Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime Hamirpur State News

JOA IT मामला : ऐसे पकड़ में आई HPSSC की कर्मी और उसका बेटा

जेओए आईटी का पेपर रद्द होगा या नहीं आयोग करेगा फैसला

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर में विजिलेंस की टीम ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक को 2 लाख 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धरा है।

यह राशि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (JOA IT) पोस्ट कोड 965 के प्रश्नपत्र उपलब्ध करवाने की एवज में ली जा रही थी। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर 25 दिसंबर रविवार को है।

HPSSC ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का पेपर किया रद्द

बता दें कि विजिलेंस थाना हमीरपुर में मामले को लेकर शिकायत प्राप्त हुई। संजय दलाल नामक व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से 25 दिसंबर को होने वाले जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 के प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाने की बात कही। 23 दिसंबर को विजिलेंस हमीरपुर ने स्वतंत्र गवाहों के साथ एक ट्रैप टीम का गठन किया।

 

संजय (दलाल) ने शिकायतकर्ता से एनआईटी हमीरपुर में मिलने के लिए दोबारा संपर्क किया और उसे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हमीरपुर स्थित गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ अधीक्षक उमा आजाद के घर ले गया। उसने अपने बेटे निखिल आजाद के साथ दलाल को प्रश्न पत्र प्रदान किए।

सीएम सुक्खू के निर्देशः हाई अलर्ट पर रहें PWD और स्वास्थ्य विभाग

उसी वक्त विजिलेंस की टीम ने उन्हें नकद और प्रश्नपत्रों के साथ पकड़ लिया। हमीरपुर विजिलेंस पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी आगे की जांच की जा रही है। दलाल को ऑनलाइन भुगतान करने वाले दो और अभ्यर्थियों को भी पकड़ा गया है।

बता दें कि जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर रविवार 25 दिसंबर को है। पेपर रद्द होगा या यह नहीं इस बारे हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग फैसला लेगा। मामले को लेकर आयोग में बैठक चल रही है। संभावना है कि पेपर रद्द ही होगा।

आयोग ने मई 2022 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अक्टूबर 2022 में 121 पद जोड़े जाने के बाद पदों की संख्या 319 हो गई। इन पदों के लिए 1,03,344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। छंटनी परीक्षा 25 दिसंबर 2022 रविवार को आयोजित की जानी है।

ज्वालाजी : महिलाओं को देंगे जूट से वस्तुएं बनाने और ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण

हिमाचल : JOA IT का पेपर रद्द – रिश्वत लेते धरी HPSSC की कर्मचारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Top News Himachal Latest Kangra

ज्वालाजी : महिलाओं को देंगे जूट से वस्तुएं बनाने और ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण

पीएमआईसी की बैठक में बताईं नाबार्ड की योजनाएं
ज्वालाजी। सवेरा संस्थान द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के अवलोकन के लिए शुक्रवार को पीएमआईसी की बैठक ज्वालाजी के समीप दरंग गांव में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने की। इस दौरान बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
HPSSC ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का पेपर किया रद्द
सवेरा संस्थान के मुख्य समन्वयक सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथियों व स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं का स्वागत किया व अब तक संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा संस्थान के माध्यम से 30+30 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 15-15 दिवसीय जूट के कपड़े से विभिन्न वस्तुएं तैयार करने व ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं को आयवर्धक गतिविधियों में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। केनरा बैंक ज्वालाजी व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक से आए अधिकारियों ने बैंक की योजनाओं संबंधित जानकारी दी व समूहों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्या अन्जना राणा, सहकारी सभा के उपप्रधान ओमप्रकाश शर्मा, सवेरा संस्थान के प्रवीण शर्मा, कमला चौहान, शोभा देवी, सुमना देवी उपस्थित रहे। समूहों की लगभग 35 महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

सीएम सुक्खू के निर्देशः हाई अलर्ट पर रहें PWD और स्वास्थ्य विभाग

भारी हिमपात वाले क्षेत्रों में  तैनात हैं फोर बाई फोर वाहन
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य सरकार के अधिकारियों को पर्यटकों विशेषकर, क्रिसमस और नया साल मनाने के लिए राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि वे बिना किसी असुविधा के राज्य में अपने प्रवास का आनंद उठा सकें।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर राज्य में पर्यटकों के सुचारू आवागमन के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा।
उन्होंने कहा कि राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों में विशेष रूप से पर्यटक वाहनों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए समुचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
 मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से अपील की कि वे अपने वाहनों को सड़कों के किनारे पार्क न करें, क्योंकि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या हो सकती है और इससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने पुलिस विभाग को प्रभावी यातायात प्रबंधन के लिए ड्रोन का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हिमाचल : JOA IT का पेपर रद्द – 4 लाख रिश्वत लेते धरी HPSSC की कर्मचारी
उन्होंने कहा कि भारी हिमपात वाले क्षेत्रों में पर्याप्त कार्यबल और मशीनरी तैनात किए जाने चाहिए, ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर फोर बाई फोर वाहनों को भी तैनात किया जाना चाहिए।
 सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए अटल टनल रोहतांग के आस-पास वाहनों के सुचारू संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
क्रिसमस पर हिमाचल लौटेंगे सीएम सुक्खू, 28 को OPS के मुद्दे पर होगी बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस को रात्रि गश्त भी बढ़ानी चाहिए और शहरी स्थानीय निकायों को स्ट्रीट लाइट और बुनियादी सुविधाओं का उचित संचालन सुनिश्चित करना चाहिए।
 हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अंतर्गत आने वाले होटलों को भी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार रखना चाहिए, ताकि वे राज्य से अपनी यात्रा की सुखद यादें लेकर घर लौटें। उन्होंने कहा कि पर्यटक हमारे मेहमान हैं और हमें सभी संभव सुविधाएं प्रदान करने के अलावा उनका बेहतर आतिथ्य-सत्कार सुनिश्चित करना चाहिए।
प्रतिभा सिंह बोलीं-जहां होगी जरूरत, वहां बजट के साथ खोलेंगे ऑफिस
उन्होंने कहा कि उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए एक उचित यातायात योजना तैयार करनी चाहिए, ताकि पर्यटकों और अन्य यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रमुख पर्यटन स्थलों पर उचित पार्किंग स्थल चिन्हित किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कई देशों में कोविड-19 के मामलों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य में आने वाले पर्यटकों से कोविड-19 मापदंडों का पालन करने और एहतियात के तौर पर फेस मास्क पहनने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की अधिक आवाजाही के दृष्टिगत उचित कानून व्यवस्था को बनाए रखा जाना चाहिए और सुप्रसिद्ध एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले पर्यटक स्थलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जानी चाहिए, ताकि राज्य की शांति व्यवस्था बनी रहे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्ष भर पर्यटकों से गुलजार रहता है, जहां पर्यटकों का गर्मजोशी से आतिथ्य-सत्कार करने की समृद्ध परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में आने वाले पर्यटकों को हिमाचल प्रवास के दौरान घर जैसा माहौल सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन और अन्य विभाग ‘अतिथि देवो भवः’ की भावना से कार्य करना सुनिश्चित करें।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Crime State News

हिमाचल : JOA IT का पेपर रद्द – अढ़ाई लाख रिश्वत लेते धरी HPSSC की कर्मचारी

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को होने वाला जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर लीक हो गया है। मामले में एक महिला कर्मचारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते पकड़ा है। जेओए आईटी पोस्ट कोड 965 का पेपर रविवार 25 दिसंबर को था। पेपर रद्द कर दिाय गया है। इसका फैसला आयोग में बैठक में लिया गया है।

हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे करने के लिए जनता से मांगा वक्त

बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में बड़े पद पर तैनात एक महिला कर्मचारी को अढ़ाई लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। महिला सीक्रेसी ब्रांच में अधिकारी है। ये राशि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी (जेओए आईटी) का पेपर लीक करने के एवज में ली जा रही थी। इस बात की सूचना विजिलेंस को मिली।

प्रतिभा सिंह बोलीं-जहां होगी जरूरत, वहां बजट के साथ खोलेंगे ऑफिस

सूचना मिलने के बाद विजिलेंस ने एक टीम का गठन किया और महिला का पकड़ने के लिए जाल बिछाया। टीम ने महिला कर्मी को अढ़ाई लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। मामले में विजिलेंस कार्रवाई कर रही है। विजिलेंस की टीम ने महिला के हाउस बोर्ड कॉलोनी स्थित क्वार्टर में भी दबिश दी है। मामले में और भी गिरफ्तारियां हुई हैं।

बता दें कि आयोग ने मई 2022 में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 198 पदों के लिए आवेदन मांगे थे। अक्टूबर 2022 में 121 पद जोड़े जाने के बाद पदों की संख्या 319 हो गई। इन पदों के लिए 1,03,344 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। छंटनी परीक्षा 25 दिसंबर 2022 रविवार को आयोजित की जानी  है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News SPORTS NEWS KHAS KHABAR

IPL-2023:इंग्लैंड के हैरी ब्रूक मालामाल, मयंक अग्रवाल 8.25 करोड़ में बिके

सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदे दोनों खिलाड़ी
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक मालामाल हुए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 13.25 करोड़ में खरीदा है। उनका बेस प्राइस मात्र 1.5 करोड़ रुपए था। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने भारतीय खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ में खरीदा है।  पहले मयंक अग्रवाल पंजाब की टीम में खेलते थे।
बता दें कि हैरी ब्रूक की बोली के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच कड़ी टक्कर रही। आरसीबी भी इस दौड़ में शामिल रहा। हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपए में हैरी ब्रूक को खरीदा। नीलामी शुरू होने पर सबसे पहले केन विलियमसन के लिए बोली लगी। विलियमस के लिए केवल गुजरात टाइटन्स ने बोली लगाई। गुजरात ने उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा।
गौरतलब है कि नीलामी में  405 खिलाड़ी शामिल हैं।  इसमें 273 भारतीय और 131 विदेशी खिलाड़ी हैं। नीलामी में अधिकतम 87 स्लॉट्स उपलब्ध हैं। इससे ज्यादा खिलाड़ी नहीं खरीदे जाएंगे।  87 खिलाड़ियों में अधिकतम 30 खिलाड़ी ही विदेशी हो सकते हैं।
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल की कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे करने के लिए जनता से मांगा वक्त

नरेश चौहान बोले-लोगों को चिंता करने की नहीं जरूरत
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि  कांग्रेस की सरकार बने प्रदेश में अभी कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में जनता को उन्हें वादे पूरे करने के लिए कुछ दिन देने चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटी दी है, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। जनता को किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह बात उन्होंने शिमला में मीडिया से बातचीत में कही।
नरेश चौहान ने सरकार की ओर से डि-नोटिफाई किए जा रहे कार्यालयों को लेकर कहा कि पूर्व सरकार ने बिना बजट के चुनावी फायदा लेने के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए भी तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेताया था, लेकिन उन्होंने चुनावी फायदा लेने के लिए इस तरह की घोषणाएं कीं।
 नरेश चौहान ने बीजेपी के बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि  सरकार रिव्यू करेगी, जहां जनता की मांग व आवश्यकता होगी वहां ये कार्यालय खोले जाएंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि क्रिसमस व नए साल के लिए पर्यटकों का हिमाचल प्रदेश में स्वागत है। वह हिमाचल आए खूब एन्जॉय करें, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि प्रशासन कोविड-19 का पालन करवाना सुनिश्चित करवाए।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

क्रिसमस पर हिमाचल लौटेंगे सीएम सुक्खू, 28 को OPS के मुद्दे पर होगी बैठक

प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने दी जानकारी

शिमला। हिमाचल में मिशन डि-नोटिफाई के हल्ले के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 दिसंबर को शिमला लौटेंगे। राजधानी शिमला लौटने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के साथ 28 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। इस बैठक में कर्मचारियों के साथ ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

प्रतिभा सिंह बोलीं-जहां होगी जरूरत, वहां बजट के साथ खोलेंगे ऑफिस

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा है कि सरकार OPS की बहाली को लेकर प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री शिमला लौटते ही कर्मचारी संघ के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि उसके बाद जल्द से शीतकालीन सत्र होगा, जिसके बाद कैबिनेट का गठन कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बने प्रदेश में अभी कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में जनता को उन्हें वादे पूरे करने के लिए कुछ दिन देने चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले जो गारंटी दी है, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। जनता को किसी तरह की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

शिमला : सड़क क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

नरेश चौहान ने सरकार की ओर से डि-नोटिफाई किए जा रहे कार्यालयों को लेकर कहा कि पूर्व सरकार ने बिना बजट के चुनावी फायदा लेने के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए भी तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को चेताया था, लेकिन उन्होंने चुनावी फायदा लेने के लिए इस तरह की घोषणाएं कीं।

नरेश चौहान ने बीजेपी के बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने कहा कि सरकार रिव्यू करेगी, जहां जनता की मांग व आवश्यकता होगी वहां ये कार्यालय खोले जाएंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि क्रिसमस व नए साल के लिए पर्यटकों का हिमाचल प्रदेश में स्वागत है। वह हिमाचल आए खूब एन्जॉय करें, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि प्रशासन कोविड-19 का पालन करवाना सुनिश्चित करवाए।

बता दें कि कोरोना पॉजिटिव आने के चलते मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नई दिल्ली में है। दिल्ली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने से पहले प्रोटोकॉल के तहत करवाए कोरोना टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे। उनका 24 दिसंबर तक क्वारंटाइन पीरियड है।

शिमला : गहरी खाई में गिरा पानी का टैंकर, चालक की गई जान

IPL-2023: कोच्चि में आज होगी नीलामी, 405 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

प्रतिभा सिंह बोलीं-जहां होगी जरूरत, वहां बजट के साथ खोलेंगे ऑफिस

भाजपा को नहीं करनी चाहिए किसी प्रकारी की चिंता
शिमला। हिमाचल में इन दिनों मिशन डि-नोटिफाई सुर्खियां बना हुआ है। कड़ाके की ठंड में राजनीतिक गलियारों में गर्माहट बढ़ गई है। पूर्व की जयराम सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2022 के बाद खोले या अपग्रेड किए नए ऑफिस और संस्थानों को डि-नोटिफाई करने के सुक्खू सरकार के फैसले के खिलाफ भाजपा सड़कों पर है।
वीरवार को भाजपा ने प्रदर्शन किया और संबंधित एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस मामले में भाजपा को आड़े हाथ लिया है।  प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा चुनाव के समय आनन-फानन में अपने चुनावी लाभ के लिए खोले गए सैकड़ों कार्यालयों को वर्तमान सरकार द्वारा बंद करने और उनकी पुनः समीक्षा करने के फैंसले को उचित ठहराया है।
शिमला : सड़क क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
उन्होंने कहा कि भाजपा का इस निर्णय को लेकर हो हल्ला उनका एक राजनीतिक स्टंट है, जो लोगों के बीच सहानुभूति लेने का एक असफल प्रयास है। जहां आवश्यकता होगी, कांग्रेस सरकार बजट के साथ वहां नए कार्यालय भी खोलेगी। इसके लिए भाजपा को कोई चिंता नहीं करनी चाहिए।
शिमला : गहरी खाई में गिरा पानी का टैंकर, चालक की गई जान
कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि भाजपा प्रदेश में चुनाव में करारी हार से हताशा में है। भाजपा इस सदमे से उभर नहीं पा रही है।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने सभी चुनावी वादों को पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में किसानों, बागवानों, कर्मचारियों व आम लोगों के दुख दर्द को कभी नहीं समझा।
भाजपा ने पांच साल अपनी मौज मस्ती में ही गुजार दिए। आज प्रदेश बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी से जूझता रहा है और यह सब भाजपा की तानाशाही व गलत नीतियों का परिणाम है, जो आज देश प्रदेश के लोगों को भुगतना पड़ा है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : सड़क क्रॉस कर रही महिला को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

घायल महिला को पीएचसी ले गए लोग
शिमला। राजधानी शिमला के ठियोग में सड़क क्रॉस कर रही महिला को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि हादसे में महिला को हल्की चोटें आई हैं। घटना की CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
शिमला : गहरी खाई में गिरा पानी का टैंकर, चालक की गई जान
जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम एक महिला हाथ में सामान लिए भाग कर सड़क क्रॉस कर रही थी तभी शिमला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार आई और उसको टक्कर मार दी। महिला सामान के साथ सड़क पर गिर गई। हालांकि कार चालक ने तुरंत ब्रेक लगाई। आसपास के लोग वहां जमा हुए और महिला को साथ लगते पीएचसी ले जाया गया।
हिमाचल: जुकाम, बुखार और गले में हो खराश तो जाएं अस्पताल-करवाएं टेस्ट
महिला को हल्की चोटे आई थीं इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार चालक को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Shimla State News

शिमला : गहरी खाई में गिरा पानी का टैंकर, चालक की गई जान

अर्की का रहने वाला था ड्राइवर जयदेव
शिमला। राजधानी शिमला में ढली के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। चुरट नाला में पानी का टैंकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में टैंकर चालक की मौत हो गई है। हादसा बीती देर रात पेश आया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। हादसे का कारण कोहरे की वजह से टैंकर का सड़क से स्किड होना माना जा रहा है।
हिमाचल: जुकाम, बुखार और गले में हो खराश तो जाएं अस्पताल-करवाएं टेस्ट
जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी जिया लाल ने गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना दी कि पानी लेकर जा रहा एक टैंकर (HP 63B 0670) चुरट नाले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और ड्राइवर को टैंकर से बाहर निकाला। अंधेरा अधिक होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू करने में काफी परेशानी भी आई।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट मई में होगा, फरवरी से आवेदन प्रक्रिया  
दुखद ये है कि इतनी मशक्कत के बाद भी ड्राइवर की जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक की पहचान जयदेव निवासी गांव शेरन, तहसील अर्की, जिला सोलन के तौर पर हुई है। पुलिस शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप देगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें