Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी के डॉ. अभिषेक सोनी को “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड”, PCOD के लिए बनाई दवा

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी स्थित सुंदरनगर के सलाह वार्ड निवासी डॉ. अभिषेक सोनी को इंटरनेशनल  “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। डॉ. अभिषेक सोनी ने बताया कि यह अवार्ड उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड उन्हें उनके PHD के शोध कार्य को देखते हुए मिला है।

मंडी के डॉ. अभिषेक सोनी को “बेस्ट यंग रिसर्चर अवार्ड”, PCOD के लिए बनाई दवा 

डॉ. अभिषेक सोनी वर्तमान में अभिलाषी विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने अपने PHD में PCOD (महिलाओं में होने वाली इनफर्टिलिटी की समस्या) के लिए वैजाइनल रूट से पहुंचाने के लिए दवाई डॉ. सचिन गोयल के मार्गदर्शन में बनाई है। इसकी सफल लैब टेस्टिंग पंजाब विश्वविद्यालय में डॉ. अनिल कुमार के मार्गदर्शन में की गई है। वहीं, इस दवाई का पेटेंट भी प्रकाशित हो चुका है।

कुंगु को कॉस्मेटिक के रूप में लाने के लिए कर रहे शोध

डॉ. सोनी के पांच पेटेंट अब तक प्रकाशित हो चुके हैं तथा 50 शोध और रिव्यू पत्र नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रकाशित हैं। डॉ. सोनी मंडी में उपयोग होने वाले कुंगु को कॉस्मेटिक के रूप में शोध द्वारा लाने जा रहे हैं। इस पर 80 फीसदी शोध कार्य अभिलाषी विश्वविद्यालय की रिसर्च लैब में पूरा कर लिया है। यह फॉर्मूला एक मेडिसिन के रूप में भी उपयोग किया जा सकता है। डॉ. सोनी ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता अंबिका सोनी तथा सुभाष चंद्र सोनी और अपने गाइड को दिया है।

शिमला : काम से घर लौट रहे युवक पर तेंदुए का हमला, हाथ व बाजू पर गहरे जख्म

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *