Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

डिप्टी सीएम मुकेश बोले- ‘काम करने वाले आ गए, रोने वाले रो रहे हैं’

धर्मशाला में जन आभार रैली में भाजपा पर साधा निशाना

धर्मशाला। अभी ही आ गए आपकी आंखों में आंसू, अभी तो हमने छेड़ी नहीं दास्तां। अभी तो शुरुआत है, आगे आगे देखिए होता है क्या। यह बात डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने धर्मशाला के तपोवन में कांग्रेस की जन आभार रैली को संबोधित करते हुए भाजपा पर हमला करते हुए कही।

धर्मशाला में सीएम सुक्खू का जोरदार स्वागत

 

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि विरोधियों का कहना है, सरकार अपने बोझ से गिर जाएगी। मैं कहना चाहता हूं कि जिसको गिरना था, वे गिर गए। अपना चिंतन करें और अपने बारे में सोचें। हमने तो पहले की कहा था कि डूबेगी कश्ती तो डूबेंगे सारे न तुम ही बचोगे न साथी तुम्हारे।

हिमाचल में शुरू होगी “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” : बूथ स्तर पर पहुंचाएंगे राहुल गांधी की सोच

 

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा कह रही हम कम अंतर से हारे हैं। मैं बताना चाहता हूं कि 15 सीटों का फर्क है। भाजपा की 25 सीटें हैं और कांग्रेस की 40 सीटें हैं। ये लोग कहते थे कि हिंदुस्तान में कांग्रेस कहीं आएगी नहीं। डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन तो आ गया। काम करने वाले आ गए, रोने वाले रो रहे हैं।

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सत्र को लेकर बनेगी रणनीति 

 

भाजपा के मिशन लोटस को लेकर उन्होंने कहा कि लौटा लेकर भी घूमेंगे तब भी सरकार नहीं टूटेगी। यह स्थाई और मजबूत सरकार बनी है, इसमें परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सभी विधायक हिमाचल के विकास के लिए काम करेंगे, हिमाचल के लिए काम करेंगे। वह भाजपा के लोगों के बताना चाहते हैं कि जो आपसे छीन सकते हैं, सरकार बना सकते हैं तो सरकार चला भी सकते हैं। भाजपा के लोग किसी भी प्रकार की गलतफहमी निकाल दें।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दो-दो, 6-6 लाख रुपए में नौकरियां बेचीं। पुलिस भर्ती में क्या किया सब जानते हैं। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग में नौकरियां बेचने का पर्दाफाश हुआ तो मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कड़ा एक्शन लिया। अब नौकरियां उसे मिलेंगी जो मात्र होंगे और नौकरियां बेचने वाले सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की करतूत है जोकि सामने आई है। कांग्रेस सरकार जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी।

HPBose : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आउट, पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण को करें आवेदन

 

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी जन आभार रैली को संबोधित किया। उन्होंने कांगड़ा जिला में कांग्रेस को 10 सीटें जितवाने के लिए जनता का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भरोसा दिलाया कि संगठन उनके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे चलेगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला में सीएम सुक्खू का जोरदार स्वागत

धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। विधायक सुधीर शर्मा और केवल सिंह पठानिया के साथ खुली जीप में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जोरावर स्टेडियम तक पहुंचे।

धर्मशाला के जोरावर स्टेडियम तपोवन में कांग्रेस की जन आभार रैली का आयोजन किया गया है। रैली को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू संबोधित करेंगे।

हिमाचल में शुरू होगी “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” : बूथ स्तर पर पहुंचाएंगे राहुल गांधी की सोच

नई सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भी दिखा और कुछ करने का जज्बा भी दिखा। इस दौरान कांगड़ा जिला के कांग्रेस के विधायकों ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को सम्मानित किया।

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सत्र को लेकर बनेगी रणनीति 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज, सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

धर्मशाला के निजी होटल में शाम सात बजे होगी बैठक
धर्मशाला। हिमाचल भाजपा विधायक दल की बैठक आज होगी। बैठक धर्मशाला में एक निजी होटल में शाम सात बजे बुलाई गई है। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं सुंदरनगर के विधायक राकेश जमवाल ने दी। बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे।
हिमाचल में ये तीन अफसर देखेंगे ट्रांसफर से जुड़े मामले, आदेश जारी
विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र को लेकर आगामी रणनीति पर चर्चा होगी। पहले की सत्र के लिए भाजपा को मुद्दा मिल गया है।  पूर्व भाजपा सरकार में खोले ऑफिस और संस्थान बंद करने को लेकर भाजपा, सुक्खू सरकार को घेर सकती है। भाजपा ने पहले ही सरकार को चेतावनी दी है कि अगर दफ्तर बंद करने का सिलसिला नहीं रोका गया तो सड़क से सदन तक सरकार का विरोध होगा। अगर ऐसा होता है तो 14वीं विधानसभा का पहला सत्र ही हंगामेदार होने के आसार हैं।
भाजपा सदन में इस मुद्दे को जोरशोर से उठा सकती है। इस मामले को लेकर भाजपा सड़कों पर उतरकर भी विरोध जता चुकी है। भाजपा ने दफ्तर डिनोटिफाई करने को लेकर कांग्रेस सरकार पर बदला बदली की भावना से काम करने के आरोप लगाए हैं। पिछले कल नाचन में भी भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी कांग्रेस सरकार को घेरा था।
बता दें कि धर्मशाला तपोवन में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल यानी 4 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। सत्र 6 जनवरी तक चलेगा। पहले दिन 14वीं विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। 5 जनवरी को अध्यक्ष का चुनाव होगा। साथ ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 6 जनवरी को राज्यपाल के अभिभाषण आदि पर चर्चा होगी। चर्चा के बाद पारित किया जाएगा।
शिमला के रामपुर में नर कंकाल, मंडी के डडौर में कॉलेज के पास मिला शव
Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

HPBose : 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आउट, पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण को करें आवेदन

संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की वेबसाइट करना होगा

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं और 12वीं टर्म 1 लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 10वीं और 12वीं टर्म 1 की लिखित परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी।

12वीं की परीक्षा में कुल 10,4,773 थे और अपेयर 14,363 ने परीक्षा दी थी। 410 गैरहाजिर रहे थे। 10वीं टर्म 1 में कुल 91,262 परीक्षार्थी थे। इसमें से 90,896 ने परीक्षा दी थी। साथ ही 366 अनुपस्थित रहे थे।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट भी किया घोषित-जानिए

टर्म 1 के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और लिखित परीक्षा के अंकों को टर्म दो के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट और लिखित परीक्षा के अंकों के योग सहित वार्षिक परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित कर घोषित किया जाएगा।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित-जानिए

उक्त परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने को संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

हिमाचल में महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी, अब मिलेगी इतनी

परिक्षार्थियों की सुविधा के लिए (HPBose) बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान 10वीं परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149( कांगड़ा A to R), 242151( मंडी, कांगड़ा S-Z), 242119(लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128(सोलन, कुल्लू और ऊना) पर सुबह 10 बजे से सायं पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

जयराम बोले-पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की न शुरू हो जाए परंपरा

संबंधित परिक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान 12वीं परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242142 (चम्बा, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा S-Z ), 242140 (कांगड़ा A-P), 242139 (मंडी, लाहौल स्पीति, कांगड़ा R), 242141 ( शिमला, हमीरपुर, किन्नौर) तथा 242150 (सोलन, सिरमौर, ऊना) पर सुबह 10 बजे से लेकर सायं 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।

ऑपरेशन लोटस: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार-क्या बोले, पढ़ें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Kangra

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट भी किया घोषित-जानिए

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं के नियमित छात्रों की टर्म एक की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी। यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने दी है।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित-जानिए

10वीं टर्म 1 में कुल 91262 परीक्षार्थी थे। इसमें से 90896 ने परीक्षा दी थी। साथ ही 366 अनुपस्थित रहे थे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान 10वीं परीक्षा परिणाम की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01892-242148 (चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149( कांगड़ा A to R), 242151( मंडी, कांगड़ा  S-Z), 242119(लाहौल स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) और 242128(सोलन, कुल्लू और ऊना) पर सुबह 10 बजे से सांय पांच बजे तक संपर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

हिमाचल में महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी, अब मिलेगी इतनी

उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ. मधु चौधरी सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा यह भी बताया कि टर्म 1 के प्रैक्टिकल,  इंटरनल असेसमेंट और लिखित परीक्षा के अंकों  को टर्म दो के प्रैक्टिकल,  इंटरनल असेसमेंट और लिखित परीक्षा के अंकों के योग सहित वार्षिक परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित कर घोषित किया जाएगा।

जयराम बोले-पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की न शुरू हो जाए परंपरा

उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।

पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने को संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

ऑपरेशन लोटस: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार-क्या बोले, पढ़ें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Kangra State News

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट किया घोषित-जानिए

सितंबर में हुई थी टर्म एक थ्योरी परीक्षा

धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 12वीं के नियमित छात्रों की टर्म एक की थ्योरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी।

यह जानकारी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने दी है। 12वीं की परीक्षा में कुल 104773 थे और अपेयर 14363 ने परीक्षा दी थी। 410 गैरहाजिर रहे थे।

हिमाचल में महिला मंडलों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी, अब मिलेगी इतनी

संबंधित परिक्षार्थी बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान परीक्षा परिणाम की जानकारी दूरभाष नंबर 01892-242142 (चम्बा, बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा S-Z ), 242140 (कांगड़ा A-P), 242139 (मण्डी, लाहौल स्पीति, कांगड़ा R), 242141 ( शिमला, हमीरपुर, किन्नौर) तथा 242150 (सोलन, सिरमौर, ऊना) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाइट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।

जयराम बोले-पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की न शुरू हो जाए परंपरा

उपरोक्त के अतिरिक्त डॉ मधु चौधरी सचिव, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा यह भी बताया कि टर्म 1 के प्रैक्टिकल, इंटरनलस असेस्मेंट और थ्योरी के अंकों को टर्म दो के प्रैक्टिकल, इंटरनल असेस्मेंट और थ्योरी के अंकों के योग सहित वार्षिक परीक्षा के परिणाम में सम्मिलित कर घोषित किया जाएगा।

ऑपरेशन लोटस: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार-क्या बोले, पढ़ें

उक्त परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल ऑनलाइन द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने को संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन आवेदन पत्र मान्य नहीं होंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Kangra State News

पालमपुर में डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का समापन, लूडो में ये रहे अव्वल

कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम थी लगी

पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में 4 दिवसीय डिजिटल चित्र प्रदर्शनी का समापन हो गया। प्रदर्शनी कैप्टन विक्रम बत्रा स्टेडियम लगाई गई थी। भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर व भारत के स्वतंत्रता सेनानियों पर यह प्रदर्शनी भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हमीरपुर द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से लगाई गई। इस चित्र प्रदर्शनी में लोगों ने चित्रों के माध्यम से भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जाना। साथ ही भारत व हिमाचल के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे भी जानकारी प्राप्त की।

सीएम सुक्खू मनाली से जाएंगे नई दिल्ली, फिर धर्मशाला की पकड़ेंगे राह

 

प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें पोस्टर पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, ओपन प्रश्नोत्तरी, लूडो व चेस प्रतियोगिता भी करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पालमपुर के स्थानीय स्कूल के छात्र-छात्राओं व बाल विकास विभाग विभाग से आंगनबाड़ी वर्करों और अन्य लोगों ने भाग लिया।

शिमला: आरडी धीमान ने मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में ली शपथ

 

लूडो प्रतियोगिता में मनदीप प्रथम, राहुल द्वितीय तथा आरजू तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कार भी बांटे गए। इस चित्र प्रदर्शनी में लोगों ने चित्रों के माध्यम से तथा चित्र प्रदर्शनी में लगी हुई बड़े एलईडी के माध्यम से चलचित्रों द्वारा भी भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

कुफर पाल स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, होनहारों को बांटे इनाम

 

इसके साथ-साथ गीत नाटक प्रभाग के कलाकारों द्वारा गीत एवं नाटक के माध्यम से भी जानकारी दी गई। यह जानकारी प्रभारी सुरजीत सिंह केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार हमीरपुर ने दी।

जॉब ब्रेकिंग: CRPF में ASI और हेड कांस्टेबल के भरे जाएंगे 1458 पद

हिमाचल: सभी जिलों में होगी कांग्रेस की आभार रैली, 3 को धर्मशाला में 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा: पैसे और गहने चोरी मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी दो गिरफ्तार

पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज हुआ था मामला

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में घर से पैसे और गहने चोरी के मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं। मामले में कार्रवाई जारी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

बता दें कि पुलिस थाना धर्मशाला में 22 दिसंबर को एक घर से अंजान व्यक्तियों द्वारा कैश और सोने व चांदी के गहने चोरी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की जांच को एक एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने मामले की जांच में दो व्यक्तियों की संलिप्ता पाई।

Himachal: पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क

 

टीम ने चोरी के मामले के एक आरोपी मुहम्मद इकबाल पुत्र शमील अहमद निवासी वार्ड नंबर चार तुम्बु लाहड़ी थाना और तहसील बिलावर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को कंड करडियाणा (योल) से धर दबोचा। वहीं, दूसरे आरोपी को शकूर अहमद पुत्र मोहम्मद आयूष निवासी वार्ड नंबर दो मलाहर तहसील और जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं।

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी-यहां देखें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

युवा उत्सव: लोक नृत्य में बिलासपुर अव्वल, लोक गीत में कुल्लू ने मारी बाजी

खेल परिसर धर्मशाला में हुआ समापन, 500 कलाकारों ने लिया भाग

धर्मशाला। जिला कांगड़ा के धर्मशाला खेल परिसर में 28 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय 38वें राज्य स्तरीय युवा उत्सव का समापन आज शुक्रवार को हुआ। राज्य स्तरीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेश भर से आए करीब 500 प्रतिभागियों ने हिमाचल की सांस्कृतिक विरासत की अनूठी प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया। इस तीन दिवसीय युवा उत्सव के दौरान प्रदेशभर से आए युवाओं ने 11 प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।

हिमाचल : डंगे से टकराई HRTC बस-चालक ने पहले ही कर दिया था आगाह

खेल परिसर धर्मशाला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव के समापन के मौके पर शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए विजेताओं को पुरस्कारों से नवाजा। प्रतियोगिता के विजेता युवा कर्नाटका में होने वाले राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाग लेने के लिए जाएंगे। इस मौके पर केवल सिंह पठानिया ने युवा उत्सव के प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिता में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया।

युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित किए गए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचली संस्कृति की सुंदर तस्वीर देखने को मिली। युवा उत्सव में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित युवाओं ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ लोकगीतों और लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।

BREAKING : धर्मशाला में हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से

यह रहे विजेतातीन दिनों तक चले राज्य युवा उत्सव में प्रदेश के लगभग 500 युवा कलाकारों ने अपनी विधाओं का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विजेता कलाकारों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इनमें लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान पर जिला बिलासपुर, द्वितीय स्थान पर जिला कांगड़ा और तृतीय स्थान जिला चंबा की टीमें रहीं। एकांकी (वन एक्ट प्ले) में प्रथम स्थान पर सिरमौर, दूसरे स्थान पर कांगड़ा और तीसरे स्थान पर शिमला और बिलासपुर के दल रहे। वहीं लोक गीत प्रतिस्पर्धा में कुल्लू जिला ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं चम्बा और हमीरपुर जिला ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

पारंपरिक/लोक वाद्य यंत्र प्रतिस्पर्धा में सिरमौर, चम्बा और ऊना जिला क्रमानुसार पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। शास्त्रीय गायन प्रतिस्पर्धा में सिरमौर जिला प्रथम, शिमला जिला द्वितीय और चम्बा जिला तीसरे स्थान पर रहा। हारमोनियम वादन में हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। सितार वादन में प्रथम स्थान पर कांगड़ा, दूसरे पर चम्बा और तीसरे पर जिला मण्डी के कलाकार रहे।

तबला वादन में प्रथम कुल्लू, दूसरे पर सोलन और चम्बा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चंबा, शिमला और ऊना जिले ने बांसुरी वादन में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। कत्थक नृत्य में जिला सोलन प्रथम, जिला हमीरपुर द्वितीय और जिला बिलासपुर तीसरे स्थान पर रहे। वाग्मिता (आशु भाषण) में सिरमौर के अजय शर्मा ने प्रथम और वहीं कांगड़ा जिला के अमन और नितिश कुमार ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

निर्णायक मंडल में रहीं प्रदेश की प्रतिष्ठित हस्तियां राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले रहे प्रतिभागियों की कला को परखने के लिए प्रदेश के प्रतिष्ठित हस्तियां निर्णायक मंडल में शामिल रहीं। जिनमें पद्मश्री विद्यानन्द सरैक, करनैल राणा, अच्छर सिंह परमार, संजय सूद, डॉ. भूपेंद्र शर्मा, कुलदीप गुलेरिया, यादविंदर शर्मा, प्रो. सुरेश शर्मा, सतीश पुजारी, डॉ. निर्मल सिंह, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. टेक चन्द और विशाल ठाकुर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक युवा एवं खेल विभाग माकहन दत्त, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष सुरजीत राणा, अजय बबली, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एन.पी गुलेरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रदेश भर से आए युवा कलाकार उपस्थित रहे।

नायब तहसीलदार मुख्य लिखित परीक्षा की डेटशीट जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

बड़ा फैसला: कांगड़ा में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों पर रोक

कम उंचाई वाले ट्रैकिंग रूट के लिए भी लेनी होगी पूर्व अनुमति
धर्मशाला। कांगड़ा जिले में 3 हजार मीटर से ऊपर की सभी ट्रैकिंग गतिविधियों को आगामी आदेश तक पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने इसकी अनुपालना को लेकर आज एक आदेश जारी किया है। साथ ही खराब मौसम को देखते हुए जिले में ट्रैकिंग गतिविधियों को लेकर विशेष हिदायतें भी जारी की हैं।
आदेश के मुताबिक करेरी, त्रिउंड और आदि हिमानी चामुंडा मार्गों पर ट्रैकिंग की अनुमति के लिए पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा के कार्यालय से पूर्व अनुमति के प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसके कार्यान्वयन के लिए पुलिस अधीक्षक, कांगड़ा से कार्यालय में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी तैनात करने को कहा गया है।
उनसे यह भी आग्रह किया गया है कि पुलिस कर्मी उपरोक्त मार्गों पर अनुमति देते हुए आईएमडी शिमला द्वारा जारी मौसम के पूर्वानुमान को अवश्य ध्यान में रखें।
आदेश में यह भी कहा गया है कि आईएमडी शिमला द्वारा चेतावनी अथवा अलर्ट जारी किए जाने पर ट्रैकिंग मार्गों (करेरी, त्रिउंड, आदि हिमानी चामुंडा) के लिए प्रदान की गई सभी पूर्व अनुमति रद्द मानी जाएंगी।
हालांकि आपदा प्रबंधन से जुड़ी एजेंसियों एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पर्वतारोहण केंद्र मैक्लोडगंज और पुलिस के खोज और बचाव दलों को उक्त निर्देश में छूट दी जाएगी।
डॉ. निपुण जिंदल ने जिला पर्यटन अधिकारी को कांगड़ा जिले के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े समस्त हितधारकों को उनके वहां ठहरने वाले सभी पर्यटकों को ट्रैकिंग गतिविधियों की पाबंदियों से अवगत कराने के निर्देश देने को कहा है। उन्हें उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए दंडात्मक प्रावधानों के बारे में बताने को भी कहा गया है।
डीसी ने सभी संबंधित विभागों को आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति पर आईपीसी की धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 की धारा 51 से 60 के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह हिदायतें आगामी आदेश तक लागू रहेंगी।