Categories
Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी: सीटू का राज्य सम्मेलन शुरू, 65 यूनियनों के प्रतिनिधि ले रहे भाग

पूर्व सांसद तपन सेन ने किया उद्घाटन
मंडी। सीटू का दो दिवसीय 14वां राज्य सम्मेलन आज मंडी में शुरू हुआ। इसमें सीटू से जुड़ी 65 यूनियनों के तीन सौ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन की अध्यक्षता विजेंद्र मेहरा, जगत राम, भूपेंद्र सिंह, जोगिंदर कुमार और विना शर्मा कर रहे हैं। स्वागत समिति के अध्यक्ष कामरेड देवीदास ने सभी मेहमानों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
हरिपुर दशहरा: विवाद सुलझा, दयाराम ही होंगे चीफ गेस्ट-4 को होगी स्टार नाइट
उदघाटन सीटू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद तपन सेन ने किया। उन्होंने कहा कि देश गंभीर हालत से गुज़र रहा है, जिसमें सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण एक तरफ़ जनता महंगाई व बेरोज़गारी से परेशान है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था संकट में है, जिसमें रोज़गार बढ़ने के बजाए कम होते जा रहे हैं।
केंद्र की मोदी सरकार लगातार मज़दूर, किसान और आमजनता विरोधी नीतियां लागू कर रही है। सरकार ने काम के घंटे आठ से बढ़ाकर बारह करने का फैसला किया है। पीएम नरेंद्र मोदी सरकार  आज़ादी के 75वीं सालगिरह के मौके पर आयोजित किए जा रहे अमृत महोत्सव के नाम पर समाज में जहर घोल रहे हैं और इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। मज़दूर, किसान, कर्मचारी और अन्य मेहनतकश जनता को संगठित होकर इस सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करना होगा।
मज़दूर संगठन एटक के राज्य उपाधयक्ष लेख राम वर्मा, जनवादी महिला समिति की अध्यक्षा विना वैद्या, नौंजवान सभा के सुरेश सरवाल किसान सभा के जोगिंदर वालिया और एसएफआई के उपेंद्र और हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के भीम सिंह और एचपीएमआर के जगदीश ठाकुर ने भी अपने संगठन की ओर से सम्मेलन के लिए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *