Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Una State News

ऊना के शहीद अमरीक सिंह को अंतिम विदाई, पत्नी ने किया नमन-बेटे ने सैल्यूट

गणु मंदवाड़ा में पूरे सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

ऊना। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में वाहन के गहरी खाई में गिरने से शहीद हिमाचल के जवान अमरीक सिंह निवासी गणु मंदवाड़ा, तहसील घनारी, जिला ऊना का पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। शहीद अमरीक सिंह को लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि दी।

हिमाचल और जम्मू के शहीदों को आखिरी सलाम-सेना दी श्रद्धांजलि

 

बता दें कि शहीद हवलदार अमरीक सिंह की पार्थिव देह आज सुबह 10 बजे पैतृक गांव पहुंची। शहीद की पत्नी रूचि ने पति को नमन कर अंतिम विदाई दी। शहीद की मां उषा देवी, पिता धर्मपाल ने अपने बेटे को नम आंखों अंतिम विदाई दी। मां ने जब अपने  बेटे का चेहरा अंतिम बार देखा तो बेहोश हो गईं। शहीद के बेटे अभिनव ने पिता को सेल्यूट किया।

ऊना : पत्नी और बेटे को नहीं अमरीक सिंह की शहादत की खबर, लौटने की कर रहे दुआ

 

गगरेट के एसडीएम सोमिल गौतम, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा और गगरेट के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी श्रद्धांजलि दी। 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 14 डोगरा रेजिमेंट के जवान थे। 39 वर्षीय हवलदार अमरीक सिंह 2001 में सेना में शामिल हुए थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और 11 साल का बेटा है। 10 जनवरी को माछिल सेक्टर में वाहन खाई में गिरा था। इसमें अमरीक सिंह सहित सेना के तीन जवान जम्मू निवासी नायब सूबेदार पुरुषोत्तम कुमार और हमीरपुर निवासी सिपाही अमित शर्मा शहीद हुए थे। ये हादसा उस वक्त हुआ जब जवान एलओसी के पास गश्त कर रहे थे।

हमीरपुर : छिन गया मां-बाप के बुढ़ापे का सहारा, अमित की शहादत से टूटा परिवार

 

बता दें कि रविवार को तीनों शहीदों की पार्थिव देह श्रीनगर पहुंचीं थी। इसके बाद इन्हें जम्मू ले जाया गया। हिमाचल के शहीदों की पार्थिव देह जम्मू से चंडीगढ़ लाई गई। श्रीनगर और जम्मू में शहीदों को सेना ने श्रद्धांजलि दी थी।

धर्मशाला से शिमला नाइट वोल्वो शुरू : जानिए रूट, टाइम और किराया

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *