Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Kangra State News

इंतजार खत्म : नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए चली ट्रेन- जानें टाइमिंग

दौड़ी दो ट्रेनें, लोगों को राहत

ऋषि महाजन/नूरपुर। कांगड़ा जिला के नूरपुर रोड से ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशनों पर फिर रौनक लौट आई है। पठानकोट-जोगिंदर नगर ट्रैक पर नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए ट्रेन चल पड़ी है। रेलवे ने आज यानी 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला तक दो ट्रेन शुरू कर दी है।

हिमाचल में दो दिन ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें आज की मौसम अपडेट

बैजनाथ पपरोला से नूरपुर रोड के सुबह 6 और दोपहर बाद तीन बजे ट्रेन चलेगी। नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए भी सुबह 6 बजे और दोपहर अढ़ाई बजे ट्रेन रवाना होगी।

बैजनाथ-पपरोला से सुबह 6 बजे चलकर ट्रेन 12 बजे नूरपुर रोड पहुंचेगी। नूरपुर रोड से भी 6 बजे निकलकर ट्रेन 12 बजे बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

फिर दोपहर बाद तीन बजे ट्रेन बैजनाथ-पपरोला से ट्रेन नूरपुर रोड के लिए निकलेगी और रात 9 बजकर 25 मिनट पर नूरपुर रोड पहुंचेगी। नूरपुर रोड से अढ़ाई बजे चलते वाली ट्रेन रात आठ बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी।

 

गर्मी का प्रकोप : हिमाचल के इस जिला में स्कूलों का बदला टाइम, सुबह 8 बजे लगेंगे

 

नूरपुर रोड से सुबह 6 बजे चलने वाली ट्रेन 7 बजकर 1 मिनट पर ज्वाली, 7 बजकर 47 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 8 बजकर 17 मिनट पर गुलेर और 8 बजकर 50 मिनट पर ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी।

यही ट्रेन सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 9 बजकर 28 मिनट पर कांगड़ा और 9 बजकर 36 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। साथ ही 10 बजकर 04 मिनट पर नगरोटा बगवां, 10 बजकर 15 मिनट पर चामुंड मार्ग और साढ़े 10 बजे पालमपुर पहुंचेगी।

हिमाचल : शिमला, कांगड़ा, मंडी सहित इन आठ जिलों के लिए अलर्ट जारी

 

वहीं, नूरपुर रोड से अढ़ाई बजे चलने वाली ट्रेन की बात करें तो 3 बजकर 31 मिनट पर जवाली, 4 बजकर 08 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 4 बजकर 38 मिनट पर गुलेर, 5 बजकर 10 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 5 बजकर 34 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 5 बजकर 58 मिनट पर कांगड़ा और 6 बजकर 6 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

वहीं, शाम 6 बजकर 36 मिनट पर नगरोटा बगवां, 6 बजकर 45 मिनट पर चामुंडा मार्ग और 7 बजकर 25 मिनट पर पालमपुर पहुंचेगी।

बैजनाथ पपरोला से सुबह 6 बजे चलने वाली ट्रेन 6 बजकर 40 मिनट पर पालमपुर, 7 बजकर 20 मिनट पर चामुंडा मार्ग, 7 बजकर 30 मिनट पर नगरोटा बगवां, 7 बजकर 59 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन, 8 बजकर 15 मिनट पर कांगड़ा, 8 बजकर 24 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 8 बजकर 45 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 9 बजकर 28 मिनट पर गुलेर, 9 बजकर 56 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 10 बजकर 44 मिनट पर जवाली पहुंचेगी।

हिमाचल CPS मामले में अपडेट : हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें डिटेल

 

बैजनाथ पपरोला से दोपहर बाद 3 बजे चलने वाली ट्रेन 3 बजकर 40 मिनट पर पालमपुर, 4 बजकर 18 मिनट पर चामुंडा मार्ग, 4 बजकर 28 मिनट पर नगरोटा बगवां, 4 बजकर 55 मिनट पर कांगड़ा मंदिर रेलवे स्टेशन, 5 बजकर 10 मिनट पर कांगड़ा, 5 बजकर 35 मिनट पर कोपड़ लाहड़, 5 बजकर 54 मिनट पर ज्वालामुखी रोड, 6 बजकर 35 मिनट पर गुलेर, 7 बजकर 28 मिनट पर नगरोटा सूरियां, 8 बजकर 14 मिनट पर जवाली पहुंचेगी।

नूरपुर रोड से बैजनाथ पपरोला के लिए 11 मई से ट्रेन शुरू होने का खुलासा ewn24 news choice of Himachal ने पहले ही कर दिया था।

पठानकोट-जोगिंदरनगर रेलवे ट्रैक पर 8 मई, 2024 को नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल शुरू हुआ था। खाली पांच डिब्बों के साथ ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला के लिए रवाना हुई थी।

इसके बाद रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी गई। हरी झंडी मिलने के बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला और बैजनाथ-पपरोला से नूरपुर रोड ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने जा रही है।

चंबा : रावी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, चालक लापता- सुबह चला हादसे का पता 

बता दें, जोगिंदरनगर, बैजनाथ पपरोला, कोपड़ लाहड़ ट्रक पर ट्रेन चल रही है। इससे आगे नूरपुर रोड तक ट्रेन काफी अरसे से बंद पड़ी है। क्योंकि कोपड़ लाहड़ के पास भारी भूस्खलन के चलते ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ था।

 

ट्रैक मरम्मत के बाद 26 अप्रैल को नूरपुर रोड से कोपड़ लाहड़ तक रेल इंजन से ट्रायल किया गया था। इसके बाद एक मई को दो डिब्बों के साथ ट्रेन से दूसरे चरण का ट्रायल किया गया। दो डिब्बों के साथ यह रेल इंजन भी कोपड़लाहड़ तक गया था।

 

दूसरे चरण का ट्रायल सफल होने के बाद 7 मई को ट्रैक पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) दौड़ाई। यह भी ट्रेन शुरू करने की कवायद का हिस्सा था। ट्रेन ज्वालामुखी रोड तक गई थी। इसके बाद नूरपुर रोड से खाली डिब्बों के साथ ट्रायल हुआ था।

 

हिमाचल CPS मामले में अपडेट : हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जानें डिटेल

चंबा : रावी में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, चालक लापता- सुबह चला हादसे का पता 

हिमाचल में असिस्टेंट स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफिसर के भरे जाएंगे पद – जानें डिटेल

हिमाचल निर्दलीय विधायक इस्तीफा मामला : आज हुई सुनवाई, जानें अपडेट

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET का शेड्यूल किया जारी – डिटेल में पढ़ें 

हिमाचल की पहली महिला निजी बस चालक बनी नैंसी, सवारियों से भरी बस चलाई

धर्मशाला : मादा बंदर को लगा करंट, मरते-मरते बच्चे की बचा गई जान
बनखंडी चिड़ियाघर : चारदीवारी, पाथ और चेक डैम का निर्माण कार्य शुरू

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने TET का शेड्यूल किया जारी – डिटेल में पढ़ें 

हिमाचल में नया स्कैम : बाहर पढ़ रहे बच्चों के नाम पर डरा धमका कर वसूल रहे पैसे
हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें हमारे फेसबुक पेज से यहां करें क्लिक- https://www.facebook.com/ew

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *