस संबंध में निदेशक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रो. मोहिंदर सिंह ने बताया कि छात्रों को सालाना £47857 पाउंड और £37725 पाउंड (लगभग 40 लाख रुपए) वेतन के अलावा अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।

शिमला में सीएम से मिले आउटसोर्स कर्मी, नीति बनाने की उठाई मांग

 

वहीं, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप, अधिष्ठाता प्रो. नारायण सिंह राव, समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ. शशि पूनम, विभाग के संकाय प्रो. आशुतोष, डॉ. शबाब अहमद, डॉ. अंबरीन जमाली, डॉ. दिग्विजय फूकन ने छात्रों को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

खाई में गिरी लेंटल डाल लौट रहे युवकों की कार, लगी आग-दो की मौत
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

चंबा-जोत मार्ग पर हादसा, कांगड़ा के युवक की गई जान, दूसरा घायल

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

शाबाश: कांगड़ा जिला के इस सरकारी स्कूल के छात्रों ने कर दिया कमाल

राज्य स्तरीय कला उत्सव में मनवाया प्रतिभा का लोहा
ऋषि महाजन/ नूरपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के नूरपुर ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ के छात्रों ने राज्य स्तरीय कला उत्सव में  अपनी कला का प्रर्दशन किया। इसमें पाठशाला के एक छात्र ने पुराने जमाने में इस्तेमाल किए जाने वाली विभिन्न चीजों को तैयार कर अपना हुनर दिखाया औक राज्य स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय पुरस्कार जीता। इस राज्य स्तरीय कला उत्सव में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों से बच्चे अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करने पहुंचे हुए थे।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
पुरस्कार विजेता ईशान ने कहा कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुखेड़ में नौवीं कक्षा का छात्र है और पुराने युग की विभिन्न इस्तेमाल होने वाली चीजें बनाई हैं। उन्हें यह शौक बचपन से है। स्कूल की तरफ से पहले ब्लॉक लेवल फिर जोनल लेवल और अब राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया है। ब्लॉक तथा जोनल में प्रथम स्थान पर रहा तथा राज्य स्तर पर द्वितीय स्तर रहा।
मन्नत ने कहा कि वह 12वीं की छात्रा हैं। उन्हें गायन का बचपन से शौक है। स्कूल की तरफ से पहले ब्लॉक लेवल फिर जोनल लेवल, फिर राज्य स्तरीय पर कला उत्सव में भाग लिया है। ब्लॉक लेवल, जोनल लेवल पर प्रथम रही हैं और राज्य स्तरीय कला उत्सव में द्वितीय स्थान पर रही हैं। दसवीं कक्षा की दिवांशी पठानिया ने कहा कि उन्होंने कला उत्सव प्रतियोगिता में सोलो डांस में भाग लिया। बचपन से शौक था कि एक्टिंग करुं। पहले ब्लॉक लेवल, फिर जोनल भाग लिया। इसमें प्रथम रही हैं और जिला स्तर में द्वितीय रही हैं। मेहनत करूंगी और नेशनल लेवल में जाकर जीत हासिल करुंगी।
कांगड़ा: भारी बर्फबारी को लेकर तैयारी, ‘आपदा मित्र’ निभाएंगे अहम भूमिका
स्कूल प्रधानाचार्य रमन रानी ने कहा कि छात्रों का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा, जिसमें दिवांशी मन्नत धर्मशाला में दूसरे स्थान पर रही और ईशान जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर रहा। ईशान की कला स्थानीय परंपरारिक खिलौने थी, जिसमें इसने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद इशान का चयन राज्यस्तरीय के लिए हुआ, जिसमें इशान ने कल्लू में राज्य स्तरीय कला उत्सव में भाग लिया तथा वहां द्वितीय स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल के 12 जिलों से बच्चों ने भाग लिया।