Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR State News

हिमाचल प्रदेश “बैडमिंटन चैंपियन” : राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में कर्नाटक को पछाड़ा

लड़कियों ने भी क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में चैंपियन बना है। ग्वालियर में चल रही 66 वीं राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश ने कर्नाटक को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है।

हिमाचल प्रदेश के शिवांश ने फाइनल में कर्नाटक के तुषार सुनिल को 21-16 एवं 21-16 से हराया, जबकि युगल मुकाबले में हिमाचल के शिवांश और प्रणव की जोड़ी ने कर्नाटक के तुषार एवं जैयद को 27-25, 19-21, 21-16 से हराया।

हिमाचल विधानसभा बाल सत्र : सुंदरनगर सरकारी स्कूल की जाहन्वी होंगी मुख्यमंत्री 

 

अंडर-19 राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के प्रशिक्षक राजेन्द्र शर्मा जो राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय हमीरपुर में एवं प्रदीप ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाडी में शारीरिक शिक्षक हैं ने बताया कि हिमाचल प्रदेश ने सीबीएसई स्कूलों की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, और राजस्थान, कर्नाटक को हराकर कर राष्ट्रीय चैंपियन बना है।

ज्वालाजी : डिप्टी सीएम के काफिले की पायलट गाड़ी और निजी वाहन में टक्कर 

 

हिमाचल ने सभी टीमों को एकतरफा मुकाबले में हराया। इस प्रतियोगिता में शिवांश, प्रणव चंदेल, मोहित, विनायक, एवं दक्ष ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की लड़कियों ने भी क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। लड़कियों में पाखी, साइना कटोच, प्रज्ञा, पलक, यक्षिता ने हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया।

लड़कियों की टीम के प्रशिक्षक भगवान दास, कैलाश गांगटा, जबकि टीम मैनेजर रणबीर एवं कमला ठाकुर है। हिमाचल प्रदेश के निर्देशक उच्च शिक्षा एवं एसजीएफआई के सचिव अमरजीत शर्मा, संतोष चौहान एवं संजय वशिष्ठ ने प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों एवं उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

मुंबई से शिमला घूमने आया था परिवार, टैक्सी ड्राइवर ने घिनौने अपराध को दिया अंजाम
मुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता टीम को दी बधाई

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ग्वालियर में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 66वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलों में  हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन टीम (बाल) को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि चरित्र निर्माण में खेलों की अहम भूमिका होती है।

उन्होंने टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं प्रदान करने के साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का आयोजन भी सुनिश्चित कर रही है।

चंबा : सलूणी मर्डर केस में दो युवतियों सहित तीन गिरफ्तार, रिश्ते में भाई-बहन

हिमाचल कैबिनेट की आगामी बैठक 18 जून को रविवार के दिन होगी

मां ज्वालाजी के दर पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश व पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल : श्री नैना देवी जी में पहाड़ी से गिरकर दिल्ली के श्रद्धालु की गई जान 

 

ऐसा रोमांचक सफर : गर्मी में शुरू करेंगे पर उतरेंगे सर्द वादियों में, बर्फ के बीच दौड़ती है बस

श्री चामुंडा : बनेर खड्ड में डूबने से गई लुधियाना की युवती की जान

हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news/videos के साथ
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Kullu Uncategorized

राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप: कुल्लू के मंगत राम व तारा चंद गोवा में दिखाएंगे दमखम

प्रतियोगिता में करेंगे हिमाचल का प्रतिनिधित्व

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के दो खिलाड़ी गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी युवा नहीं बल्कि इनकी उम्र 70 और 45 वर्ष है।

कुल्लू जिला के पतलीकूहल के 70 वर्षीय मंगत राम व 45 वर्षीय तारा चंद का गोवा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। ये दोनों खिलाड़ी 23 मार्च से 26 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।

बड़ा एक्शन: सुक्खू कैबिनेट ने लोकतंत्र प्रहरी सम्मान अधिनियम निरस्त करने को दी मंजूरी

जिला कुल्लू बैडमिंटन प्रतियोगिता के अध्यक्ष ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ियों का चयन गोवा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता ऊना में 15 से 17 फरवरी के बीच संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 176 खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमें मंगत राम ने 70 साल के आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया था वहीं तारा चंद ने 45 साल के आयु वर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

BREAKING – हिमाचल कैबिनेट बैठक : पहली से 8वीं तक के इन छात्रों को मिलेंगे 600 रुपए

मंगत राम व तारा चंद ने मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। विधायक दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व राष्ट्रीय स्तर में खेलने के लिए बधाई दी। वहीं, बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से विधायक के समक्ष मनाली में बैडमिंटन भवन के निर्माण के लिए आग्रह किया गया। विधायक ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया है कि उनकी मांग को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।

मंडी : चोरों की नजर में चढ़ा प्याज, 32 बोरियों पर किया हाथ साफ

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें