Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kullu State News

कुल्लू : ब्यास में मिला छात्रा का शव, जिया पुल से लगाई थी छलांग

पांगी की थी रहने वाली, कुल्लू में पढ़ती थी

कुल्लू। जिला कुल्लू में भुंतर के पास ब्यास नदी से बुधवार को एक छात्रा का शव बरामद किया गया है। सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में शव को देखा तो पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।

हिमाचल में घर बनाना अब और भी महंगा, सीमेंट कंपनियों ने बढ़ाए दाम

शव नदी के बीच पत्थरों में फंसा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद राफ्टर्स की मदद से शव बाहर निकाला गया। बॉडी को शव गृह कुल्लू में रखा गया है, जहां इसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार जिस छात्रा का शव मिला है वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी और चंबा जिला के पांगी क्षेत्र की रहने वाली थी। छात्रा मौहल में अपने दादा-दादी के साथ रहती थी।

बीती शाम से ही छात्रा लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। सुबह नदी किनारे जाने वाले लोगों ने जब नदी के बीच किसी का शव फंसा देखा तो पुलिस को सूचना दी।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

ऐसा बताया जा रहा है कि छात्रा ने भुंतर के जिया पुल से नदी में छलांग लगाई है। इसे लेकर जिया पंचायत के प्रधान संजीव ने पुलिस को सूचना दी थी। उन्होने बताया था कि बीती शाम को एक छात्रा पुल पर घूमती हुई देखी थी फिर उसके बाद वह अचानक गायब हो गई थी जिसके चलते यह अंदेशा लगाया गया था कि छात्रा ने यहां से छलांग लगाई होगी। पुलिस ने भी छानबीन शुरू कर दी थी।

छात्रा का शव पुल से करीब 300 मीटर दूर बरामद हुआ है। एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। जो भी पहलू सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है उससे मौत की वजह सामने आ सकेगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

कांगड़ा : खाली घर देख घुसे चोर, 8 हजार कैश और 3.5 लाख के गहने ले उड़े

वारदात के समय दिल्ली में था पूरा परिवार

कांगड़ा। जिला कांगड़ा के भदरोआ में रहने वाला एक परिवार दिल्ली गया था और जब वापस लौटा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और नकदी व ज्वेलरी चोरी हो गई थी। इस घऱ से चोरों ने आठ हजार की नकदी और साढ़े तीन लाख रुपये के गहनों पर हाथ साफ किया है। परिवार ने पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया है।

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

डमटाल थाना प्रभारी कल्याण सिंह ने बताया कि पुलिस थाना डमटाल के तहत गांव भदरोआ में कृष्ण आश्रम के पास एक घर में चोरी हुई है। दिव्यांशु कुमार पुत्र क्रांति ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने पूरे परिवार के साथ 15 नवंबर को दिल्ली में समागम के लिए गए हुए थे।

काजा सड़क एनएच-505 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

जब वह 20 नवंबर को शाम आठ बजे अपने घर वापस आए तो घर के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर देखा तो कमरे से आठ हजार की नकदी और तीन लाख पचास हजार के गहने गायब थे। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस जांच में जुटी है।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

पुलिस अधीक्षक नूरपुर अशोक रत्न नूरपुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चोरी का मामला पुलिस थाना डमटाल में दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

 

Categories
Top News National News Crime

श्रद्धा हत्याकांड : आफताब का कोर्ट में कबूलनामा, पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ा

बोला-जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का पुलिस रिमांड चार दिन बढ़ा दिया है। रिमांड अवधि खत्म होने पर आज आरोपी की दिल्ली के साकेत कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग से पेशी हुई। आफताब ने सुनवाई के दौरान जज के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट 

उसने जज के सामने कहा कि जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था। यानी कि जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। उसने कोर्ट में यह भी कहा कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। जहां उसने शव के टुकड़े फेंके, उन जगहों की जानकारी दी है। वारदात को काफी समय हो गया है, ऐसे में वह कई चीजों को याद नहीं कर पा रहा है।

अब पुलिस नार्को टेस्ट के बाद पॉलीग्राफ टेस्ट की तैयारी में जुट गई है। आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए भी मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नार्को टेस्ट की अनुमति दे दी है। पर नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होता है। इसके लिए भी  कोर्ट से मंजूरी लेनी पड़ती है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मांगी है।

स्ट्रांग रूम के बाहर कांग्रेसियों के तंबू गाड़ने को लेकर भाजपा ने की शिकायत 

बता दें कि श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुरुग्राम में सबूत जुटाए गए हैं। वहीं,  श्रद्धा के शव के बाकी टुकड़े भ ढूंढे जा रहे हैं। पुलिस ने सोमवार को महरौली के जंगलों से एक जबड़ा और कुछ हड्डियां बरामद की हैं। दिल्ली पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि  जबड़ा श्रद्धा का है। इसका पता डेंटिस्ट लगाएगा।  डेंटिस्ट जबड़े की जांच में जुट गए हैं।

पूछताछ में आफताब ने बताया कि आरी और ब्लेड को गुरुग्राम की डीएलएफ फेज 3 की झाड़ियों में फेंका है.। वहीं, चापड़ उसने महरौली के 100 फीट रोड स्थित कूड़ेदान में फेंका था। 18 नवंबर को दिल्ली पुलिस की टीम गुरुग्राम की झाड़ियो से कुछ सबूत लेकर निकली थी। सबूत को जांच के लिए भेजा गया है।

मैदानगढ़ी का तालाब भी खाली करवाने का काम किया जा रहा था, पर उसे रोकना पड़ा। इसमें सीवर का पानी गिर रहा है। तालाब से 1 लाख लीटर पानी खाली निकलवाया था,  सीवर से पानी आने के चलते तालाब फिर से उतना ही भर गया। पुलिस गोताखोरों की मदद लेने पर विचार कर रही है।

कुल्लू से केलंग जा रही एचआरटीसी बस की ब्रेक फेल 

 

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Kangra State News

ज्वालामुखी : मंगेतर से हुई कहासुनी तो युवक ने उठाया खौफनाक कदम

ग्राम पंचायत बदोली के गांव दरेक लाहड़ का मामला

ज्वालामुखी। कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी में युवक ने खुदकुशी कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जिस घर में कुछ ही दिन बाद शहनाई की आवाज गूंजने वाली थी वहां चीखपुकार मची हुई है। मामला ग्राम पंचायत बदोली के गांव दरेक लाहड़ का है।

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

युवक रोहित की मंगेतर के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद उसने जहरीली दवाई खा ली। रोहित को ज्वालामुखी अस्पताल ले जाया गया जहां से तबीयत बिगड़ते देख उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया।

ग्राम पंचायत बदोली कि प्रधान रीता देवी ने बताया कि तीन दिसंबर को रोहित की शादी थी, लेकिन शादी की खुशियां मातम में बदल गई। बीती रात को रोहित की बहन शादी के शगुन गीत गाने मायके आई थी। इस दौरान ग्रामीण महिलाएं भी मौके पर मौजूद थी।

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए

डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल ने बताया कि पुलिस थाना ज्वालामुखी में पुलिस को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी से सूचना मिली कि एक युवक को सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में जहरीली दवाई खाने के बाद इलाज के लिए लाया गया। 27 वर्षीय रोहित कुमार उर्फ राहुल पुत्र सुभाष चंद, निवासी बदोली, तहसील ज्वालामुखी की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

CISF में नौकरी, भरे जाएंगे 787 पद : 10वीं और ITI पास करें आवेदन

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News Crime Kangra Kullu State News

श्रद्धा हत्याकांड : हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी जांच की आंच

कांगड़ा के बीड और कुल्लू की तोष घाटी में खंगाला गया रिकॉर्ड
कांगड़ा/मनाली। श्रद्धा हत्याकांड दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना है। एक तरफ जहां पुलिस के लिए सबूत जुटाना एक चेलेंज है, वहीं श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़ों को ढूंढना भी चुनौती है। श्रद्धा हत्याकांड की आंच हिमाचल सहित पांच राज्यों तक पहुंच चुकी है।
दिल्ली में पुलिस जहां श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों इकट्ठा कर रही, आफताब से लगातार पूछताछ जारी है और क्राइम सीन को खंगाल रही है। वहीं, हिमाचल, मुंबई, गुरुग्राम व देहरादून में सबूत जुटाए जा रहे हैं।
श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट आज-कैसे होगा, जानिए
श्रद्धा वॉल्कर और आफताब अमीन पूनावाला हिमाचल के कुल्लू और कांगड़ा जिला में घूमने आ चुके हैं। इसके चलते हिमाचल तक भी जांच की आंच पहुंची है। बिगत दिनों दिल्ली पुलिस की तीन सदस्यीय टीम कांगड़ा जिला के बीड और कुल्लू जिले के मणिकर्ण की तोष घाटी पहुंची थी। आफताब और श्रद्धा अप्रैल में बीड़ और तोष में घूमने आए थे।
6 और 7 अप्रैल को आफताब और श्रद्धा तोष स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके थे। उन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर व्हाइट लोटस गेस्ट हाउस की एक कैंपिंग साइट बुक करवाई थी। दिल्ली पुलिस ने आधे घंटे तक गेस्ट हाउस के संचालकों से पूछताछ कर उनके बयान लिए और रिकॉर्ड भी खंगाला। जिस गेस्ट हाउस में ये दोनों रुके थे वहां के रजिस्टर में उनकी एंट्री नहीं थी।
गेस्ट हाउस संचालक कमली राम और नरेंद्र ने पूछताछ में बताया कि आफताब और श्रद्धा कपल बनकर यहां आए थे। ऑनलाइन बुकिंग के जरिये वे 6 अप्रैल शाम को यहां पहुंचे। अगले दिन दोनों तोष गांव के साथ ही कुटला में एक कैंपिंग साइट में रुके थे। उन्होंने इसकी पेमेंट गूगल पे से की।
नरेंद्र ने बताया कि आफताब का व्यवहार सामान्य था। उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह किसी की हत्या भी कर सकता है। पुलिस ने आफताब की आधार कार्ड की कॉपी को भी कब्जे में लिया है, जिससे उसने ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।
नरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने गेस्ट हाउस चलाने के लिए मुंबई के दो युवकों को दे रखा था। हालांकि, पहले ये युवक तोष में ही एक अन्य होटल में काम करते थे। गेस्ट हाउस में काम करने वाले दोनों युवक भी आफताब और श्रद्धा के दोस्त थे और उनके जरिये ही वह ऑनलाइन बुकिंग कर सैर सपाटे के लिए पहुंचे थे।
गेस्ट हाउस मालिक ने समीर और जैन नाम के युवकों को उन्होंने दो माह तक यहां का जिम्मा सौंपा था। इस दौरान यही दोनों बुकिंग भी और कुकिंग भी करते थे। दिल्ली पुलिस ने तोष पहुंचकर गेस्ट हाउस का रिकॉर्ड जब्त कर लिया है। समीर और जैन ने ही आफताब और श्रद्धा को डील किया था। इस दौरान आफताब और श्रद्धा का आपस में व्यवहार कैसा था, यह इन युवकों के अलावा किसी और को पता नहीं होगा।
गेस्ट हाउस चलाने वाले युवकों से होगी पूछताछ
गेस्ट हाउस मालिक कमल चंद और स्थानीय पंचायत उपप्रधान लुदर चंद ने बताया कि समीर और जैन अप्रैल के शुरू में ही उनके गेस्ट हाउस में काम करने के लिए आए थे और दोनों ने पूरे गेस्ट हाउस का कामकाज संभाला था। एक माह तक काम करने के बाद समीर अपनी बहन की शादी की बात कह कर मई में घर लौट गया था, जबकि जैन जून में मुंबई वापस चला गया।
उपप्रधान ने बताया कि आशंका है कि आफताब और श्रद्धा समीर और जैन के जरिये ही यहां पहुंचे होंगे। वे आपस में एक-दूसरे को जानते होंगे। यही कारण है कि युवकों ने दोनों का पंजीकरण भी गेस्ट हाउस के रजिस्टर में नहीं किया। अब दिल्ली पुलिस इन दोनों युवकों से पूछताछ करेगी। दिल्ली पुलिस तोष के बाद मनाली के वशिष्ठ गई। ये दोनों वहां भी ठहरे थे। वशिष्ठ में भी पुलिस ने पूछताछ के बाद रिकॉर्ड लिया।

Categories
Top News National News Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड: आज नहीं होगा आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट, जाने कारण

पहले होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, कोर्ट से ली जाएगी अनुमति

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट नहीं होगा। नार्को टेस्ट से पहले आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। इसके लिए भी कोर्ट से अनुमति ली जाएगी। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 10 दिन में पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होगी।

बता दें कि मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का आज नार्को टेस्ट होना था। हालांकि, आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने का गुनाह तो कबूल कर लिया है पर सबूत के नाम पर बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है। इसलिए पुलिस का सारा फोक्स अब श्रद्धा के शरीर के बचे टुकड़े ढूंढने के साथ सबूत जुटाने पर है, ताकि आरोपी को सजा मिल सके और श्रद्धा को इंसाफ।

श्रद्धा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगी मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा, हड्डियां भी बरामद

अब तक की जांच में आफताब बार-बार बयान बदल रहा। उसके बार-बार बयान बदलने से जांच की दिशा भटक रही है। इसी के चलते दिल्ली पुलिस ने नार्कों टेस्ट की मांग की थी। पुलिस की दलील सुनने के बाद साकेत कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट करवाने की अनुमति दी। इसमें आरोपी की सहमति भी जरूरी होती है। आरोपी ने भी नार्को टेस्ट करवाने की सहमति दे दी है। पुलिस हत्या करने, लड़ाई की वजह, हत्या कैसे की, योजना कब बनाई, शव काटने के लिए प्रयोग आरी, शरीर के बाकी टुकड़े कहां हैं आदि 50 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। पुलिस सिलसिलेवार घटना की कड़ियां जोड़ने का प्रयास करेगी। पर नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ टेस्ट जरूरी होता है और इसकी भी अनुमति कोर्ट से लेनी पड़ती है। पुलिस ने नार्को टेस्ट की अनुमति तो ली है। पर पॉलीग्राफ टेस्ट की नहीं।

शिमला रिज पर आकर्षण बना चंबा रुमाल, कितने में बिक रहा-जानिए

नार्को टेस्ट अंबेडकर अस्पताल में होना था। टेस्ट रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब करेगी। अस्पताल सारी सुविधाएं होती हैं, अगर टेस्ट के दौरान कुछ इमरजेंसी आती है तो आरोपी को अस्पताल में समय पर इलाज मिल सकता है, इसके चलते अस्पताल में ही यह टेस्ट किया जाता है। टेस्ट के दौरान पुलिस के अधिकारी, फोरेंसिक साइंस लैब की टीम मौजूद रहेगी। फोरेंसिक साइंस लैब इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करेगी।

सावधान ! ठंड से बचने को जलाते हैं अंगीठी तो इन बातों का रखें ध्यान

नार्को टेस्ट कैसे किया जाएगा। हम आपको बताते हैं। इंजेक्शन में साइकोएक्टिव दवा ‘ट्रूथ ड्रग’ मिलाई जाती है। इसमें सोडियम पेंटोथल नाम का केमिकल होता है। इससे आरोपी कुछ मिनट से लेकर लंबे समय के लिए बेहोशी में चला जाता है। इसके बाद आधी बेहोशी की हालत में सच बोलता जाता है। नार्को टेस्ट से पहले आरोपी की मेडिकल जांच भी होती है। इससे यह पता चलता है कि आरोपी को कोई बड़ी बीमारी तो नहीं है। अगर आरोपी को मनोवैज्ञानिक, ऑर्गन से जुड़ी या कैंसर जैसी कोई बीमारी है तो नार्को टेस्ट नहीं किया जाता है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News KHAS KHABAR National News Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगी मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा, हड्डियां भी बरामद

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड मामले में एक तरफ जहां दिल्ली पुलिस हिमाचल के कांगड़ा, कुल्लू जिला में जांच में जुटी है। वहीं, श्रद्धा के शरीर के अवशेष ढूंढना भी एक चुनौती बना हुआ है। मामले में पुलिस फूंक फूंक कर कदम रख रही है।
आज दिल्ली पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब महरौली के जंगल में पुलिस को मानव खोपड़ी और जबड़े का हिस्सा मिला है। इसके अलावा मानव शरीर के अन्य हिस्सों की हड्डियां भी बरामद हुई हैं।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये अवशेष श्रद्धा के हो सकते हैं। हालांकि, फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर जांच को भेज दिए हैं।
बता दें कि महरौली के जंगल में सर्च ऑपरेशन के लिए करीब 200 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची। टीम ने जंगल का चप्पा छानना शुरू कर दिया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम को जंगल से कुछ अवशेष और हड्डियां बरामद हुईं।
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी आफताब को लेकर छतरपुर पहाड़ी इलाके पहुंची। यहां आफताब का घर है और  जहां पर उसने श्रद्धा की हत्या की थी।
आफताब के घर के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।  कानून व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को तैनात किया गया। घर से पुलिस कुछ साक्ष्य जुटाकर साथ ले गई।
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लैब में आरोपी आफताब के नार्को टेस्ट के बाद 22 नवंबर को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।  इस दौरान पुलिस आरोपी के पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग  कर सकती है।
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime State News

कांगड़ा ब्रेकिंग : खुले बाजार से खरीदी सरसों के तेल का न करें प्रयोग

यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है
धर्मशाला। अगर आपने खुले बाजार से सरसों का बीज खरीदा है और तेल निकलवाया है तो तेल का प्रयोग न करें। यह आपके लिए जानलेवा हो सकता है।  डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने लोगों से खुली सरसों तथा उससे निकलवाए तेल का उपयोग करने से परहेज की अपील की है।
उन्होंने कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी के खुंडियां क्षेत्र में आर्जीमोन सीड मिले सरसों के तेल के सेवन से एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आने के दृष्टिगत लोगों से यह अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का उपयोग न करें।
हिमाचल : दो उद्योगों में छापेमारी, भारी मात्रा में नकली बोतलबंद पेयजल जब्त
बता दें कि खुंडियां क्षेत्र के मामले में प्रभावित परिवार ने खुले बाजार से सरसों खरीदकर कोल्हू से उसका तेल निकलवाया था, जिसके सेवन से परिवार के एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक तेल में आर्जीमोन सीड मिला होने के कारण व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ा और उसकी दुखद मृत्यु हो गई।
डीसी ने बताया कि यह खुली सरसों खुंडियां बाजार से खरीदी गई थी। पड़ताल के बाद पता चला है कि इस सरसों के बीज का थोक विक्रेता परागपुर में है, जिसके कारण संभव है कि इस बीज का विक्रय अन्य क्षेत्रों में भी हुआ हो। ऐसे में पिछले दिनों जिस किसी ने भी खुले बाजार से सरसों खरीदी हो वे उसका या उससे निकलवाये तेल का इस्तेमाल न करें।
बस स्टैंड नहीं एयरपोर्ट पर रुकती हैं HRTC की ये बसें, डिटेल में जाने रूट और समय
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि इस विषैले सरसों के बीज या उससे निकले तेल के सेवन से ड्रॉप्सी नामक बीमारी होती है। उन्होंने कहा कि शरीर में विशेषकर पैरों, एड़ियों और टांगों में सूजन आना इसके लक्षण हैं।
उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रों में यदि किसी भी व्यक्ति ने खुली सरसों या उससे निकलवाये तेल का पिछले दिनों सेवन किया है और उनके शरीर में ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना उपचार करवाएं। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और पूरे जिले में स्वास्थ्य संस्थानों और अधिकारियों को इसके उपचार संबंधित निर्देश दे दिए गए हैं।

देहरा : वोट डालते वीडियो क्लिप बनाने के मामले में होगी एफआईआर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Kangra State News

देहरा : वोट डालते वीडियो क्लिप बनाने के मामले में होगी एफआईआर

डीसी कांगड़ा ने डीएसपी को दिए आदेश
धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र में वोट डालते वीडियो क्लिप बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने डीएसपी देहरा से 2 अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई के लिए कहा है।
हिमाचल : दो उद्योगों में छापेमारी, भारी मात्रा में नकली बोतलबंद पेयजल जब्त
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन कांगड़ा जिले के देहरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र सनोट और सकरी में चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन के 2 मामले ध्यान में आए थे। ये मामले 2 अज्ञात मतदाताओं द्वारा अपना वोट डालते वीडियो क्लिप बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के थे।
इन मामलों में निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) देहरा ने जांच के उपरांत अवगत कराया कि दोनों मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया गया था। सनोट में वीडियोग्राफी और सकरी में वेब कास्टिंग की गई थी।
सुरक्षा कर्मियों द्वारा मतदाताओं को मोबाइल फोन अंदर न ले जाने को लेकर बार बार हिदायत दी गई थी, लेकिन वीडियो क्लिप से स्पष्ट है कि 2 मतदाता जानबूझ कर अपना मोबाइल अंदर ले गए और उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया। मतदाताओं की पहचान नहीं हो सकी है।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Crime Mandi State News

हिमाचल : दो उद्योगों में छापेमारी, भारी मात्रा में नकली बोतलबंद पेयजल जब्त

बीआईएस एक्ट 2016 के तहत दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
मंडी। भारतीय मानक ब्यूरो हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय की दो टीमों ने बीआईएस एक्ट, 2016 के उल्लंघन की जांच के लिए आज जिला मंडी में बोतल बंद पेयजल का निर्माण करने वाले दो उद्योगों पर सर्च एंड सीजर अभियान के तहत छापेमारी की। छापे के दौरान उपरोक्त दोनों उद्योगों में बड़ी मात्रा में नकली बोतलबंद पेयजल जब्त किया गया।
बीआईएस एक्ट 2016 के तहत दोषियों के खिलाफ बीआईएस हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय द्वारा कार्रवाई शुरू की जा रही है। एक्ट के अनुसार अपराध के लिए 3 साल तक कारावास या दो लाख तक जुर्माना अथवा दोनों दंड का प्रावधान है।
भारतीय मानक ब्यूरो हिमाचल प्रदेश शाखा कार्यालय के पहली टीम में  राम चरण दास, वैज्ञानिक-डी और सुधांशु सुमन, वैज्ञानिक-बी तथा दूसरी टीम में श्याम लाल वैज्ञानिक-बी और सुयश पांडे, वैज्ञानिक-बी शामिल थे।
भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक एवं राज्य शाखा प्रमुख कुमार अनिमेष ने बताया कि बीआइएस एक्ट 2016 और एफएसएसएआई एक्ट ( FSSAI Act) के तहत कोई भी व्यक्ति भारतीय मानक ब्यूरो प्रमाणन चिन्ह के बिना बोतलबंद पेयजल का निर्माण, बिक्री या बिक्री के लिए प्रदर्शन नहीं कर सकता है।
कई बार उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को दांव पर रखकर नकली आईएसआई चिन्हित उत्पादों का निर्माण करके उन्हें बड़े लाभ पर बेचा जाता है।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने बीआईएस फेयर ऐप भी बनाया है जिसको प्ले स्टोर से डाउनलोड करके वस्तुओं की गुणवत्ता रजिस्ट्रेशन मार्क एवं लाइसेंस के विवरण आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
बीआईएस केयर एप्लीकेशन में हॉलमार्क वाली ज्वेलरी पर एचयूआईडी संख्या को भी सत्यापित किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से गुणवत्ता संबंधित शिकायत दर्ज करवाने का भी प्रावधान है।
शिमला : गहरी खाई में जा गिरी कार, महिला की मौत, 5 साल का मासूम जख्मी 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook \Page Like करें