Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

मैक्लोडगंज में दलाई लामा मंदिर के पास दिखा तेंदुआ, सहमे लोग

मैक्लोडगंज। हिमाचल के कांगड़ा जिला में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक तेंदुआ घूमता नजर आया। ये तेंदुआ बुधवार सुबह दलाईलामा मंदिर के पास देखा गया। एक शख्स ने इसकी वीडियो बना ली। लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

धर्मशाला में लावारिस बैल का आतंक, पुलिसकर्मी पर किया हमला-हालत गंभीर

स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह के समय कुत्ते लगातार भौंक रहे थे। उन्होंने बाहर निकल कर देखा तो गली में तेंदुआ घूम रहा था, जिसे देखकर वह घबरा गए। लोगों ने तुरंत वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया। DFO धर्मशाला संजीव शर्मा ने वन अधिकारियों की एक टीम को भेजा है, जो तेंदुए को तलाश रही है।

लाहौल-स्पीति : मेह नाला में गिरी कार, दो युवकों ने मौके पर तोड़ा दम

DFO शर्मा ने कहा कि वन्यजीव विभाग के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश करेंगे कि क्या तेंदुआ क्षेत्र में नियमित रूप से आता था या पहली बार वहां देखा गया था। अगर तेंदुआ नियमित रूप से क्षेत्र में आ रहा है तो वन्यजीव अधिकारी इसे पकड़ने को जाल लगा सकते हैं।

धर्मशाला में लावारिस बैल का आतंक, पुलिसकर्मी पर किया हमला-हालत गंभीर 

उन्होंने कहा कि आज तक मैक्लोडगंज में तेंदुए के हमले की कोई सूचना नहीं मिली है। मैक्लोडगंज में पहली बार तेंदुआ देखा गया, लेकिन वहां कई बार हिमालयन काले भालू देखे गए थे, जो होटलों-रेस्टोरेंट द्वारा फेंके जाने वाले कचरे को खाने आते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें