Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

D.El.Ed CET 2022 चौथे चरण की काउंसलिंग 26 से-इन्हें मिला गोल्डन चांस

तिथिवार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-22 (D.El.Ed CET 2022) सत्र 2022-24 के लिए निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। काउंसलिंग प्रक्रिया 26 दिसंबर और 27 दिसंबर तक बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह 10 बजे से आयोजित करवाई जाएगी।

वीरभद्र सिंह के पीएसओ रहे पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द

 

मेरिट लिस्ट के अनुसार 26 और 27 दिसंबर को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए चयनित अभ्यर्थियों को तिथिवार सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को बोर्ड ने निर्देश दिए हैं कि वह बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध तिथिवार सूची अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में काउंसलिंग के लिए पहुंचे।

शिमला: शहर में जाम से बचने को रोडमैप तैयार, 106 जवान रहेंगे तैनात

 

अभ्यर्थी अपने साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध बायोडेटा फोर्म को भरकर और अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी/उपकैटेगिरी और अन्य संबंधित प्रमाण पत्रों के साथ इनकी सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लाना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थी को सीट आवंटन बारे वरियता क्रम में अपने विकल्प बायोडेटा फोर्म पर भरकर प्रस्तुत करने होंगे।

क्लर्क की इस छंटनी परीक्षा के नहीं मिले हैं एडमिट कार्ड तो करें ऐसा

इसके अतिरिक्त चौथे तरण की काउंसलिंग प्रक्रिया में केवल ऐसे अभ्यर्थियों को सुनहरा अवसर (गोल्डन चांस) प्रदान किया जाता है जो किसी कारणवंश प्रथम, दूसरे, तीसरे चरण की काउंसलिंग में आवंटित सीटें छोड़ चुके हैं। वह दोबारा दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वह अपने साथ Undertaking Performa for Re Admission Assesxure-1 आवंटित शिक्षण संस्थान से सत्यापित करवाकर चौथे चरण की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/12/HPBOSE.pdf”]

 

D.El.Ed सत्र 2022-23 के लिए सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की काउसंलिंग प्रक्रिया अपनाई जा रही है और रिक्त सीटों की संख्या अब कम है, जिसका विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अत: अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वह रिक्त सीटों को ध्यान में रखकर ही चौथे चरण की कॉउसंलिंग प्रक्रिया में भाग लें और अपने विकल्प भी उसी अनुसार दें। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242192 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर चौधरी चंद्र कुमार आज लेंगे शपथ

शाम 5:30 बजे निर्धारित समय पर ही होगा कार्यक्रम

शिमला। हिमाचल विधानसभा के चुनकर आए सदस्यों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांगड़ा जिला के जवाली के विधायक चौधरी चंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे। उन्हें प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार की शपथ आज शाम 5:30 बजे निर्धारित समय पर ही होगी। यह जानकारी सीएम के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने दी।

सीएम सुखविंदर सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में क्वारंटाइन 

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह तीन दिन के लिए नई दिल्ली हिमाचल सदन में तीन दिन क्वारंटाइन रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का टेस्ट करवाया गया था। टेस्ट में वह पॉजिटिव आए हैं। मुख्यमंत्री के पॉजिटिव आने के बाद 21 दिसंबर को धर्मशाला आभार रैली सहित अन्य कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। साथ ही धर्मशाला के तपोवन में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर तक होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शेड्यूल भी दोबारा तय होगा।

धर्मशाला में आभार रैली स्थगित- शीतकालीन सत्र का शेड्यूल दोबारा होगा तय

बता दें कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं। आज उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात थी। प्रोटोकॉल के तहत उनका मुलाकात से पहले सुखविंदर सिंह का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली हिमाचल भवन में तीन दिन के लिए क्वारंटाइन रहेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Kangra State News

धर्मशाला में आभार रैली स्थगित- शीतकालीन सत्र का शेड्यूल दोबारा होगा तय

कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमला। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह तीन दिन के लिए नई दिल्ली हिमाचल सदन में तीन दिन क्वारंटाइन रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का टेस्ट करवाया गया था। सीएम के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान ने बताया कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के कोरोना संक्रमित होने पर सारे कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। 21 दिसंबर को धर्मशाला में होने वाली आभार रैली और विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी स्थगित होगा। शीतकालीन सत्र का शेड्यूल दोबारा तय होगा।

सीएम सुखविंदर सुक्खू कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली में क्वारंटाइन 

बता दें कि हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर हैं। आज उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात थी। प्रोटोकॉल के तहत उनका मुलाकात से पहले सुखविंदर सिंह का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली हिमाचल भवन में तीन दिन के लिए क्वारंटाइन रहेंगे।

नई दिल्ली से कल शिमला पहुंचेंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

सुखविंदर सिंह सुक्खू का दिल्ली दौरे से आज शिमला लौटने का कार्यक्रम था। पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर दोपहर करीब दो बजे नई दिल्ली से शिमला जाना था। पर इससे पहले की वह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 21 दिसंबर तक क्वारंटाइन में रहेंगे। 21 दिसंबर को धर्मशाला में आभार रैली थी और 22 दिसंबर को शीतकालीन सत्र था। आभार रैली को स्थगित कर दिया गया है। वहीं, शीतकालीन सत्र भी स्थगित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रोटेम स्पीकर चंद्र कुमार की शपथ आज शाम 5:30 बजे निर्धारित समय पर ही होगी।

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

धान से चावल निकालना हो गया आसान, कैसे निकाले जाते-देखें वीडियो

कांगड़ा। धान, भारत समेत कई एशियाई देशों की मुख्य खाद्य फसल है। खरीफ सीजन की मुख्य फसल धान हिमाचल के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे भारत में लगाई जाती है। धान की फसल काफी मेहनत वाली फसल है।  आजकल धान की फसल की कटाई हो चुकी है। धान निकालकर धान से चावल निकालने का काम चला हुआ है।

अर्की : जघाणा के पास गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौके पर गई जान

पहले धान से चावल निकालने के लिए मशीनें नहीं होती थीं। ओखली आदि में कूट कर धान से चावल निकाले जाते थे। कुछ क्षेत्रों में बैंलों से धान से चावल निकालने का काम होता था। पर आधुनिकता के इस दौर में धान से चावल निकालना किसानों के लिए सुगम हो गया है। छोटी मशीनें आ गई हैं, जिनसे किसान घर पर ही धान से चावल निकाल सकते हैं।

कांगड़ा जिला में भी इन दिनों धान से चावल निकालने का काम चला हुआ है। कुछ क्षेत्रों में तो किसान अच्छे खासे धान निकाल लेते हैं, जिससे पूरे साल का अनाज घर आ जाता है। साथ ही किसान चावल बेचकर आर्थिकी भी मजबूत करते हैं। कई किस्मों के धान उगाए जाते हैं। बता दें कि चावल के बिना हिमाचल के लोगों का खाना अधूरा रहता है।

CISF में कांस्टेबल के 787 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन-लास्ट डेट नजदीक 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कांगड़ा आएंगे सुक्खू, होगा भव्य स्वागत

21 को धर्मशाला आएंगे, जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह

धर्मशाला। मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने पहले दौरे पर 21 दिसंबर को धर्मशाला आएंगे। शपथ ग्रहण के बाद पहली दफा कांगड़ा जिला आ रहे मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत को लेकर जिला वासियों समेत कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। धर्मशाला में मुख्यमंत्री के भव्य स्वागत के साथ ही जोरावर स्टेडियम में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के 200 पदों पर भर्ती, कहां और कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें 

बता दें, विधानसभा भवन तपोवन, धर्मशाला में 22 दिसंबर से विधानसभा का सत्र लगने जा रहा है, इसे लेकर राज्यपाल ने अधिसूचना जारी कर दी है। शाहपुर के कांग्रेस विधायक व प्रदेश महासचिव एवं अभिनंदन समारोह के समन्वयक केवल सिंह पठानिया ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बतौर सीएम कांगड़ा जिले का पहला दौरा ऐतिहासिक होगा और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके यहां आने का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जन भी अपने मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर बहुत उत्साहित हैं।

प्रेरणादायक है सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर

केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सामान्य पारिवारिक पृष्ठभूमि से निकल कर अपनी योग्यता से सूबे के शीर्ष पद तक पहुंचे सुखविंदर सिंह सुक्खू आम जन के लिए संघर्ष से सफलता के आदर्श हैं। जन मन से सीधा जुड़ाव उनकी ताकत है। केवल पठानिया ने कहा कि एनएसयूआई के आम कार्यकर्ता से सीएम बनने तक का सुखविंदर सिंह सुक्खू का सफर पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सभी के लिए प्रेरणादायक है।

सीमेंट कंपनी मामला : सीटू ने शिमला में बोला हल्ला-अडानी की तानाशाही दिया करार
अभिनंदन समारोह में जिलेभर से आएंगे लोग

उन्होंने कहा कि जोरावर स्टेडियम में शानदार अभिनंदन समारोह का आयोजन कर सुखविंदर सिंह सुक्खू का जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस समारोह में जिलेभर से कार्यकर्ता और आम लोग मुख्यमंत्री का अभिनंदन करने, अपनी खुशी जताने और पूरी मजबूती से साथ चलने का संकल्प लेकर बहुत बड़ी संख्या में पधारेंगे।

सीएम के स्वागत को उत्सुक हैं कांगड़ा जिलावासी

केवल पठानिया ने कहा कि विधानसभा चुनावों में कांगड़ा जिले के प्रबुद्ध मतदाताओं ने पूरे दिल से कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है। जिले की 10 सीटें जिता कर प्रदेश में सुखविंदर सिंह सुक्खू के सबल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में कांगड़ा का बड़ा योगदान है। और अब सभी कांगड़ा जिला वासी अपने मुख्यमंत्री के यहां पधारने पर उनके स्वागत-अभिनंदन के लिए बहुत उत्सुक हैं।

रोजगार का सुनहरा मौका : नर्सों के 100 व एसोसिएट के 250 पदों पर भर्ती

ऊना : निजी बस और सेना के ट्रक में टक्कर, 7 यात्री घायल, 2 महिलाएं गंभीर 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kangra State News

कांगड़ा : डाकघर के पास मारुति कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में चार दिन के अंदर चलती कार में आग लगने की घटना सामने आई है। शुक्रवार सुबह कांगड़ा के मुख्य डाकघर के पास एक मारुति कार में अचानक आग लग गई। कार में आग लगते ही यहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

भारत जोड़ो यात्रा में हिमाचल के सीएम व डिप्टी सीएम, राहुल गांधी ने लगाया गले

जानकारी के अनुसार सुबह कार चालक जब किसी काम से कहीं जा रहा था तो कांगड़ा के डागर के समीप अचानक कार में स्पार्किंग हुई तथा भयंकर आग लग गई। गनीमत ये रही कि कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली।

जयराम ठाकुर के बयान पर कांग्रेस का पलटवार : संयम रखें-अभी हफ्ता भी नहीं हुआ

हालांकि, कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

 

बता दें कि पिछले 4 दिन में कांगड़ा में कार में आग लगने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 12 दिसंबर को घुरकड़ी चौक के पास चलती नैनो कार में आग लग गई थी। आधे घंटे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी आती, गांव के स्थानीय युवाओं ने काफी हद तक आग को बुझा दिया था। गाड़ी में 2 लोग सवार थे, जिनकी जान बाल-बाल बच गई है। दोनों आग लगने से पहले ही कार से बाहर निकल गए थे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

मैक्लोडगंज में दलाई लामा मंदिर के पास दिखा तेंदुआ, सहमे लोग

मैक्लोडगंज। हिमाचल के कांगड़ा जिला में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक तेंदुआ घूमता नजर आया। ये तेंदुआ बुधवार सुबह दलाईलामा मंदिर के पास देखा गया। एक शख्स ने इसकी वीडियो बना ली। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

धर्मशाला में लावारिस बैल का आतंक, पुलिसकर्मी पर किया हमला-हालत गंभीर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह के समय कुत्ते लगातार भौंक रहे थे। उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो गली में तेंदुआ घूम रहा था, जिसे देखकर वह घबरा गए। लोगों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया। DFO धर्मशाला संजीव शर्मा ने वन अधिकारियों की एक टीम को भेजा है, जो तेंदुए को तलाश रही है।

लाहौल-स्पीति : मेह नाला में गिरी कार, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

DFO शर्मा ने कहा कि वन्यजीव विभाग के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या तेंदुआ क्षेत्र में नियमित रूप से आता था या पहली बार वहां देखा गया था। अगर तेंदुआ नियमित रूप से क्षेत्र में आ रहा है तो वन्यजीव अधिकारी इसे पकड़ने को जाल लगा सकते हैं।

धर्मशाला में लावारिस बैल का आतंक, पुलिसकर्मी पर किया हमला-हालत गंभीर 

उन्होंने कहा कि आज तक मैक्लोडगंज में तेंदुए के हमले की कोई सूचना नहीं मिली है। मैक्लोडगंज में पहली बार तेंदुआ देखा गया, लेकिन वहां कई बार हिमालयन काले भालू देखे गए थे, जो होटलों-रेस्टोरेंट द्वारा फेंके जाने वाले कचरे को खाने आते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

कांगड़ा : निकिता का डॉक्टर बनने का सपना होगा पूरा, हाईकोर्ट ने पक्ष में दिया फैसला

डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में करेगी MBBS

शिमला। मेधावी दिव्यांग छात्रा निकिता चौधरी का डॉक्टर बनने का सपना अब पूरा हो जाएगा। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा को उसे MBBS में प्रवेश देने का आदेश दिया है।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायमूर्ति सबीना और न्यायमूर्ति सुशील कुकरेजा की खंडपीठ ने व्हीलचेयर यूजर निकिता चौधरी की याचिका पर फैसला देते हुए कहा कि अदालत के आदेश पर पीजीआई चंडीगढ़ के मेडिकल बोर्ड ने उसकी विकलांगता 78% प्रमाणित की है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार 80% तक विकलांगता वाले विद्यार्थियों को MBBS में प्रवेश दिया जा सकता है।

सीएम के निर्णय से खफा जयराम, बोले – कांग्रेस ने बदले की भावना के साथ की शुरुआत

गौर हो कि कांगड़ा जिला की बडोह तहसील के गांव सरोत्री के निवासी राजेश कुमार और रंजना देवी की बेटी निकिता चौधरी ने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस के लिए आयोजित नीट की कठिन परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन, टांडा मेडिकल कॉलेज अपने नियमों का हवाला देकर विकलांगता के कारण एमबीबीएस में दाखिला देने से इनकार कर दिया था।

एक्शन मोड में सीएम सुक्खू : पैरा स्टाफ की नई भर्ती पर रोक, टेंडर भी रोके

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार एमबीबीएस में प्रवेश के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र उसके द्वारा अधिकृत मेडिकल कॉलेज या अस्पताल से बनवाना पड़ता है। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 का राजकीय मेडिकल कॉलेज इसके लिए अधिकृत है। वहां निकिता को 78% विकलांगता का प्रमाण पत्र दिया गया था। लेकिन टांडा मेडिकल कॉलेज ने फिर से उसकी विकलांगता का आकलन किया। और विकलांगता 78% से बढ़ाकर 90% कर दी ताकि वह एमबीबीएस में दाखिले की पात्रता से बाहर हो जाए।

अटल टनल के बाहर लगेगी सोनिया गांधी के नाम की शिलान्यास पट्टिका 

निकिता ने परेशान होकर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से लेकर के पिछली सरकार के आला अफसरों तक को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। अंत में उसने वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव भूषण के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की।

हाईकोर्ट ने पीजीआई के निदेशक को आदेश दिया कि वह निकिता की विकलांगता का आकलन करके प्रमाणपत्र 9 दिसंबर तक सीधे कोर्ट में जमा कराएं। वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव भूषण की दलीलों पर सोमवार को हाईकोर्ट ने सहमति जताई और निकिता को एमबीबीएस में प्रवेश देने के आदेश दिए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla Kangra State News

हिमाचल में 24 हजार 961 ने दबाया नोटा बटन, 261 पोस्टल बैलेट से आए

पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कम ने किया प्रयोग

शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव में इस बार 24 हजार 961 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। इसमें 261 पोस्टल बैलेट से आए हैं। हालांकि वर्ष 2017 में 34 हजार 232 ने नोटा का प्रयोग किया था। सबसे अधिक नोटा वोट बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में 669 और सोलन में 634 पड़े हैं। पोस्टल बैलेट से सबसे अधिक बल्ह और सरकाघाट में 11-11 आए हैं।

हिमाचल सीयू में होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, धर्मगुरु दलाई लामा करेंगे शिरकत 

आनी में 520 नोटा वोट पड़े। इसमें  पोस्टल बैलेट से पांच आए हैं। अर्की में ईवीएम से 466 और पोस्टल बैलेट से 2 आए हैं। बैजनाथ में ईवीएम से 669 और  8,  बल्ह में 498 और 11, बंजार में 492 और 3, बड़सर में 297 और 3, भरमौर में 343 और 1, भटियात में 468 और 4, भोरंज में 293 और 4, बिलासपुर में  270 और  1 पोस्टल बैलेट से आया।

चंबा में ईवीएम से 539 और पोस्टल बैलेट से 2, चिंतपूर्णी में 355 और 2, चौपाल में 550 और 2,  चुराह में 394 और 3, डलहौजी में 382 और 2, दरंग में 579 और 9, देहरा में  472 और 5 और धर्मपुर 216 और 6 नोटा वोट आए हैं।धर्मशाला में 438 और 9, दून में 224 और 2, फतेहपुर में 185, गगरेट में 404 और 4,  घुमारवीं में 242 और 7, हमीरपुर में 246 और 2, हरोली में  175 और 1, इंदौरा में  482 और 4, जयसिंहपुर में 298 और 9, जसवां परागपुर में 259 और 3, ज्वालामुखी में 201 और 1, जवाली में 373 और 3, झंडुता में 246 और 4, जोगिंदरनगर में 377 और 8, जुब्बल कोटखाई में 187 और 1, कांगड़ा में 464 और 7, करसोग में 363 और 6, कसौली में 348 और 1, कसुम्पटी में 335 और 3, किन्नौर में 223 और 5, कुल्लू में 346 और 5, कुठलैहड़ में 378  और 1 व  लाहौल स्पीति में ईवीएम से 67 और 3 पोस्टल बैलेट से आए हैं।
HPSSC Breaking:स्टेनो टाइपिस्ट का यह रिजल्ट आउट 

मनाली में  ईवीएम से 238 और पोस्टल बैलेट से 1, मंडी में 448 और 6, नाचन में 456 और 8, नादौन में 192 और 6, नगरोटा बगवां में 385 और 3, नाहन में 470 और 2, नालागढ़ में 590 नूरपुर में 302 और 2, पच्छाद में 466 और 2, पालमपुर में  382 और 4, पांवटा साहिब में 495 और 2, रामपुर में 377 और 6, रोहड़ू में 413 और 3, सरकाघाट में 342 और 11, सराज में 292 और 3, शाहपुर में 519 और 3, शिलाई में 525 और 2, शिमला में 237 और 1,  शिमला ग्रामीण में 293 और 5, सोलन में 634 और 2, श्रीनैनादेवी में 225 और 4, श्रीरेणुकाजी में 485 और 3, सुजानपुर में 237 और 4, सुलह में 394 और 4, सुंदरनगर में 211 और 4, ठियोग में 349 और 2 व ऊना में 240 और 6 मत आए हैं।

हिमाचल में सरकार बनाने की कवायद, प्रतिभा सिंह के पक्ष में नारेबाजी
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल सीयू में होगा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, धर्मगुरु दलाई लामा करेंगे शिरकत

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने किया आमंत्रित

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस भेंट का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा मार्च 2023 माह में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्‌घाटन सत्र में दलाईलामा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना था, जिसे धर्मगुरु दलाई लामा ने सहर्ष स्वीकार किया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘करुणा, शांति व अहिंसा जैसे मूल्यों को आगे में बढ़ाने में पुरातन भारतीय शिक्षा व संस्कृति का योगदान’ के इर्द-गिर्द रहेगा।

Bank Jobs: इस बैंक में 551 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन 

इस संबंध में प्रो. बंसल ने बताया कि इस सम्मेलन को इंटरनेशनल बौद्ध कन्फैडरेशन (IBC), संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के लिए आदरणीय दलाई लामा ने बहुमूल्य सुझाव भी दिए और मार्गदर्शन किया। इस सम्मेलन हेतु केंद्रीय तिब्बत प्रशासन (CTA) का पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।

प्रो. बंसल ने बताया कि बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा तिब्बत व बौद्ध धर्म अध्ययन के लिए विश्विद्यालय द्वारा शुरू किए केंद्रों व कोर्सेस की भी जानकारी प्रदान की, जिसकी धर्मगुरु ने बहुत सराहना की और विश्वविद्यालय को बधाई भी दी। वहीं इस विषय पर बौद्ध धर्मगुरु ने यह कहा कि विश्वविद्यालय के ऐसे प्रयासों से बौद्ध धर्म के मौलिक सिद्धांतों को आगे बढ़ाने व वर्तमान समय में शांति व अहिंसा के मूल्यों को विकसित करने में मदद मिलेगी।

इन कोर्सेस को अधिक सफल बनाने के लिए केंद्रीय तिब्बत प्रशासन (CTA)द्वारा विश्वविद्यालय को अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाएगा। बौद्ध धर्मगुरु से करीब 35-40 मिनट तक चली इस भेंट में प्रो. बंसल के साथ उनकी पत्नी डॉ. सुनीता बंसल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, प्रो. सैमदंग रिंपोछे तथा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध कन्फैडरेशन के सलाहकार राजेश कुमार रैणा मौजूद रहे।

देहरा: होशियार सिंह और भाजपा के कम हुए वोट-कांग्रेस की अच्छी वापसी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें