Categories
Politics Top News Himachal Latest Kullu State News

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य से उठाई मांग- बेलदार का पदनाम हो कंडक्टर

चालक और परिचालकों ने कुल्लू सर्किट हाउस में की मुलाकात

कुल्लू। हिमाचल के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह कुल्लू दौरे पर हैं। आज उन्होंने कुल्लू सर्किट हाउस में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान पीडब्ल्यूडी चालक और परिचालकों का भी एक प्रतिनिधिमंडल विक्रमादित्य से मिलने पहुंचा। पीडब्ल्यूडी चालक और परिचालकों ने गाड़ियों या अन्य मशीनरी के साथ लगे बेलदारों को पदनाम बदल कर कंडक्टर रखने की मांग की। साथ ही वेतन विसगतियों को दूर करने की भी मांग की है।

मंडी: अग्निवीर लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-ये रहे सफल

प्रतिनिमंडल ने मंत्री को बताया कि डिवीजन में गाड़ियों की हालत खस्ता है। गाड़ियों को बदला जाए। हाउस रेंट का मुद्दा भी मंत्री विक्रमादित्य से समक्ष उठाया। बता दें कि विक्रमादित्य सिंह मंत्री बनने के बाद पहली बार कुल्लू दौरे पर हैं। यहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से बैठक की। उन्होंने दौरे के दौरान कहा है कि कुल्लू के भूतनाथ ब्रिज का कार्ययुद्ध स्तर पर किया जाएगा। एक महीने के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा होगा।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें