Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Shimla State News

हिमाचल: CM के क्षेत्र सहित इन विस क्षेत्रों में जल शक्ति विभाग के डिवीजन डिनोटिफाई

नए खुले सिंचाई विंग, सर्कल, सब डिवीजन और सेक्शन भी बंद

शिमला। हिमाचल में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 965 के हल्ले के बीच मिशन डिनोटिफाई जारी है। अब सुक्खू सरकार ने जलशक्ति विभाग के दफ्तर डिनोटिफाई किए हैं। इसमें हिमाचल जल शक्ति विभाग के सिंचाई विंग, सर्कल, डिवीजन, सब डिवीजन और सेक्शन शामिल हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में नए खुले जल शक्ति विभाग के डिवीजन को भी डिनोटिफाई कर दिया गया है।

हिमाचल: रेलवे गेटमैन के पदों पर भर्ती, हमीरपुर में होगी रैली

इसके अलावा हिमाचल के दरंग, पच्छाद, नाचन, कुसुम्पटी, रोहड़ू, श्रीरेणुकाजी, सुंदरनगर, अर्की, घुमारवीं, सुजानपुर, जयसिंहपुर एंड पालमपुर, नादौन, करसोग, चंबा, चिंतपूर्णी, भोरंज, सराज, सुल्ह, ज्वालामुखी, श्रीनैना देवीजी, धर्मशाला, झंडूता, नगरोटा बगवां, कसौली, भोरंज, कांगड़ा, मनाली और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में डिनोटिफाई किए हैं।

हिमाचल में ढाबे, रेस्तरां व चाय की दुकानें खोलने को लेकर बड़ा फैसला, पढ़ें खबर

 

बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र में नादौन में नए जल शक्ति विभाग के डिवीजन को भी डिनोटिफाई कर दिया है। नादौन में जल शक्ति विभाग का नया डिवीजन खोलने की नोटिफिकेशन 29 जून 2022 को हुई थी।

Breaking : हिमाचल में नायब तहसीलदार प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आउट

 

सुक्खू सरकार ने कुल 32 सिंचाई विंग, सर्कल, डिवीजन, सब डिवीजन और सेक्शन डिनोटिफाई किए हैं। इन कार्यालयों में तैनात स्टाफ को जल्द आगामी तैनाती के लिए इंजीनियर इन चीफ टूटूकंड़ी शिमला से संपर्क करना होगा।

 

गौरतलब है कि सुक्खू सरकार ने पूर्व की जयराम सरकार के अप्रैल 2022 के बाद के सभी फैसलों का रिव्यू करने का निर्णय लिया था। इसके तहत नए खुले दफ्तरों को बंद किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि बिना बजट और स्टाफ के कार्यालय खोले गए थे। वहीं, भाजपा ने इसे बदला बदली की भावना से कार्य करना करार दिया है।

पेपर लीक के हल्ले के बीच CM से मिले JOA IT पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *