Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

हिमाचल में पीट-पीटकर मार डाला मेले में आया राजस्थान का कारोबारी

कुल्लू। हिमाचल में राजस्थान के कारोबारी के मर्डर का मामला सामने आया है। कारोबारी कुल्लू के निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में आया था। स्थानीय दो कारोबारियों ने डंडे और लात घूंसों से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ।

बता दें कि निवासी रंगवाड़ी रोड, पुलिस थाना महावीर नगर जिला कोटा राजस्थान निवासी रामेश्वर वर्मा की दो कारोबारियों पवन कुमार और प्रवीण कुमार के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी मारपीट तक पहुंच गई। दोनों ने डंडों और लात घूसों से रामेश्वर वर्मा पर हमला बोल दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोग बीच बचाव करने जरूर पहुंचे पर वह उन्हें रोक नहीं पाए। रामेश्वर बेसुध होकर गिर गया।

मामले की सूचना निरमंड पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस ने पाया कि कारोबारी की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीच बचाव में एक अन्य व्यक्ति को भी चोटें आई हैं।

पुलिस ने पवन कुमार और प्रवीण कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: कांग्रेस ने पोस्टल बैलेट को लेकर गड़बड़ी की जताई आशंका 

महासचिव देवेंद्र बुशहरी ने अधिकारियों को चेताया
शिमला। हिमाचल प्रदेश में सर्विस वोटर और चुनाव ड्यूटी वाले कर्मचारियों के पोस्टल बैलेट वापस नहीं आने का मामला तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस ने प्रदेश सरकार के दबाव में प्रशासन पर गड़बड़ी करने की आशंका जाहिर की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र बुशहरी ने कहा कि देवभूमि के जो कर्मचारी प्रदेश से बाहर सेना, आईटीबीपी (ITBP) तथा अन्य विभागों में सेवाएं दे रहे हैं, जिन कर्मचारियों ने चुनाव में ड्यूटी दी है, उनको भेजे गए पोस्टल बैलेट वापस नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित
उन्होंने आशंका जताई कि OPS के कारण हिमाचल का कर्मचारी भाजपा के खिलाफ है। इस वजह से जानबूझकर से पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में देखने को मिला, जहां पर 40 से अधिक पुलिस कर्मियों के पोस्टल बैलेट गुम हुए हैं। अन्य उपमंडलों में भी ऐसा ही होने की संभावना है।
देवेंद्र बुशहरी ने बताया कि इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को 59,728 डाक मत पत्र जारी किए गए थे। 2 दिन पहले तक केवल 32,177 डाक मत पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (RO) को वापस मिले हैं। सैन्य कर्मियों के लिए जारी 67,559 डाक मतपत्रों में से केवल 15,099 ही वापस मिले हैं, यानी लगभग 34 प्रतिशत पोस्टल ही वापस मिले हैं।
कांग्रेस महासचिव ने पोस्टल बैलेट मामले में ढुलमुल रवैया अपनाने वाले अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि 8 दिसंबर के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) से आग्रह किया कि पोस्टल बैलेट को लेकर मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में सुर्खियां बना यूजी परीक्षा परिणाम, सदमे में छात्र- अभिभावक चिंतित

छात्र संगठनों ने एचपीयू प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
शिमला। हिमाचल प्रदेश विवि आजकल अंडर ग्रेजुएट (यूजी) परीक्षा परिणाम को लेकर चर्चा में है। छह माह बाद यूजी प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम तो निकाला, लेकिन इस परीक्षा परिणाम में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले 80 फीसदी छात्र फेल हो गए। परीक्षा परिणाम के बाद कई छात्र सदमे में हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों की चिंता हो रही है। कुछ के आत्महत्या करने की कोशिशों की खबरें भी आ रही हैं।
तरसूह युवक हत्या मामला: लड़की ने ब्लॉक कर दिया तो हो गई जलन

 

वहीं, छात्र संगठनों ने भी एचपीयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। छात्र संगठन हिमाचल प्रदेश विवि के खिलाफ धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्र आंदोलन से डरे विवि के वीसी से लेकर बड़े अधिकारी अपनी कुर्सी पर नज़र नहीं आए।
हिमाचल: प्राइवेट ट्यूशन लेने पर नपेंगे सरकारी स्कूलों के टीचर- निर्देश जारी
कांगड़ा के जयसिंहपुर की शगुन ने 10th व 12th में 94 और 95 फीसदी अंक प्राप्त किए थे और बीएससी कर रही थी, लेकिन उसको फेल कर दिया। अधरंग के मरीज शगुन के पिता कश्मीर सिंह ने बताया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद से बेटी सदमे में है और कुछ भी कर सकती है। बेटी के लिए वह एचपीयू (HPU) पहुंचे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं पूछा।
बड़े आंदोलन की तैयारी में सेब बागवान, शिमला में बनाई रणनीति
एबीवीपी (ABVP) के राज्य मंत्री आकाश नेगी का कहना है कि विवि द्वारा मामले को जल्द हल करने का आश्वासन दिया था,  लेकिन 5 दिन के बाद छात्रों को अभी तक कोई राहत नहीं दी गई है, जिसके चलते आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
उधर, एसएफआई (SFI) ने भी हिमाचल विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन पर छात्रों के भविष्य से साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। एसएफआई का कहना है कि कई विद्यार्थियों को 1-1 या 2-2 नंबर से फेल कर दिया गया है और कई सब्जेक्ट ऐसे हैं, जिसमें कि विद्यार्थियों को नंबर ही नहीं मिले हैं। आधे अधूरे परीक्षा परिणाम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों क रोष है। एसएफआई 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर बैठ गई है। परिसर सचिव सुरजीत ने कहा कि यदि प्रशासन नहीं जागता है तो विश्वविद्यालय का घेराव करते हुए शहर के कॉलेजों सहित विश्वविद्यालय को ताला लगाया जाएगा।
हालांकि, एचपीयू प्रशासन ने अब विकल्प दिया है कि छात्र इसके लिए रि-चैकिंग और रि-इवेल्यूएशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 300 रुपए फीस प्रति सब्जेक्ट देनी होगी। रि-चेकिंग में केवल जो कुल अंक दिए हैं उनका दोबारा जोड़ किया जाएगा, जबकि पुनर्मूल्याकंन में किसी अन्य शिक्षक से पेपर चेक करवाए जाएंगे। वैसे खराब परीक्षा परिणाम आने का कारण कोविड भी माना जा रहा है। कोविड में दो साल छात्रों को प्रोमोट किया गया है तो ऐसे में छात्र इस बार भी इसी तरह की मनोस्थिति में थे।
कांगड़ा: वोटों की गिनती को तैयारियां तेज, एक हजार कर्मी देंगे सेवाएं

Categories
Top News Himachal Latest Kangra State News

हिमाचल केंद्रीय विवि में संस्कृत की विशिष्ट कक्षाओं का आगाज

संस्कृत-विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र ने की अध्यक्षता

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के संस्कृत-विभाग की ओर से विभागीय स्नातकोत्तर प्रथम सत्र (2022-24) तथा शास्त्री प्रथम सत्र (2022-24) छात्रों के लिए कार्यशाला स्वरूप संस्कृत की 10 दिवसीय विशिष्ट कक्षाओं का शुभारंभ किया गया। कक्षाओं का आगाज धौलाधार परिसर एक में हुआ। विशिष्ट कक्षाओं के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. विक्रम शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृत-विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र ने की।

कांगड़ा-चंबा अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट आउट-देखें यहां

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. विक्रम शर्मा ने कहा कि आधुनिक शिक्षा क्षेत्र में आ रही क्रान्ति में संस्कृत भाषा एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली है। विश्व के अनेक स्थानों पर हम इसके उदाहरण देख भी रहे हैं। इसलिए हमें समाज की इस मानसिकता को ध्यान में रखते हुए संस्कृत अध्ययन पर विशेष बल देनें की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्कृत-विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बृहस्पति मिश्र ने त्रिभाषा सूत्र का उल्लेख करते हुए बताया कि किस प्रकार समय-समय पर संस्कृत पर कुठाराघात हुआ है। उन्होंने कक्षा के महत्त्व को प्रतिपादित करते हुए संस्कृत सम्भाषण के महत्त्व को बताया। बीज वक्तव्य विशिष्ट कक्षाओं के संयोजक डॉ. नरेन्द्र पाण्डेय ने किया।

अतिथि परिचय डॉ. कुलदीप शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन विशिष्ट कक्षाओं के सह संयोजक डॉ. वैति सुब्रह्मणियन ने किया। कार्यक्रम का संचालन विशिष्ट कक्षाओं के शिक्षक विशाल शर्मा ने दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में विभागीय शिक्षक डॉ. अर्चना कुमारी, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. भजहरि दास सहित समस्त संस्कृत-विभाग के छात्र उपस्थित रहे।

डीसी के निर्देश: दफ्तरों में जरूरत अनुसार चलाएं हीटिंग उपकरण 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest Lahoul Spiti State News

हिमाचल के काजा में कन्या छात्रावास में छात्राओं को बांटे टूथपेस्ट

कारवां संस्था के सहयोग से किए वितरित

काजा। हिमाचल के जिला लाहौल स्पीति के काजा के कन्या छात्रावास में टूथपेस्ट बांटे गए। कारवां संस्था के सहयोग से छात्राओं को डाबर कंपनी का टूथपेस्ट वितरित किया गया। एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बच्चों को टूथपेस्ट वितरित किए।

हिमाचल में 3 पक्षी व एक तेंदुए को लिया गोद, 5 हजार से 2 लाख रेट तय

एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने कहा कि कारवां संस्था ने जो सहयोग छात्रावास की छात्राओं के लिए किया है, उसका विशेष आभार व्यक्त करते है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हॉस्टल में बच्चों को नियमों के पालन के साथ बेहतरीन पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

पिछले कई सालों से यह हॉस्टल स्पीति की बच्चियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।  उन्होंने कारवां संस्था के अध्यक्ष इशू ठाकुर को हॉस्टल में 100 टूथपेस्ट भेजने के लिए आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर हॉस्टल वार्डन और सभी छात्राएं मौजूद रही।

टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अरमानों पर फिरा पानी, बराबरी का है मौका

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल में 3 पक्षी व एक तेंदुए को लिया गोद, 5 हजार से 2 लाख रेट तय

अक्टूबर माह में शुरू की थी योजना
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोग चिड़ियाघरों के जानवरों को गोद ले सकते हैं। आपको सुनने में यह अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। इसके लिए अलग-अलग जानवरों व पक्षियों के लिए अलग-अलग रेट हैं। हालांकि ये जानवर चिड़ियाघर में ही रहेंगे।
टीम इंडिया के सीरीज जीतने के अरमानों पर फिरा पानी, बराबरी का है मौका
व्यक्ति जिस भी जानवर को गोद लेगा उसकी जानकारी पिंजरे के बाहर बोर्ड लगाकर दी जाएगी। इस योजना को अक्टूबर माह में ही राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इसे लांच किया है। इतना ही नहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खुद पक्षी को गोद लेते हुए 12 हजार रुपये दिए हैं।
प्रधान मुख्य संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव राजीव कुमार ने बताया कि इस योजना को अक्टूबर माह में शुरू किया गया था। इसके तहत अभी तक 3 पक्षी व एक तेंदुए को गोद लिया गया है। इसमें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने हिमाचल के राजकीय पक्षी जाजुराना को गोद लिया है।
प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल, राहुल गांधी ने पहनी हिमाचली टोपी 
इस योजना के तहत चिड़ियाघर में मौजूद तेंदुआ, शेर, भूरा भालू, काला भालू, हिमाचल के राज्य पक्षी जाजुराना समेत अन्य पशु पक्षियों को गोद लिया जा सकता है। हर पशु या पक्षी को गोद लेने के लिए एक निश्चित राशि रखी गई है। ये रकम सालाना 5 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। इस योजना में पूरा चिड़ियाघर या रेस्क्यू सेंटर भी गोद ले सकते हैं।
हालांकि पशु पक्षियों को गोद लेने की योजना देश के कई राज्यों में चलाई जा रही है, लेकिन अब इसे हिमाचल प्रदेश में लागू किया गया है। पशु पक्षियों को गोद लेने की सालाना फीस की बात करें तो तेंदुआ की 2 लाख, शेर की 2 लाख, भालू की 2 लाख, सांभर की 50 हजार, ग्रिफन वल्चर की 50 हजार,  घोरल की 25 हजार, बारकिंग डियर की 25 हजार रुपए सालाना है।
लैपर्ड कैट की 25 हजार, ईमू की 25 हजार, फीजेंट की 12 हजार, लव बर्डस की 12 हजार, कछुआ की 12 हजार, पूरे चिड़ियाघर की 1 करोड़, पूरे रेस्क्यू सेंटर की 1 करोड़, छोटे पक्षी की 5 हज़ार, मनाली, सराहन, चायल की फीजेंटरी की 25 लाख रुपये सालाना रखी गई है।

मनाली : सोलंगनाला में श‍टरिंग हटाते ही ढह गया निर्माणाधीन पुल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

जोगिंद्रनगर से दिल्ली एसी बस में करें सफर, सर्दियों में सही रहेगा रूट

जोगिंदरनगर से सुबह 6 बजे चलती है हिमधारा बस

जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी जिला के जोगिंदरनगर से दिल्ली कम किराए में एसी बस में सफर करें। जी हां आज हम आपको जोगिंदरनगर- दिल्ली वाया पधर, मंडी, सुंदरनगर, बिलासपुर, स्वारघाट, रोपड़, चंडीगढ़, अंबाला और पानीपत हिमधारा एसी बस रूट के बारे जानकारी दे रहे हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आएगी और आपके लिए फायदेमंद रहेगी। आगे सर्दियों में दिल्ली व चंडीगढ़ जाने व दिल्ली से मंडी, जोगिंदरनगर आने के लिए सही रूट रहेगा।

मंडी: सीटू का राज्य सम्मेलन शुरू, 65 यूनियनों के प्रतिनिधि ले रहे भाग

जोगिंदरनगर डिपो की यह बस जोगिंदरनगर से सुबह 6 बजे चलती है। मंडी से साढ़े आठ, सुंदरनगर से 9 बजकर 15 मिनट, बिलासपुर से 10 बजकर 45(पैंतालीस) मिनट, कीरतपुर से दोपहर 1 बजे, रोपड़ से 1 बजकर 30 मिनट, चंडीगढ़ 17 (सत्रह) सेक्टर से तीन बजे, अंबाला से 5 बजकर 30 मिनट, करनाल से शाम 6 बजकर 30 मिनट, पानीपत से रात 7 बजकर 30 मिनट पर चलकर रात करीब आठ बजे दिल्ली पहुंचती है।

हिमाचल में 55 तहसीलदार ट्रांसफर, कौन कहां भेजा- पढ़ें खबर

हिमधारा एसी बस दिल्ली से सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर निकलती है। चंडीगढ़ 43 (तैंतालीस) सेक्टर से 10 बजकर 50 मिनट, रोपड़ से 11 बजकर 55 (पचपन) मिनट, स्वारघाट से दोपहर दो बजकर 30 मिनट, बिलासपुर से 3 बजकर 30 मिनट, घाघस से चार बजे, बरमाणा से 4 बजकर 30 मिनट, सुंदरनगर से पांच बजे, नेरचौक से 5 बजकर 15 मिनट, मंडी से 5 बजकर 30 मिनट, पदर से साढ़े छह बजे चलकर करीब साढ़े सात आठ बजे जोगिंदरनगर पहुंचती है।

किराए की बात करें तो जोगिंद्रनगर से दिल्ली हिमसुता वोल्वो से करीब चार सौ रुपए कम और साधारण बस से करीब दो सौ रुपए अधिक है। जोगिंदरनगर से दिल्ली का किराया करीब 1044 (चौंतालीस) रुपए है। चंडीगढ़ का छह सौ तिरेपन, अंबाला का 731 रुपए है। दिल्ली से बिलासपुर के करीब 716 रुपए लगेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें पर, ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest State News

हिमाचल के युवक की जीरकपुर में मौत, नशे की लत ने ले ली जान

किराए के मकान में सीढ़ियों पर मिला शव

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले एक युवक की ड्रग ओवरडोज के कारण पंजाब के जीरकपुर में मौत की खबर है। हिमाचल का रहने वाला ये 33 वर्षीय युवक जीकरपुर में पटियाला रोड पर बने एक ढाबे के पास एक दुकान के ऊपर बनी दूसरी मंजिल पर किराए के मकान में रहता था।

मंडी : ब्यास नदी पार करते हुए बिगड़ा संतुलन, तेज बहाव की चपेट में आया युवक 

जानकारी के मुताबिक युवक की पहचान नवीन सिसोदिया निवासी गांव डिडोर नहरा, जिला मंडी के रूप में हुई है। नवीन का शव जीरकपुर में उसके किराए के घर में सीढ़ियों पर मिला। वह औंधे मुंह गिरा हुआ था। आसपास के लोगों ने तुरंत उसको अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

जीरकपुर थाना पुलिस के मुताबिक नवीन शादीशुदा था और वह शराब पीने का भी आदी था। नवीन के हाथ पर सिरिंज के काफी निशान मिले हैं जिससे साफ पता चलता है कि वह नशे की लत में बुरी तरह जकड़ा हुआ था। नशे की लत के चलते ही उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। नवीन का एक साल का बच्चा भी है। फिलहाल वह बेरोजगार था।

शव को पोस्टमार्टम के लिए डेराबस्सी के सिविल अस्पताल में रखा गया है और उसके परिवार को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिमाचल विधानसभा चुनाव: आम मतदाताओं की संख्या में वृद्धि 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

हिमाचल विधानसभा चुनाव: आम मतदाताओं की संख्या में वृद्धि

इन चुनाव में बढ़कर 55.25 लाख हो गई

शिमला। हिमाचल में 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम मतदाताओं की संख्या में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले विधानसभा चुनाव में यह संख्या 49.88 लाख थी, जो इन चुनाव में बढ़कर 55.25 लाख हो गई। इस संख्या में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 1.93 लाख नए मतदाता भी शामिल हैं। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां दी।

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा 

उन्होंने बताया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सेवा अहर्ता मतदाताओं तथा मतदान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी मतदाताओं के डाक मतपत्रों को छोड़कर, कुल 37.27 लाख लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया था, जबकि इन चुनाव में कुल 41.60 लाख लोगों ने मतदान किया, जिसके परिणामस्वरूप मतदान प्रतिशतता में 11.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट होता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 5.37 लाख जबकि मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाताओं की संख्या में 4.33 लाख की वृद्धि हुई है।

मंडी : ब्यास नदी पार करते हुए बिगड़ा संतुलन, तेज बहाव की चपेट में आया युवक

इस विश्लेषण के माध्यम से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि 2017 के उपरांत 2022 के विधानसभा चुनाव में नए पंजीकृत मतदाताओं की मतदान प्रतिशतता लगभग 80.5 रही।

मनीष गर्ग ने बताया कि चुनाव आयोग के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश में मतदाताओं की जागरूकता के लिए उत्सव कार्यक्रम तथा राज्यव्यापी चुनाव जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में नए मतदाताओं के नामांकन तथा मत प्रतिशतता में वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘हर वोट मायने रखता है’ तथा ‘कोई भी मतदाता पीछे ना छूटे’ के संकल्प को पूरा करने की दिशा में   प्रदेश में विशेषकर युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 2524 चुनाव साक्षरता क्लब और 7881 चुनावी पाठशालाओं का भी गठन किया गया।

धर्मशाला में क्षेत्रीय डाक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS ACCIDENT Top News Himachal Latest Kullu State News

हिमाचल : फ्रेंडशिप पीक में लापता ट्रैकर का हेलमेट मिला, इसी एरिया में दबे होने की आशंका

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित फ्रेंडशिप पीक में लापता हुए ट्रैकर का एक सुराग मिला है। सर्च ऑपरेशन में जुटी टीमों को गुरुवार को ट्रैकर का हेलमेट मिला है। इस सुराग से ट्रैकर के मिलने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं।

शिमला शहर में बढ़ते बंदरों व कुत्तों के आतंक पर रोक लगाए नगर निगम

बता दें कि 17 नवंबर को फ्रेंडशिप पीक में ग्लेशियर की चपेट में आकर शिमला जिला के चौपाल से संबंध रखने वाला एक ट्रैकर आशुतोष लापता हो गया है। 19 नवंबर की शाम को कुल्लू प्रशासन को इसकी सूचना मिली थी। उसके बाद 20 नवंबर से सर्च अभियान शुरू किया गया। लिहाजा लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद पांचवें दिन लापता ट्रैक्टर का हेलमेट ग्लेशियर के मलबे में बरामद हुआ है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही लापता ट्रैकर का शव भी बरामद होगा।

आशुतोष गर्ग ने बताया कि सर्च अभियान के लिए ऐसे सेवानिवृत्त सेना के जवानों को भी लगाया गया है, जिन्होंने एवलॉन्च क्षेत्र में अपनी सेवाएं दी हैं। वहीं, एडवेंचर टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीमें 20 नवंबर से सर्च अभियान में लगातार जुटी हुई हैं।

डीसी ने बताया कि सर्च अभियान में जुटे लोगों को तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली टेक्निकल टीम भी मौके के लिए गुरुवार को रवाना की है जो मौके पर आधुनिक उपकरणों के माध्यम से ट्रैकर की तलाश करेगी। ट्रैकर का हेलमेट मिलने के बाद अब सर्च दलों ने सर्च अभियान को सीमित सीमा क्षेत्र तक ही समेट लिया है। अब जहां हेलमेट मिला है उसी क्षेत्र में ट्रैकर के दबे होने की संभावनाएं बनी हुई हैं। लिहाजा, इस क्षेत्र को सर्च टीम खंगाल रही है।

मंडी के डॉ. अभिषेक सोनी को “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड”, PCOD के लिए बनाई दवा 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें