Categories
Top News Himachal Latest KHAS KHABAR Kangra State News

लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग खेलों में भी अव्वल, सिरमौर में जमाई धाक

आंतरिक कॉलेज खेलों में मनवाया लोहा

ज्वालाजी। लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग पढ़ाई में ही नहीं बल्कि खेलकूद स्पर्धाओं में भी आगे है। हिमाचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलों में संस्थान ने अपना लोहा मनवाया है। हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलों का आयोजन हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन कालाअंब सिरमौर में किया गया। इसमें लॉरेट शिक्षण संस्थान कथोग के फार्मेसी के छात्रों ने वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चैस और कबड्डी की स्पर्धाओं में भाग लिया।

मनाली पुलिस ने हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत-यूपी निवासी धरा

 

इस स्पोर्ट्स मीट में लॉरेट शिक्षण संस्थान की वॉलीबॉल टीम 28 टीमों में रनर अप रही है। टीम के कप्तान हिमांशु शर्मा थे। टीम के सदस्य विशाल जम्वाल, पारुल ठाकुर, रोहित, उदय, साहिल, प्रियांशु परिहार व सागर आदि थे। बैडमिंटन में डबल प्लेयर में 26 टीमों में शुभदीप और सत्यम की टीम रनर अप रही है।

Breaking : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़, हिमाचल के जवान सहित 5 शहीद

बता दें कि हिमाचल प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी वार्षिक आंतरिक कॉलेज खेलें एक मई से लेकर तीन मई तक करवाई गईं। लॉरेट संस्थान के प्राचार्य एवं निर्देशक डॉ. एमएस आशावत और डीन स्टूडेंट वेलफेयर अफसर प्रो. सीपीएस वर्मा,ने छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए छात्रों को खेलों के लिए रवाना किया था।

कांगड़ा : सिक्योरिटी सुपरवाइजर और गार्ड के 150 पदों पर भर्ती, 18000 तक सैलरी

 

संस्थान के स्पोर्ट्स मीट्स के कोर्डिनेटर एसोसिएट प्रोफेसर शिव कुमार खुशवा, सहायक प्रोफेसर अक्षय ठाकुर, खेल शिक्षक मिस बिंदु वर्मा और डॉ. शुभम ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस उपलब्धि पर लॉरेट शिक्षण संस्थान के प्रबंधक एवं निर्देशक डॉ. रण सिंह ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

CTU ने चंडीगढ़ से चंबा के लिए शुरू किया नया रूट, ये टाइमिंग और किराया

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Shimla

हिमाचल के विनोद ने रचा इतिहास : ताइक्वांडो खेल में हासिल की बड़ी उपलब्धि

उच्च स्तरीय ब्लैक बेल्ट 7 डॉन प्राप्त की

शिमला। हिमाचल के विनोद कुमार ने ताइक्वांडो खेल में इतिहास रचा है। उन्होंने दक्षिण कोरिया के सियोल में उच्च स्तरीय ब्लैक बेल्ट 7 डॉन प्राप्त की है। 7 डॉन बेल्ट प्राप्त कर विनोद कुमार ने हिमाचल प्रदेश का ही नहीं अपितु देश का नाम भी रोशन किया है।

बेटी की मन्नत पूरी हुई तो ज्वाला मां के दर पर चढ़ाया 21 किलो का चांदी का छत्र

हिमाचल ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव राजेश भंडारी ने कहा कि विनोद कुमार प्रदेश सहित देश के लाखों खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत्र बन गए हैं। दक्षिण कोरियाई देश के सियोल में विश्व ताइक्वांडो मुख्यालय कुक्कीवोन में उच्च स्तरीय ब्लैक बेल्ट डॉन परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें विश्व के अनेकों देशों से ताइक्वांडो के वरिष्ठ कोचो एवं मास्टर्स ने भाग लिया।

शिमला के विनोद कुमार ने इसमें ब्लैक बेल्ट 7वीं डॉन हासिल की है. जो प्रदेश के लिए गर्व की बात है। पूरे देश में 6 या सात ने ही बेल्ट 7 डॉन प्राप्त की है। इसमें हिमाचल के विनोद कुमार भी शामिल हैं। विनोद कुमार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी अधिकारी, रेफरी और जज के रूप में कार्य करेंगे।

कंवर बोले-सरकार मौसम की मार झेल रहे किसानों की नहीं ले रही सुध

इससे पहले हिमाचल से 5 डॉन का खिताब हासिल करने वाली एक महिला लक्ष्मी हैं। कमल किशोर, शशी और सुशील कुमार ने 4 डॉन हासिल किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में इस खेल के लिए मैदान बनाए जाने चाहिए, ताकि खेल को बढ़ावा दिया जा सके और युवाओं को नशे से दूर व खेलों के प्रति रुझान को बढ़ाया जा सके।

ब्लैक बेल्ट 7 डॉन हासिल करने वाले विनोद कुमार ने खिलाड़ियों को हार्ड वर्क करने की सलाह दी है। कहा कि वह बहुत खुश हैं और खुशी के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ गई है। 7 डॉन होने का मतलब नहीं है कि मैं खुश ही हो जाऊं। मेरा दायित्व बनता है कि हिमाचल के ही नहीं देश के खिलाड़ियों का साथ दूं और वह भी इस उपलब्धि को हासिल करें।

8 अप्रैल का राशिफल : आज क्या कहती है आपकी राशि, पढ़ें यहां

हिमाचल में IAS और HAS के तबादले : दो जिलों के डीसी-चार SDM बदले

आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 
Categories
Top News Himachal Latest SPORTS NEWS KHAS KHABAR Mandi State News

वन खेलकूद प्रतियोगिता: हमीरपुर ओवरऑल चैंपियन, मंडी दूसरे स्थान पर

पड्डल मैदान में राज्यस्तरीय खेलों का समापन
मंडी। राज्य स्तरीय तीन दिवसीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में हमीरपुर वन सर्कल ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि मंडी दूसरे स्थान पर रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स में धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन व राहुल रहे। बुधवार को मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह में प्रधान सचिव वन ओंकार ने बतौर मुख्यातिथि विजेताओं को पुरस्कृत किया।
HP TET: बोर्ड के पास पहुंचे 65,160 आवेदन, 4,620 रिजेक्ट-जाने कारण
इस अवसर  पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि खेलकूद स्वास्थ्य रक्षा का निःशुल्क साधन हैं।  जीवन की जय पराजय को आनंद पूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेलों के माध्यम से ही विकसित होती है। इससे पहले मुख्य अरण्यपाल अनिल जोशी ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेलकूद प्रतियोगिता के बारे विस्तार से जानकारी दी।  इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 वन सर्कल के 700 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे। 500 मीटर की  दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पुनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे।
800 मीटर की दौड़ में महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल से स्वाति प्रथम, चम्बा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविन्द्र प्रथम, हमीरपुर सर्कल से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पुनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला सर्कल से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
चैस प्रतियोगिता में पुरुष ओपन में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चम्बा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर  प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पुनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया  तृतीया स्थान पर रहे।
कैरम खेल प्रतियोगित में  महिला एकल में  मंडी सर्कल से मोनिका प्रथम, रामपुर सर्कल से सुनैना द्वितीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल वर्ग में वाईल्ड लाईफ बिंग से नंद लाल व विनोद प्रथम तथा बिलासपुर सर्कल से एच.के.गुप्ता व श्याम लाल द्वितीय स्थान पर रहे। त्रिकूद खेल प्रतियोगिता के महिला ओपन  वर्ग से हमीरपुर सर्कल से अंकिता प्रथम, बिलासपुर सर्कल से खुशबू द्वितीय तथा चम्बा सर्कल से दीपिका तृतीय स्थान पर रहे।
पुरुष वैटरन डबल में सोलन सर्कल से मोहित दत्ता व परमिन्द्र सिंह विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान व रविन्द्र द्वितीय तथा रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन सिंगल में वन निगम से चमन चौहान विजेता, ए.के वर्मा द्वितीय तथा नाहन सर्कल से आशीष व रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण तृतीय स्थान पर रहे। सिनियर वैटरन डबल में एचपीएसएफडीसी के एके वर्मा व चमन विजेता, रामपुर सर्कल से चन्द्रभूषण व जगत कपाटिया द्वितीय तथा सोलन सर्कल से संजीव ठाकुर व परमिन्द्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष एकल में वाईल्ड लाईफ से दकशेष विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी ऋषभ व नाहन सर्कल से जतिन तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष ओपन डबल में हमीरपुर सर्कल से वृजेश व सुशील विजेता, रामपुर सर्कल से कमल जीत व सुभाष द्वितीय तथा एचपीएसएफडीसी से एके वर्मा व ऋषभ, वाईल्ड लाईफ से संदीप व दकशेष तृतीय स्थान पर रहे।
बैडमिंटन एकल महिला ओपन वाईल्ड लाईफ से शालू शर्मा प्रथम धर्मशाला से तलवी द्वितीय तथा मंडी सर्कल से पूजा तृतीय स्थान पर रहे। बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में पुरुष वैटरन एकल में सोलन से मोहित दत्ता विजेता, धर्मशाला सर्कल से दौलत राम धीमान द्वितीय विजेता तथा धर्मशाला सर्कल से रविन्द्र तथा नाहन सर्कल  से आशीष तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, चम्बा से विनय द्वितीय तथा कुल्लू सर्कल से अशोक तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालू प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।  इस कड़ी में महिला ओपन वर्ग में धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन सर्कल से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
सीएम की टिप्पणी पर प्रतिभा सिंह का जवाब, पोस्टल बैलेट पर कही बड़ी बात
400 मीटर दौड़ पुरुष ओपन में हमीरपुर सर्कल से राहुल प्रथम, नाहन सर्कल से सिद्धार्थ द्वितीय तथा चंबा सर्कल से अनिकेत कुमार तृतीय स्थान पर रहे। लम्बी कूद महिला ओपन में धर्मशाला सर्कल से तलबी प्रथम, शिमला सर्कल से अर्चना द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टैनिस प्रतियोगिता में पुरुष एकल ओपन में कुल्लू सर्कल से भवानी प्रथम, राजेश द्वितीय स्थान पर रहे।  महिला एकल ओपन में मंडी सर्कल से सपना प्रथम, सुरभी द्वितीय स्थान पर रहे। डबल पुरुष ओपन में कुल्लू से राजेश और भवानी प्रथम, नाहन सर्कल से राजीव व आशीष द्वितीय स्थान पर रहे।
बास्केटबॉल पुरुष में बिलासपुर प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग हमीरपुर प्रथम तथा नाहन द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में बिलासपुर प्रथम तथा मंडी द्वितीय स्थान, महिला वर्ग में नाहन सर्कल प्रथम व हमीरपुर द्वितीय स्थान पर रहे। बॉलीवाल प्रतियोगिता  पुरुष वर्ग में शिमला प्रथम तथा कुल्लू द्वितीय स्थान, महिल वर्ग में शिमला प्रथम तथा रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में रामपुर प्रथम तथा शिमला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य अरण्यपाल एवं वन बल प्रमुख अजय श्रीवास्तव, भारतीय वन सेवा अधिकारी अनिल ठाकुर, सुशील कपटा, के तीरूमल, अजीत ठाकुर, अनिल शर्मा, मुख्य अरण्यपाल धर्मशाला डीआर कौशल, मुख्य अरण्यपाल हमीरपुर प्रदीप ठाकुर तथा जिला वन अधिकारी उपस्थित रहे।