Categories
Top News National News State News

WFI और महिला पहलवान मामला-कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

आज चार बजे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं बृजभूषण शरण

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ और नामचीन पहलवानों के बीच का विवाद गहराता जा रहा है। भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ देश के नामचीन पहलवानों का जंतर-मंतर पर लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। कुछ खिलाड़ी भी पहलवानों के पक्ष में उतर आए हैं। उधर, कांग्रेस ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। पीएम नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। दूसरी तरफ आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा न देने पर अड़े हैं। वह आज शाम को प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

हिमाचल में बर्फबारी, शिमला और लाहौल स्पीति में ये सड़कें बंद

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी हेडक्वार्टर में इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, एथलीट डॉ. कृष्णा पूनिया और मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत की। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि महिला पहलवानों के धरने प्रदर्शन को 72 घंटे से उपर का समय हो गया है। जो एथलीट विश्व में देश का परचम लहराती हैं और शेरनियों की तरह दहाड़ती हुईं मेडल जीतती हैं, वह जंतर मंतर पर बैठकर आंसू बहा रही हैं। इस पर सरकार की खामोशी निंदनीय और गहरे सवाल खड़े करनी वाली है। इस मामले में भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह नहीं पीएम नरेंद्र मोदी कटघरे में खड़े हैं।

आईटी रूल्स में संशोधन मामला-भड़की कांग्रेस, मीडिया पर खतरा दिया करार

उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट ने परिवार के साथ जाकर अक्टूबर 2021 में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें सारी बातों से अवगत करवाया था। साथ ही हमला होने का अंदेशा भी जताया था। पीएम नरेंद्र मोदी ने तो विनेश फोगाट को अपनी बेटी कहा है। सवाल यह है कि महिला एथलीट देश के पीएम के पास जाकर फेडरेशन में हो रहे यौन शोषण के बारे बताती हैं और पीएम सवा साल से चुप्प हैं। बृजभूषण शरण सिंह अभी भी अपने पद पर बरकरार हैं। मामले में कोई जांच नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट का लड़की पैदा होने पर सवाल उठाना भी चिंतनीय है।

शिमला वक्फ बोर्ड का मेंबर एक लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार-जांच जारी

डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि समाज से कोई लड़की निकलकर आगे बढ़ाना चाहती है तो पहली लड़ाई समाज से होती है। फिर मेहनत से पदक जीतती है। इस मुकाम तक पहुंचती है। विनेश फोगाट ने कहा कि बेटी पैदा होनी ही नहीं चाहिए, इससे ज्यादा दर्द की बात क्या हो सकती है। देश खिलाड़ियों से पदक चाहता है। पदक जीतते हैं तो फोटो खींचवाना चाहता है। जब ऐसी कोई बात होती है तो कोई साथ नहीं देता है। पीएम नरेंद्र मोदी को जब सवा साल पहले अवगत करवाया तो कार्रवाई क्यों नहीं हुई। अब भी 72 घंटे के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया। हरियाणा में भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसे दबा दिया गया। इस मामले में भी क्या ऐसा ही होगा। उन्होंने कहा कि फेडरेशन भंग होनी चाहिए। स्टेट फेडरेशन को भी भंग करना चाहिए और खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

HRTC चालक यूनियन का बड़ा आरोप, ड्राइवरों की प्रमोशन में घपला

मुक्केबाज विजेंद्र सिंह ने कहा कि वह पहलवान बहनों का साथ देने के लिए जंतर मंतर गए थे। भारतीय कुश्ती महासंघ के चीफ पर गंभीर आरोप लगे हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी निंदनीय है। मामले में जल्द कार्रवाई हो। मामले में जिन धाराओं के तहत मामला दर्ज होना चाहिए हो।

बता दें कि बुधवार को विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत देश के करीब 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू किया। आरोप हैं कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया जाता है और उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। अध्यक्ष सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं। यही नहीं गाली-गलौज भी करते हैं। नियमों के नाम पर पहलवानों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

नामचीन पहलवानों का जंतर-मंतर पर लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी है। पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के पास रेसलर्स के यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि विनेश फोगाट के साथ मानसिक उत्पीड़न हुआ है। उन्हें टोक्यो ओलंपिक से बाहर होने पर अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह द्वारा मानसिक रूप से परेशान और प्रताड़ित किया गया था। हाल ही में विनेश फोगाट ने कहा था कि हम जैसे पहलवानों के साथ ऐसा हो रहा है तो बाकी लड़कियां कितनी सुरक्षित हैं। हिंदुस्तान में एक भी लड़की पैदा नहीं होनी चाहिए, अगर हम भी सुरक्षित नहीं हैं तो।

मामले की जांच को कमेटी बनाने की मांग की है। अध्यक्ष इस्तीफा लेने और भारतीय कुश्ती संघ को भंग करने की मांग की है। पहलवानों के साथ विचार कर नई कमेटी बनाने के लिए कहा है।

पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों से घिरे बृजभूषण ने कहा है कि फिलहाल वह इस्तीफा नहीं देने जा रहे, वो शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उनके समर्थन में भी लगातार खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आजतक से बातचीत में दोबारा कहा कि वह आज नेशनल मीट में जा रहे हैं, उनकी किसी से कोई बातचीत नहीं हुई है, शाम को जब मीडिया से मुखातिब होंगे तो अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि मैं किसी की दया से अध्यक्ष नहीं बना हूं, अगर मैंने अपना मुंह खोल दिया तो सुनामी आ जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News National News

ठंड का हुआ एहसास, राहुल गांधी ने पहनी जैकेट

जम्मू। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जम्मू पहुंच चुकी है। अब यात्रा अंतिम पड़ाव में है। यात्रा का समापन श्रीनगर में 30 जनवरी को प्रस्तावित है। ठंड में अब तक टी शर्ट में नजर आने वाले राहुल गांधी जैकेट पहने दिखे। जम्मू में राहुल गांधी को आखिर ठंड का एहसास हो ही गया।

राहुल गांधी के कड़ाके की ठंड में टी शर्ट पहनना भी चर्चा में था और अब टी शर्ट के ऊपर जैकेट पहनना भी चर्चा बन गया है।

हिमाचल में बर्फबारी, शिमला और लाहौल स्पीति में ये सड़कें बंद

 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News National News State News

आईटी रूल्स में संशोधन मामला-भड़की कांग्रेस, मीडिया पर खतरा दिया करार

पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता में केंद्र सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार आईटी रूल्स में संशोधन करने जा रही है। पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा किसी समाचार या रिपोर्ट को झूठा बेबुनियाद या नकली करार देने पर उसे हटाने की शर्त पर कांग्रेस भड़क गई है। कांग्रेस ने सीधे तौर पर इसे मीडिया की आवाज दबाने वाला फैसला करार दिया है। साथ ही लोकतंत्र को खतरे में बताया है।

हिमाचल में महिलाओं को 1,500 रुपए, रोडमैप तैयार करेगी सब कमेटी

कांग्रेस नए संचार विभाग में मीडिया और प्रचार के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने प्रेसवार्ता में कहा कि बेटियों को लेकर पूरा भारत चिंतित है पर भारत के प्रधानमंत्री चिंतित नहीं हैं। मोदी सरकार चिंता नहीं रहती कि समस्या को खत्म कैसे किया जाए, यह चिंता रहती है कि समस्या को खबर बनने सो कैसे रोका जाए। पहले मुख्य मीडिया पर दबाव बनाने की कोशिश हुई और अब डिजीटल मीडिया पर केंद्र सरकार की कुदृष्टि पड़ गई है। केंद्र सरकार आईटी रूल्स में संशोधन ला रही है। अपनी छवि बचाने और सच को छिपाने की कोशिश हो रही है।

राहुल बोले-सुखविंदर सुक्खू जमीन से जुड़े कार्यकर्ता, आम लोगों की सुनते हैं आवाज

पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आईटी रूल्स 2021 के संशोधन मसौदे की परामर्श डेट 25 जनवरी तय कर दी है। साथ ही बड़ी चालाकी से दो लाइनें जोड़ दी हैं। यह लाइनें हैं, कोई भी समाचार या रिपोर्ट जिसे पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के फैक्ट चेक यूनि्ट द्वारा झूठा, बेबुनियाद या नकली माना जाएगा उसे सरकार द्वारा सोशल मीडिया, ऑनलाइन वेबसाइट और ओटीटी प्लेटफार्म से हटाया जा सकता है। मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है, क्या मेरे हक में फैसला देगा। सरकार खुद जज और खुद ज्यूरी और खुद पर फैसला सुनाएगी।

हिमाचल में पर्यटन कारोबार पर संकट, कारोबारियों को नई सरकार से उम्मीदें

उन्होंने कुछ उदाहरण देते हुए पीआईबी की फैक्ट चेक यूनिट पर सवाल उठाए। पीआईबी की फैक्ट चेक (FCU) ने 2020 में लद्दाख में चीन के साथ इनकर्जन की खबर को उसे फेक न्यूज करार दिया। कुछ वक्त बाद रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर वो बात आ गई। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में रेलवे कर्मचारी महासंघ के लोग अपनी बात रख रहे थे कि रेलवे का निजीकरण हो रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर सवाल पूछा कि क्या रेलवे का निजीकरण हो रहा है। पीआईबी ने फेक न्यूज लिख दिया। बच्चों के लिए आधार जरूरी न होने की खबर को फेक न्यूज करार दे दिया। पूछा तो बोले की मंत्रालय ने कहा है। सरकार का एक अंग दूसरे से पूछता है और दूसरा कहता है कि फेक है। उसके बाद नियमों में संशोधन किया गया और बच्चों के लिए आधार की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया। चौथा उदाहरण जोशीमठ का है, जिसमें इसरो को कहा कि आप रिपोर्ट सार्वजनिक मत करें।

 

पवन खेड़ा ने कहा कि यह खतरा मीडिया पर मंडरा रहा है। केंद्र सरकार लोकतंत्र की ऑक्सीजन की नली को काट रही है। सरकार चाहती है कि जितनी जल्दी लोकतंत्र खत्म हो उतना अच्छा। अगर हम अब भी कुछ नहीं करेंगे तो कुछ करने लायक बचेगा नहीं। ऐसा भी हो जाए कि लोकतंत्र चुनाव में ही दिखे। न न्यायपालिका चल सकती है और न मीडिया। इन दोनों के बिना में विपक्ष क्या करेगा। उन्होंने कहा कि आरटीआई को कमजोर करने की चेष्टा की जा रही है।

पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस संसद में जोरशोर से इस मामले को उठाएगी। सरकार को मनमानी नहीं करने दी जाएगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News KHAS KHABAR National News Jobs/Career

BSF में इन पदों पर निकली है भर्ती, 28 जनवरी तक करें आवेदन

बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर किए जा सकते हैं

नई दिल्ली।  सीमा सुरक्षा बल (BSF) में पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट) (Veterinary Assistant Surgeon Assistant Commandant)  के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। योग्य और इच्छुक पुरुष और महिला भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन मांगें गए हैं। आवेदन की आखिरी तिथि 28 जनवरी है। ऑनलाइन आवेदन BSF की वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर किए जा सकते हैं।

जेपी नड्डा का बढ़ा कार्यकाल, हिमाचल भाजपा में खुशी- दी बधाई 

पशु चिकित्सा सहायक सर्जन (सहायक कमांडेंट) के 20 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 11 अनारक्षित हैं। चार एससी, तीन ओबीसी और दो ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 23 से 30 साल आयु सीमा है। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि पर उपलब्ध उनके मैट्रिक प्रमाण पत्र में दर्ज जन्म तिथि के आधार पर निर्धारित की जाएगी और बाद में इसके परिवर्तन के किसी भी अनुरोध पर विचार या अनुमति नहीं दी जाएगी।

एक धर्मनिरपेक्ष देश होने के नाते, हमारे देशवासियों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए और इस प्रकार, भारतीय सेना में अनुसरण किए जाने वाले धार्मिक प्रतीक या आंकड़े और नाम को दर्शाने वाले टैटू की अनुमति होगी। शरीर के पारंपरिक स्थलों पर चिन्हित टैटू जैसे बांह की कलाई के अंदरूनी हिस्से लेकिन केवल बाएं अग्रभाग, गैर सलामी अंग या हाथों के पृष्ठीय होने की अनुमति है। साइज शरीर में  विशेष भाग (कोहनी या हाथ) के ¼ से कम होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए बीएसएफ की आधिकारिक नोटिफिकेशन देंखें।

हिमाचल में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट, 22 से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

बीएसएफ की आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने को यहां करें क्लिक….https://rectt.bsf.gov.in/static/bsf/pdf/Veterinary%20Assistant%20Surgeon%20(Assistant%20Commandant)%20Group-A,%20Gazetted%20(Combatised)%20(Non-Ministerial).pdf

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News National News

नड्डा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2024 का लोकसभा चुनाव-मिली एक्सटेंशन

 बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में लगी मुहर

नई दिल्ली। वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। पार्टी ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक साल का एक्सटेंशन दिया है। बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक में एक्सटेंशन पर मुहर लग गई है।

हिमाचल: संग्रहालय में दिखेगी जल शक्ति विभाग की पुरानी मशीनरी 

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि पार्टी बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव रखा था।  बीजेपी कार्यकारिणी द्वारा उसे स्वीकार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान के अनुसार संगठन का चुनाव होता है। ये साल सदस्यता का साल है। कोविड के कारण समय पर सदस्यता का काम नहीं हो पाया था। संविधान के हिसाब से कार्य विस्तार किया गया है।

हिमाचल में बर्फबारी के 72 घंटे बाद भी 117 सड़कें नहीं हो सकीं बहाल 

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News ENTERTAINMENT

बिग बॉस से घर के बाहर फराह संग साजिद और अब्दू की पार्टी-देखें फोटो

मुंबई। बिग बॉस 16 के घर से अब्दू रोजिक और साजिद खान के चले जाने से फैंस को झटका लगा है। इस हफ्ते शो से साजिद खान और अब्दू रोजिक बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि साजिद खान फिल्म को लेकर और अब्दू कॉट्रेक्ट खत्म होने के चलते बिग बॉस 16 से बाहर हुए हैं। बिग बॉस 16 से बाहर निकलते ही अब्दू रोजिक फराह खान के घर जा पहुंचे।

हिमाचल: दो सड़क हादसों में 2 युवकों की गई जान- दो लोग हुए घायल

फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अब्दू और साजिद खान के साथ पार्टी करते फोटो शेयर की हैं। कैप्शन दिया है कि बिग बॉस 16 के मेरे दो पसंदीदा.. कभी कभी दिन जीतना भी जरूरी होता है। फराह खान ने अब्दू को बर्गर खिलाया। फराह खान ने तीन फोटो शेयर की हैं। दो फोटो में वह अब्दू और साजिद के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।

ऊना के शहीद अमरीक सिंह को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया नमन-बेटे ने सैल्यूट

बता दें कि बिग बॉस के घर में साजिद खान और अब्दू की अच्छी दोस्ती देखी गई है। बिग बॉस के घर में वह मस्ती करते भी दिखे। बिग बॉस के घर में अब्दू को उनके फैंस खूब मिस करेंगे।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
Top News KHAS KHABAR National News

नेपाल विमान क्रैश: 5 भारतीय नागरिकों सहित 15 विदेशी भी थे सवार-लिस्ट जारी

अब तक 68 शव बरामद, 4 का नहीं लगा सुराग

पोखरा। नेपाल के पोखरा में विमान क्रैश के बाद अब तक 68 शवों को बरामद किया गया है। 4 का अभी भी कोई पता नहीं लग पाया है। वहीं, निकाले गए शवों में सिर्फ 5 की पहचान हो पाई है। विमान में 72 यात्री सवार थे। इसमें 53 नेपाल निवासी थे। भारत के पांच, रशिया के चार, अर्जेंटीना और कोरिया के दो-दो, फ्रांस व आयरलैंड का एक-एक नागरिक सवार था। भारतीय नागरिकों में संजय जायसवाल, सोनू जायसवाल, अनिल कुमार राजबब्बर, अभिषेक कुशवाहा और विशाल शर्मा शामिल हैं। विमान में सवार लोगों की लिस्ट नागरिक उड्डयन प्राधिकरण नेपाल (Civil Aviation Authority Nepal) ने जारी की है।

करसोग में पूर्व मंत्री मनसा राम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 

बता दें कि नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा पेश आया है। रविवार सुबह करीब 8 बजे यति एयरलाइंस का विमान ATR-72 क्रैश हो गया है जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। पहले कहा जा रहा था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।

हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की गई। हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है।

उसने बचाव और राहत कार्य का जिम्मा संभाल लिया। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

“पारदर्शिता में ही परमात्मा के आनंद की अनुभूति है”

ये हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर येति नदी के पास खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।

विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 3 नवजात, 3 बच्चे और 62 वयस्क थे। इसके अलावा,10 विदेशी नागरिक भी सवार

Categories
ACCIDENT Top News KHAS KHABAR National News

नेपाल में प्लेन क्रैश : 72 यात्री थे सवार, अब तक 36 के निकाले शव

नई दिल्ली। नेपाल में रविवार सुबह बड़ा विमान हादसा पेश आया है। रविवार सुबह करीब 8 बजे यति एयरलाइंस का विमान ATR-72 क्रैश हो गया है जिसमें 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। अब तक 36 लोगों की मौत की खबर है जिनके शव निकाले जा चुके हैं। मृतक को आंकड़ों और भी बढ़ सकता है।

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया

बचाव और राहत में जुटे लोगों के मुताबिक, किसी के बचने की उम्मीद नहीं है। सिविल एविएशन अथॉरिटी का कहना है कि लैंडिंग से ठीक पहले विमान में आग की लपटें दिखाई दीं इसलिए मौसम की खराबी के कारण दुर्घटना होने की बात नहीं कही जा सकती है। पहले कहा जा रहा था कि हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है।

युवक बर्थ डे मनाने जा रहा था मनाली, हादसे में गई जान-तीन दोस्त घायल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। इसमें राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की जा रही है। हादसे वाली जगह पर आर्मी को तैनात कर दिया गया है।

उसने बचाव और राहत कार्य का जिम्मा संभाल लिया। भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नेपाल के हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

गाय का दूध 80 तो भैंस का 100 रुपये लीटर की दर से खरीदेगी सुक्खू सरकार

ये हादसा कासकी जिले के पोखरा में पुराने एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच हुआ। यहां वह पहाड़ी से टकराकर येति नदी के पास खाई में जा रहा। पोखरा एयरपोर्ट काठमांडू से 200 किमी दूर है।

विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। 68 यात्रियों में से 3 नवजात, 3 बच्चे और 62 वयस्क थे। इसके अलावा,10 विदेशी नागरिक भी सवार थे। एयरलांइस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने कहा है कि अभी तक किसी जीवित व्यक्ति को नहीं निकाला जा सका है।

हिमाचल CU की ऐतिहासिक उपलब्धि-USA इंडियाना यूनिवर्सिटी से MOU साइन 

UPSC ने 111 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, करें आवेदन-ये लास्ट डेट

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें
Categories
ACCIDENT Top News KHAS KHABAR National News

युवक बर्थ डे मनाने जा रहा था मनाली, हादसे में गई जान-तीन दोस्त घायल

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में हुआ हादसा

कुरुक्षेत्र। हिमाचल के मनाली में जन्मदिन मनाने जा रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं, तीन दोस्त घायल हैं। हादसा हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शाहाबाद में साहा पुल के ऊपर हुआ है। युवक की पहचान दिल्ली निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई थी। सुमित का कल बर्थ डे था।

हिमाचल में बर्फबारी से 276 सड़कें बंद, विंटर सीजन में अब तक लाखों की चपत

बता दें कि सुमित और उसके तीन दोस्तों ने हिमाचल के कुल्लू जिला के मनाली की हसीन वादियों और बर्फ के बीच बर्थ डे सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया। चारों दोस्त खुशी खुशी कार में मनाली के लिए निकल पड़े। पर शायद उन्हें मालूम न था कि रास्ते में मौत उऩका इंतजार कर रही है।

 

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुक्खू सरकार का ये प्लान-पढ़ें विस्तार से

 

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में साहा पुल के ऊपर हादसा हो गया। ट्रक चालक की लापरवाही की वजह से हादसा हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पुल पर ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। पीछे आ रही युवकों की कार ट्रक से जा टकरा। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में सुमित कुमार की मौके पर मौत हो गई। अन्य तीन दोस्त घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

UPSC ने 111 पदों पर शुरू की भर्ती प्रक्रिया, करें आवेदन-ये लास्ट डेट

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक के कब्जे में ले लिया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

 

Categories
Top News Technology

YouTube चैनल बैन होने का है खतरा, पढ़ लें ये खबर और रहें सेफ

नई दिल्ली। यूट्यूब आज के समय में ऐसा प्लैटफॉर्म है जिसकों हजारों की संख्या में भारतीय इस्तेमाल करते हैं। YouTube पर आपको रेसिपी, एजुकेशन, मनोरंजन हर चीज मिल जाएगी। लोग इस मंच का इस्तेमाल कर अपनी बात और टैलेंट को दुनिया तक पहुंचाते हैं। लेकिन, कई लोगों के साथ ऐसी दिक्कत आ जाती है कि उनका चैनल बैन कर दिया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कई लोगों को टेक्निकल बातों का ज्ञान नहीं होता जिस कारण वो ऐसी गलतियां कर बैठते हैं। हम आपको इसी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं ….

मकर संक्रांति पर हरिद्वार पहुंचे पझौता के लोग, गंगा में लगाई डुबकी 

Google की YouTube टीम वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए वीडियो की नियमित रूप से निगरानी करती है ताकि कोई इनकी गाइडलाइन को उल्लंघन ना करें। जब भी यूट्यूब को अपने कम्युनिटी गाइड लाइन और नीतियों का उल्लंघन करने वाला वीडियो मिलता है या जब कोई कॉपीराइट उल्लंघन होता है तो कंपनी या तो वीडियो को हटा देती है।

इसके अलावा प्लेटफार्म उस अकाउंट या चैनल को टर्मिनेट भी कर सकती है जहां से वीडियो को शुरू में अपलोड किया गया था। इसके साथ ही कंपनी वीडियो को हटाने और चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के लिए यूजर्स के रिपोर्ट और सरकारी आदेशों पर भी निर्भर रहती है।

हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सुक्खू सरकार का ये प्लान-पढ़ें विस्तार से

हाल ही में सरकार ने अपने प्लेफॉर्म पर छह यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया जो फेक न्यूज फैला रहे थें। बता दें कि इन चैनलों के लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर थे। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने खुलासा किया था कि ये छह चैनल एक समन्वित तरीके से काम कर रहे थे। PIB ने यह भी दावा किया कि ये चैनल गलत सूचना फैला रहे थे और उनके वीडियो को 51 करोड़ से अधिक बार देखा गया थे।

जब यूट्यूब किसी अकाउंट या चैनल पर प्रतिबंध लगाता है तो उसके मालिक को किसी अन्य यूट्यूब चैनल/अकाउंट का उपयोग करने, स्वामित्व करने या क्रिएट की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके अलावा यूट्यूब चैनल के मालिक को एक ईमेल भेजता है जिसमें चैनल पर प्रतिबंध लगाने के बाद टर्मिनेशन का कारण बताता है।

बैन चैनलों और अकाउंट के मालिक YouTube से अपील कर सकते हैं अगर उन्हें लगता है कि उनके चैनल या अकाउंट को गलती से बैन कर दिया गया है। आपको अपील करने के लिए यूट्यूब को एक फॉर्म जमा करना होता। हालांकि अपील फॉर्म भरते समय आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। यूट्यूब यूजर केवल एक बार अपील रिक्वेस्ट सबमिट करें, क्योंकि ज्यादा बार ऐसा करने से प्लेटफार्म को रिव्यू करने में देरी हो सकती है।

सीएम सुक्खू से मिले जयराम ठाकुर 

कंपनी अपीलकर्ताओं को पूरा फॉर्म भरने और अपनी चैनल आईडी जोड़ने के लिए भी कहती है क्योंकि आप जितनी अधिक जानकारी यूट्यूब देते हैं, कंपनी के लिए आपके अनुरोध को प्रोसेस करना उतना ही आसान होगा। ऐसे ही कॉपीराइट उल्लंघन के दावों के मामले में अगर चैनल के मालिक को लगता है कि प्लेटफॉर्म दावे गलत हैं तो काउंटर नोटिफिकेशन भी दायर कर सकते हैं। इस तरह आप अपने चैनल को सेफ कर सकते हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें