Categories
Top News Himachal Latest Chamba State News

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भद्रकाली माता मंदिर भलेई में टेका माथा

माता रानी से प्रदेश के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की

चंबा। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वीरवार को चंबा जिला के प्रसिद्ध भद्रकाली माता मंदिर भलेई में जाकर शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि आज माता रानी भलई में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने माता रानी से प्रदेश के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना की।

‘सुख’ की सरकार में दुखी चंगर क्षेत्र की 11 पंचायतों के बाशिंदे, धरने की तैयारी

 

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अब मास्टर प्लान के तहत कार्य किए जाएंगे। प्रसिद्ध शक्तिपीठों के तर्ज पर प्रदेश के मंदिरों का विकास सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। मंदिरों के विकास से प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

15 मई को होगा शिमला नगर निगम मेयर और डिप्टी मेयर के नाम का ऐलान

 

इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक आशा कुमारी, डीसी चंबा अपूर्व देवगन, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य अभियंता जल शक्ति विभाग सुनील कनोत्रा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

हिमाचल की बेटी सीनियर कैप्टन रवीना को इंडिगो एयरलाइंस ने किया सम्मानित

 

मनाली-लेह नेशनल हाईवे-003 को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Chamba State News

चंबा मेडिकल कॉलेज की नई सीएसए का गठन, प्रतीक शर्मा चुने अध्यक्ष

चुनाव करवाने के लिए कमेटी का किया था गठन

चंबा। पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी कॉलेज व अस्पताल चंबा की नई सीएसए 2023-2024 का गठन किया गया। इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन की और से एक चुनाव कमेटी गठित की गई थी। चुनाव कमेटी में डॉ. सुरिंदर पॉल, डॉ. पूजा सहोत्रा व डॉ. रणदीप मान शामिल थे। वीरवार को ये चुनाव शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक तरीके और गुप्त मतपत्र से हुए।

पालमपुर चोरी मामला : 60 घंटे बाद भी कांगड़ा पुलिस खाली हाथ-छानबीन जारी

 

चंबा पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी कॉलेज व अस्पताल की नई सीएसए में प्रतीक शर्मा (बैच 2020) को अध्यक्ष, अक्षत मल्होत्रा (बैच 2020) को उपाध्यक्ष, हर्षिता गुप्ता (बैच 2020) को महासचिव बनाया गया। हिमांशु सरस्वत (बैच 2020) को सह सचिव की जिम्मेवारी दी गई। अभय एस बिष्ट (बैच 2020) फाइनेंस सेक्रेटरी, नैंसी (बैच 2020) कल्चरल सेक्रेटरी, अनिकेत कौंडल (बैच 2020) स्पोर्ट्स सेक्रेटरी तो सौरभ गुप्ता (बैच 2020) लिटरेरी सेक्रेटरी होंगे।

Breaking: इन अभ्यर्थियों को लेकर कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा फैसला-पढ़ें

साथ में मन्नत और दीपक (बैच 2021), विवेक और सिद्धार्थ (बैच 2022) को कार्यकारिणी में शामिल किया है। ये जानकारी पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार गुप्ता ने दी।

हिमाचल की बेटी सीनियर कैप्टन रवीना को इंडिगो एयरलाइंस ने किया सम्मानित

 

मनाली-लेह नेशनल हाईवे-003 को लेकर बड़ी अपडेट, पढ़ें खबर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla Chamba Lahoul Spiti State News

हिमाचल : मई में दिसंबर जैसी बर्फबारी, ऊंचाई वाले इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मई माह में दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है। मई माह में बारिश और बर्फबारी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कई जगह पर सड़कें बंद हो गई हैं बिजली भी गुल है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

कांगड़ा की बेटी प्रियंका राणा भारतीय सेना में बनीं लेफ्टिनेंट

जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति और पांगी में कई जगह पर भारी हिमपात हुआ है। पांगी के किलाड़ में करीब 10 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई है। बर्फबारी के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिन मौसम साफ रहने के बाद 12 मई से प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।

हिमाचल में लोगों को सर्दी से मई महीने में भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आज भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के कुछ इलाकों में 5 से लेकर 10 डिग्री तक तापमान सामान्य से कम चल रहे हैं। वहीं, 12 मई से प्रदेश में फिर से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई जा रही है।

कांगड़ा जिला में देह व्यापार का पर्दाफाश, हरियाणा निवासी धरा-लड़की रेस्क्यू

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि आज और कल प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 10 और 11 मई को मौसम साफ रहेगा और तापमान में भी हल्की वृद्धि होगी, लेकिन 12 मई से फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू होने की अनुमान है।

मणिपुर हिंसा के बीच फंसे पांच हिमाचली छात्र रेस्क्यू, मुख्यमंत्री सुक्खू से मांगी थी मदद

बता दें कि हिमाचल में इस बार मौसम के मिजाज ने सबको सकते में डाला है। मई महीने में भी गर्म कपड़ों से पीछा नहीं छूट रहा है। मई में छप्पर फाड़ बारिश हुई है। साथ ही बर्फबारी का भी दौर जारी है। बारिश की बात करें तो प्री मानसून में मार्च से 7 मई तक बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर, सोलन और ऊना में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।

हिमाचल में अलग ही रंग दिखा रहा मौसम, मई में भी गर्म कपड़ों से नहीं छूट रहा पीछा

मई में ही आठ दिन में बिलासपुर में 242 , चंबा में 200, हमीरपुर में 244, कांगड़ा में 356, कुल्लू में 258 , लाहौल स्पीति में 22, मंडी में 225, शिमला में 136, सिरमौर में 226, सोलन में 460, ऊना में 134 फीसदी सामान्य से अधिक बारिश हुई है। वहीं, किन्नौर जिला में ही 39 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की है।

बर्फबारी की बात करें अटल टनल रोहतांग में बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते गाड़ियां फंस गईं, जिन्हें बाद में पुलिस ने सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। वहीं, चूड़धार में मई महीने का दूसरा हिमपात हुआ है। यहां बर्फबारी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

हिमाचल के पूर्व डीजीपी भंडारी साइबर ठगी के शिकार, 80 हजार रुपए उड़ाए

मंडी: हत्या के दोषी को आजीवन कारावास, पीतल के लोटे से किया था वार

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba State News

CTU ने चंडीगढ़ से चंबा के लिए शुरू किया नया बस रूट, ये टाइमिंग और किराया

43 बस अड्डे से सुबह 8 बजे निकलेगी बस

चंबा। चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (CTU) ने कुछ लांग रूट शुरू किए हैं। इसमें चंडीगढ़ से चंबा वाया ऊना, तलवाड़ा, जसूर, नूरपुर, बनीखेत भी शामिल है। चंडीगढ़ से सुबह 8 बजे बस चंबा के लिए निकलेगी। चंबा से सुबह 7 बजकर 36 मिनट पर चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी। बस चंडीगढ़ 43 बस अड्डे से चलेगी। किराए की बात करें तो एक तरफ का किराया 769 रुपए लगेगा।

पझौता : किसान की बेटी कविता बनीं केमिस्ट्री की असिस्टेंट प्रोफेसर

इसके अलावा चंडीगढ़ से कटरा वाया ऊना, तलवाड़ा, पठानकोट रूट भी शुरू किया है। चंडीगढ़ 43 बस अड्डे से बस शाम 6 बजे निकलेगी। कटरा से सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी। चंडीगढ़ से कटरा का एक तरफा 722 रुपए किराया लगेगा। यह जानकारी CTU ने अपने फेसबुक पेज पर फोटो सहित दी है।

हिमाचल में बढ़ेगी कोर्ट फीस, बंद होंगे ये स्टाम्प पेपर, कैबिनेट बैठक में लिया फैसला 

शिमला नगर निगम चुनाव: पहले राउंड में भाजपा पर भारी पड़ी कांग्रेस-पढ़ें खबर 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Himachal Latest Chamba State News

चंबा मेडिकल कॉलेज खेल स्पर्धा, बैच 2017 ने जीता फुटबॉल का फाइनल

प्रिंसिपल डॉ. पंकज गुप्ता ने पुरस्कार देक किया सम्मानित

चंबा। पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल चंबा की तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता और पहले वार्षिक समारोह के दौरान दूसरे दिन फुटबॉल का फाइनल मैच बैच 2017 बनाम 2021 के बीच खेला गया। बैच 2017 ने ये मैच 4-1 जीत लिया। 100 मीटर महिला वर्ग रेस में मीनाक्षी बैच 2019 ने पहला स्थान, नीता राणा बैच 2020 ने दूसरा और आंचल ठाकुर बैच 2020 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हिमाचल मौसम अपडेट: बारिश, तेज हवाएं चलने व बिजली गिरने की चेतावनी

डिवेट प्रतियोगिता में दिव्यांशी और रिया प्रथम और दानिश और शशांक दूसरे स्थान पर रहे। सोलो डांस प्रतियोगिता में अदिति शर्मा, आकृति बैच 2019 ने प्रथम, साक्षी बैच 2018 ने दूसरा और नेंसी 2020 ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डांस प्रतियोगिता में मन्नत और शिवानगी विजेता रहे।

हिमाचल: दरवाजा खुलने पर HRTC बस से गिरी युवती, गई जान

 

विजेताओं को चंबा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पंकज गुप्ता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. हरीश चतुर्वेदी, डॉ.अदिति चतुर्वेदी, डॉ. हरिंदर सिंह, डॉ.सलोनी सूद, डॉ.वंदना रघुवंशी सहित अन्य डॉक्टर मौजूद रहे।

शिमला : मालिक को बिना बताए पिकअप ले आया शख्स, HRTC बस से हो गई टक्कर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

चंबा : सलूणी-लंगेरा रोड पर निजी बस और पिकअप में हुई टक्कर

दोनों वाहनों को हुआ काफी नुकसान

 

सलूणी। चंबा जिला के तहत सलूणी-लंगेरा सड़क मार्ग पर नरोई के पास एक सड़क हादसा पेश आया है। यहां पर एक निजी बस व पिकअप जीप में टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में दोनों वाहनों में सवार किसी भी व्यक्ति को चोटें नहीं आई हैं।

हिमाचल में याद किए संविधान निर्माता, सीएम बोले – समाज में समानता चाहते थे अंबेडकर

जानकारी के अनुसार निजी बस डलहौजी से संघनी जा रही थी। बस जब नरोई के पास पहुंची तो सामने से आ रही पिकअप जीप के साथ उसकी टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनों वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। टक्कर के बाद दोनों वाहनों के चालकों के बीच बहसबाजी हो गई। इस दौरान कुछ घंटों तक यातायात व्यवस्था बाधित रही।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलूणी के प्रभारी स्वरूप सिंह पुलिस बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन दोनों चालक ने लोगों के समझाने के बाद समझौता कर लिया। इस कारण पुलिस में केस दर्ज नहीं हुआ। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों वाहन चालकों की ओर से लिखित शिकायत न देने पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

HRTC के बेड़े में शामिल हुई 11 वोल्वो बसें, डिप्टी सीएम ने दिखाई हरी झंडी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Chamba Kangra

हरिपुर : नंदपुर भटोली में पौंग डैम में डूबा चंबा का युवक

हरिपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के नंदपुर भटोली में पौंग डैम में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक के शव को पौंग डैम से निकाल लिया गया है। युवक चंबा जिला के भरमौर के वेल्ज क्षेत्र का रहने वाला था।

हिमाचल में कोरोना से एक और मौत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि भरमौर क्षेत्र से गद्दी समुदाय के लोग भेड़-बकरियां लेकर नंदपुर भटोली पहुंचे हैं। उनके साथ उक्त युवक संजीत कुमार उर्फ गिफ्टू (21) भी आया था। आज दोपहर 21 वर्षीय युवक पौंग डैम में नहाने चला गया और पानी में डूब गया।

मामले की सूचना पुलिस स्टेशन हरिपुर में दी गई। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को डैम से निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिमाचल में बढ़ने लगा तापमान, कल से यहां बिगड़ सकता है मौसम

हिमाचल: पर्यटकों की आमद बढ़ी, 7 दिन में 26,658 वाहनों ने क्रॉस की अटल टनल

शिमला में युवा कांग्रेस का मशाल जुलूस, सीएम सुक्खू भी हुए शामिल

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest Chamba Kullu State News

चंबा में लैंडस्लाइड, मलबे में दबा व्यक्ति, कुल्लू में गिरे पत्थर

 

बारिश के चलते हुआ भूस्खलन

चंबा/कुल्लू। हिमाचल में पहली अप्रैल को अच्छी बारिश हुई है। बारिश के चलते लैंडस्लाइड और पत्थर गिरने के मामले सामने आए हैं।
चंबा जिला के सलूणी तहसील के चमदु बंजली गांव में लैंडस्लाइड के चलते एक व्यक्ति मलबे में दब गया। स्थानीय लोगों द्वारा जब तक व्यक्ति को मलबे से निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। व्यक्ति की पहचान देवी प्रसाद पुत्र मुहनू गांव जखरल के रूप में हुई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा को प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करें डाउनलोड

वहीं, भारी बारिश के चलते कुल्लू के गांव जिंदाउद पहाड़ी से पत्थर गिरे हैं। इसमें किसी के घायल आदि होने की सूचना नहीं है।

हिमाचल में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 3 नाबालिग सहित सात धरे

Categories
TRENDING NEWS ACCIDENT Top News Himachal Latest Chamba State News

डीसी चंबा की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, नशे में धुत्त थे युवक

स्कॉर्पियो को पहुंचा काफी नुकसान

चंबा। जिला चंबा के डीसी दुनीचंद एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। तहसील होली के गरोला के पास पिल्ली नामक स्थान पर डीसी की गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि स्कॉर्पियो को काफी नुकसान पहुंचा है। हादसा सोमवार रात पेश आया है।

हिमाचल : नशे में धुत्त बेटे ने ले ली पिता की जान, दादी पर भी किया हमला

जानकारी के अनुसार, डीसी चंबा दुनीचंद कुछ काम निपटाकर होली से चंबा लौट रहे थे। गरोला के पिल्ली से नशे में धुत्त कुछ युवक ऑल्टो कार में सवार होकर शादी समारोह में जा रहे थे। इस दौरान कार ने डीसी की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। ड्राइवर ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि डीसी ने युवकों के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है। उन्होंने युवकों को स्कॉर्पियो की मरम्मत कराने की शर्त के साथ चेतावनी देकर छोड़ दिया। युवकों को ड्रंक एंड ड्राइव का चालान भी काटा गया है।

बद्दी : प्राइवेट बस ने बाइक को मारी टक्कर, चार युवकों की गई जान

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Chamba State News

मध्य प्रदेश में विमान दुर्घटनाग्रस्त, हिमाचल के पायलट की मौत

बालाघाट जिला में भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ हादसा

चंबा। हिमाचल प्रदेश के लिए दुखद खबर है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में हुए चार्टर विमान दुर्घटना में चंबा जिला के बनीखेत के पायलट मोहित ठाकुर (25) पुत्र कौशल ठाकुर की मौत हो गई है। ये हादसा शनिवार को पेश आया। विमान में एक पायलट और एक ट्रेनी पायलट सवार थे और दुर्घटना में दोनों की एक साथ मौत हो गई।

शिमला की दृष्टिबाधित मुस्कान बनीं सहायक प्रोफेसर, कर रही हैं पीएचडी

बनीखेत की ग्राम पंचायत पुखरी निवासी मोहित ठाकुर बचपन से ही पढ़ाई में रुचि रखते थे। उन्होंने गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी से शिक्षा ग्रहण की है। इसके बाद बरेली में पायलट की शिक्षा ग्रहण करके पायलट बनें। उनके परिवार में एक भाई और माता-पिता है। भाई हमीरपुर में शिक्षा ग्रहण कर रहा है। माता सरकारी स्कूल में टीचर हैं और पिता निजी कंपनी में इंजीनियर हैं। मोहित ठाकुर की मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ये हादसा बालाघाट जिले के लांजी और किरनापुर के बीच भक्कुटोला-कोसमारा की पहाड़ी पर हुआ। एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने बताया कि घटना में ट्रेनी पायलट रुकशंका वरसुका और इंस्ट्रक्टर मोहित की मौत हो गई है। वहीं, बालाघाट के एसपी समीर सौरभ ने बताया कि यह प्लेन ट्रेनी विमान था, जो महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की बिरसी एयरस्ट्रीप से उड़ा था और दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। (ewn24news)

शिमला : प्रॉपर्टी टैक्स न देने वालों की कटेगी बिजली-पानी, फिर गारबेज की बारी

बता दें कि घटनास्थल बालाघाट जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर स्थित है। शनिवार दोपहर मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक प्रशिक्षु महिला पायलट और विमान के प्रशिक्षक की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि विमान बालाघाट की किरनापुर पहाड़ियों के भक्कू टोला गांव में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर पहुंचने पर, पुलिस ने दो शव बरामद किए, जिनकी पहचान एक प्रशिक्षु महिला पायलट रुक्षांका वरसुका और विमान के प्रशिक्षक मोहित कुमार के रूप में हुई है।

विमान ने शनिवार दोपहर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। बिरसी हवाई पट्टी के नियंत्रक कमलेश मेश्राम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उनकी आखिरी लोकेशन दोपहर करीब पौने तीन बजे बालाघाट के किरनापुर में मिली थी। उन्होंने कहा, “दुर्घटना का कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन हो सकता है कि यह खराब मौसम के कारण हुआ हो, क्योंकि शनिवार को बालाघाट में ओलावृष्टि हो रही थी।”

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें