Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल में बर्फबारी के 72 घंटे बाद भी 117 सड़कें नहीं हो सकीं बहाल

लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 84 सड़कें बंद

 

शिमला। हिमाचल में 13 जनवरी को लोहड़ी वाले दिन बर्फबारी हुई है। उसके बाद से मौसम साफ हो गया है। फिर भी बर्फबारी होने के 72 घंटे बाद भी हिमाचल में अभी भी दो नेशनल हाईवे सहित 117 सड़कें बंद हैं।  लाहौल स्पीति में सबसे अधिक 84 सड़कें बंद हैं। लाहौल सब डिवीजन में 56, उदयपुर में 23 और स्पीति में पांच सड़कें बंद हैं। नेशनल हाईवे 505 ग्राफू से लोसर व नेशनल हाईवे 03 दारचा से सरचू को आधिकारिक रूप से समर 2023 तक बंद कर दिया गया है।

हिमाचल में OPS आज से लागू, एरियर को 3 से 4 साल का मांगा वक्त

कुल्लू जिला में 18 सड़कों पर पहिए थमे हैं। बंजार सब डिवीजन में 12 और कुल्लू डिवीजन में 6 रोड बंद हैं। कुल्लू में नेशनल हाईवे 03 और 305 रोहतांग पास में बंद हैं। मंडी जिला में 8 सड़कें बंद हैं। थुनाग सब डिवीजन में 5 और थलौट में 3 रोड क्लोज हैं। शिमला के चौपाल सब डिवीजन  दो और कांगड़ा के धर्मशाला व कांगड़ा में  एक-एक सड़क बंद है। चंबा के पांगी सब डिवीजन में एक मार्ग अवरूद्ध है।

बर्फबारी के चलते प्रभावित सभी ट्रांसफार्मर को बहाल कर दिया गया है। वहीं चार पेयजल योजनाएं अभी बहाल होनी हैं। इसमें लाहौल सब डिवीजन, उदयपुर, चंबा के तीसा और भरमौर में एक-एक योजना शामिल है।

हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाल, कैबिनेट बैठक में लगी मुहर 

मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) दारचा तक सभी प्रकार के स्थानीय वाहनों के लिए खुला है। पर्यटक दो पहिया वाहनों के अलावा सभी प्रकार के वाहन सुबह 10.00 से 3.00 बजे के बीच लाहौल में आने के अनुमति है। दारचा शिंकुला मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद है। पांगी किलाड़ राजमार्ग (SH-26) स्थानीय 4 वाई 4 वाहनों के लिए खुला है। काजा सड़क (NH-505) ग्राफू से काजा बंद है तथा सुमदो से लोसर सभी प्रकार के वाहनों के लिए खुला है।

हिमाचल में विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला का 0.6, सुंदरनगर का 0.1, भुंतर का 0.1, कल्पा का -4.6, धर्मशाला का 2.2, ऊना का 0.5, नाहन का 5.7, केलांग का -11.0, पालमपुर का 1.0, सोलन का 1.8, मनाली का -2.2, कांगड़ा का 3.0, मंडी का 3.2, बिलासपुर का 4.0, हमीरपुर का 0.8, चंबा का 2.3, डलहौजी का 1.2, जुब्बड़ हट्टी का 2.4, कुफरी का -0.3, कुकमसेरी का -7.2, नारकंडा का -1.1, कोटखाई का 3.6, रिकांगपिओ का -1.9, धौलाकुआं का 5.4, बरठी का 1.2, पांवटा साहिब का 7.0 रिकॉर्ड किया गया है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *