Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR

हिमाचल: कॉलेज से निकाले जा रहे यूजी में फेल छात्र, ABVP भड़की

छात्रों के पेपरों की निशुल्क रिचेकिंग की मांग उठाई

शिमला। एबीवीपी ने अंडर ग्रेजुएट (यूजी) के रिजल्ट में फेल छात्रों के पेपरों की निशुल्क रिचेकिंग करने को आवाज बुलंद की है। उन्हें तब तक उसी कक्षा में पढ़ने दिए जाने की मांग भी की है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने करीब पांच माह बाद यूजी का रिजल्ट घोषित किया, लेकिन इस परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों के 80 फीसदी छात्र फेल हो गए।

विश्वविद्यालय की ओर से घोषित किए गए पहले और दूसरे साल के रिजल्ट में करीब 80 फीसदी छात्र परीक्षा पास नहीं कर सके हैं। जिसके बाद छात्र संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ उग्र हो गए हैं। छात्रों का आरोप है कि इस बार एचपीयू ने पेपर चेकिंग के लिए कम्प्यूटर का इस्तेमाल किया यानी मैनुअल आधार पर पेपर चेक नहीं हुए। ईआरपी सिस्टम में खामी के चलते छात्र फेल हुए हैं।

छात्र संगठन एबीवीपी ने आज विश्वविद्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। एबीवीपी के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण 80 फीसदी छात्र फेल हो गए हैं। इसको लेकर विश्वविद्यालय के प्रो वीसी को ज्ञापन दिया गया था और उन्होंने दो दिन का समय मांगा, लेकिन इतने दिन बाद भी वह गायब हैं। उन्होंने कहा कि फेल हुए छात्रों को कॉलेज से निकाला जा रहा है। एबीवीपी मांग करती हैं कि फेल हुए छात्रों की निशुल्क रिचेकिंग हो, ओर उन्हें तब तक उसी कक्षा में पढ़ने दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *