Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kullu State News

मनाली : कैफे में स्टाफ को रिवॉल्वर दिखाकर डराया फिर संचालक को मारी गोली

जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा गिरफ्तार

मनाली। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित पर्यटन नगरी मनाली के जगतसुख में एक कैफे संचालक को गोली मारने का मामला सामने आया है। कैफे संचालक की टांग में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है। कैफे कर्मचारियों ने संचालक को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

मैक्लोडगंज : निजी बस से टकराई स्कूल बस, चार छात्राएं दो शिक्षक घायल

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। कैफे संचालक की शिकायत पर गोली मारने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही रिवॉल्वर और 6 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

जानकारी अनुसार थाना मनाली में प्रियाल आचार्य पुत्र स्व. उर्विज आचार्य निवासी गांव शुरू डाकघर प्रीणी तहसील मनाली, कुल्लू ने शिकायत दी कि उसने जगतसुख में ALCHEMY कैफे लीज पर लिया हुआ है। रविवार देर रात वह अपने होटल में मौजूद था। इस दौरान कैफे से स्टाफ का फोन आया कि एक व्यक्ति कैफे में बार-बार रिवॉल्वर दिखाकर डरा रहा है।

कांगड़ा : सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड के 150 पदों पर भर्ती 

सूचना के बाद जब वह कैफे पहुंचा तो वहां पर जगतसुख निवासी वीरेंद्र शर्मा टेबल पर बैठा था। उसने वीरेंद्र से पूछा कि वह क्यों सबको रिवॉल्वर दिखाकर डरा रहा है। इस दौरान आरोपी आग-बबूला हो उठा और रिवॉल्वर निकालकर पहले शीशे व खिड़कियों की तरफ गोली चलाई और बाद में प्रियाल को गोली मार दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी बाईं टांग में गोली लगने से वह गंभीर घायल हो गया।

SSP कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि आरोपी को जगतसुख के आसपास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं घायल प्रियाल आचार्य को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया गया। टांग में गोली फंसे होने की वजह से उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। जहां पर उसका ऑपरेशन होना है। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास तथा आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की जा रही है।

हिमाचल : नीट की मार्क्सशीट में गड़बड़ी कर MBBS में लिया दाखिला, छात्रा पकड़ी 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Chamba State News

हिमाचल : नीट की मार्क्सशीट में गड़बड़ी कर MBBS में लिया दाखिला, छात्रा पकड़ी

मेडिकल कॉलेज चंबा में कर रही थी पढ़ाई

चंबा। हिमाचल प्रदेश में नीट परिणाम में गड़बड़ी कर एमबीबीएस में दाखिला पाने का एक और मामला सामने आया है। ये मामला मेडिकल कॉलेज चंबा में सामने आया है। नीट की मार्क्सशीट में टेंपरिंग कर 300 नंबर के 530 बनाकर कांगड़ा के नूरपुर की छात्रा ने मेडिकल कॉलेज चंबा में एमबीबीएस की सीट हासिल कर ली। गड़बड़ी का खुलासा होने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दाखिला रद्द कर पुलिस को शिकायत दे दी है।

मैक्लोडगंज : निजी बस से टकराई स्कूल बस, चार छात्राएं दो शिक्षक घायल

गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ जब प्रशिक्षुओं का डाटा नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की साइट पर अपलोड किया गया। छात्रा के नीट के रोल नंबर को अपलोड किया जाने लगा तो उसका मिलान नहीं हुआ। इसके बाद एनएमसी ने मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य को सूचित किया। कॉलेज प्रबंधन ने प्रशिक्षु को बुलाकर उससे भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया तो प्रशिक्षु ने नीट के परिणाम में गड़बड़ी कर एमबीबीएस की सीट पर पढ़ाई करने की बात पर कबूल कर ली।

सुजानपुर डबल मर्डर केस : आरोपी रिटायर्ड फौजी को 3 दिन का रिमांड, घायल ससुर-बहू पहुंचे घर

छात्रा ने बताया कि उसने नीट परिणाम में पीडीएफ से छेड़छाड़ कर फर्जी डिग्री तैयार की। इतना ही नहीं, उसने नीट के नंबर बढ़ाकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आवेदन भी कर दिया। इसके बाद नेरचौक मेडिकल कॉलेज से चंबा मेडिकल कॉलेज में 120 प्रशिक्षुओं का बैच बिठाने की अनुमति प्रदान की गई, जिसमें उसका नंबर भी आ गया। इसके बाद जब एनएमसी ने 120 प्रशिक्षुओं के डाटा का मिलान किया तो 119 का सही पाया गया लेकिन नूरपुर की छात्रा के रोल नंबर का मिलान नहीं हुआ।

मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशिक्षु छात्रा ने अपनी गलती मान ली है। इसके बारे में आलाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है साथ ही पुलिस चौकी में इस बारे में शिकायत दे दी गई है। मेडिकल कॉलेज चंबा से प्रशिक्षु छात्रा का दाखिला रद्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विभाग की तरफ से मामले को लेकर अभी कोई बयान नहीं आया है।

बता दें कि इसी तरह का एक मामला हिमाचल में हाल ही में सामने आया था। बिलासपुर जिला के घुमारवी के रहने वाले छात्र ने फर्जी दस्तावेज से आईजीएमसी शिमला में एमबीबीएस में एडमिशन ले ली थी लेकिन जब दस्तावेज की वेरिफिकेशन हुई तो दस्तावेज नकली पाए गए।

शिमला जिले के हिस्से में तीन मंत्री, कांगड़ा को अब तक एक ही मिला

आरोपी छात्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा MBBS में प्रवेश के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट में ही छेड़छाड़ कर खुद ही फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किया। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर वह अटल मैडिकल विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी में आयोजित काउंसलिंग में शामिल हुआ। झूठे दस्तावेज के आधार पर उसका दाखिला आइजीएमसी शिमला में कंफर्म हो गया। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने कॉलेज में एडमिशन ली और नियमित कक्षाएं भी लगाना शुरू कर दीं।

मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। वहीं, इसके खिलाफ लक्कड़ बाजार चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गईं है जिसके आधार पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की छानबीन में ये बात भी सामने आई थी कि छात्र के परिवार से अधिकतर डॉक्टर के पेशे में है जिसके चलते परिवार वालों ने छात्र पर डॉक्टर बनने का दबाव बनाया है और इसका नतीजा ये हुआ कि न चाहते हुए भी छात्र ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर MBBS में एडमिशन ली।

हिमाचल : सुजानपुर में एकसाथ दिखे तीन विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Hamirpur State News

सुजानपुर डबल मर्डर केस : आरोपी रिटायर्ड फौजी को 3 दिन का रिमांड, घायल ससुर-बहू पहुंचे घर

आरोपी से सीन री-क्रिएट करवाएगी पुलिस

सुजानपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बीड़ बगेहड़ा गांव में मां-बेटे की गोली मारकर जान लेने वाले रिटायर्ड फौजी चंचल सिंह को आज कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस के अनुसार रिमांड के दौरान उक्त आरोपी को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा तथा उससे सीन री-क्रिएट भी करवाया जाएगा।

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल 

शनिवार सुबह फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची थी। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बंदूक अपने कब्जे में ले ली है। सुजानपुर से सतपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दीवारों पर जगह-जगह गोली चलने के बाद छर्रे के निशान मिले हैं।

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि जांच जारी है। गोलीबारी में घायल हुए ससुर और बहू हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल से घर पहुंच गए हैं। अब मृतकों का अंतिम संस्कार रविवार को होगा। मृतक करण के छोटे भाई के आने का इंतजार है। करण कटोच का भाई आर्मी में है जिसे सूचना दे दी गई है।

सुजानपुर डबल मर्डर केस : फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी रिटायर्ड फौजी 

गोलीबारी में करण की मां विमला देवी की भी मौत हुई है, जबकि करण के पिता अजीत कुमार और करण की पत्नी ममता देवी घायल हुए हैं। पुलिस ने चंचल के खिलाफ धारा 302 IPC के तहत हत्या का केस दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में पिछले 35 साल से छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। केस सुजानपुर में SDM की कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन शुक्रवार को लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया। दोनों परिवारों की आपस में रिश्तेदारी थी जो कि दुश्मनी में बदल गई।

गांव वालों के अनुसार, दोनों परिवारों में पुरानी दुश्मनी थी। रोजाना दोनों परिवार आपस में लड़ते-झगड़ते रहते थे। कोर्ट में केस चल रहा था। पंचायत में भी कई बार मामला जा चुका था। बावजूद इसके विवाद सुलझ नहीं रहा था।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चंचल और पीड़ित परिवार आपस में रिश्तेदार और एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों जमीन पर अपना हक जताते हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दोनों पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि चंचल सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

करण कटोच अपनी मां विमला देवी व पत्नी-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। चंचल सिंह मकान की छत पर खड़ा था, वहीं से उसने गोलियां चला दीं। करण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य तीनों को छर्रे लगे। विमला को सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। करण की पत्नी व पिता का इलाज चल रहा है। गांव में जिस जगह पर गोलीबारी हुई उस स्थान पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

शिमला : पत्नी की जान लेने वाले आरोपी ने कैथू जेल में की खुदकुशी

कंबल का फंदा बनाया, बाथरूम में लटका

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के रहने वाले पत्नी की हत्या के आरोपी ने खुदकुशी कर ली है। कैथू जेल में आरोपी नेमल उराव ने कंबल का फंदा बनाया और बाथरूम में लटक गया। हालांकि, जेल में फंदा लगाने से प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल 

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया है। कैथू जेल में इस तरह से खुदकुशी का मामला सामने आने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खुली है। सबसे बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि कैदी ने जब खुदकुशी की तो जेल कर्मी उस समय कहां पर थे। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच हो रही है। मामले की पुष्टि ASP सिटी रमेश शर्मा ने की है।

सुजानपुर डबल मर्डर केस : फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी रिटायर्ड फौजी 

बता दें कि शिमला के समरहिल में आरोपी नेमल उराव ने अपनी पत्नी को लोहे की रॉड से पीट पीटकर मार डाला था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। मृतक ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि मेरी पत्नी मेरी बात नहीं मानती थी। वह हर बात पर जवाब देती थी इसलिए मैंने उसे मार दिया।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

सुजानपुर डबल मर्डर केस : फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य, आज कोर्ट में पेश होगा आरोपी रिटायर्ड फौजी

हमीरपुर। जिला हमीरपुर के सुजानपुर में बीड़ बगेहड़ा गांव में मां-बेटे की गोली मारकर जान लेने वाले रिटायर्ड फौजी चंचल सिंह को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्राथमिक पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 35 साल पुराने विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बंदूक अपने कब्जे में ले ली है।

शिमला : पत्नी की जान लेने वाले आरोपी ने कैथू जेल में की खुदकुशी

शनिवार सुबह फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर जांच करने के लिए पहुंची। सुजानपुर से सतपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम बारीकी से शुक्रवार को हुए घटनाक्रम की जांच करने में लगी हुई है। वहीं, घटनास्थल पर दीवारों पर जगह-जगह गोली चलने के बाद छर्रे के निशान मिले हैं।

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में पिछले 35 साल से छोटे से जमीन के टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। केस सुजानपुर में SDM की कोर्ट में विचाराधीन है, लेकिन शुक्रवार को लड़ाई ने खूनी रूप ले लिया। दोनों परिवारों की आपस में रिश्तेदारी थी, लेकिन यह रिश्तेदारी कट्टर दुश्मनी में बदल गई है।

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल 

एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया कि जांच जारी है। दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। दोनों घायल ससुर और बहू को हमीरपुर स्थित जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। गोलीबारी में मारे गए मां-बेटे का आज पोस्टमार्टम होगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे और शाम तक अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मृतक करण कटोच का एक भाई आर्मी में है जिसे सूचना दे दी गई है। गोलीबारी में करण की मां विमला देवी की भी मौत हुई है, जबकि करण के पिता अजीत कुमार और करण की पत्नी ममता देवी घायल हुए हैं। पुलिस ने चंचल के खिलाफ धारा 302 IPC के तहत हत्या का केस दर्ज किया है।

सिर्फ खाने में डालने के काम नहीं आती हींग, और भी हैं कमाल के फायदे, जानें 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चंचल और पीड़ित परिवार आपस में रिश्तेदार और एक दूसरे के पड़ोसी हैं। दोनों जमीन पर अपना हक जताते हैं। शुक्रवार शाम करीब साढ़े 5 बजे दोनों पक्षों में जमीन को लेकर बहस हुई। इसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि चंचल सिंह ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी।

करण कटोच अपनी मां विमला देवी व पत्नी-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। चंचल सिंह मकान की छत पर खड़ा था, वहीं से उसने गोलियां चला दीं। करण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य तीनों को छर्रे लगे। विमला को सुजानपुर अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। करण की पत्नी व पिता का इलाज चल रहा है।

गांव में जिस जगह पर शुक्रवार देर शाम गोलीबारी हुई, उस स्थान पर पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। घटनास्थल को पुलिस ने सील कर दिया है। पुलिस की टीम भी SP आकृति शर्मा की अगुवाई में देर रात छानबीन करती रही। मकान की छत से जहां से गोलीबारी की गई, वहां से खाली कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

हिमाचल में जमीनी विवाद में चली गोलियां : मां-बेटे की मौत, ससुर व बहू घायल

हमीरपुर। हिमाचल के जिला हमीरपुर में दो पक्षों में चले आ रहे जमीनी विवाद में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इसमें एक परिवार के मां और बेटे की मौत हो गई। ससुर और बहू गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मामला सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के बीड़ बगेहड़ा का है। घटना शुक्रवार शाम 4:30 के करीब की है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री बोले-विपक्ष ने डाली नई रिवायत, सत्ता छिन जाने का है गुस्सा 

बता दें कि दो परिवारों में लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है। एसडीएम कार्यालय सुजानपुर में भी यह विवाद लंबित है। घायल हुए अजीत सिंह (66) के अनुसार उनकी पत्नी विमला देवी (59) खेत से मिर्ची तोड़ रही थी। पड़ोसी चंचल सिंह बंदूक लेकर वहां पर पहुंच गया।

हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, क्या-क्या हुआ, पढ़ें

पूर्व सैनिक चंचल सिंह ने उसकी पत्नी पर गोली चला दी। गोली लगने से वह घायल होकर नीचे गिर गई। गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा करण उर्फ लक्की (36) कमरे से बाहर आया। आरोपी चंचल ने उस पर भी गोली चला दी। बाद में बहू ममता (32) और अजीत सिंह को भी गोली मारी। गोली लगने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

ग्रामीणों ने निजी वाहन से घायलों को सुजानपुर पहुंचाया। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी चंचल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बंदूक को भी कब्जे में ले लिया है। सुजानपुर अस्पताल में करण कटोच और उसकी मां विमला ने दम तोड़ दिया। एसपी हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा और डीएसपी सुनील दत्त ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एशिया कप 2023 : ग्रुप स्टेज की लिस्ट जारी, होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

CRPF: भरे जाएंगे ASI और हेड कांस्टेबल के 1,458 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest National News KHAS KHABAR Crime State News

इंश्योरेंस कंपनी का सर्वेयर और क्षेत्रीय प्रबंधक 5 लाख रिश्वत लेते धरे, मांगे थे 12 लाख

फैक्ट्री के बीमा दावे को जल्द जारी करने को मांगी थी

चंडीगढ़/शिमला। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज एक बीमा सर्वेयर (Insurance Surveyor) और द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी चंडीगढ़ के एक क्षेत्रीय प्रबंधक को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है।

द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, चंडीगढ़ के एक बीमा सर्वेयर के खिलाफ शिकायतकर्ता के बीमा दावे को जल्द जारी करने और उसके करीबी अधिकारी (द न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, चंडीगढ़ के एक क्षेत्रीय प्रबंधक) द्वारा उच्च न्यायालय में अपील दायर करने से रोकने के लिए 12 लाख की रिश्वत मांगने को लेकर मामला दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता की फैक्ट्री में 2010 में आग लग गई थी।

हिमाचल विधानसभा सत्र: जोश में भूले, दर्शकदीर्घा में नहीं बजा सकते ताली

सीबीआई ने जाल बिछाया और उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक की ओर से पहली किस्त के रूप में शिकायतकर्ता से 5 लाख की रिश्वत लेते हुए सर्वेयर को पकड़ लिया। उक्त क्षेत्रीय प्रबंधक को भी पकड़ा गया है। CBI ने आज दोनों आरोपियों के चंडीगढ़ और पंचकूला स्थित परिसरों में तलाशी ली, जिसमें अब तक निवेश से संबंधित कुछ दस्तावेज और लॉकर की चाबियां आदि बरामद हुई हैं।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को कल विशेष न्यायाधीश, सीबीआई मामलों, शिमला के समक्ष पेश किया जाएगा। CBI सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल के परवाणू में 2010 में एक निजी फैक्ट्री में आग लग गई थी। इस दौरान करोड़ों का नुकसान हुआ था।

न्यू इंडिया कंपनी से इस निजी फैक्ट्री की इंश्योरेंस की गई थी। ये मामला कुछ समय तक कोर्ट में चला। कोर्ट ने आदेश दिए कि न्यू इंडिया कंपनी फैक्ट्री को एक करोड़ रुपए इंश्योरेंस दें।

हिमाचल विधानसभा : डिनोटिफाई मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय मैनेजर जेके मित्तल के पास हिमाचल का भी चार्ज है। वह चंडीगढ़ के सेक्टर-17 कार्यालय में बैठते हैं। ऐसे में उसने उक्त फैक्ट्री के इंश्योरेंस का पैसा जारी करने के एवज में 12 लाख रिश्वत मांगी थी। CBI की शिमला टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

हिमाचल : फर्जी दस्तावेज़ बनाकर MBBS में ली एडमिशन, बिलासपुर का युवक गिरफ्तार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल : फर्जी दस्तावेज़ बनाकर MBBS में ली एडमिशन, बिलासपुर का युवक गिरफ्तार

शिमला। आईजीएमसी  शिमला में MBBS में फर्जी एडमिशन लेने का मामला आया सामने आया है जिसमें आईजीएमसी के प्रिंसिपल की तरफ से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जीवाड़ा एमबीबीएस में एडमिशन का है एक छात्र ने फर्जी दस्तावेज से एमबीबीएस में एडमिशन ले ली लेकिन जब दस्तावेज की वेरिफिकेशन हुई तो दस्तावेज नकली पाए गए।

हिमाचल विधानसभा : डिनोटिफाई मुद्दे पर हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

आरोपी छात्र ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा MBBS में प्रवेश के लिए करवाई गई प्रवेश परीक्षा (नीट) के रिजल्ट में ही छेड़छाड़ कर खुद ही फर्जी सर्टिफिकेट तैयार किया। इसी सर्टिफिकेट के आधार पर वह अटल मैडिकल विश्वविद्यालय नेरचौक मंडी में आयोजित काउंसलिंग में शामिल हुआ। झूठे दस्तावेज के आधार पर उसका दाखिला आइजीएमसी शिमला में कंफर्म हो गया।

हिमाचल विधानसभा : डिनोटिफाई मुद्दे पर गरमाया सदन, विपक्ष ने उठाई ये मांग

फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उसने कॉलेज में एडमिशन ली और नियमित कक्षाएं भी लगाना शुरू कर दीं। आरोपी बिलासपुर जिला के घुमारवी के रहने वाला है। इसने जिस नाम के सर्टिफिकेट के साथ छेड़छाड़ की वह एक छात्रा का है। मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसे कॉलेज से निष्कासित कर दिया है। वहीं, इसके खिलाफ लक्कड़ बाजार चौकी में शिकायत दर्ज करवाई गईं है जिसके आधार पर पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

हिमाचल में 6 जनवरी तक सताएगी शीतलहर, 7 से खराब हो सकता है मौसम

पुलिस की छानबीन में एक हैरानी वाली बात भी सामने आई है। छात्र के परिवार से अधिकतर डॉक्टर के पेशे में है जिसके चलते परिवार वालों ने छात्र पर डॉक्टर बनने का दबाव बनाया है और इसका नतीजा ये हुआ कि न चाहते हुए भी छात्र ने फर्जी दस्तावेज़ बनाकर MBBS में एडमिशन ली। जिसके लिए छात्र के साथ-साथ परिवार भी काफी हद तक ज़िम्मेदार है।

हिमाचल : सीएम सुक्खू ने किया “हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान का शुभारंभ

मंडी में हादसा : पंडोह डैम में गिरा तेल से भरा टैंकर, दो की गई जान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा: पैसे और गहने चोरी मामले में जम्मू-कश्मीर निवासी दो गिरफ्तार

पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज हुआ था मामला

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के धर्मशाला में घर से पैसे और गहने चोरी के मामले में पुलिस ने जम्मू कश्मीर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं। मामले में कार्रवाई जारी है।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

 

बता दें कि पुलिस थाना धर्मशाला में 22 दिसंबर को एक घर से अंजान व्यक्तियों द्वारा कैश और सोने व चांदी के गहने चोरी चोरी का मामला दर्ज हुआ था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई। एसपी कांगड़ा डॉ. खुशहाल शर्मा ने मामले की जांच को एक एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी ने मामले की जांच में दो व्यक्तियों की संलिप्ता पाई।

Himachal: पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क

 

टीम ने चोरी के मामले के एक आरोपी मुहम्मद इकबाल पुत्र शमील अहमद निवासी वार्ड नंबर चार तुम्बु लाहड़ी थाना और तहसील बिलावर जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को कंड करडियाणा (योल) से धर दबोचा। वहीं, दूसरे आरोपी को शकूर अहमद पुत्र मोहम्मद आयूष निवासी वार्ड नंबर दो मलाहर तहसील और जिला कठुआ जम्मू कश्मीर को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 6 लाख रुपए और सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं।

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट की जारी-यहां देखें

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Shimla State News

हिमाचल में पति ने पीट-पीट कर मार डाली पत्नी, पश्चिम बंगाल निवासी

शिमला। हिमाचल में पति द्वारा पत्नी का मर्डर करने का मामला सामने आया है। राजधानी शिमला के समरहिल में पति द्वारा पत्नी की निर्मम पिटाई से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के निर्मल उराव ने करीब 30/40 दिन पहले किराए का कमरा लिया था।

हिमाचल: फरवरी में होगी HAS मुख्य परीक्षा , आवेदन की तिथि बढ़ाई

आपसी कहासुनी के बीच अपनी पत्नी पुशीता को इतना पीटा की कमरे में ही उसकी मौत हो गई। मृतक पत्नी पुशीता की उम्र करीब 27/28 साल बताई जा रही है। पुलिस द्वारा शव को आईजीएमसी (IGMC) ले जाया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। निर्मल उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Job Breaking: आयोग ने इन पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया-26 तक आवेदन

धार्मिक स्थलों में घरेलू दरों पर बिजली शुल्क लेने पर होगा विचार : सीएम सुक्खू

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें