Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Dharam/Vastu Shimla

हिमाचल के जिन मंदिरों में नहीं होती पूजा, वहां पुजारियों का होगा विशेष प्रावधान

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

शिमला। हिमाचल के जिन मंदिर में पूजा नहीं होता है, वहां पर पुजारी लगाने का विशेष प्रावधान किया जाएगा। कांगड़ा जिला की आशापुरी माता मंदिर में भी पुजारी की तैनाती की जाएगी। यह जानकारी डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा के सवाल के जवाब में दी।

Breaking : हिमाचल के स्कूलों में छुट्टियों का शेड्यूल जारी-पढ़ें खबर

जानकारी में बताया गया कि आशापुरी माता मंदिर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीन है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण शिमला मंडल द्वारा उक्त मंदिर को सुचारू रूप से चलाने के लिए दो एमटीडब्ल्यू (MTW) तैनात किए गए हैं जो मंदिर की साफ सफाई एवं सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं और मंदिर का रखरखाव करते हैं। मंदिर को सरकार के अधीन लाने के प्रस्ताव को देखा जाएगा, अगर सरकार के अधीन लेकर मंदिर का जीर्णोद्धार हो पाएगा तो इस पर विचार किया जाएगा।

बजट सत्र : OBC छात्रों को मुफ्त वर्दी को लेकर क्या बोली सरकार-पढ़ें खबर

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सदस्य (यादविंदर गोमा) भाग्यशाली हैं, जिनके क्षेत्र में आशापुरी मंदिर है। पांडव अज्ञातवास के दौरान हिमाचल आए थे तो उन्होंने मंदिर का निर्माण करवाया था। वहीं, 17वीं सदी के शिलालेख के अनुसार मंदिर का निर्माण राजा चंद्रभान के सबसे बड़े बेटे ने नागर शैली में करवाया था। ऐसी धारणा है कि मंदिर पहुंचने वाले लोगों को यहां पर स्वर्ग की अनुभूति होती है।

हिमाचल : HRTC कंडक्टर आवेदन शुल्क को लेकर बड़ी अपडेट-पढ़ें खबर

हिमाचल : ओवर एज अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की मिलेगी अनुमति

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Viral news State News

उड़ गई ट्विटर की चिड़िया, अब आ गया डॉगी : मजेदार मीम्स कर रहे ट्रेंड

नई दिल्ली। अरबपति एलन मस्क अपने हर काम को लेकर चर्चा में रहते हैं। कभी वो अजीबोगरीब टिप्पणी करते हैं तो कभी अजीब ट्वीट। मस्क ने मंगलवार को भी ऐसा कुछ कर डाला जिसके चर्चा दुनियाभर में हो रही है। एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने ट्विटर का लोगो भी बदल दिया है। अब लोगो में नीली चिड़िया को हटाकर एक डॉग को ट्विटर का लोगो बनाया है। हालांकि ये बदलाव अभी केवल वेब वर्जन पर नजर आ रहा है मोबाइल ऐप पर नहीं।

हिमाचल: HRTC कंडक्टर के 360 पदों के लिए Detailed Advertisement जारी- पढ़ें

ट्विटर का ये बदला हुआ लोगो DOGE से जुड़ा हुआ है। दरअसल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और जैकसन पालमर ने 2013 में बिटकॉइन जैसी अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए डॉजकॉइन की शुरुआत की थी। मस्क इसे अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी बता चुके हैं। मस्क ने डॉजकॉइन के सपोर्ट में फरवरी 2022 में कई ट्वीट किए थे। उस वक्त उन्होंने पहले ट्वीट में सिर्फ ‘DOGE’ लिखा था। अब ट्विटर के नए लोगो में मस्क ने इस क्रिप्टोकरेंसी के डॉग की फोटो का इस्तेमाल किया है।

ट्विटर का लोगो बदलते ही हर कोई हैरान रह गया। लोगो इसे लेकर चर्चा करने लगे और देखते ही देखते ट्विटर पर #DOGE ट्वीट करने लगा। पहले तो यूजर्स को लगा था कि ट्विटर को किसी ने हैक कर लिया है। कुछ देर बाद ही एलन मस्क ने एक ट्वीट किया, जिससे ये साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है।

बजट सत्र : आउटसोर्स के मुद्दे पर तपा सदन, नारेबाजी के बाद विपक्ष का वॉकआउट

लोगों ने ट्विटर का लोगो बदलने के बाद मजेदार मीम्स बनाए हैं, जिनमें से कुछ हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं ….

 

 

 

 

गौर हो कि अरबपति एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर को खरीद लिया था। इसके बाद कई बड़े फैसलों को लेकर मस्क चर्चा में रहे। इनमें ब्लू टिक के लिए चार्ज, कर्मचारियों की छंटनी, सीईओ पराग अग्रवाल को हटाना शामिल रहे।

एलन मस्क ने 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर खरीदा था। इसके बाद मस्क ने कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स को निकाल दिया था। इनमें CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव्स विजया गड्डे और सीन एडगेट शामिल हैं। इसके बाद चीफ मार्केटिंग ऑफिसर लेस्ली बेरलैंड, चीफ कस्टमर ऑफिसर सारा पर्सनेट और ग्लोबल क्लाइंट सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंट जीन-फिलिप महू को बाहर कर दिया गया था।

अब तक एलन मस्क ट्विटर के 7,500 एम्प्लॉइज में से 50% से ज्यादा कर्मचारियों को निकाल चुके हैं। इसके बाद उन्होंने बचे हुए एम्पलॉइज को कंपनी में बने रहने के लिए अल्टीमेटम देते हुए ईमेल किया था। एम्पलॉइज को भेजे एक ईमेल में मस्क ने लिखा था, कर्मचारियों को एक सफल ट्विटर 2.0 बनाने के लिए बहुत परिश्रमी होने की जरूरत होगी साथ ही सफलता के लिए देर तक काम और उच्च क्षमता दिखानी होगी।

ईमेल में कहा गया था कि जो भी एम्पलॉइज कंपनी का हिस्सा बने रहना चाहते हैं वो ईमेल में दिए गए लिंक पर ‘हां’ में क्लिक करें। जिस किसी ने ऐसा नहीं किया, उसे निकाले जाने का तीन महीने का नोटिस मिलेगा। आप जो भी निर्णय लें, ट्विटर को सफल बनाने के आपके प्रयासों के लिए धन्यवाद। इस ईमेल के बाद काफी सारे एमप्लॉइज ने इस्तीफा दे दिया था।

SSC ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, जल्द करें आवेदन 

इसके बाद एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक, यानी वेरिफाइड अकाउंट्स के लिए यूजर को अब हर महीने 8 डॉलर (करीब 660 रुपए) देने होंगे। यह चार्ज सभी देशों में अलग-अलग होगा। 27 अक्टूबर को मस्क ने ये ऐलान किया था। हालांकि फेक अकाउंट की बढ़ती संख्या के कारण अभी इस सर्विस को होल्ड पर रखा गया है। ये सर्विस जल्द रिलॉन्च होगी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Education Top News Himachal Latest KHAS KHABAR National News

CBSE ने शिक्षकों के लिए शुरू किया विशेष अभियान, होगा कुछ ऐसा-पढ़ें खबर

देश के विभिन्न हिस्सों में उत्कृष्टता के 16 केंद्र स्थापित

नई दिल्ली। सीबीएसई (CBSE) ने बोर्ड से संबद्ध सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के शिक्षकों के सतत व्यावसायिक विकास के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। ऐसे शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए सलाह देने के लिए सीबीएसई द्वारा एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया था। इसके बाद, इस बात पर सहमति बनी है कि अप्रैल, 2023 की शुरुआत में सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप स्कूलों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा।

बजट सत्र: लोकतंत्र प्रहरी योजना बंद करने के मुद्दे पर हो सकता है हंगामा

 

बता दें कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुसार प्रत्येक स्कूल को कम से कम 50 घंटे के सतत व्यावसायिक विकास (सीपीडी) में अपने सभी शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। जैसा कि सीबीएसई (CBSE) उप-नियमों में भी अनिवार्य है, प्रत्येक शिक्षक से एक वर्ष में बोर्ड द्वारा आयोजित कम से कम 25 घंटे के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने की अपेक्षा की जाती है। शेष अन्य स्रोतों से संबंधित राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के शिक्षा विभागों द्वारा व्यवस्थित किया जाता है।

सोलन में लैंडस्लाइड, पेट्रोल पंप आया चपेट में, पूरी तरह क्षतिग्रस्त

 

सीबीएसई ने सभी सीबीएसई (CBSE) संबद्ध स्कूलों के शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण पर ध्यान देने के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में उत्कृष्टता के 16 केंद्र स्थापित किए हैं। सीओई दो श्रेणियों के तहत प्रशिक्षण आयोजित करते हैं। सामान्य और विषय विशिष्ट। कक्षा X और XII के विषयों के साथ संरेखित 23 प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हैं, जबकि किशोर शिक्षा कार्यक्रम, कला एकीकरण, समावेशी शिक्षा, हैप्पी क्लासरूम, साइबर सुरक्षा और सुरक्षा और अन्य से लेकर 22 सामान्य पाठ्यक्रम हैं।

सिरमौर: सड़क से लुढ़की पिकअप, शिमला निवासी दो की गई जान

 

हाल ही में लद्दाख यूटी में 124 माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक सरकारी स्कूलों को सीबीएसई (CBSE) से संबद्ध किया गया है। आंध्र प्रदेश के 1000 सरकारी स्कूल भी सीबीएसई के दायरे में आ गए हैं। जैसा कि अधिक से अधिक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, सार्वजनिक निजी भागीदारी वाले स्कूल सीबीएसई से संबद्ध हो जाते हैं, बोर्ड के लिए यह अनिवार्य है कि वह संबंधित राज्य केंद्रशासित प्रदेश के संबंधित शिक्षा विभागों के सहयोग से विशेष प्रशिक्षण देकर इन स्कूलों में शिक्षकों को इस संक्रमण काल ​​के माध्यम से संभाले। .

 

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/04/Press_Release_Development_Teachers_03042023.pdf”]

 

प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश/निकाय प्रशिक्षण के लिए अपनी विशिष्ट आवश्यकताओं के साथ अप्रैल से मार्च तक एक केंद्रीकृत वार्षिक प्रशिक्षण कैलेंडर विकसित करेगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक सरकारी शिक्षक को बोर्ड/राज्य सरकार या सरकारी/क्षेत्रीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा आयोजित न्यूनतम 25 घंटे का प्रशिक्षण प्राप्त हो और शेष 25 घंटे के सीपीडी की व्यवस्था स्कूल द्वारा ही की जाएगी। शिक्षक प्रशिक्षण के सभी तौर-तरीकों को राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ साझेदारी में अंतिम रूप दिया गया है, जो सीबीएसई प्रशिक्षण पोर्टल पर अपने सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पीपीपी स्कूलों से शिक्षक प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवाएंगे।

हिमाचल की बेटी अंजलि ने फतह की किलिमंजारो चोटी, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest National News KHAS KHABAR Shimla State News

देश के टॉप-100 नेताओं की सूची में सीएम सुक्खू, क्या बोले नरेश चौहान-पढ़ें खबर

कहा- यह उपलब्धि हासिल करना हिमाचल के लिए गौरव

 

शिमला। देश के टॉप 100 दमदार नेताओं की सूची में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शामिल हो गए हैं। एक संस्था द्वारा जारी सूची में सुखविंदर सिंह 79वें नंबर पर हैं। सौ दमदार नेताओं में शामिल होने पर सीएम के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया। उन्होंने कहा कि सौ दिन के कार्यकाल में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करना हिमाचल के लिए गौरव की बात है, जिस तरह से मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने कड़े फैसले लिए उसको देखते हुए उन्हें ये उपलब्धि मिली है।

मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर खाई में गिरी निगम की बस, दो की मौत

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने  बजट में  हिमाचल को ग्रीन राज्य बनाने का फैसला लिया। प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने का फैसला लिया है और दस साल का रोडमैप तैयार किया है।  साथ ही सरकार को चलाने के लिए जिस तरह से कड़े फैसले ले रहे हैं। उसको देखते हुए उन्हें देश के सौ प्रभावशाली नेताओं की सूची में शामिल हुए हैं और ये सीएम सुक्खू के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी मुख्यमंत्री अपनी नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शी सोच और सबको साथ लेकर  प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने देश में भारत और जोड़ों यात्रा निकाली, उससे भाजपा पूरी तरह से बौखला गई, जिसके चलते षड्यंत्र के तहत भाजपा कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के लोकसभा सदस्यता रद्द करवाई गई है। राहुल गांधी लगातार अडानी समूह को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, लेकिन भाजपा उसका कोई जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के साथ आज पूरा देश खड़ा है और आने वाले चुनावों में देश की जनता उन्हें जवाब देगी।

मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर खाई में गिरी निगम की बस, दो की मौत

शिमला नगर निगम चुनाव को लेकर नरेश चौहान ने कहा कि कांग्रेस चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है, चुनाव को लेकर रोस्टर जारी कर दिया गया है। उन्होंने भाजपा पर नगर निगम चुनाव से भागने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह चुनाव काफी पहले हो जाने चाहिए थे, लेकिन भाजपा ने जानबूझकर इन चुनाव को टालने की कोशिश की गई और अभी भी चुनाव ना हो ऐसी परिस्थितियां खड़ी की जा रही है। कांग्रेस नगर निगम चुनाव करवाना चाहती है, लेकिन अब फिर से भाजपा के पार्षद कोर्ट में जाकर इन चुनाव को टालने की कोशिश कर रहे हैं।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News KHAS KHABAR National News

मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर खाई में गिरी निगम की बस, दो की मौत

शेर घड़ी के पास हुआ हादसा

मसूरी।  उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून सड़क मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस हादसे का शिकार हो गई है। हादसा मसूरी से पांच किलोमीटर दूर शेर घड़ी के पास हुआ है। शेर घड़ी में बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लड़कियों की मौत हुई है। साथ ही हादसे में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद आईटीबीपी और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया।

हिमाचल में बिजली महंगी, भाजपा का हमला-जनता पर बोझ दिया करार

हादसे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि देहरादून-मसूरी हाईवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है।  ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सम्बंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया गया है।

हिमाचल की बेटी अंजलि ने फतह की किलिमंजारो चोटी, सीएम सुक्खू ने दी बधाई

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest National News Jobs/Career

आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट घोषित, ऐसे करें चेक

अक्टूबर 2022 को लिया गया था एग्जाम

नई दिल्ली। अप्रैल माह के पहले दिन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस क्लर्क मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट निकाल दिया है। सीआरपी क्लर्क XII मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। IBPS की साइट पर 01 अप्रैल यानी आज से 30 अप्रैल, 2023 तक रिजल्ट चेक करने के लिए उपलब्ध होगा।

हमीरपुर के डीसी होंगे हेमराज बैरवा, एसडीएम सलूणी स्वाति गुप्ता को सोलन भेजा

बता दें कि आईबीपीएस मुख्य परीक्षा अक्टूबर 2022 में आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। होमपेज पर  आईबीपीएस क्लर्क मेन्स रिजल्ट के लिंक उपलब्ध होगा। इस लिंक को क्लिक करें।

लिंक क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर अभ्यर्थियों को  रोल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करना होगा। आपका रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां रिजल्ट चेक करें और अपने पास डाउनलोड कर लें। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक… https://ibpsonline.ibps.in/crpcl12jun22/resoea_mar23/login.php?appid=2cf228efa3ec2266b4a604c102e8181a

रिजल्ट नोटिफिकेशन देखने को यहां करें क्लिक… https://www.ibps.in/15232-2/

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest National News

SSC ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी की

नोटिफिकेशन में नीचे दिए लिंक से देख सकते हैं Answer Key

 

नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा – 2022 का टियर-I  (Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination – 2022 Tier-I) की अस्थाई उत्तर कुंजी जारी कर दी है। प्रतिक्रिया पत्र सहति अस्थाई उत्तर कुंजी SSC की नोटिफिकेशन के नीचे दी गई है।

हिमाचल में आज ऑरेंज अलर्ट, लाहौल स्पीति में बर्फबारी, कांगड़ा में बारिश जारी

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने 09 मार्च 2023 से 21 मार्च 2023 तक संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा – 2022 का टियर-I पूरे देश के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया गया था। उम्मीदवारों की प्रतिक्रिया पत्रक अस्थाई उत्तर कुंजी के साथ नोटिफिकेशन के नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार अपने पंजीकृत लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लिंक में लॉगिन कर सकते हैं।

अस्थाई उत्तर कुंजियों के संबंध में अभ्यावेदन, यदि कोई हो तो 31 मार्च 2023 (शाम 4 बजे) से  3 अप्रैल 2023 (शाम 4 बजे) तक 100 रुपये प्रति प्रश्न/उत्तर चुनौती के भुगतान पर ऑनलाइन जमा किया जा सकता है। दिनांक 03 अप्रैल 2023 को अपराह्न 4 बजे के बाद प्राप्त अभ्यावेदनों पर किसी भी परिस्थिति में विचार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार अपने संबंधित उत्तर पत्रक का प्रिंट आउट ले सकते हैं, क्योंकि उपरोक्त निर्दिष्ट समय सीमा के बाद यह उपलब्ध नहीं होगा।

शिमला में मार्च अंत में दिसंबर का एहसास, कुफरी में बर्फबारी-झूमे पर्यटक

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/ssc.pdf”]

Categories
Top News KHAS KHABAR National News

नवजोत सिंह सिद्धू कल होंगे रिहा, रोड रेज मामले में पटियाला जेल में हैं बंद

सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सुनाई थी सजा

पटियाला। रोड रेज केस में पटियाला जेल में बंद सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को कल रिहा होंगे। इस बात की जानकारी नवजोत सिंह सिद्धू के ट्विटर हैंडल से दी गई। नवजोत सिंह सिद्धू को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने 1988 के रोड रेज केस में एक साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद से वह पटियाला जेल में बंद थे। पिछले 10 महीने से जेल में बंद हैं।

क्या था मामला

मामले की बात करें तो पटियाला के शेरावाले गेट की मार्केट में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे। मार्केट में कार पार्किंग को लेकर उनकी 65 साल के बुजुर्ग गुरनाम सिंह से कहासुनी हो गई। बात हाथापाई तक जा पहुंची। सिद्धू ने गुरनाम सिंह को घुटना मारकर गिरा दिया। गुरनाम सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

चंडीगढ़ के चक्करों से मिलेगी निजात, शिमला IGMC में PET-CT स्कैन मशीन का शिलान्यास

रिपोर्ट में सामने आया था कि व्यक्ति की मौत हार्ट अटैक से हुई। मामला निचली अदालत में चला था। निचली अदालत ने मामले में सिद्धू को बरी कर दिया था। इसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा। हाईकोर्ट ने सिद्धू को 3 साल कैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सिद्धू की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई।

15 मई 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलट दिया और नवजोत सिद्धू को इस मामले में 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने मई 2018 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 19 मई 2022 को सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई थी।

कुल्लू में हादसा: अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़की कार, युवक की मौत

बताया जा रहा है कि जेल में अच्छे आचरण के चलते नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई समय से पहले हो रही है।  सजा के दौरान जेल में नवजोत सिंह सिद्धू का आचरण अच्छा पाया गया। उन्हें क्लर्क के तौर पर जेल के कामकाज की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने जेल में नियम होने के बावजूद भी कोई छुट्टी तक नहीं ली थी।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR

IPL-2023: आज से शुरू होगा गेंद और बल्ले का रोमांच, धोनी के खेलने पर सस्पेंस

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा पहला मुकाबले

 

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग-2023 (IPL-2023) का रोमांच आज से शुरू होगा।  IPL-2023 का आगाज रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा।  IPL के इस सीजन के ओपनिंग मुकाबले में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा।

मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मैच में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने पर सस्पेंस है। बताया जा रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कप्तान एमएस धोनी को कुछ दिन पहले अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी। धोनी वीरवार यानी 30 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए तो जरूर आए, पर उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की।

चंडीगढ़ के चक्करों से मिलेगी निजात, शिमला IGMC में PET-CT स्कैन मशीन का शिलान्यास

इस कारण से अगर एमएस धोनी नहीं खेलते हैं  चेन्नई सुपर किंग्स को नया कप्तान मिलेगा। बेन स्टोक्स या रवींद्र जडेजा को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। डेवोन कॉन्वे विकेटकीपर की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, टीम के सीईओ काशी विश्वनाथन को पूरी उम्मीद है कि एमएस धोनी पहला मुकाबला जरूर खेलेंगे। गुजरात टाइटन्स पिछले सीजन की विजेता है। अच्छी बात यह है कि टीम के खिलाड़ी फॉर्म में हैं।

शुभमन गिल अपने करियर का अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अफगानी स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत की है। चोट से वापसी करने के  बाद गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, डेविड मिलर पहले मैच का हिस्सा नहीं हैं। गुजरात की टीम को इस मैच में अनुभवी डेविड मिलर की कमी जरूर खलेगी। मिलर नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी साउथ अफ्रीका में ही हैं।

राहुल तेवतिया भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम में न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी हैं। गुजरात की टीम के पास मोहम्मद शमी के रूप में एक दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं। शिवम मावी भी इस बार गुजरात टीम से जुड़े हैं। वहीं यह देखना बाकी है कि कैरेबियाई तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ भारतीय पिचों पर कितना कारगर साबित होते हैं।  वहीं,

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम चार बार IPL चैंपियन रही है। पर पिछला सीजन टीम के लिए काफी निराशजनक रहा था। अंक तालिका में नौवें स्थान पर रही थी। इस बार  चेन्नई सुपर किंग्स पुरानी फॉर्म में लौटने का पूरा प्रयास करेगी।

पिच की बात करें तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच शुरुआत में थोड़ा स्लो रहती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यह गेंदबाजों के अनुकूल हो जाता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।  दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने अभिषेक पोरेल और संदीप वारियर को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के लिए क्रमशः ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह की जगह रिप्लेस किया है।

https://youtu.be/jRp7pFHR3hU
आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News KHAS KHABAR National News

JEE Main 2023: फर्जी सूचनाओं को लेकर NTA का अलर्ट-बहकावे में न आएं

सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड की सूचना वेबसाइट पर ही होगी जारी

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) – 2023 सत्र 2 (Joint Entrance Examination Main – 2023 Session 2) के संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जा रही फर्जी सूचनाओं के खिलाफ अलर्ट जारी किया है।

पैन कार्ड को Aadhaar Card से लिंक करवाने की डेट बढ़ी-जानिए नई तिथि

NTA के संज्ञान में लाया गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जो सिटी इंटीमेशन स्लिप और जेईई (मेन) – 2023 सत्र 2 (JEE Main-2023 Session 2) के एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख पर “अंदरूनी” जानकारी रखने का दावा करते हैं। एनटीए ने इन दावों को फर्जी और भ्रामक बताकर खारिज कर दिया है। छात्रों और उनके माता-पिता से आग्रह किया है कि वे ऐसे वीडियो और इन वीडियो को होस्ट करने वाले YouTube चैनलों के बहकावे में न आएं।

हिमाचल: H3N2 की दस्तक के बाद अलर्ट, बढ़ेगी टेस्टिंग, मास्क को एडवाइजरी

जेईई (मुख्य) (JEE Main) परीक्षा पर प्रामाणिक जानकारी का एकमात्र स्रोत जेईई (मुख्य) के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://jeemain.nta.nic.in/ और https://nta.ac.in हैं। सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखों की घोषणा केवल उपरोक्त वेबसाइट पर सार्वजनिक सूचना के माध्यम से की जाती है।

 

जेईई (मुख्य) – 2023 सत्र 2 के लिए परीक्षा सिटी इंटिमेशन स्लिप या प्रवेश पत्र के बारे में अधिक स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।

[pdf-embedder url=”https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/03/JEE-Main.pdf” title=”JEE Main”]

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें