Categories
Weather Top News Himachal Latest Shimla Mandi State News

हिमाचल मौसम अपडेट: बारिश, तेज हवाएं चलने व बिजली गिरने की चेतावनी

एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को कर सकता है प्रभावित

शिमला/मंडी। हिमाचल में कल यानी 26 अप्रैल से मौसम बिगड़ सकता है।कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की अपडेट के अनुसार 29 अप्रैल तक मौसम बिगड़ा रह सकता है। ये चार दिन येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। 26 और 27 अप्रैल को मैदानी, निचली और मध्य पहाड़ियों पर गर्जन के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। बता दें कि 26 अप्रैल से एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।

हिमाचल: दरवाजा खुलने पर HRTC बस से गिरी युवती, गई जान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 26 व 27 अप्रैल को मंडी जिला के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं एवं बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मध्यनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं डीसी अरिंदम चौधरी ने 26 व 27 अप्रैल को उपरी/पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है।

हिमाचल: डंडे से मौत के घाट उतारी पत्नी, बगीचे में फेंका शव-दो माह बाद खुलासा

 

डीसी ने जिला के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे मौसम के बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने आग्रह किया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नंबर 1905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं।

बिलासपुर : गहरी खाई में गिरी कार, बेटे की गई जान-पिता गंभीर घायल

 

वहीं, हिमाचल में तापमान की बात करें तो औसत न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहे हैं। आज सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 0.1 डिग्री और सोमवार को ऊना में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

शिमला : मालिक को बिना बताए पिकअप ले आया शख्स, HRTC बस से हो गई टक्कर

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेटपढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *