Categories
Top News Himachal Latest

पठानकोट-सनवाल रूट पर HRTC बस की ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे 40 यात्री

ड्राइवर ने नागमणि के पास पेड़ से टकरा दी बस

चंबा। जिला चंबा में पठानकोट-सनवाल रूट पर सुरंगानी के पास HRTC बस की ब्रेक फेल हो गई। इस दौरान चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया। बस में 40 यात्री सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार जब बस पठानकोट से सनवाल आ रही थी तो सुरंगानी स्थित नागमणि के पास बस की ब्रेक ने काम करना छोड़ दिया।

IGMC को मिली नई ओपीडी व ट्रॉमा सेंटर, सीएम सुक्खू ने किया उद्घाटन

बस उतराई में थी, जिसके चलते ड्राइवर ने बस नागमणि के पास पेड़ से टकरा दी, जिससे बस वहीं रुक गई। बस में करीब 40 से अधिक यात्री मौजूद थे जोकि सुरक्षित हैं। इसके बाद सभी यात्रियों को सावधानी के साथ बस से उतार लिया गया।

चालक और परिचालक द्वारा बस की ब्रेक फेल होने की जानकारी एचआरटीसी के अधिकारियों को दी गई। वहीं, बस में सवार यात्री अपने रिश्तेदारों के साथ संपर्क करने में जुट गए और इसके बाद किसी तरह वहां से गंतव्य को निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *