Categories
Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी: पैसे लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में तीन को सजा

अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी, सरकाघाट की कोर्ट ने सुनाया फैसला

मंडी। पैसा लेकर नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 7 लाख की धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी, सरकाघाट मोनिका सोम्बाल की अदालत ने सजा सुनाई है। मामला 24 सितंबर 2019 का है। मंडी जिला के पुलिस थाना धर्मपुर में 24 सितंबर 2019 को अच्छर सिंह पुत्र रामानंद गांव खेड़ी, डाकघर कमलाह, तहसील संधोल, जिला मंडी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।

हिमाचल: सड़क हादसों में 4 की गई जान-चंबा में पटवारी ने तोड़ा दम

शिकायत में कहा था कि वह वर्ष 2017 में हमीरपुर गया था, जहां पर उसे विधि चंद पु़त्र गरीब दास निवासी बल्डोह, डाकघर चमलेहड़, जिला हमीरपुर मिला। उसने बताया कि उसका भांजा अनिल कुमार सचिवालय, शिमला में नौकरी करता है व लोगों को नौकरी पर लगवा रहा है। इसके बाद शिकायतकर्ता अच्छर सिंह ने अनिल से संपर्क किया, जिसने बताया कि प्रत्येक नौकरी के दो लाख पचास हजार रुपए लगेंगे।

कांगड़ा: श्री चामुंडा नन्दिकेश्वर धाम का कैलेंडर जारी, मिलेगी यह जानकारी 

शिकायतकर्ता ने अपने बेटे व दोनों बहुओं को नौकरी लगवाने के लिए अनिल कुमार पुत्र कांति राम, निवासी अमनेहड़ बरठयाणा तहसील व जिला हमीरपुर द्वारा बतलाए गए खातों में 30 अगस्त 2017 को पांच लाख रुपए डाल दिए। उसके बाद अनिल ने आरोपी रोहित कुमार पुत्र सुभाष का खाता नंबर दिया जिसके कहने पर शिकायतकर्ता ने 29 अगस्त 2017 को 49,000 रुपए व दोबारा 4,9000 रुपए डाले।

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड ने SOS अनुपूरक परीक्षाओं के रिजल्ट किए घोषित

17 सितंबर 2017 को 50,000 रुपए व 20 अगस्त 2017 को भी 50,000 रुपए डाले। शिकायतकर्ता से नौकरी के नाम पर कुल 6,98,000 रुपए धोखाधड़ी से ले लिए, लेकिन कोई नौकरी शिकायतकर्ता के बेटे व बहुओं को न लगवाई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर थाना धर्मपुर में मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच पूरी होने पर आरोप पत्र आरोपियों रोहित गुप्ता, सुभाष कायस्था, अनिल कुमार व विधि चंद के खिलाफ धारा 420, 120बी, आईपीसी के अंतर्गत अदालत में दायर किया गया।

 

सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने 25 गवाहों के बयान दर्ज करवाए। अदालत ने 30 दिसंबर 2022 को अपने फैसले में आरोपी रोहित गुप्ता, विधि चंद व अनिल कुमार को दोषी पाया। साथ ही सुभाष कायस्था को साक्ष्यों के अभाव में बरी कर दिया। 16 जनवरी को अदालत ने तीनों आरोपियों रोहित गुप्ता, विधि चन्द व अनिल कुमार को धारा 420 आईपीसी के तहत तीन साल की सजा व दस हजार रुपया जुर्माना लगाया। धारा 120बी आईपीसी के तहत एक साल की सजा व दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक लोक अभियोजक सुभाष चंद ने केस की पैरवी की।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
ACCIDENT Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी में हादसा : पंडोह डैम में गिरा तेल से भरा टैंकर, दो की गई जान

कांगड़ा और ऊना जिला के थे रहने वाले
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पंडोह डैम में जा गिरा। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं, आशंका जताई जा रही थी कि टैंकर में और लोग भी मौजूद होंगे जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने डैम में काफी देर सर्च अभियान भी चलाया।
मृतकों की पहचान उमेश कुमार पुत्र सोम नाथ ग्राम छत्रपुर जिला ऊना और विवेक शर्मा पुत्र अरुण कुमार वीपीओ अलोह तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।
हिमाचल विधानसभा : नई सरकार का पहला सत्र, तपोवन में लौटी रौनक, लोगों में दिखा उत्साह
जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 6 बजे के करीब पेश आया है। हादसे के समय पंजाब नंबर का टैंकर (PB65AG-5656) तेल सप्लाई देकर कुल्लू लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान चलाया और दो शवों को डैम से बाहर निकाला।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने घटना की पुष्टि की है वहीं, एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
TRENDING NEWS Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

जयराम बोले-पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की न शुरू हो जाए परंपरा

नाचन में भाजपा कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

मंडी। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल में संस्थान बंद करने को लेकर सुक्खू सरकार पर हमला बोला है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के साथ विचित्र परिस्थिति है। पहले भी सरकारें आईं और गईं। पर 10 दिन के अंदर लोग सड़कों पर उतर आएं, यह देखने को नहीं मिला। जिन्हें डिनोटिफाई का पता नहीं था, उन्हें भी चला गया। पूर्व मुख्यमंत्री मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

ऑपरेशन लोटस: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का पलटवार-क्या बोले, पढ़ें

उन्होंने कहा कि सरकार यह कह रही है कि संस्थानों के लिए बजट का प्रावधान नहीं था। उनकी सरकार में भी संस्थान वैसे ही खोले गए थे जैसे पहले खुले थे। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह किया कि संस्थानों को चलाने के बारे सोचें। नहीं तो बहुत जल्द ऐसा वक्त न आए कि सरकार को ही डिनोटिफाई करना पड़े।

हिमाचल : अनाथ बच्चों के लिए बड़ा ऐलान, मुफ्त शिक्षा-जेब खर्च भी देगी सरकार

 

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह कांग्रेस के बड़े नेता थे। उनके दौर में भी ऐसा नहीं हुआ था। अब यह कौन लोग हैं जो कि सरकार को ऐसी सलाह दे रहे हैं। ऐसे लोगों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्थान बंद करने की प्रक्रिया बंद की जाए और सरकार नए संस्थान न खोले। कहीं ऐसा न हो कि अभी करीब 9 माह के फैसले डिनोटिफाई किए गए हैं। आगे कहीं पांच साल के फैसले डिनोटिफाई करने की परंपरा न पड़ जाए। इसलिए गलत परंपरा सरकार न शुरू करे।

हिमाचल: तेज रफ्तारी ने छीन ली सांसें, तीन लोगों की गई जान-एक घायल

 

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा जनहित के मुद्दों पर सरकार का सहयोग करेगी। अगर कोई बात जनता के हित में नहीं होगी, उसका विरोध किया जाएगा। हिमाचल में भाजपा काफी मामूली अंतर से हारी है। वोटों में 0.9 फीसदी का अंदर रहा है। पहले अंतर 4 फीसदी से अधिक रहता था। यह अलग बात है कि एक पार्टी की सीटें ज्यादा आ गईं। पर लोगों के मन में अंतर काफी कम है।

भाजपा जीत नहीं पाई, पर जनमत के आधार पर कांग्रेस और भाजपा बराबर है। हालात बदलने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगता है। वैसे भी सरकार का गठन शुभ महूर्त में नहीं हुआ है। इसके बाद उन्होंने थुनाग में भी जनसभा को संबोधित किया।

हिमाचल : स्कूलों में 12 फरवरी तक छुट्टियां, 4 फरवरी तक बंद रहेंगे कॉलेज

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Jobs/Career Mandi State News

मंडी में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को होंगे साक्षात्कार

जय किशन एसआईएस सिक्योरिटी बिलासपुर लेगी इंटरव्यू

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार होंगे। जय किशन, एसआईएस, सिक्योरिटी जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपवाइजर के 100 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न उप रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर किया जारी-जानिए

क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि साक्षात्कार 4 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय बालीचौकी, 5 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय, जोगिन्द्रनगर तथा 6 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय नेरचौक में होंगे। इंटरव्यू प्रातः 10.30 बजे से 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे । उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास है। कद 168 सेंमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।

इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साई फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें । साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

मंडी : काम पर निकला था सूरज, फिसली बाइक-सिर पर लगी चोट, मौत

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest State News

मंडी : काम पर निकला था सूरज, फिसली बाइक-सिर पर लगी चोट, मौत

जोगेंद्रनगर-मच्छयाल-सरकाघाट मार्ग पर हुआ हादसा
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में शनिवार सुबह दुखद हादसा पेश आया है। जोगेंद्रनगर-मच्छयाल-सरकाघाट मार्ग पर एक युवक की बाइक स्किड हो गई। युवक के सिर पर गहरी चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की शादी तीन महीने पहले ही हुई थी। उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं होगा कि उसका सुहाग उजड़ गया। युवक की मौत से परिवार वालों को गहरा सदमा लगा है वहीं इलाके में भी मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सूरज (27) पुत्र दीपक कुमार निवासी जोगेंद्रनगर के रूप में हुई है। सूरज मार्केटिंग का काम करता था। शनिवार सुबह काम के सिलसिले में ही वह बाइक पर सवार होकर घरमेहड़ जा रहा था। जोगेंद्रनगर-मच्छयाल-सरकाघाट मार्ग पर वार्ड नंबर-3 आदर्श कॉलोनी के पास बाइक स्किट हो गई और सूरज सड़क पर जा गिरा। उसके सिर पर गहरी चोट आई थी जिसके बाद काफी खून निकल रहा था।
पालमपुर के राख-नगरी में 35 करोड़ रुपये से स्थापित होगा आईटी पार्क 
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। 108 एंबुलेंस के माध्यम से युवक को अचेत अवस्था में सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद इसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। थाना प्रभारी जोगेंद्रनगर प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
ACCIDENT TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

मंडी : क्रिसमस मनाने मनाली जा रहा था परिवार, खाई में गिरी कार

चालक की गई जान, दंपत्ति सहित दो बच्चे घायल

सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच पर्यटकों से भरी एक कार सड़क हादसा की शिकार हो गई। ये हादसा मंडी जिला के सुंदरनगर में हराबाग के पास पेश आया है।

जयराम की बड़ी बात, अगर मिशन लोटस हुआ तो भाजपा नहीं जिम्मेदार

क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे पर्यटकों की कार चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईव 21 पर अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार में सवार दंपत्ति सहित दो बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार किशोर बाई मोतियानी निवासी अहमदाबाद (गुजरात) से क्रिसमस मनाने मनाली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार (HR61C-8597) चंडीगढ़-मनाली एनएच 21 पर हराबाग के पास पहुंची तो चालक चेतक सिंह का बैलेंस बिगड़ गया और कार पैराफिट से टकराने के बाद नाले में जा गिरी।

सीएम सुक्खू बोले, बिना बजट और एक चपरासी के सहारे खोल दिए संस्थान

स्थानीय लोगों को घटना का पता लगा तो उन्होंने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरो ने चालक के चेतक सिंह को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की पुष्टि की है।

हिमाचल: 24 घंटे में 10 हजार से अधिक वाहनों ने क्रॉस की अटल टनल

सीएम सुक्खू का क्वारंटाइन पीरियड खत्म, इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Himachal Latest Mandi State News

हिमाचल: ट्रैक्टर, पावर वीडर व टिलर खरीद में उपदान को करें आवेदन

प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टल हुआ आरंभ

मंडी। हिमाचल कृषि विभाग द्वारा कृषि अभियांत्रिकी उप मिशन योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत मशीनरी खरीद पर उपदान प्राप्त करने के लिए प्रत्यक्ष लाभ अंतरण पोर्टल आरंभ कर दिया गया है। कृषि क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की मशीनरी जैसे ट्रैक्टर, पावर वीडर व टिलर, रोटावेटर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर इत्यादि का प्रयोग किसानों द्वारा किया जाता है, जिसके लिए उन्हें कृषि विभाग द्वारा उपदान प्रदान किया जा रहा है।

एक्शन मोड में मुकेश अग्निहोत्री, लिए ये दो बड़े निर्णय-मांगी रिपोर्ट

उप-निदेशक, कृषि विभाग मंडी ने बताया कि किसान इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए किसान संबंधित पहचान पत्र, भूमि संबंधी दस्तावेज व खरीदी जाने वाले उपकरण का सम्पूर्ण विवरण इनवॉइस सहित पोर्टल में ऑनलाईन माध्यम से आवेदन जमा करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

माता चिंतपूर्णी और बाबा बालक नाथ मंदिर के लिए रोपवे को कवायद

उन्होंने बताया कि पूर्व में किए गए आवेदन रद्द समझे जाएंगे व जो आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा वह उसी वित्तीय वर्ष के लिए मान्य होंगे। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदनकर्ताओं की वरिष्ठता व बजट के अनुसार किसानों को लाभ प्रदान किया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए अपने समीप के कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

HRTC को 1350 करोड़ का घाटा, इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनेगी संजीवनी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Weather Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Mandi State News

हिमाचल : चंडीगढ़-मनाली एनएच 12 घंटे से बंद, 4 मील के पास हुआ भूस्खलन

मंडी। हिमाचल प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे करीब 12 घंटे से बंद है। शनिवार सुबह तक भी मार्ग पर आवाजाही बंद है। शुक्रवार देर रात मंडी जिला में 4 मील के पास लैंडस्लाइड हुआ है, जिसकी वजह से पहाड़ी से पत्थर व मलबा गिरने के चलते हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। रात को हाईवे के दोनों ओर भारी जाम लगा रहा।

हिमाचल : हाईकमान को आज रिपोर्ट सौंपेगे पर्यवेक्षक, मिलने पहुंचे कांग्रेस विधायक

जिला प्रशासन ने मंडी से कुल्लू जा रहे वाहन चालकों को वाया शिवाबधार, कटौला, बाजौरा मार्ग इस्तेमाल करने व कुल्लू से मंडी की ओर या फिर चंडीगढ़ की ओर जा रहे वाहन चालकों को पंडोह से वाया गौहर चेल चौक से आने-जाने की हिदायत दी है।

फिलहाल जिला प्रशासन ने नेशनल हाईवे को बहाल करने के लिए मशीनरी तैनात कर दी है। दोपहर तक नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खुलने के आसार हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने वाहन चालकों से नेशनल हाईवे पर सफर न करने की अपील की है।

बता दें कि पंडोह-मंडी रोड पर फोरलेन निर्माण के लिए पहाड़ों की कटिंग का कार्य चल रहा है, जिस कारण आए दिन पहाड़ी से मलबा गिरने की घटनाएं होती रहती हैं।

हिमाचल में आदर्श चुनाव आचार संहिता हटी, हो सकेंगे पहले की तरह काम

कांगड़ा: सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 150 पदों पर होगी भर्ती

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  
Categories
Politics TRENDING NEWS Top News Himachal Latest Mandi State News

हिमाचल विस चुनाव : 8 दिसंबर को ‘ड्राई डे’, इन शिक्षण संस्थानों में रहेगी छुट्टी

शराब-नशीले पदार्थों पर रहेगी पाबंदी
मंडी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने जानकारी दी है कि मंडी जिले में विधानसभा चुनाव-2022 की मतगणना के दृष्टिगत आगामी 8 दिसंबर, 2022 को ‘ड्राई डे’ घोषित किया गया है। इस दिन मंडी जिले में शराब व नशीले पदार्थ आदि के विक्रय व वितरण पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
हिमाचल विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल को लेकर बड़ी अपडेट-जानिए
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 दिसंबर को मंडी जिले में विविध मतगणना केंद्रों में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्वक मतगणना का कार्य संचालित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो, को ध्यान में रखते हुए मंडी जिले में नशीली शराब या अन्य नशीले पदार्थ होटल, केटरिंग हाउस, दुकान, सार्वजनिक या निजी स्थान, मतगणना परिधि क्षेत्र आदि में विक्रय व वितरण पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। आदेशों की उल्लंघना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मंडी जिले के मतगणना केंद्र भवनों के शिक्षण संस्थानों में बच्चों को विशेष अवकाश रहेगा जिला निर्वाचन अधिकारी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले के तमाम मतगणना केंद्रों में 8 दिसंबर को प्रातः 8 बजे मतगणना शुरू होगी।
मतगणना के लिए अधिकृत किए गए शिक्षण संस्थानों में बच्चों को इस दिन विशेष अवकाश रहेगा। हालांकि, मंडी जिले के अन्य सभी शिक्षण संस्थान सामान्य तौर पर खुले रहेंगे।
HPSSC: स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 995 की Answer Key जारी

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें  

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।