Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

रोहित ठाकुर बोले- शिक्षा विभाग में निश्चित अवधि में भरे जाएंगे रिक्त पद

गुणात्मक और रोजगारपरक शिक्षा सरकार का मुख्य उद्देश्य

शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शनिवार को शराचली क्षेत्र के मांदल देवता बनाड़ में लोगों की समस्याओं को सुना। लोगों को संबोधित करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य असहाय गरीब तथा निचली दीर्घा में रह रहे हर व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है ।

CM सुक्खू के निर्देश : 2025 तक पूरा करें शोंगटोंग जलविद्युत परियोजना का काम

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े पदों को निश्चित अवधि में भरा जाएगा।  उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने  प्रदेश के 136000 सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया है तथा उनकी उत्कृष्ट सोच से गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है।

रोहित ठाकुर ने उपमंडल क्षेत्र के सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लोगों को देने के निर्देश भी दिए तथा विभिन्न पंचायतों से आए लोगों द्वारा दी गई समस्याओं को अधिकारियों को तीव्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में सुख आश्रय सहायता कोष को शुरू किया है इस योजना से प्रदेश के अनाथ बच्चों की  देखभाल तथा उनके द्वारा उच्च शिक्षा तक पढ़ाई का खर्चा भी सरकार वहन करेगी।

युवाओं को रोजगार का मौका : 14 मार्च को पहुंचें आईटीआई ऊना

शिक्षा मंत्री ने शराचली क्षेत्र के मांदल पंचायत, थाना, झगट्टान, भोलार्ड, रानवी  से आए पंचायत प्रतिनिधियों एवं  लोगों की समस्याओं तथा मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।  इसके बाद रोहित ठाकुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांदल का निरीक्षण किया तथा प्रधानाचार्य द्वारा  रखी मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया ।

शिक्षा मंत्री द्वारा शिव अवतार क्यालूं महाराज रोहटान तथा देवता बनाड़ मंदिर में पूजा अर्चना की तथा मंदिर में लोगों द्वारा रोहित ठाकुर का भव्य स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जुब्बल कोटखाई नावर मोतीलाल देरटा व पंचायत प्रधान मांदल बलबीर शर्मा एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष  तथा कर्मचारी एवं विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *