Categories
Top News KHAS KHABAR National News Crime State News

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

वीडियो कांफ्रेसिंग से हुई मामले की सुनवाई

नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आफताब को 22 नवंबर को दोबारा कोर्ट में समक्ष पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड मिला था। पुलिस रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही थी। आफताब को आज अंबेडकर अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 8 जनवरी को, यह आवेदन की अंतिम तिथि

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आफताब को दिल्ली की तिहाड़ जेल में भेजा जाएगा।  बता दें कि  श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली, हिमाचल सहित पांच राज्यों में पुलिस ने जांच की है। पिछले पेशी के दौरान आफताब ने कोर्ट के समक्ष अपना गुनाह भी कबूल कर लिया था।

उसने जज के सामने कहा था कि जो भी हुआ है वो HEAT OF THE MOMENT था। यानी कि जो उसने किया, वो बिना सोचे समझे गुस्से में किया। उसने कोर्ट में यह भी कहा था कि वह जांच में सहयोग कर रहा है। जहां उसने शव के टुकड़े फेंके, उन जगहों की जानकारी दी है। वारदात को काफी समय हो गया है, ऐसे में वह कई चीजों को याद नहीं कर पा रहा है।

रेलवे में 2521 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं और ITI पास करें आवेदन-यह लास्ट डेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *