Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Result Hamirpur

HPSSC : परफ्यूजिनिस्ट पोस्ट कोड-988 का परीक्षा परिणाम घोषित, इनका हुआ चयन

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC) ने परफ्यूजिनिस्ट (PERFUSIONIST) पोस्ट कोड-988 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल प्रदेश मेडिकल एजूकेशन एंड रिसर्च विभाग में परफ्यूजिनिस्ट के चार पदों को भरने के लिए ली भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।
नूरपुर : दूरस्थ क्षेत्रों में पैदल चल कर लोगों को समझाया वोट का महत्व

आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आयोग ने इन पदों को भरने के लिए मई 2022 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने सात सितंबर को सीधे दस्तावेजों के मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की।

दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर रोलनंबर 988000013 स्मृति वर्मा और रोलनंबर 988000035 महेश कुमार का चयन इन पदों के लिए हुआ है। जबकि ओबीसी अनारक्षित और एससी अनारक्षित श्रेणी का एक-एक पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गया है।

रोजगार के लिए अजय महाजन का एक और प्रयास : “आइडिया 10 लाख का” अभियान की शुरुआत
HPSSC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *