Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

शिमला : बेकरी में लगी आग-फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, लाखों का नुकसान

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा

शिमला। राजधानी शिमला के लक्कड़ बाजार स्थित तृप्ति बेकरी में आज सुबह आग लग गई। आग की सूचना लोगों ने दमकल विभाग को दी। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाता इससे पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

हालांकि, साथ लगती दुकानों में आग लगने से फायर ब्रिगेड ने बचा लिया। यदि आग पर काबू न पाया जाता तो साथ में लगी हुई बाकी दुकानों को भी नुकसान हो सकता था। गनीमत ये रही कि अग्निकांड में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

राजौरी में शहीद हिमाचल के दो जांबाजों सहित पांच जवानों को सेना का सैल्यूट 

जानकारी के अनुसार लक्कड़ बाजार में आज (शनिवार) सुबह 7:15 बजे अचानक एक दुकान से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते दुकान में आग भड़क गई और धुआं उठने लगा। सड़क पर चल रहे राहगीरों ने इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड के दो फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाना शुरू किया।

तृप्ति बेकरी के मालिक सुनील ने बताया कि अग्निकांड में उन्हें 50 से 60 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया है। फिलहाल मौके पर पुलिस प्रशासन भी पहुंच गया है। नुकसान का सही आकलन किया जा रहा है।

मनाली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत-यूपी निवासी धरा

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल के जवान सहित 5 शहीद

 

CTU ने चंडीगढ़ से चंबा के लिए शुरू किया नया रूट, ये टाइमिंग और किराया

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kullu State News

कुल्लू : खोखे में लगी आग, 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जला, दो ने भागकर बचाई जान

सारा सामान जलकर राख, करीब एक लाख का नुकसान

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में सोमवार तड़के दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां पर खोखे में भीषण आग लगने से 80 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा जल गया वहीं, परिवार के दो सदस्यों ने भागकर जान बचाई। ये अग्निकांड सरवरी इलाके में हुआ है। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग तो बुझाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

हिमाचल: 14 को पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित, मौसम पर क्या रहेगा असर-जानिए

फायरमैन ठाकुर दास ने बताया कि कुल्लू के LIC भवन के साथ बने चादरनुमा खोखे में आग लगी। इसमें एक बुजुर्ग रहता था। उसके साथ परिवार के 2 और सदस्य भी रहते थे। जैसे ही आग भड़की बुजुर्ग जीतराम को बाहर निकलने का वक्त नहीं मिल पाया, जबकि खोखे में रह रहे अन्य व्यक्तियों ने भागकर अपनी जान बचाई।

अडानी ग्रुप विवाद पर ‘AAP’ ने भी खोला मोर्चा, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग

फायरमैन ने बताया कि आग में जलकर सारा सामान भी जलकर राख हो गया। करीब एक लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। आग लगने की सूचना परिवार के सदस्यों ने ही दी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें