Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR ENTERTAINMENT Kullu

मनाली की बर्फीली वादियों में सारा की सैर, बिजली महादेव के भी किए दर्शन

बर्फ में एन्जॉय करते शेयर की फोटो

मनाली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हिमाचल में हैं और यहां की बर्फीली वादियों में सैर कर रही हैं। सारा खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। सारा ने ताजा तस्वीरें कुल्लू जिला के मनाली से शेयर की हैं। यहां पर उनके साथ सारा की मां अमृता सिंह भी नजर आईं। सारा और अमृता ने कुल्लू में बिजली महादेव के दर्शन भी किए।

इससे पहले सारा ने लाहौल-स्पीति जिला की स्पीति घाटी में मस्ती करती नजर आईं। सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में स्पीति घाटी में बर्फ में एन्जॉय करते फोटो भी शेयर की थी। फोटो में वह परांठा खाते, कॉफी पीते नजर आ रही हैं। तस्वीरें अपलोड करने के साथ सारा अली खान ने लिखा है कि पर्वतों में परांठे, जन्नत के पहाड़, चलती रही कॉफी के सहारे, बर्फ में भी बहारे, तो आजमाओ यह नजारे।

ताले-जंजीर लेकर विधानसभा पहुंची भाजपा, CM ऑफिस के बाहर की नारेबाजी

दरअसल, सारा अली खान मां के साथ अपने भाई इब्राहिम अली खान की फिल्म की शूटिंग के चलते मनाली पहुंची हैं। सारा अली खान के भाई इब्राहिम की फिल्म सरजमीं की शूटिंग हिमाचल में हो रही है। इब्राहिम की यह डेब्यू फिल्म है। सरजमीं की शूटिंग मनाली के नजदीक पर्यटक स्थल कोठी में हुई है।

हिमाचल में बड़ा हादसा, हरियाणा के युवक सहित तीन की मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

मणिकर्ण हुड़दंग मामला : कुल्लू पहुंची SIT, कब्जे में ली CCTV फुटेज

डीजीपी मधुसूदन को बनाया गया है चेयरमैन

कुल्लू। मणिकर्ण घाटी हुड़दंग मामले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की टीम कुल्लू पहुंचते ही जांच में जुट गई है। टीम ने CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही उनके द्वारा मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किए गए वीडियो को भी SIT की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।

एसआईटी टीम की अगुवाई हिमाचल पुलिस की मंडी रेंज के डीजीपी मधुसूदन कर रहे हैं। वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा और थर्ड बटालियन भगत सिंह ठाकुर को एसआईटी सदस्य बनाया गया है। अब तक इस मामले की जांच कुल्लू पुलिस कर रही थी लेकिन अब एसआईटी ने अपनी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दी है।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

बता दें कि कि 5 मार्च को पंजाब के युवकों की बीते रविवार की रात मणिकर्ण में स्थानीय लोगों से युवकों से किसी बात को लेकर बहस बाजी हो गई थी। लेकिन बाद में ये बहसबाजी मारपीट में तब्दील हो गई। जिसके बाद पंजाब के युवकों ने मारपीट की और दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ डाली थी। इस घटना में कुछ लोग भी घायल हुए थे। जिसके बाद हिमाचल सरकार और पुलिस ने पंजाब के युवकों की ओर से मणिकर्ण में मचाए गए हुड़दंग को बेहद गंभीरता से लिया।

रोहित ठाकुर बोले- शिक्षा विभाग में निश्चित अवधि में भरे जाएंगे रिक्त पद

घटना के अगले ही दिन हिमाचल के डीजीपी ने इस मामले में पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से खुद बात की थी। पंजाब के चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने इस पूरे मामले में हिमाचल पुलिस को पूरे सहयोग का भरोसा दिलाया था।

IGMC और TMC से मेडिकल कॉलेज चंबा भेजे 35 डॉक्टर, नोटिफिकेशन जारी

वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट भी मणिकर्ण और मनाली के ग्रीन टैक्स बैरियर पर पंजाब के टूरिस्टों की ओर से की जाने वाली मारपीट और उत्पात का संज्ञान ले चुका है। हाई कोर्ट इस मामले में प्रदेश सरकार के साथ-साथ पुलिस अफसरों से जवाब तलब कर चुका है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kullu Uncategorized

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: कुल्लू के मंगत राम व तारा चंद गोवा में दिखाएंगे दमखम

प्रतियोगिता में करेंगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी युवा नहीं बल्कि इनकी उम्र 70 और 45 वर्ष है।

कुल्लू जिला के पतलीकूहल के 70 वर्षीय मंगत राम व 45 वर्षीय तारा चंद का गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी 23 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बड़ा एक्शन: सुक्खू कैबिनेट ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम निरस्त करने को दी मंजूरी

जिला कुल्लू बैडमिंटन प्रतियोगिता के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ऊना में 15 से 17 फरवरी के बीच संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें मंगत राम ने 70 साल के आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था वहीं तारा चंद ने 45 साल के आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

BREAKING – हिमाचल कैबिनेट बैठक : पहली से 8वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे 600 रुपए

मंगत राम व तारा चंद ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। विधायक दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए बधाई दी। वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से विधायक के समक्ष मनाली में बैडमिंटन भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया गया। विधायक ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

मंडी : चोरों की नजर में चढ़ा प्याज, 32 बोरियों पर किया हाथ साफ

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu

हिमाचल : शिमला जा रही HRTC बस पलटी, कंडक्टर समेत 5 यात्री घायल

कुल्लू में नगवाई के पास पेश आया हादसा

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा सामने आया है। कुल्लू से शिमला जा रही HRTC की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा नगवाई में हुआ है। बस में 14 यात्री मौजूद थे। हादसे में कंडक्टर और चार यात्रियों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, हिमाचल पथ परिवहन निगम कुल्लू डिपो की बस सुबह नगवाई के पास हादसे का शिकार हो गईं। बस सुबह कुल्लू से शिमला जा रही थीं।

हादसे के समय बस में 14 सवारियां थीं। इनमें परिचालक को चोट लगी हैं बाकी 4 यात्री मामूली रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि कूल्लू से शिमला जाने वाली ये बस नॉन स्टॉप हैम बस जब फोरलेन पर नगवाई से गुजर रही थी तो वहां मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां 10 मीटर की दूरी पर दो मोड़ हैं। चालक ने एक मोड़ तो काट लिया, लेकिन दूसरे को काटते वक्त बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हिमाचल: इन मेडिकल स्टोर में CCTV कैमरे लगाना जरूरी, यह कारण 

सुबह सैर को निकले लोगों में बस में फंसी सवारियों और परिचालक को निकाला। परिचालक को चोट अधिक लगने के कारण उसे नगवाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सवारियों को आंशिक चोट होने के कारण घर भेज दिया गया है। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मामलों पर हो सकती है चर्चा

वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंदंर सिंह सुक्खू नें ट्वीट करते हुए कहा है कि कुल्लू से शिमला जा रही HRTC की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है उस बस में सफर कर रहे कुछ यात्रियों व बस चालक को गहरी चोटें आई हैं । ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल यात्री जल्द से जल्द स्वस्थ हों और स्थानीय प्रशासन घायलों को हर संभव मदद मुहैया करवाएं।

सोलन : JBT के बैच वाइज भरे जाएंगे 16 पद, 4 मार्च को होगी काउंसलिंग

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू : खोखे में लगी आग, 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, दो ने भागकर बचाई जान

सारा सामान जलकर राख, करीब एक लाख का नुकसान

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर खोखे में भीषण आग लगने से 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गया वहीं, परिवार के दो सदस्यों ने भागकर जान बचाई। ये अग्निकांड सरवरी इलाके में हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग तो बुझाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

हिमाचल: 14 को पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित, मौसम पर क्या रहेगा असर-जानिए

फायरमैन ठाकुर दास ने बताया कि कुल्लू के LIC भवन के साथ बने चादरनुमा खोखे में आग लगी। इसमें एक बुजुर्ग रहता था। उसके साथ परिवार के 2 और सदस्य भी रहते थे। जैसे ही आग भड़की बुजुर्ग जीतराम को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिल पाया, जबकि खोखे में रह रहे अन्य व्यक्तियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

अडानी ग्रुप विवाद पर ‘AAP’ ने भी खोला मोर्चा, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

फायरमैन ने बताया कि आग में जलकर सारा सामान भी जलकर राख हो गया। करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने की सूचना परिवार के सदस्यों ने ही दी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Kullu State News

कुल्लू : नाले में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत, मां-बेटी घायल

चालक की लापरवाही रही हादसे की वजह

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों से कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। ताजा मामला जिला कुल्लू में पेश आया है। जहां आनी उपमंडल में एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी व बेटी घायल हुए हैं।

हिमाचल: गाड़ी बैटरी चोर गिरोह का पर्दाफाश, 5 धरे-तीन हरियाणा निवासी

मृतक की पहचान महेश्वर सिंह पुत्र जिमत राम निवासी धार डाकघर जाओ तहसील आनी जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घायलों में उषा देवी और बेटी स्वीटी शामिल हैं। हादसा लापरवाही के कारण हुआ है, जिसके चलते चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

डीएसपी आनी रविंद्र सिंह नेगी ने बताया कि डिंग नाला के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार नाले में गिरने से शख्स की मौत हो गई है। उसकी पत्नी और बेटी बुरी तरह घायल हुई। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाया।

सीमेंट कंपनी विवाद: सीएम सुक्खू के अधिकारियों को निर्देश, दो दिन में करें वार्ता

डीएस ने बताया कि घायल महिला ऊषा देवी ने बयान दर्ज कराए हैं। ऊषा ने बताया कि वह तीनों ऑल्टो कार (HP35-7436) में आनी से घर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में डिंग नाला के पास पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे जा गिरी।

मंडी : सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, कब होंगे इंटरव्यू-पढ़ें खबर

चिल्लाने की आवाज सुनकर बगीचे में सेब के प्रूनिंग कर रहे प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हादसे की सूचना दी। प्रवीण ने ग्रामीणों की मदद से कार में सवार महेश्वर सिंह, उसकी पत्नी उषा देवी और बेटी स्वीटी को खाई से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें आनी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने महेश्वर सिंह को मृत घोषित कर दिया।

 

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर खाई में गिरा ट्राला

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर स्वारघाट से बिलासपुर जा रहा एक ट्राला अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। देर रात को लेक व्यू होटल के पिछले मोड़ पर यह हादसा हुआ। इसमें ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि यह ट्राला पशुओं का चारा लेकर बिलासपुर जा रहा था।

 

जानकारी के अनुसार, बीती रात को लेक व्यू होटल के पास हादसा हुआ। ड्राइवर ने गाड़ी के ऊपर से नियंत्रण खो दिया और ट्राला खाई में जा गिरा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हुई है। ट्राले में रखा सामान भी खराब हुआ है।

 

बता दें कि आए दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के पीछे बड़ी वजह चालकों की लापरवाही होती है। जिसकी कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। इसके साथ ही जिले की सड़कें भी ऐसे हादसों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

 

कहीं सड़कों की जर्जरता तो कहीं गलत निर्माण व इसके उबड़-खाबड़ रहने से सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहने के बावजूद लोग ऐसे हादसों से सबक नहीं ले रहे हैं। यही वजह है कि लोग सावधानी नहीं बरतते और न ही यातायात नियमों का पालन करते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
TRENDING NEWS ACCIDENT Top News Himachal Latest Kullu State News

कुल्लू : भारी बारिश में कीचड़ पर फिसली निजी बस, खाई में गिरने से बची

शैंशर से मनाली की ओर जा रही थी बस

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बीती रात से ही मौसम खराब और भारी बारिश हो रही है। कुल्लू जिला की सैंज घाटी के शैंशर रोड पर भारी बारिश में सोमवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक निजी बस कीचड़ में स्किड हो गई। गनीमत ये रही कि सड़क के साथ लगे डंगे ने बस को खाई में गिरने से बचा लिया और बस में सभी लोग बाल-बाल बच गए।

हिमाचल : शिमला में फिर चोरी हुई HRTC की बस, सोलन में मिली 

जानकारी के अनुसार बस शैंशर से मनाली की ओर जा रही थी कि भारी बारिश के बीच जंगला बिहाली के पास कीचड़ में स्किड हो गई। दरअसल, रविवार रात से हो रही बरसात के चलते क्षेत्र में जगह-जगह मलबा और पत्थर गिरे हैं, जिसके चलते ही बस का टायर फिसल गया।

शिमला शहर में पानी के दामों में बढ़ोतरी पर भाजपा उग्र-दी यह चेतावनी 
हादसे के समय बस में चालक-परिचालक के साथ तीन-चार मौजूद सवारियां थीं। गनीमत ये रही है कि बस डंगे के साथ रूक गई जिससे हादसा बड़ा टल गया। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Politics Top News Himachal Latest Kullu State News

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य से उठाई मांग- बेलदार का पदनाम हो कंडक्टर

चालक और परिचालकों ने कुल्लू सर्किट हाउस में की मुलाकात

कुल्लू। हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू दौरे पर हैं। आज उन्होंने कुल्लू सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान पीडब्ल्यूडी चालक और परिचालकों का भी एक प्रतिनिधिमंडल विक्रमादित्य से मिलने पहुंचा। पीडब्ल्यूडी चालक और परिचालकों ने गाड़ियों या अन्य मशीनरी के साथ लगे बेलदारों को पदनाम बदल कर कंडक्टर रखने की मांग की। साथ ही वेतन विसगतियों को दूर करने की भी मांग की है।

मंडी: अग्निवीर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-ये रहे सफल

प्रतिनिमंडल ने मंत्री को बताया कि डिवीजन में गाड़ियों की हालत खस्ता है। गाड़ियों को बदला जाए। हाउस रेंट का मुद्दा भी मंत्री विक्रमादित्य से समक्ष उठाया। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार कुल्लू दौरे पर हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने दौरे के दौरान कहा है कि कुल्लू के भूतनाथ ब्रिज का कार्ययुद्ध स्तर पर किया जाएगा। एक महीने के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

मनाली : खखनाल में ढाई मंजिला मकान में भड़की आग, सामान जलकर राख

मनाली। कुल्लू जिला में मनाली के खखनाल गांव में रविवार सुबह ढाई मंजिला मकान में आग लग गई। आग दूसरी मंजिल के एक कमरे भी भड़की है। अग्निकांड में घर में रखा लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया है। यह मकान सुदर्शना ठाकुर का बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

SSC: संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के टियर- I की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी 

आग लगने की खबर पुलिस और अग्निशमन विभाग को दे दी गई है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग को काबू पाने में जुट गई है। अग्निकांड में किसी तरह के जानी नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

CBSE की फेक वेबसाइट बनाकर हो रही ठगी, बोर्ड ने किया आगाह

पौष महीने की पहली एकादशी 19 को, भगवान विष्णु-मां लक्ष्मी के साथ करें तुलसी पूजा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kullu State News

कुल्लू : सड़क से बाहर निकली HRTC की बस-खाई में गिरने से बची, 40 यात्री थे सवार

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिला के बंजार में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सुबह बंजार से जौरी जा रही HRTC की बस दनधार-जौरी-बंजार जाने वाली बस को पास देते समय सड़क से बाहर निकल गई। गनीमत ये रही कि बस का टायर फंस गया और खाई में जाने से बच गई।

शिमला : टूटीकंडी-मैहली बाईपास रोड पर ट्रक पलटा, लगा लंबा जाम

जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 यात्री सवार थे। हादसे से घबराकर यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। किसी तरह चालक और परिचालक ने मिलकर लोगों को शांत करवाया औऱ बस से सुरक्षित उतारा गया। हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यात्रियों को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें