Categories
Himachal Latest Kangra State News

डीडीएम नाबार्ड ने किया ढिंगरी मशरूम प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण

अधवाणी पंचायत के जीजल गांव में महिलाओं से मिले

अधवाणी। देहरा विकास खंड के अंतर्गत अधवाणी पंचायत के जीजल गांव में स्वयं सहायता समूहों की लगभग 30 महिलाओं के लिए ढिंगरी मशरूम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चला हुआ है। प्रशिक्षण 2 मार्च से शुरू हुआ और ये 16 मार्च तक चेलगा।

सोमवार को जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड धर्मशाला अरूण खन्ना ने प्रशिक्षण शिविर का औचक निरीक्षण किया व प्रशिक्षण में भाग ले रही सभी महिलाओं से प्रशिक्षण संबंधित पूछताछ की। इस दौरान महिलाओं ने प्रैक्टिकल कार्य भी करके दिखाया।

कांग्रेस विधायक ने सुक्खू को लेकर कही बड़ी बात : प्रशासनिक पकड़ में लगेगा वक्त

सभी महिलाओं ने बारी-बारी से अब तक हुए प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। महिलाओं ने बताया कि उनके प्रशिक्षक प्रवीण शर्मा ने उन्हें बहुत ही अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया है। प्रशिक्षण के पश्चात वे इस मशरूम का उत्पादन आसानी से कर सकती हैं। महिलाओं ने बिक्री करने में समस्या के बारे में कहा।

इस पर डीडीएम नाबार्ड ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आप मशरूम का उत्पादन कीजिए बिक्री की चिंता ना करें। बिक्री व्यवस्था में नाबार्ड, सवेरा संस्थान व प्रशिक्षक प्रवीण शर्मा द्वारा आपका सहयोग किया जाएगा। डीडीएम नाबार्ड ने महिलाओं से बातचीत कर प्रशिक्षण संबंधि संतुष्टि जताई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

वायुसेना में होगी महिला-पुरुष अग्निवीरों की भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन

धर्मशाला : अतिक्रमण पर चलेगा नगर निगम का डंडा, दुकानदारों को दी गई हिदायत

Categories
Top News Himachal Latest Kangra

ज्वालाजी : महिलाओं को देंगे जूट से वस्तुएं बनाने और ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण

पीएमआईसी की बैठक में बताईं नाबार्ड की योजनाएं
ज्वालाजी। सवेरा संस्थान द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों के अवलोकन के लिए शुक्रवार को पीएमआईसी की बैठक ज्वालाजी के समीप दरंग गांव में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी नाबार्ड धर्मशाला अरुण खन्ना ने की। इस दौरान बैंक अधिकारी भी उपस्थित रहे।
HPSSC ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 का पेपर किया रद्द
सवेरा संस्थान के मुख्य समन्वयक सुभाष चौहान ने आए हुए अतिथियों व स्वयं सहायता समूह व संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं का स्वागत किया व अब तक संस्थान द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीडीएम नाबार्ड ने नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा संस्थान के माध्यम से 30+30 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को 15-15 दिवसीय जूट के कपड़े से विभिन्न वस्तुएं तैयार करने व ढिंगरी मशरूम का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उन्होंने महिलाओं को आयवर्धक गतिविधियों में जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया। केनरा बैंक ज्वालाजी व कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक से आए अधिकारियों ने बैंक की योजनाओं संबंधित जानकारी दी व समूहों को हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति सदस्या अन्जना राणा, सहकारी सभा के उपप्रधान ओमप्रकाश शर्मा, सवेरा संस्थान के प्रवीण शर्मा, कमला चौहान, शोभा देवी, सुमना देवी उपस्थित रहे। समूहों की लगभग 35 महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें