Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: भारी बर्फबारी को लेकर तैयारी, ‘आपदा मित्र’ निभाएंगे अहम भूमिका

सर्दियों के मौसम के लिए  प्रशासन अलर्ट, डीसी ने की बैठक
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की स्थिति से निपटने को लेकर तैयारी शूरू कर दी है।  स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोग इसमें अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजा जाएगा।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने  पूर्व तैयारी के तौर पर बर्फबारी वाले क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के पर्याप्त भंडारण व उपलब्धता सुनिश्चत बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामान्यतः जिला का बड़ा एवं छोटा भंगाल क्षेत्र व मैक्लोडगंज क्षेत्र बर्फबारी से प्रभावित होता है। इन क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के पर्याप्त भंडारण और आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध करवाने के अलावा जरूरी मशीनरी तैयार रखी गई है।
डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने सर्दियों के दौरान जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में संभावित हिमपात एवं इसके चलते उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति से बेहतर तरीके से निपटने और प्राकृतिक आपदा के बेहतर प्रबंधन के लिए संबंधित विभागों की पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी व उससे होने वाले नुकसान की स्थिति से निपटने के उपायों पर चर्चा की। उन्होंने संबंधित विभागों को शीतऋतु में किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति होने पर जन-धन की सुरक्षा के लिए पर्याप्त पूर्व प्रबन्ध करने और सभी अधिकारियों को पूरी तरह मुस्तैद रहने को कहा है।
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि आपात स्थिति में लोगों को हर सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से डीसी ऑफिस धर्मशाला में एक स्थायी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किया गया है। 24 घंटे क्रियाशील रहने वाले इस संचालन केंद्र का फोन नंबर 1077 है। उन्होंने सभी उपमंडल कार्यालयों में भी आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित करने एवं उन्हें सुचारू बनाने को कहा।
डॉ. निपुण जिंदल ने इस दौरान जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से संबंधित क्षेत्रों में आने वाले पर्यटकों सहित सभी लोगों को खराब मौसम में ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने व ट्रैकिंग न करने को लेकर उपयुक्त कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि होटल मालिकों और टूरिस्ट गाइड्स का भी इसमें सहयोग लें।
उन्होंने सभी उपमंडलाधिकरियों को अपने यहां आपदा प्रबंधन को लेकर सभी आवश्यक वस्तुओं एवं राहत बचाव कार्यों में उपयोग आने वाले यंत्र व उपकरणों की पूरी व्यवस्था के भी निर्देश दिए। उन्होंने उपमंडलाधिकारियों को भारी बर्फबारी के दौरान प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर ‘आपदा मित्र’ के तौर पर प्रशिक्षित लोगों की सेवाएं लेने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में आपदा मित्र की उपलब्धता को लेकर पहले ही सूची बना लें, ताकि आवश्यकता पर उनकी सेवाएं ली जा सकें।
उन्होंने जल शक्ति विभाग और अग्निशमन विभाग को जिले में फायर हाइड्रेंट्स की मैपिंग करने को कहा। लोक निर्माण विभाग को बर्फबारी की स्थिति में रास्ते बहाल करने व अन्य प्रबंधों के लिए मशीनरी तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मैक्लोडगंज क्षेत्र में किसी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दल को रोप वे के माध्यम से भेजने को लेकर पूर्व तैयारी रखने को कहा। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्री सिंह, एसडीएम धर्मशाला शिल्पी बेक्टा, सभी उपमंडलों के एसडीएम, आरएम धर्मशाला राजन कुमार, होम गार्ड के कमांडैंट सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

धर्मशाला: दिव्यांग खिलाड़ियों की खेलें 5 दिसंबर को, करवाएं पंजीकरण  

खेल परिसर धर्मशाला में होगा विभिन्न खेलों का आयोजन
धर्मशाला। खेल परिसर धर्मशाला में 5 दिसंबर को दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कांगड़ा एनपी गुलेरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग महिला व पुरुष प्रतिभागियों के लिए सौ, दो सौ तथा चार सौ मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
वहीं 13 से 17 वर्ष आयु वर्ग में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के लिए सौ मीटर वॉक व रस्सी कूद, कम सुनने वाले खिलाड़ियों के लिए सौ मीटर दौड़ व ब्रॉड जम्प, शारीरिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पचास मीटर सहायक वॉक व सॉफ्टबॉल फेंकना तथा मानसिक रूप से अक्षम बच्चों के लिए सौ मीटर दौड़ और इसी आयु वर्ग में एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कांगड़ा जिला में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं और संगठनों से आग्रह किया कि वह इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को पंजीकृत करवाएं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 5 दिसंबर प्रातः 9:30 बजे खेल परिसर धर्मशाला में पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आने जाने का साधारण बस किराया तथा दैनिक भत्ता व आहार उपलब्ध करवाया जाएगा।
इसके अतिरिक्त जिले में विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर भाग लेने हेतु एक-एक ट्रैक सूट भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 01892-222317 पर संपर्क कर सकते हैं।
Categories
Politics Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

कांगड़ा: वोटों की गिनती को तैयारियां तेज, एक हजार कर्मी देंगे सेवाएं

जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियां तेज

धर्मशाला। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के नतीजों को 9 दिन ही शेष बचे हैं। हिमाचल विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022  को लेकर वोटों की गिनती 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे आरंभ होगी। कांगड़ा जिले में मतगणना को लेकर पुख्ता प्रबंध करने को प्रशासन ने कमर कस ली है। मतों की गिनती से जुड़ी तैयारियों को लेकर कवायद और तेज की गई है।

इसी कड़ी में डीसी कार्यालय सभागार में सोमवार को जिले के सभी निर्वाचन अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने निर्वाचन अधिकारियों को मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया और मतगणना केंद्रों की समुचित व्यवस्था समेत मतों की गिनती से जुड़े सभी इंतजामों को लेकर
अहम दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि मतों की गिनती के लिए 5 दिसंबर तक मतगणना केंद्र पूरी तरह तैयार कर लें।
वोटों की गिनती की संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो।
सभी अधिकारी चुनाव आयोग की मतगणना से जुड़ी नियमावली को ध्यान से पढ़ लें, ताकि किसी तरह की दुविधा न रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतगणना के लिए जिले में करीब 1,000 कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी। मतगणना कर्मियों के लिए पहली रिहर्सल 3 दिसंबर को रखी गई है।

उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान केवल अधिकृत लोगों को ही मतगणना स्थल के अंदर जाने की अनुमति होगी। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी।
डॉ. निपुण जिंदल ने कार्यशाला में अधिकारियों द्वारा मतगणना प्रबंधों को लेकर पूछे सवालों के जवाब देकर शंका समाधान भी किया।

इससे पहले निर्वाचन अधिकारियों ने चुनाव आयोग द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित प्रशिक्षण सत्र में भाग लेकर मतगणना प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।

कार्यशाला में एडीएम रोहित राठौर, एएसपी बद्री सिंह और पुनीत रघु,जिले के सभी 15 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारी, मतगणना केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी और निर्वाचन विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार संजय कपूर सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल केंद्रीय विवि में संस्कृत की विशिष्ट कक्षाओं का आगाज

संस्कृत-विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र ने की अध्यक्षता

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत-विभाग की ओर से विभागीय स्नातकोत्तर प्रथम सत्र (2022-24) तथा शास्त्री प्रथम सत्र (2022-24) छात्रों के लिए कार्यशाला स्वरूप संस्कृत की 10 दिवसीय विशिष्ट कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। कक्षाओं का आगाज धौलाधार परिसर एक में हुआ। विशिष्ट कक्षाओं के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत-विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र ने की।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-देखें यहां

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. विक्रम शर्मा ने कहा कि आधुनिक शिक्षा क्षेत्र में आ रही क्रान्ति में संस्कृत भाषा एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। विश्व के अनेक स्थानों पर हम इसके उदाहरण देख भी रहे हैं। इसलिए हमें समाज की इस मानसिकता को ध्यान में रखते हुए संस्कृत अध्ययन पर विशेष बल देनें की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कृत-विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र ने त्रिभाषा सूत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार समय-समय पर संस्कृत पर कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कक्षा के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए संस्कृत सम्भाषण के महत्त्व को बताया। बीज वक्तव्य विशिष्ट कक्षाओं के संयोजक डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय ने किया।

अतिथि परिचय डॉ. कुलदीप शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विशिष्ट कक्षाओं के सह संयोजक डॉ. वैति सुब्रह्मणियन ने किया। कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट कक्षाओं के शिक्षक विशाल शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. भजहरि दास सहित समस्त संस्कृत-विभाग के छात्र उपस्थित रहे।

डीसी के निर्देश: दफ्तरों में जरूरत अनुसार चलाएं हीटिंग उपकरण 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Result Chamba Kangra State News

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-देखें यहां

13 नवंबर को आयोजित की थी परीक्षा

पालमपुर। कांगड़ा-चंबा के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना के तहत आयोजित अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट कर दिया है। हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर सेना भर्ती, निदेशक कर्नल मनीष ने बताया कि जिला कांगड़ा-चंबा के लिए 13 नवंबर 2022 को आयोजित लिखित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

शिमला : बर्फबारी से निपटने को प्रशासन ने कसी कमर, पांच सेक्टर में बांटा शहर

 

उन्होंने बताया कि परीक्षा परिणाम ज्वाइन इंडियन आर्मी https://www.joinindianarmy.nic.in/final-result.htm वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। सभी अभ्यर्थी अपना परिणाम उक्त वेबसाइट पर देख सकते हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2022/11/Agniveer.pdf”]

 

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र और दस्तवेज़ों तैयार रखे स्थानीय एवं राष्ट्रीय समाचार पत्रों के माध्यम से रिपोर्टिंग की तिथि के बारे सूचित किया जाएगा।

…तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी?

बता दें कि हिमाचल के कांगड़ा जिला के पालमपुर में कांगड़ा और चंबा जिले के युवाओं के लिए 11 सितंबर से अग्निवीर भर्ती शुरू हुई थी। अग्निवीर भर्ती रैली 28 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुई थी। इस रैली के दौरान लगभग 32,000 युवाओं ने बहुत जोश और उत्साह के साथ भाग लिया था। इसके बाद 13 नवंबर को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। आज लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

 

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News Himachal Latest Shimla Kangra State News

… तो क्या डॉक्टर नहीं बन पाएगी सरोत्री की मेधावी निकिता चौधरी?

शिमला/कांगड़ा। मेधावी छात्रा निकिता चौधरी का सपना पूरा होने में दिव्यांगता बाधा बन गई है।  दिव्यांगता के कारण डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा ने एमबीबीएस (MBBS)में प्रवेश देने से इनकार कर दिया है।

उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष और राज्य विकलांगता सलाहकार बोर्ड के विशेषज्ञ सदस्य प्रो. अजय श्रीवास्तव ने राज्यपाल को पत्र लिखकर निकिता को न्याय दिलाने की मांग की है। राज्यपाल अटल मेडिकल विश्वविद्यालय मंडी के कुलाधिपति भी हैं।

मंडी: स्वतंत्रता सेनानी भाई हिरदा राम को किया याद, मनाई जयंती 

प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि कांगड़ा जिले की तहसील बड़ोह के गांव सरोत्री की निकिता चौधरी ने इस वर्ष नीट की कठिन परीक्षा उत्तीर्ण की। वह दिव्यांगता के कारण व्हीलचेयर यूजर हैं। कांगड़ा के मेडिकल बोर्ड ने उसे 75% विकलांगता का प्रमाण पत्र दिया था। उसे मेरिट के आधार पर राज्य कोटे की एमबीबीएस की सीट टांडा मेडिकल कॉलेज में मिलनी थी।

नीट की शर्तों के अनुसार ऐसे उम्मीदवारों को उसके द्वारा अधिकृत मेडिकल बोर्ड से विकलांगता का प्रमाणीकरण कराना आवश्यक है। चंडीगढ़ के सेक्टर 32 का राजकीय मेडिकल कॉलेज इसके लिए नीट ने अधिकृत किया था। निकिता ने वहां से विकलांगता का प्रमाण पत्र लिया जो 78 फीसदी का है। नीट के नियमों के अनुसार 80 फीसदी तक विकलांगता वाले युवा एमबीबीएस में प्रवेश के पात्र हैं।  इस आधार पर उसका प्रवेश टांडा मेडिकल कॉलेज में हो जाना चाहिए था।

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान 

टांडा मेडिकल कॉलेज ने नीट के नियमों के विपरीत जाकर उसका दोबारा मेडिकल कराया और प्रमाण पत्र में उसकी विकलांगता 90 फीसदी कर दी। वहां उससे यह भी कहा गया कि तुम पढ़ाई के दौरान व्हीलचेयर से कैसे चल पाओगी। गौरतलब है कि कांगड़ा के मेडिकल बोर्ड और चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के अधिकृत बोर्ड ने उसकी विकलांगता को ‘प्रोग्रेसिव’ नहीं बताया था। टांडा मेडिकल कॉलेज के बोर्ड ने प्रमाण पत्र पर लिखा कि उसकी बीमारी प्रोग्रेसिव है यानी भविष्य में और भी बढ़ सकती है।

प्रो. अजय श्रीवास्तव ने राज्यपाल को बताया कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी और टांडा मेडिकल कॉलेज द्वारा दोबारा उसका मेडिकल किया जाना बिल्कुल गैरकानूनी है, क्योंकि यह मेडिकल कॉलेज विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए नीट द्वारा अधिकृत ही नहीं किया गया है। मेडिकल कॉलेज को नीट द्वारा अधिकृत मेडिकल बोर्ड वाले विकलांगता प्रमाण पत्र को ही स्वीकार करना चाहिए था।

हिमाचल: खाई में गिरी कार, धू-धू कर जली-फौजी युवक ने ऐसे बचाई जान

अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार राष्ट्रीय कोटे की एमबीबीएस सीटों के लिए विकलांगता का प्रमाण पत्र टांडा मेडिकल कॉलेज दोबारा नहीं बनाया जाता। यानी यदि निकिता चौधरी को राष्ट्रीय कोटे की सीट टांडा मेडिकल कॉलेज में मिली होती तो चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र के आधार पर ही उसे दाखिला मिल जाता।

उन्होंने राज्यपाल से कहा कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी और टाटा मेडिकल कॉलेज ने एक दिव्यांग मेधावी छात्रा के साथ अन्याय किया है। निकिता चौधरी के दसवीं में 93 फीसदी और 12वीं की परीक्षा में 96 फीसदी अंक थे। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को बाधा रहित वातावरण देना विकलांग जन अधिनियम 2016 के अंतर्गत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

बाधा रहित वातावरण मिलने पर उसकी दिव्यांगता पढ़ाई में रुकावट नहीं बन सकती। सुप्रीम कोर्ट भी दृष्टिबाधित एवं व्हीलचेयर यूजर दिव्यांगों को एमबीबीएस में प्रवेश देने के लिए कई फैसले कर चुका है। उन्होंने पत्र में मांग की कि अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल को तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप कर मेधावी छात्रा का जीवन बर्बाद होने से बचाना चाहिए।

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra

मैक्लोडगंज : खड़ा डंडा मार्ग पलटी कार, तीन घायल-टांडा में भर्ती

धर्मशाला। कांगड़ा जिला के धर्मशाला में एक सड़क हादसा पेश आया है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज को जाने वाले खड़ा डंडा मार्ग एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में भर्ती करवाया गया है। हादसा रविवार देर रात करीब 2 बजे पेश आया है।

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान

कार में सवार स्थानीय निवासी मैक्लोडगंज से धर्मशाला की तरफ आ रहे थे। कार खड़ा डंडा मार्ग में वाया चंद्रेश कुमारी रेजिडेंस मार्ग से होते हुए धर्मशाला की तरफ आ रही थी। मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लुढ़क गई और पलटकर गिरी है।

हिमाचल में 3 पक्षी व एक तेंदुए को लिया गोद, 5 हजार से 2 लाख रेट तय

हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं औऱ कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। तीनों घायलों का इलाज और टांडा अस्पताल में चल रहा है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर तीखा मोड़ है और साइड में कोई पैरापिट भी नहीं है। मैक्लोडगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra

जवाली : टिप्पर ने बाइक को मारी टक्कर, जेबीटी टीचर की गई जान

मैरा रेलवे फाटक पर क्रॉसिंग के दौरान हुआ हादसा

जवाली। कांगड़ा जिला के जवाली उपमंडल के तहत मैरा रेलवे फाटक पर एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर टिप्पर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में एक 48 वर्षीय जेबीटी टीचर की मौत हो गई है।

टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अरमानों पर फिरा पानी, बराबरी का है मौका

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम जेबीटी टीचर सुरेन्द्र सिंह कुमार (48) पुत्र रघुवीर गांव भगवाल डाकघर भरमाड़ तहसील जवाली बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। जवाली के मैरा रेलवे फाटक पर क्रॉसिंग के दौरान टिप्पर की साइड लगने से बाइक सवार सुरेन्द्र सिंह का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े।

आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और घायल को पठानकोट के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। सुरेन्द्र सिंह ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सुरेन्द्र सिंह जवाली उपमंडल के थप्पल स्कूल में जेबीटी टीचर के रूप में कार्यरत थे और शाम को स्कूल से ही वापस घर लौट रहे थे।

टिप्पर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टिप्पर पर महाजन लिखा हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टिप्पर चालक की तलाश में जुट गई है।

हिमाचल में 3 पक्षी व एक तेंदुए को लिया गोद, 5 हजार से 2 लाख रेट तय

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

डीसी कांगड़ा ने फतेहपुर और जवाली में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा का लिया जायजा

सैन्य कर्मचारियों से बातचीत कर बढ़ाया मनोबल

धर्मशाला। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने आज रविवार को जिला कांगड़ा के फतेहपुर और जवाली विधानसभा क्षेत्र में   बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद जिले में सभी स्थापित सभी स्ट्रांग रूम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से लैस हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम को कड़े पहरे में संबंधित उपमंडल मुख्यालय पर बनाए स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

मेडिकल कॉलेज चंबा में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक, इन मुद्दों पर चर्चा 

उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है। केंद्रीय अर्ध सैनिक बल और पुलिस जवान 24 घंटे ईवीएम की कड़ी पहरेदारी पर तैनात हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

डीसी उक्त ने फतेहपुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में लगे जवानों को पूरी मुस्तैदी से काम करने की हिदायत दी। उन्होंने सुरक्षा में लगे सैन्य कर्मचारियों से बातचीत की और उनका मनोबल बढ़ाया। डॉ. निपुण जिंदल ने निरीक्षण के उपरांत बताया कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार सभी स्ट्रांग रूम की पहरेदारी को अभेद्य सुरक्षा घेरा बनाया गया है और सुरक्षा कर्मचारी पूरी सजगता से इनकी निगरानी कर रहे हैं।

शिमला : ननखड़ी में पहाड़ी से टकराई कार, तीन घायल, एक की हालत गंभीर 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Himachal Latest Kangra State News

धर्मशाला में क्षेत्रीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज

मैक्लोडगंज और बीड पर पिक्टोरिअल कलेक्शन का भी विमोचन

धर्मशाला। साईं इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आज क्षेत्रीय डाक बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह के दौरान अधीक्षक डाकघर धर्मशाला सुरेंद्र पाल शर्मा ने मैक्लोडगंज और बीड पर पिक्टोरिअल कलेक्शन का विमोचन किया।

पिक्टोरिअल कलेक्शन पर जानकारी देते हुए अधीक्षक ने बताया कि यह एक पोस्ट मार्क किसी पर्यटक/ धार्मिक/ ऐतिहासिक यामहत्वपूर्ण स्थान या चीज को उजागर करने वाली प्रतिकृति अथवा तस्वीर दिखाता है। इसी आधार पर तैयार किए गए विशेष कलेक्शनों (मैक्लोडगंज और बीड) का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर कमल शर्मा सहायक अधीक्षक, तेजस्वी महाजन निरीक्षक, मधु सुदन (वरिष्ठ डाक टिकट संग्रहक) रिजुल गिल (डाकटिकट संग्रहक) व अकांक्षा सूद / कार्यालय सहायक, मुख्य रूप से उपस्थित थे।